मुंबई पर हुए 26/ 11 के हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए थे। भारत से होने वाले संभावित खतरे के मद्देनजर पाकिस्तान ने इस सिलसिले में भारत से लगी सीमा पर बंकरों, पोस्ट और निगरानी टावरों का अंधाधुंध निर्माण किया।
पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' ने भारत के विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद द्वारा राज्यसभा को 1 दिसंबर को दी गई जानकारी के हवाले से बताया है कि 2003 में युद्धविराम की घोषणा के बाद से अब तक पाकिस्तान 856 नए बंकर, 261 मोर्चे, 378 निगरानी टावर और 143 बॉर्डर पोस्ट का निर्माण कर चुका है। अखबार ने यह रिपोर्ट 'लड़ाई के लिए अच्छी तरह तैयार है पाकिस्तान: भारत' शीर्षक से छापी है। हालांकि रिपोर्ट में कहीं इस बयान का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने संसद में नवंबर, 2003 से अक्टूबर, 2011 तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पर किए गए निर्माण के आंकड़े पेश किए हैं। अखबार ने इन्हीं आंकड़ों का ब्यौरा दिया है।
राज्यसभा को दी गई जानकारी के मुताबिक 2007 में भारत ने 63 और 2008 में 85 बंकर बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने 2009 में 133 और 2010 में 159 बंकरों का निर्माण किया। इस साल अक्टूबर के अंत तक पाकिस्तान ने और 119 बंकर बना लिए हैं। पाकिस्तान ने 2009 में अपने निगरानी टावरों की संख्या दोगुनी कर दी। 2008 में पाकिस्तान ने जहां 24 टावर बनाए थे, वहीं 2009 में उसने 48 नए टावर बनाए हैं। जबकि आउटपोस्ट की तादाद भी पड़ोसी देश ने बढ़ा ली है। पाकिस्तान ने 2007 में 34, 2008 में 54 और 2009 में 67 आउटपोस्ट का निर्माण किया है।
विकीलीक्स पर पहले सार्वजनिक अमेरिका के गुप्त राजनयिक दस्तावेजों से खुलासा हो चुका है कि 26/ 11 के हमले के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से शिकायत की थी भारत जंग की तैयारी कर रहा है और पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को सीमा पर तैनात कर दिया था। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने भी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई अपनी आत्मकथा में इस बात की पुष्टि की थी कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान डर गया था और उसने चीन से लेकर अमेरिका तक को भारत के जंग के इरादे के बारे में बताया था।
पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' ने भारत के विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद द्वारा राज्यसभा को 1 दिसंबर को दी गई जानकारी के हवाले से बताया है कि 2003 में युद्धविराम की घोषणा के बाद से अब तक पाकिस्तान 856 नए बंकर, 261 मोर्चे, 378 निगरानी टावर और 143 बॉर्डर पोस्ट का निर्माण कर चुका है। अखबार ने यह रिपोर्ट 'लड़ाई के लिए अच्छी तरह तैयार है पाकिस्तान: भारत' शीर्षक से छापी है। हालांकि रिपोर्ट में कहीं इस बयान का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने संसद में नवंबर, 2003 से अक्टूबर, 2011 तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पर किए गए निर्माण के आंकड़े पेश किए हैं। अखबार ने इन्हीं आंकड़ों का ब्यौरा दिया है।
राज्यसभा को दी गई जानकारी के मुताबिक 2007 में भारत ने 63 और 2008 में 85 बंकर बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने 2009 में 133 और 2010 में 159 बंकरों का निर्माण किया। इस साल अक्टूबर के अंत तक पाकिस्तान ने और 119 बंकर बना लिए हैं। पाकिस्तान ने 2009 में अपने निगरानी टावरों की संख्या दोगुनी कर दी। 2008 में पाकिस्तान ने जहां 24 टावर बनाए थे, वहीं 2009 में उसने 48 नए टावर बनाए हैं। जबकि आउटपोस्ट की तादाद भी पड़ोसी देश ने बढ़ा ली है। पाकिस्तान ने 2007 में 34, 2008 में 54 और 2009 में 67 आउटपोस्ट का निर्माण किया है।
विकीलीक्स पर पहले सार्वजनिक अमेरिका के गुप्त राजनयिक दस्तावेजों से खुलासा हो चुका है कि 26/ 11 के हमले के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से शिकायत की थी भारत जंग की तैयारी कर रहा है और पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को सीमा पर तैनात कर दिया था। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने भी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई अपनी आत्मकथा में इस बात की पुष्टि की थी कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान डर गया था और उसने चीन से लेकर अमेरिका तक को भारत के जंग के इरादे के बारे में बताया था।