अमरचंद ने सीबीआई के खिलाफ इस्तगासा दर्ज करवाया, भंवरी को तलाशने में रुचि नहीं।
जोधपुर। बुधवार को भंवरी के पति अमरचंद ने सीबीआई के खिलाफ ही कोर्ट में इस्तगासा दर्ज करवाया है। तीन माह से भंवरी का पता नहीं लगाने और चार्जशीट में भी उसकी दशा और दिशा का जिक्र नहीं होने पर यह इस्तगासा दायर करवाया गया है। उधर सीबीआई भंवरी के गायब होने की साजिश में अमरचंद पर भी संदेह कर रही है इसलिए बुधवार दोपहर उसे भी सर्किट हाउस बुलाकर लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई।
सीबीआई को शक है कि अमरचंद कार ठीक कराने के बहाने पीपाड़ में आरोपी सोहनलाल से मिलने गया था। उस वक्त कार चालक फारूख भी साथ था इसलिए सीबीआई इन दोनों के अलावा उस मिस्त्री से भी पूछताछ कर रही है जिससे कार ठीक करना बताया जा रहा है।
अमरचंद बुधवार सुबह कोर्ट पहुंचा और सीबीआई के खिलाफ ही इस्तगासा पेश कर दिया। इस्तगासा में कहा कि चार्जशीट में साजिश की ही बातें है, भंवरी की दशा और दिशा की कोई बात नहीं है। भंवरी को तलाशने में सीबीआई रुचि नहीं दिखा रही है। कोर्ट से निकलने के बाद वह सीधे सर्किट हाउस गया, जहां सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें