पूछताछ के दौरान भाग गया अमरचंद!
नई दिल्ली। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में अब उसके पति अमरंचद पर शक गहराता जा रहा है। अमरचंद सीबीआई जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सीबीआई के अधिकारी जब अमरचंद से पूछताछ कर रहे थे तभी उसने भागने की कोशिश की। हालांकि उसे जल्द ही पकड़ लिया गया।
उसके बाद अमरचंद ने जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं किया। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक अमरंचद सवालों से परेशान हो गया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमरचंद का झूठ उस वक्त पकड़ा गया था जब सीबीआई ने उससे पूछा था कि भंवरी के अपहरण के दिन वह कहां था।
अमरचंद का कहना था कि उस दिन वह कार ठीक कराने गैरेज गया था। जबकि गैरेज वाले का कहना था कि उस दिन उसकी दुकान बंद था। सीबीआई ने बुधवार को इस मामले में भंवरी के साथ काम करने वाली दो नर्सो से भी पूछताछ की। साथ ही सीबीआई ने महिपाल मदेरणा से भी पूछताछ की। मदेरणा का मेडिकल कराया गया। एम्स में हुए मेडिकल में मदेरणा स्वस्थ बताए गए। उधर अपने पिता से मिलने पहुंची दिव्या मदेरणा ने आरोप लगाया है कि सीबीआई उनके पिता को परेशान कर रही है। दिव्या मदेरणा ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों की ओर से परेशान किए जाने के कारण ही उनके पिता की तबीयत खराब हुई है।
नई दिल्ली। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में अब उसके पति अमरंचद पर शक गहराता जा रहा है। अमरचंद सीबीआई जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सीबीआई के अधिकारी जब अमरचंद से पूछताछ कर रहे थे तभी उसने भागने की कोशिश की। हालांकि उसे जल्द ही पकड़ लिया गया।
उसके बाद अमरचंद ने जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं किया। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक अमरंचद सवालों से परेशान हो गया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमरचंद का झूठ उस वक्त पकड़ा गया था जब सीबीआई ने उससे पूछा था कि भंवरी के अपहरण के दिन वह कहां था।
अमरचंद का कहना था कि उस दिन वह कार ठीक कराने गैरेज गया था। जबकि गैरेज वाले का कहना था कि उस दिन उसकी दुकान बंद था। सीबीआई ने बुधवार को इस मामले में भंवरी के साथ काम करने वाली दो नर्सो से भी पूछताछ की। साथ ही सीबीआई ने महिपाल मदेरणा से भी पूछताछ की। मदेरणा का मेडिकल कराया गया। एम्स में हुए मेडिकल में मदेरणा स्वस्थ बताए गए। उधर अपने पिता से मिलने पहुंची दिव्या मदेरणा ने आरोप लगाया है कि सीबीआई उनके पिता को परेशान कर रही है। दिव्या मदेरणा ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों की ओर से परेशान किए जाने के कारण ही उनके पिता की तबीयत खराब हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें