बुधवार, 7 दिसंबर 2011

सिरोही से एक क्विंटल अफीम बरामद

सिरोही से एक क्विंटल अफीम बरामद

सिरोही। सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी करके लाई गई 101 किलोग्राम अफीम बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर जालोर-सिरोही मार्ग पर बराडा सरहद के पास नाकेबंदी कर ट्रकों की तलाशी ली गई।


मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे एक ट्रक को सुबह करीब छह बजे रोक कर तलाशी लेने पर उसमें चालक की सीट के पीछे छुपा कर रखी गई 50 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसके बाद करीब नौ बजे आए एक अन्य ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छुपा कर रखी गयी 51 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गई। ढाका ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर मध्यप्रदेश के नीमच से तस्करी करके अफीम जालोर ले जा रहे थे। अफीम की तस्करी के आरोप में जालोर जिले के कोटडा निवासी तुडाराम,ओमप्रकाश तथा जेताराम को गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें