लंदन. फरवरी में लंदन में एक मर्सीडीज कार में जिंदा जला दिए गए भारतीय मूल के युवा अरबपति व्यवसायी गगनदीप सिंह (21) की हत्या के पीछे एक भारतीय मूल की मेडिकल छात्रा का हाथ होने की बात अदालत में अभियोजन पक्ष ने कही।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक 20 वर्षीय मेडिकल छात्रा मुंडिल माहिल ने दो लोगों से गगनदीप सिंह की हत्या करवाई थी। माहिल ने ऐसा गगनदीप सिंह से बदला लेने के लिए किया था। घटना से 6 माह पहले गगनदीप सिंह ने माहिल के साथ बलात्कार का प्रयास किया था जिसका बदला लेने के लिए माहिल ने उसकी हत्या करवा दी।
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में माहिल के घर के बाहर गगनदीप सिंह को उनकी मर्सडीज कार में जिंदा जला दिया गया था। माहिल ने मैसेज करके गगनदीप सिंह को अपने घर बुलाया था जहां पहले से मौजूद दो युवकों ने गगनदीप पर हमला कर दिया। गगनदीप को उनकी कार की डिग्गी में बंद करके कार में आग लगा दी गई थी। इस घटना के 6 महीने पहले गगनदीप ने माहिल से बलात्कार करने की कोशिश की थी।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष यह तथ्य रखा गया कि गगनदीप माहिल के बेडरूम में टेडी बियर और फूलों का गुलदस्ता लेकर घुसे थे। वहां पर हरविंदर शोकर और डेरेन पीटर्स पहले से ही मौजूद थे। हरविंदर भी माहिल के प्यार में पागल था जबकि डेरेन को पैसे देकर वारदात में शामिल किया गया था।
डेरेन और हरविंदर ने गगनदीप पर हमला कर दिया। जिस दौरान वो उसे पीट रहे थे उस वक्त गगनदीप माहिल का नाम पुकार रहे थे। गगनदीप ने हत्या से कुछ महीने पहले ही सिख टीवी नाम से ब्रॉडकास्टिंग सेवा शुरु की थी। गगनदीप की पोस्टमार्ट रिपोर्ट के मुताबिक आग लगाए जाने से पहले वो जिंदा थे। अभियोजन पक्ष के वकील आफताब जाफरी ने दलील देते हुए कहा कि हत्या बदला लेने के लिए माहिल, जिसे गगनदीप अच्छे से जानते थे, ने करवाई थी।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक 20 वर्षीय मेडिकल छात्रा मुंडिल माहिल ने दो लोगों से गगनदीप सिंह की हत्या करवाई थी। माहिल ने ऐसा गगनदीप सिंह से बदला लेने के लिए किया था। घटना से 6 माह पहले गगनदीप सिंह ने माहिल के साथ बलात्कार का प्रयास किया था जिसका बदला लेने के लिए माहिल ने उसकी हत्या करवा दी।
गौरतलब है कि इस साल फरवरी में माहिल के घर के बाहर गगनदीप सिंह को उनकी मर्सडीज कार में जिंदा जला दिया गया था। माहिल ने मैसेज करके गगनदीप सिंह को अपने घर बुलाया था जहां पहले से मौजूद दो युवकों ने गगनदीप पर हमला कर दिया। गगनदीप को उनकी कार की डिग्गी में बंद करके कार में आग लगा दी गई थी। इस घटना के 6 महीने पहले गगनदीप ने माहिल से बलात्कार करने की कोशिश की थी।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष यह तथ्य रखा गया कि गगनदीप माहिल के बेडरूम में टेडी बियर और फूलों का गुलदस्ता लेकर घुसे थे। वहां पर हरविंदर शोकर और डेरेन पीटर्स पहले से ही मौजूद थे। हरविंदर भी माहिल के प्यार में पागल था जबकि डेरेन को पैसे देकर वारदात में शामिल किया गया था।
डेरेन और हरविंदर ने गगनदीप पर हमला कर दिया। जिस दौरान वो उसे पीट रहे थे उस वक्त गगनदीप माहिल का नाम पुकार रहे थे। गगनदीप ने हत्या से कुछ महीने पहले ही सिख टीवी नाम से ब्रॉडकास्टिंग सेवा शुरु की थी। गगनदीप की पोस्टमार्ट रिपोर्ट के मुताबिक आग लगाए जाने से पहले वो जिंदा थे। अभियोजन पक्ष के वकील आफताब जाफरी ने दलील देते हुए कहा कि हत्या बदला लेने के लिए माहिल, जिसे गगनदीप अच्छे से जानते थे, ने करवाई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें