गुरुवार, 8 दिसंबर 2011

सीमा पर अंधाधुंध बंकर बना रहा है पाकिस्तान

मुंबई पर हुए 26/ 11 के हमले के बाद भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए थे। भारत से होने वाले संभावित खतरे के मद्देनजर पाकिस्तान ने इस सिलसिले में भारत से लगी सीमा पर बंकरों, पोस्ट और निगरानी टावरों का अंधाधुंध निर्माण किया।

पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' ने भारत के विदेश राज्य मंत्री ई. अहमद द्वारा राज्यसभा को 1 दिसंबर को दी गई जानकारी के हवाले से बताया है कि 2003 में युद्धविराम की घोषणा के बाद से अब तक पाकिस्तान 856 नए बंकर, 261 मोर्चे, 378 निगरानी टावर और 143 बॉर्डर पोस्ट का निर्माण कर चुका है। अखबार ने यह रिपोर्ट 'लड़ाई के लिए अच्‍छी तरह तैयार है पाकिस्‍तान: भारत' शीर्षक से छापी है। हालांकि रिपोर्ट में कहीं इस बयान का जिक्र नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार ने संसद में नवंबर, 2003 से अक्टूबर, 2011 तक पाकिस्तान द्वारा सीमा पर किए गए निर्माण के आंकड़े पेश किए हैं। अखबार ने इन्‍हीं आंकड़ों का ब्‍यौरा दिया है।



राज्यसभा को दी गई जानकारी के मुताबिक 2007 में भारत ने 63 और 2008 में 85 बंकर बनाए। वहीं, पाकिस्तान ने 2009 में 133 और 2010 में 159 बंकरों का निर्माण किया। इस साल अक्टूबर के अंत तक पाकिस्तान ने और 119 बंकर बना लिए हैं। पाकिस्तान ने 2009 में अपने निगरानी टावरों की संख्या दोगुनी कर दी। 2008 में पाकिस्तान ने जहां 24 टावर बनाए थे, वहीं 2009 में उसने 48 नए टावर बनाए हैं। जबकि आउटपोस्ट की तादाद भी पड़ोसी देश ने बढ़ा ली है। पाकिस्तान ने 2007 में 34, 2008 में 54 और 2009 में 67 आउटपोस्ट का निर्माण किया है।

विकीलीक्स पर पहले सार्वजनिक अमेरिका के गुप्त राजनयिक दस्तावेजों से खुलासा हो चुका है कि 26/ 11 के हमले के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से शिकायत की थी भारत जंग की तैयारी कर रहा है और पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को सीमा पर तैनात कर दिया था। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने भी कुछ दिनों पहले रिलीज हुई अपनी आत्मकथा में इस बात की पुष्टि की थी कि मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान डर गया था और उसने चीन से लेकर अमेरिका तक को भारत के जंग के इरादे के बारे में बताया था।

'रोटी' का इंतजाम, 'पानी' भूल गए

बाड़मेर। उच्चतम न्यायालय के आदेश से सरकारी विद्यालयों में मिड डे मील के तहत रोटी का इंतजाम तो कर दिया गया लेकिन पहली जरूरत पानी को सरकार भूल गई है। जिले के पांच हजार से ज्यादा विद्यालयों में पेयजल का पुख्ता प्रबंध नहीं है। जहां टांके बने है वे पाइप लाइन कनेक्शन के लिए तरस रहे है। पाइप लाइन कनेक्शन है तो महीनों से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है। शिक्षक खुद की जेब और ग्रामीणों के सहयोग से जैसे तैसे काम निकाल रहे है। पेयजल प्रबंध के लिए किसी प्रकार के बजट की भी व्यवस्था नहीं है। नि:शुल्क शिक्षा नियम लागू होने के बाद विद्यालयों में छात्रकोष की राशि भी नहीं आ रही है।

छह सात घंटे विद्यालय में गुजारने वाले सौ से दो सौ बच्चों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। महीने से पांच सौ से हजार रूपए खर्च करने पड़ते है । सरकारी स्तर पर अब तक किए गए सारे प्रबंध विफल रहे है। जिले में करीब साढ़े आठ हजार सरकारी विद्यालय बने हुए है। इसमें से मुश्किल से तीन हजार विद्यालयों में टांको का निर्माण किया गया है। इसके अलावा पेयजल के लिए विद्यालयों में पुख्ता प्रबंध नहीं है। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और पाइप लाइन से टांकों को जोड़ने की कार्यवाही नहीं हुई है।

पोषाहार की अनिवार्यता अलग से
पहले पानी की जरूरत विद्यालयों में कम रहती थी। विद्यार्थी खुद अपने हिस्से का पानी घर से लाते थे, लेकिन अब पोषाहार की अनिवार्यता हो गई है। विद्यालयों में एक टंैकर पानी पोषाहार के लिए ही चाहिए।

विभाग ने योजना को किया दरकिनार
जलदाय विभाग को जलमणि योजना के तहत विद्यालयो को पानी से जोड़ना था। सर्वशिक्षा अभियान के तहत बनने वाले सारे भवनो को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ना था,ये कार्य अधूरे है। ऎसे मेें विद्यालयों में पानी का इंतजाम नहीं हुआ है।

पाइप से जोड़ा तो अवैध कनेक्शन
जिन विद्यालयों को पाइप लाइन कनेक्शन से जोड़ा है वहां पर अवैध कनेक्शन हो गए है। ऎसे में आगे विद्यालयों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। शिक्षकों ने इस बारे में कई बार शिकायत की है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

समस्या बनी हुई है
टांका पाइप लाइन से जुड़ा है छह माह से पानी नहीं आ रहा है। विभाग के अघिकारियों से संपर्क किया वे अवैध कनेक्शन की लाचारगी बता रहे है। पानी की समस्या बनी हुई है।
मनोज श्रीवास्त प्रधानाध्यापक

कोई प्रबंध नहीं
सैकड़ों विद्यालयों में पानी का कोई प्रबंध नहीं है। इसको लेकर वृहत्त स्तर पर सर्वे होना चाहिए।
देवीसिंह राठौड़ महामंत्री शिक्षक संघ राष्ट्रीय

बजट दिया जाए या कनेक्शन
विद्यालयों को पेयजल के लिए बजट दिया जाए या फिर कनेक्शन कर एकांतरे जलापूर्ति की जाए।
बालसिंह राठौड़
कर्मचारी महासंघ एकीकृत

खुद का प्रबंध
टांका बना हुआ है। कनेक्शन नहीं है। शिक्षक खुद राशि एकत्रित करके पानी डलवाते है। महीने का हजार रूपए पानी के लगते है।
सुनिल जोशी अध्यापक, मेघवालों की बस्ती

प्रबंध करते हैं
श्रीराम डूडी की ढाणी पंचायत शिवकर टांका बना हुआ है। अन्य कोई प्रबंध नहीं है। ग्रामीणों के सहयोग से पानी का प्रबंध करते है।
उदयसिंहतिलवाड़ा प्रधानाध्याक, राउप्रावि बजावस

दो सौ विद्यालयों को जोड़ना था
दो सौ विद्यालयो को पाइप लाइन से जोड़ने की सूची जलदाय विभाग को भेजी थी। इसके अलावा अघिकांश जगह पाइप लाइन नहीं होने से यह संभव नहीं हो रहा है।
विवेक गुप्ता सर्वशिक्षा अभियान

'मेरे पिता के बाल खींच, दे रहे गालियां और टॉर्चर कर रही सीबीआई'

दिव्या मदेरणा ने बुधवार को दिल्ली में आरोप लगाया कि सीबीआई उनके पिता महिपाल मदेरणा को टॉर्चर कर रही है। गिरफ्तारी के बाद से उन्हें सोने नहीं दिया है। मारपीट कर रहे हैं, बाल खींच रहे हैं और गालियां दे रहे हैं। बुधवार को दिव्या ने अपने पिता से मुलाकात की।

मदेरणा को आज जोधपुर लाएंगे:

मदेरणा से पिछले चार दिनों से पूछताछ चल रही है। उन्हें 4 दिसंबर को दिल्ली ले जाया गया था। उनकी रिमांड अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है, इसलिए गुरुवार को उन्हें दिल्ली से जोधपुर लाया जाएगा।

वादे तो वादे हैं, वादों का क्या?



बाड़मेर। 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं की स्मृति को चिरस्थायी बनाए रखने के उद्देश्य बाड़मेर शहर में बना शहीद चौराहा उपेक्षा का शिकार है। प्रति वर्ष विजय दिवस के अवसर पर इसी चौराहे पर प्रशासनिक अघिकारियों द्वारा चौराहे को विकसित कर अमर जवान ज्योति स्मारक जयपुर की तरह बनाने का वादा किया जाता हैं, लेकिन निभाया नहीं जाता।

सोलह दिसम्बर को विजय दिवस पर एक सप्ताह बाद शहीदों की याद में एक बार फिर यहां पर समारोह होगा। यह भी तय है कि समारोह से ठीक पहले शहीद सर्किल की टूटी हुई रेलिंग दुरस्त कर दी जाएगी। चौराहे के ईर्द-गिर्द साफ सफाई कर चूने की लाइनिंग भी कर दी जाएगी, लेकिन यह सब कुछ घण्टों में कुछ घण्टों के लिए फौरी तौर पर किया जाने वाला काम होगा। इसके बाद यहां पर फिर उपेक्षा पसर जाएगी। कड़वी सच्चाई यह है कि शहीद सर्किल की रेलिंग बिखरे हुए महीनों बीत गए हैं।

नगरपालिका व इस चौराहे को गोद ले चुकी दी बाड़मेर सेण्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक के पास इतनी भी फुर्सत नहीं है कि रेलिंग को दुरस्त कर लिया जाए। ऎसी बात भी नहीं है कि नगरपालिका इससे अनजान है। दरअसल अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर ने इस ओर नगरपालिका का ध्यान भी खींचा, लेकिन पालिका प्रशासन की आंखें नहीं खुली।

बैंक ने 18 सितम्बर 2007 कोे इस चौराहे को गोद भी लिया, लेकिन रखरखाव करना भूल गए। पिछले पंाच वर्षाें में यहां पर जो सालाना समारोह हुए हैं, उसमें शामिल अतिथियों (प्रशासनिक अघिकारियों) ने शहीद सर्किल के सौन्दर्यकरण के लम्बे चौड़े वादे किए, लेकिन हकीकत यह है कि चौराहा तीन वर्ष पहले जिस स्थिति में था, उससे बदतर स्थिति में जा पहुंचा है।

नाम मिटे, फव्वारे हटे : शहीद सर्किल पर सौन्दर्यकरण के लिहाज से फव्वारे लगे हुए थे, जो हटा दिए गए हैं। शहीद स्मारक पर शहीदों के जो नाम लिखे हुए हैं, वह भी मिट गए हैं। स्मारक पर पोस्टर चस्पा करने वालों पर रोक टोक नहीं है।

इससे सौन्दर्यकरण का पलीता लग गया है। 2007 में हुए समारोह में तत्कालीन जिला कलक्टर ने चौराहे को अमर जवान ज्योति स्मारक जयपुर की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया था, जो इसके बाद हुए समारोहों में दोहराया जाता रहा। अभी भी इस वादे के पूरा होने का इंतजार है।

बाड़मेर .....न्यूज़ इनबॉक्स .....क्राइम डायरी



हमले के आरोपी को दो वर्ष का कारावास

बालोतरा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुखपाल बुंदेल ने हमले व जातिगत शब्दों से अपमानित करने के आरोपी को दो वर्ष की सजा से दंडित करने के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार थापन निवासी महेंद्र कुमार ने 6 सितंबर 2010 को पुलिस थाना सिवाना में रिपोर्ट पेश कर बताया था कि खंगाराम उर्फ खंगाराराम पुत्र आसूराम निवासी थापन ने उसे राह चलते रोककर मारपीट की।

धारदार हथियार से चोटें पहुंचाई। जातिगत शब्दों से अपमानित किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया। आरोपी की ओर से अधिवक्ता दिलीपसिंह भाटी ने व परिवादी की ओर से अधिवक्ता डूंगरसिंह नामा ने पैरवी की। राज्य सरकार की ओर से लोक अभियोजक मानाराम विश्Aोई ने बहस की। दोनों पक्षो के अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश बुंदेल ने आरोपी खंगाराराम को दो वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।

धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

सिवाना। सिवाना पुलिस ने एक माह पूर्व दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गणपत पुत्र जसाराम राव निवासी जालोर ने नैनाराम पुत्र बुद्धाराम निवासी लूणी व भंवरनाथ पुत्र केसनाथ निवासी पाली के खिलाफ भूमि के फर्जी तरीके से बेचान का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।


टैंकर-कार भिड़ंत में पांच घायल

बालोतरा जसोल-नाकोड़ा सड़क पर कार व टैंकर की भिड़ंत में पांच जने घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन जनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में तीन एसबीबीजे बैंक के अधिकारी हैं। पुलिस ने बताया कि इंडिका न. आरजे 19 टीए 2995 में सवार होकर इकबाल खां पुत्र अल्ला बख्श निवासी जोधपुर, प्रकाशचंद्र जाटव प्रबंधक एसबीबीजे सिवाना, कानाराम प्रजापत प्रबंधक एसबीबीजे जसोल, एस.एल. गोयल एजीएम द्वितीय एसबीबीजे जोधपुर जसोल से नाकोड़ा जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़े टैंपो को बचाने के चक्कर में कार सामने आ रहे टैंकर से टकराई। जिससे इंडिका के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान इंडिका में सवार चार जने घायल हो गए। वहीं टैंपो में सवार नेमा राम पुत्र घेवरचंद भील निवासी जसोल भी घायल हो गए। इस घटना के बाद 108 के चालक ओमप्रकाश माली, दिनेश पटेल व डीपी सिंह मौके पर पहुंचे। जहां से घायलों को नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल तीन जनों को जोधपुर रेफर कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। जसोल पुलिस चौकी प्रभारी रावता राम मौके पर पहुंचे। इसके बाद टैंकर व कार को जब्त करने के साथ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

सर्वे करने आए थे. एसबीबीजे के एजीएम द्वितीय जोधपुर के एस.एल. गोयल, एसबीबीजे सिवाना के प्रबंधक प्रकाश चन्द्र जाटव व जसोल शाखा मैनेजर कानाराम प्रजापत जसोल औद्योगिक क्षेत्र में सर्वे करने के लिए आए थे।

गोपाराम बने अजा आयोग के अध्यक्ष

गोपाराम बने अजा आयोग के अध्यक्ष

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार रात गोपाराम मेघवाल को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया, जबकि दिनेश तरवाड़ी आयोग के उपाध्यक्ष होंगे। दोनों का कार्यकाल 3 साल का होगा। मेघवाल को राज्यमंत्री का दर्जा रहेगा।


मुख्यमंत्री के नजदीकी माने जाने वाले राजेंद्र सोलंकी को 3 साल के लिए जोधपुर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया। नौ शहरों के नगर विकास न्यास अध्यक्षों की घोष्ाणा भी की गई। इनका कार्यकाल तीन साल या अग्रिम आदेश तक रहेगा। भिवाड़ी तथा भरतपुर अध्यक्षों की घोष्ाणा बाकी है।

ये यूआईटी अध्यक्ष

अलवर प्रदीप आर्य
अजमेर नरेन शाहनी भगत
आबू हरीश चौधरी
भीलवाड़ा रामपाल शर्मा
बीकानेर हाजी मकसूद अहमद
जैसलमेर उम्मेद सिंह तंवर
कोटा रविन्द्र त्यागी
श्रीगंगानगर ज्योति कांडा
उदयपुर रूपकुमार खुराना

राधा का संताप !!!


हे माधव क्या समझ पाए तुम राधा का संताप
तुम सर्वज्ञ दीनबंधु हर लेते हो हर पाप
किस दुविधा में डाला उसको, कैसा दिया यह ताप
यह अलौकिक प्रेम तुम्हारा बन गया उसका शाप

राधा घर से बे-घर हो ली
तुमने अपनी दुनिया संजो ली
कभी सोचा क्या हुआ उसका
जो करती रही बस हरी जाप
यह अलौकिक प्रेम तुम्हारा बन गया उसका शाप

जब तक चाह उसे घुमाया
वन-कानन में रास रचाया
यूँ उड़ा दिया ह्रदय से
जैसे जल बने भाप
यह अलौकिक प्रेम तुम्हारा बन गया उसका शाप

कान्हा तुम भी अलग नहीं हो
पुरुष वर्ग से विलग नहीं हो
खेल-खेल ठुकराया है
राधा-मीरा सब एक माप
यह अलौकिक प्रेम तुम्हारा बन गया उसका शाप

भामा, रुक्मणी, मीरा या राधा
कैसे जीव-ब्रह्म का रिश्ता है साधा ?
सबने तुमको ह्रदय बसाया
तुम करते रहे मजाक
यह अलौकिक प्रेम तुम्हारा बन गया उसका शाप

क्या कहा राधा का दुःख था ही कितना ?
अरे ! सम्पूर्ण भुवन में दुःख है जितना
सोच के देखो कभी कृष्ण तो
ह्रदय जायेगा काँप
यह अलौकिक प्रेम तुम्हारा बन गया उसका शाप

कभी सोचा कहाँ गयी, क्या हुआ था उसको
तुमने ह्रदय बसाया जिसको
बौरा गयी तुम्हें ढूंढ़ ढूंढ़
निगल गया मरू-ताप
यह अलौकिक प्रेम तुम्हारा बन गया उसका शाप

बुधवार, 7 दिसंबर 2011

एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में पूछताछ के दौरान भाग गया अमरचंद!

पूछताछ के दौरान भाग गया अमरचंद!

नई दिल्ली। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण मामले में अब उसके पति अमरंचद पर शक गहराता जा रहा है। अमरचंद सीबीआई जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। सीबीआई के अधिकारी जब अमरचंद से पूछताछ कर रहे थे तभी उसने भागने की कोशिश की। हालांकि उसे जल्द ही पकड़ लिया गया।

उसके बाद अमरचंद ने जांच में बिल्कुल सहयोग नहीं किया। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक अमरंचद सवालों से परेशान हो गया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी अमरचंद का झूठ उस वक्त पकड़ा गया था जब सीबीआई ने उससे पूछा था कि भंवरी के अपहरण के दिन वह कहां था।

अमरचंद का कहना था कि उस दिन वह कार ठीक कराने गैरेज गया था। जबकि गैरेज वाले का कहना था कि उस दिन उसकी दुकान बंद था। सीबीआई ने बुधवार को इस मामले में भंवरी के साथ काम करने वाली दो नर्सो से भी पूछताछ की। साथ ही सीबीआई ने महिपाल मदेरणा से भी पूछताछ की। मदेरणा का मेडिकल कराया गया। एम्स में हुए मेडिकल में मदेरणा स्वस्थ बताए गए। उधर अपने पिता से मिलने पहुंची दिव्या मदेरणा ने आरोप लगाया है कि सीबीआई उनके पिता को परेशान कर रही है। दिव्या मदेरणा ने कहा कि सीबीआई अधिकारियों की ओर से परेशान किए जाने के कारण ही उनके पिता की तबीयत खराब हुई है।

सिरोही से एक क्विंटल अफीम बरामद

सिरोही से एक क्विंटल अफीम बरामद

सिरोही। सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में पुलिस ने मध्यप्रदेश से तस्करी करके लाई गई 101 किलोग्राम अफीम बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर जालोर-सिरोही मार्ग पर बराडा सरहद के पास नाकेबंदी कर ट्रकों की तलाशी ली गई।


मध्यप्रदेश की ओर से आ रहे एक ट्रक को सुबह करीब छह बजे रोक कर तलाशी लेने पर उसमें चालक की सीट के पीछे छुपा कर रखी गई 50 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद की गई। इसके बाद करीब नौ बजे आए एक अन्य ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें छुपा कर रखी गयी 51 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद की गई। ढाका ने बताया कि मादक पदार्थ तस्कर मध्यप्रदेश के नीमच से तस्करी करके अफीम जालोर ले जा रहे थे। अफीम की तस्करी के आरोप में जालोर जिले के कोटडा निवासी तुडाराम,ओमप्रकाश तथा जेताराम को गिरफ्तार किया गया है।

सहीराम विशनाराम के जैसलमेर-बाड़मेर में बार्डर से सटे किसी ढाणी में दुबके होने के संकेत

सहीराम के ठिकाने के बारे में मिले संकेत!

जयपुर। भंवरीदेवी प्रकरण में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक के भाई परसाराम के गिरफ्तार होने के बाद सीबीआई ने अपना पूरा ध्यान मुख्य ष्ाडयंत्रकर्ता सहीराम और उसके गुर्गे विशनाराम विश्नोई की गिरफ्तारी पर टिका दिया है। सीबीआई ने गिरफ्तारी के ऑपरेशन में राज्य की खुफिया पुलिस को भी शामिल कर लिया है।

संयुक्त बैठक कर बनाई रणनीति

सूत्रों ने बताया कि भंवरी देवी प्रकरण के मुख्य ष्ाडयंत्रकर्ता सहीराम और उसके गुर्गे विशनाराम के जैसलमेर-बाड़मेर में बार्डर से सटे किसी ढाणी में दुबके होने के संकेत मिले है। सूत्रों ने बताया कि बार्डर से सटे गांव-ढाणियों में पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजंसियों ने अपने काउंटर बना रखे हैं। इसके मद्देनजर सीबीआई ने प्रदेश की खुफिया एजंसी को भी गिरफ्तारी के ऑपरेशन में शामिल किया है।

बताया जाता है कि गिरफ्तारी के अभियान की रणनीति तय करने के लिए सीबीआई जोधपुर में पुलिस और खुफिया एजंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुकी है। बैठक के बाद सीबीआई और पुलिस खुफिया विंग के मुखबिरों से मिल रहे संकेतों के आधार पर दबिश दे रही है।

कराई मेडिकल जांच

भंवरीदेवी प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से सीबीआई के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। मदेरणा को सीबीआई मुख्यालय के लॉकअप में रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि किसी को भी हिरासत में रखने के नियमों के मुताबिक बुधवार को महिपाल मदेरणा की भी दिल्ली में मेडिकल जांच करवाई गई है। जांच रिपोर्ट सामान्य बताई गई है। बुधवार को दिव्या मदेरणा ने अपने पिता से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

यु आई टी जैसलमेर उम्मीद सिंह तंवर बने नए चेयरमेन....बधाई बधाई

Ummed Singh Tanwar

यु आई टी जैसलमेर उम्मीद सिंह तंवर बने नए चेयरमेन बाड़मेर राजस्थान सर्कार ने यु आई टी जैसलमेर के चेयरमेन के रूप में उम्मीद सिंह तंवर को नियुक्त किया हें ,सूत्रों ने बताया की लम्बी जदोजहद तथा बड़े नेताओ को दरकिनार कर युवा उम्मीद सिंह तंवर को चेयरमेन नियुक्त किया बधाई बधाई 

दो ट्रको की भिडंत के बाद ट्रक में आग तीन लोग जिन्दा जल गए



दो ट्रको की भिडंत के बाद ट्रक में आग  तीन लोग जिन्दा जल गए

राजस्थान के बाड़मेर के बालोतरा इलाके में मेगा हाइवे पर दो ट्रको की भिडंत के बाद ट्रक में आग लग गयी और उसमे सवार तीन लोग जिन्दा जल गए चुना पत्थर से से भरा ट्रक बीकानेर से गुजरात की और जा रहा था जिसकी सामने से आ रहे सब्जी भरे ट्रक से टक्कर हो गयी टक्कर इतनी भीषण थी की सब्जी के ट्रक में आग लग गयी जिससे उसमे सवार ड्राइवर और खलासी जिन्दा जल गए आग की चपेट में आने से दुसरे ट्रक के ड्राईवर और खलासी भी उसकी चपेट में आ गए और जिसमे से एक को बचालिया गया ! घटना की जानकारी मिलने पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मोके पर पहुची वहा मोजूद लोगो में प्रशासन की लापरवाही और लचर रवये से गुस्सा फूट पड़ा प्रत्यक्ष दर्शियो क्र अनुसार घटना के पौन घंटे बाद एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुची अगर समय रहते प्रशासन कार्यवाही करता तो ट्रको में सवार लोगो को बचाया जा सकता थाइस दौरान करीब दो घंटे हाइवे पर जाम लग गया दुर्घटना के एक घटे बाद आला अधिकारी मौके पर पहुचे और ट्रक के अन्दर से मृत लोगो के शव निकलने का काम शुरू हो पाया--

भंवरी के पति का सीबीआई पर पलटवार



अमरचंद ने सीबीआई के खिलाफ इस्तगासा दर्ज करवाया, भंवरी को तलाशने में रुचि नहीं।


जोधपुर। बुधवार को भंवरी के पति अमरचंद ने सीबीआई के खिलाफ ही कोर्ट में इस्तगासा दर्ज करवाया है। तीन माह से भंवरी का पता नहीं लगाने और चार्जशीट में भी उसकी दशा और दिशा का जिक्र नहीं होने पर यह इस्तगासा दायर करवाया गया है। उधर सीबीआई भंवरी के गायब होने की साजिश में अमरचंद पर भी संदेह कर रही है इसलिए बुधवार दोपहर उसे भी सर्किट हाउस बुलाकर लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई।
सीबीआई को शक है कि अमरचंद कार ठीक कराने के बहाने पीपाड़ में आरोपी सोहनलाल से मिलने गया था। उस वक्त कार चालक फारूख भी साथ था इसलिए सीबीआई इन दोनों के अलावा उस मिस्त्री से भी पूछताछ कर रही है जिससे कार ठीक करना बताया जा रहा है।
अमरचंद बुधवार सुबह कोर्ट पहुंचा और सीबीआई के खिलाफ ही इस्तगासा पेश कर दिया। इस्तगासा में कहा कि चार्जशीट में साजिश की ही बातें है, भंवरी की दशा और दिशा की कोई बात नहीं है। भंवरी को तलाशने में सीबीआई रुचि नहीं दिखा रही है। कोर्ट से निकलने के बाद वह सीधे सर्किट हाउस गया, जहां सीबीआई उससे पूछताछ कर रही है।

भारत से जंग लड़ेगा चीन? राष्‍ट्रपति ने कहा- तैयार रहे नौसेना

बीजिंग. दक्षिण चीन सागर में वर्चस्‍व को लेकर जारी विवाद के बीच चीन ने अपनी नौसेना को किसी भी जंग के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा है। राष्‍ट्रपति हू जिंताओ ने कहा है कि चीन की नौसेना को जंग के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। जिंताओ के इस बयान पर अमेरिकी रक्षा मुख्‍यालय पेंटागन ने कहा है कि चीन को अपनी सुरक्षा करने का हक है।

बीजिंग में बुधवार को अमेरिका और चीन के वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारियों की सालाना बैठक भी हो रही है। हालांकि इस बैठक का मकसद यह सुनिश्चित करना होता है कि दोनों देशों के बीच किसी तरह की गलतफहमी नहीं है लेकिन इस बैठक से ऐन पहले जिंताओ ने सेना से कहा है कि उन्‍हें जंग के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा।

हू ने सैन्‍य अधिकारियों की बैठक में कहा कि नौसेना को अपनी क्षमताओं में तेजी से विकास करना होगा और राष्‍ट्रीय सुरक्षा में और योगदान के मद्देनजर जंग के लिए तैयारियां बढ़ानी होंगी। हालांकि राष्ट्रपति की टिप्पणी के आधिकारिक अनुवाद में 'युद्ध' शब्द का इस्तेमाल हुआ था लेकिन और जगह अनुवादों में 'सैन्य लड़ाई' और 'सैन्य संघर्ष' शब्द इस्तेमाल किए गए हैं। चीनी राष्‍ट्रपति के इस बयान को जानकार बेवजूद का मान रहे हैं और संभव है कि यह टिप्‍पणी दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका और चीन के बीच जारी तनाव को देखते हुए की गई हो।

चीन ने हाल में अपने लिए पहला एयरक्राफ्ट कॅरियर खरीदा है और अपनी नौसेना की महत्‍वाकांक्षाओं को लेकर हमेशा मुखर रहा है। हालांकि इसकी असली ताकत थल सेना ही है और नौसेना के मामले में अमेरिका की तुलना में यह कमजोर है। चीन की थल सेना दुनिया में सबसे बड़ी है और इसमें 30 लाख लोग शामिल हैं। चीन ने बीते महीने के आखिर में ऐलान किया कि वो दक्षिण चीन सागर में जल्‍द ही बड़ा युद्धाभ्‍यास करेगा। हाल में चीन की सेना ने एक युद्धाभ्‍यास भी किया। इस युद्धाभ्‍यास में चेंगदू मिलिट्री एरिया कमांड और चीन की पीपल्‍स लिबरेशन आर्मी ने हिस्‍सा लिया ।

गौरतलब है कि चीनी राष्‍ट्रपति का बयान ऐसे समय आया है जब दक्षिण चीन सागर में वर्चस्‍व को लेकर पड़ोसी देशों के साथ तनाव बढ़ रहा है। इस मसले पर हाल में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की टिप्‍पणी के बाद चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़े हैं। चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ ने दक्षिण चीन सागर में ‘बाहरी देशों’ की दखल का कड़ा विरोध किया है।

खनिज संसाधनों से भरपूर इस इलाके पर चीन अपनी संप्रभुता का दावा करता रहा है जबकि चीन के पड़ोसी वियतनाम, फि‍लिपींस, ताईवान, मलेशिया और ब्रुनेई अपने आसपास के समुद्री क्षेत्र में अपनी संप्रभुता का दावा करते हैं। फिलिपींस और वियतनाम इस इलाके में चीन की जरूरत से ज्‍यादा दखल का कई बार विरोध कर चुके हैं। भारत इस सागर में वियतनाम के साथ तेल की खोज में जुटा है जिसे लेकर चीन सख्‍त ऐतराज जताता रहा है। दक्षिणी चीन सागर में लगातार बढ़ रहे चीनी प्रभाव के बीच 19 दिसंबर को वॉशिंगटन में भारत, अमेरिका और जापान की त्रिपक्षीय वार्ता होने जा रही है।

बदलाः छात्रा ने युवक को घर बुला मर्सीडीज में जिंदा जलवा दिया

लंदन. फरवरी में लंदन में एक मर्सीडीज कार में जिंदा जला दिए गए भारतीय मूल के युवा अरबपति व्यवसायी गगनदीप सिंह (21) की हत्या के पीछे एक भारतीय मूल की मेडिकल छात्रा का हाथ होने की बात अदालत में अभियोजन पक्ष ने कही।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक 20 वर्षीय मेडिकल छात्रा मुंडिल माहिल ने दो लोगों से गगनदीप सिंह की हत्या करवाई थी। माहिल ने ऐसा गगनदीप सिंह से बदला लेने के लिए किया था। घटना से 6 माह पहले गगनदीप सिंह ने माहिल के साथ बलात्कार का प्रयास किया था जिसका बदला लेने के लिए माहिल ने उसकी हत्या करवा दी।

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में माहिल के घर के बाहर गगनदीप सिंह को उनकी मर्सडीज कार में जिंदा जला दिया गया था। माहिल ने मैसेज करके गगनदीप सिंह को अपने घर बुलाया था जहां पहले से मौजूद दो युवकों ने गगनदीप पर हमला कर दिया। गगनदीप को उनकी कार की डिग्गी में बंद करके कार में आग लगा दी गई थी। इस घटना के 6 महीने पहले गगनदीप ने माहिल से बलात्कार करने की कोशिश की थी।

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष यह तथ्य रखा गया कि गगनदीप माहिल के बेडरूम में टेडी बियर और फूलों का गुलदस्ता लेकर घुसे थे। वहां पर हरविंदर शोकर और डेरेन पीटर्स पहले से ही मौजूद थे। हरविंदर भी माहिल के प्यार में पागल था जबकि डेरेन को पैसे देकर वारदात में शामिल किया गया था।

डेरेन और हरविंदर ने गगनदीप पर हमला कर दिया। जिस दौरान वो उसे पीट रहे थे उस वक्त गगनदीप माहिल का नाम पुकार रहे थे। गगनदीप ने हत्या से कुछ महीने पहले ही सिख टीवी नाम से ब्रॉडकास्टिंग सेवा शुरु की थी। गगनदीप की पोस्टमार्ट रिपोर्ट के मुताबिक आग लगाए जाने से पहले वो जिंदा थे। अभियोजन पक्ष के वकील आफताब जाफरी ने दलील देते हुए कहा कि हत्या बदला लेने के लिए माहिल, जिसे गगनदीप अच्छे से जानते थे, ने करवाई थी।