गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

बाड़मेर .....न्यूज़ इनबॉक्स .....क्राइम डायरी



हमले के आरोपी को दो वर्ष का कारावास

बालोतरा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुखपाल बुंदेल ने हमले व जातिगत शब्दों से अपमानित करने के आरोपी को दो वर्ष की सजा से दंडित करने के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार थापन निवासी महेंद्र कुमार ने 6 सितंबर 2010 को पुलिस थाना सिवाना में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि खंगाराम उर्फ खंगाराराम पुत्र आसूराम निवासी थापन ने उसे राह चलते रोककर मारपीट की।

धारदार हथियार से चोटें पहुंचाई। जातिगत शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। आरोपी की ओर से अधिवक्ता दिलीपसिंह भाटी ने व परिवादी की ओर से अधिवक्ता डूंगरसिंह नामा ने पैरवी की। राज्य सरकार की ओर से लोक अभियोजक मानाराम विश्Aोई ने बहस की। दोनों पक्षो के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश बुंदेल ने आरोपी खंगाराराम को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

सिवाना। सिवाना पुलिस ने एक माह पूर्व दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गणपत पुत्र जसाराम राव निवासी जालोर ने नैनाराम पुत्र बुद्धाराम निवासी लूणी व भंवरनाथ पुत्र केसनाथ निवासी पाली के खिलाफ भूमि के फर्जी तरीके से बेचान का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।


टैंकर-कार भिड़ंत में पांच घायल

बालोतरा जसोल-नाकोड़ा सड़क पर कार व टैंकर की भिड़ंत में पांच जने घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन जनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में तीन एसबीबीजे बैंक के अधिकारी हैं। पुलिस ने बताया कि इंडिका न. आरजे 19 टीए 2995 में सवार होकर इकबाल खां पुत्र अल्ला बख्श निवासी जोधपुर, प्रकाशचंद्र जाटव प्रबंधक एसबीबीजे सिवाना, कानाराम प्रजापत प्रबंधक एसबीबीजे जसोल, एस.एल. गोयल एजीएम द्वितीय एसबीबीजे जोधपुर जसोल से नाकोड़ा जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़े टैंपो को बचाने के चक्कर में कार सामने आ रहे टैंकर से टकराई। जिससे इंडिका के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान इंडिका में सवार चार जने घायल हो गए। वहीं टैंपो में सवार नेमा राम पुत्र घेवरचंद भील निवासी जसोल भी घायल हो गए। इस घटना के बाद 108 के चालक ओमप्रकाश माली, दिनेश पटेल व डीपी सिंह मौके पर पहुंचे। जहां से घायलों को नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल तीन जनों को जोधपुर रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। जसोल पुलिस चौकी प्रभारी रावता राम मौके पर पहुंचे। इसके बाद टैंकर व कार को जब्त करने के साथ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सर्वे करने आए थे. एसबीबीजे के एजीएम द्वितीय जोधपुर के एस.एल. गोयल, एसबीबीजे सिवाना के प्रबंधक प्रकाश चन्द्र जाटव व जसोल शाखा मैनेजर कानाराम प्रजापत जसोल औद्योगिक क्षेत्र में सर्वे करने के लिए आए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें