बुधवार, 7 दिसंबर 2011

दो ट्रको की भिडंत के बाद ट्रक में आग तीन लोग जिन्दा जल गए



दो ट्रको की भिडंत के बाद ट्रक में आग  तीन लोग जिन्दा जल गए

राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा इलाके में मेगा हाइवे पर दो ट्रको की भिडंत के बाद ट्रक में आग लग गयी और उसमे सवार तीन लोग जिन्दा जल गए चुना पत्थर से से भरा ट्रक बीकानेर से गुजरात की और जा रहा था जिसकी सामने से आ रहे सब्जी भरे ट्रक से टक्कर हो गयी टक्कर इतनी भीषण थी की सब्जी के ट्रक में आग लग गयी जिससे उसमे सवार ड्राइवर और खलासी जिन्दा जल गए आग की चपेट में आने से दुसरे ट्रक के ड्राईवर और खलासी भी उसकी चपेट में आ गए और जिसमे से एक को बचालिया गया ! घटना की जानकारी मिलने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुची वहा मोजूद लोगो में प्रशासन की लापरवाही और लचर रवये से गुस्सा फूट पड़ा प्रत्यक्ष दर्शियो क्र अनुसार घटना के पौन घंटे बाद एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची अगर समय रहते प्रशासन कार्यवाही करता तो ट्रको में सवार लोगो को बचाया जा सकता थाइस दौरान करीब दो घंटे हाइवे पर जाम लग गया दुर्घटना के एक घटे बाद आला अधिकारी मौके पर पहुचे और ट्रक के अन्दर से मृत लोगो के शव निकलने का काम शुरू हो पाया--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें