रविवार, 4 दिसंबर 2011

सिरोही में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो की हत्या

सिरोही में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो की हत्या

सिरोही। राजस्थान में सिरोही जिले के पालडी थाना क्षेत्र स्थित बाडका गांव में रविवार को सम्पत्ति विवाद को लेकर भाईयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में दो की हत्या कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि बाडका गांव में सुबह करीब साढे सात बजे हुए संघर्ष में दलपत सिंह (40) तथा केसर सिंह (30) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों पर धारदार हथियार और लाठियों की चोट के निशान हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति का पता लग पाएगा। उन्होंने बताया कि हत्यारों की धरपकड के लिए जिले में नाकेबंदी कराई गई है।

आईपीएस की पत्नी ने बनाए छह हजार सदस्य



जयपुर। गोल्ड सुख प्रकरण में एक आईपीएस अघिकारी की पत्नी का नाम भी सामने आया है। जिसने गोल्ड सुख कंपनी में बतौर टीम लीडर के रूप में काम किया था और उसने छह हजार सदस्य जोड़े थे। पड़ताल में उसके नाम का खुलासा होने के बाद अब आईपीएस खासे दबाव में बताए जा रहे हैं। इधर, दो आरपीएस समेत तीन पुलिस अघिकारियों को एपीओ करने के बाद अब पुलिस पर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करना भी चुनौती बन गया है।

इसके लिए पुलिस की विशेष्ा टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अब तक उनको कोई खास सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस महानिदेशक हरीशचन्द मीना ने फिर दोहराया कि गोल्ड सुख प्रकरण में दोष्ाी चाहे पुलिस अघिकारी हो या फिर कोई अन्य, किसी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नए थानाघिकारी ने संभाला रिकार्ड
गोल्ड सुख प्रकरण में एपीओ हुए विधायकपुरी थानाघिकारी चन्द पुरोहित के स्थान पर आए कार्यवाहक राजेन्द्र दिवाकर ने शनिवार को अब तक हुई जांच का रिकार्ड खंगाला। दिवाकर ने गोल्ड सुख प्रकरण से जुड़ी फाइलों व दस्तावेज की भी जानकारी ली।

पहले स्पर्म फ्रीज करवाए, अब पुरुष से बन रहा है महिला

नई दिल्ली.राजधानी में एक 27 साल के युवा की अजीब-ओ-गरीब हसरत से मेडिकल के जानकारों को दो-चार होना पड़ा रहा है। यहां एक युवक ने अपना स्पर्म एक क्लिनिक में फ्रीज करवाया है। लेकिन यह युवक अब युवती बनना चाहता है। इसके लिए युवक अपना लिंग परिवर्तन करवा रहा है।
स्पर्म फ्रीज करवाने की वजह यह है कि अगर आगे उसे अपने बच्चे की हसरत हो तो वह अपने फ्रीज किए गए शुक्राणु का इस्तेमाल कर सके। दिल्ली आईवीएफ एंड फर्टिलिटी क्लिनिक के निदेशक डॉक्टर अनूप गुप्ता के मुताबिक इस युवक ने अपना लिंग परिवर्तन कराने से पहले आईवीएफ तकनीक को अपनाया है।

डॉक्टर ने बताया, 'वह अपने परिवार में पांच बहनों के बाद पैदा हुआ था। बहनों के साथ पलते बढ़ते इस युवक में लड़कियों जैसे लक्षण उभरने लगे। उसने बहनों के कपड़े पहनने शुरू कर दिए और उसी तरह रहने लगा। वह आज बेहतर ज़िंदगी जी रहा है। अब वह पूरी तरह से महिला बनना चाहता है। इकलौता बेटा होने के नाते पूरे परिवार की जिम्मेदारी इसी पर है। उसने अपना वंश आगे बढ़ाना है, इसलिए इस युवक ने अपने शुक्राणु फ्रीज करवाए हैं। डॉक्टर के मुताबिक जब भी इस युवक को अपना वंश बढ़ाना होगा वह अपने शुक्राणुओं का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकता है।'

महिपाल मदेरणा को दिल्ली ले गई सीबीआई

जोधपुर। एएनएम भंवरी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को सीबीआई दिल्ली ले गई है। सीबीआई अब दिल्ली में मदेरणा से पूछताछ करेगी। जोधपुर की अदालत ने शनिवार को मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भाई परसराम को 9 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद मदेरणा और परसराम को गिरफ्तार किया गया था। लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने अपने भाई की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई के अधिकारी को धमकाया था। इसको लेकर सीबीआई अधिकारी ने मामला दर्ज कराया था। महिपाल की बेटी ने शनिवार को कहा था कि उनके पिता की राजनीतिक हत्या की गई है।

हनुमान बेनिवाल की होगी भाजपा से छुट्टी!

जयपुर। नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे के खिलाफ बयानबाजी करना भाजपा विधायक हनुमान बेनीवाल को भारी पड़ सकता है। उनकी पार्टी से छुट्टी हो सकती है। एक निजी चैनल की खबर के मुताबिक बेनीवाल को जल्द ही पार्टी से निकला जा सकता है। वसुंधरा खेमे के नेताओं ने बेनीवाल को पार्टी से निकालने के लिए दबाव बनाया है। कई नेताओं ने प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी से बेनीवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। hanuman beniwal
गौरतलब है कि बेनीवाल पहले भी कई बार पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर चुके हैं। उस समय मामले केेन्द्रीय अनुशासनात्मक समिति को भेजा गया था। बेनीवाल ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने पार्टी नेता राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ बयान था। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की मौजूदगी में बेनीवाल ने कहा था कि राजेन्द्र राठौड़ ने दारा मुठभेड़ प्रकरण में बचने के लिए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को 40 करोड़ रूपए दिए थे।

प्रभा चौधरी के राजस्थानी भाषा महिला शाखा की प्रदेश पाटवी नियुक्ति से संघर्स को बल मिलेगा ....

प्रभा चौधरी के राजस्थानी भाषा महिला शाखा की प्रदेश पाटवी नियुक्ति से संघर्स को बल मिलेगा ....


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति प्रदेश कार्यसमिति द्वारा पश्चिम राजस्थान की युवाओं की प्रेरक प्रभा चौधरी को महिला शाखा की प्रदेश पाटवी बनाये जाने का राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद् बाड़मेर कार्य समिति ने स्वागत किया तथा सेवा सदन में रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश समिति का आभार व्यक्त किया गया .सेवा सदन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की प्रभा चौधरी लम्बे समय से राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चलाये जा रहे आंदोलनों में सक्रीय भागीदारी निभाई हे उन्होंने कहा की महिला शाखा का दायित्व प्रभा चौधरी को सौंप कर समिति ने पश्चिमी राजस्थान में मान्यता को लेकर चलाये जा रहे अभियान को मात्र शक्ति का समर्थन एवं बल दिया हे ,इस अवसर पर जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने कहा की प्रभा चौधरी की नियुक्ति से आन्दोलन में महिला शक्ति की सक्रीय भागीदारी एवं सहयोग मिलेगा .वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा की प्रभा की नियुक्ति से छात्राए तथा महिला वर्ग  आन्दोलन से जुड़ेंगे ,बाड़मेर तथा जैसलमेर जिले को प्रदेश की जिम्मेदारी मिलाने से युवा वर्ग उत्साहित हे.इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला जैन ने कहा की राजस्थानी भाषा के संघर्स में महिलाए पूरी शक्ति से भागी दारी निभाएगी .उन्होंने प्रभा की नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया .इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी  सांग सिंह लुनु, प्रकाश जोशी,विजय कुमार , डॉ हरपाल सिंह राव मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर भवेंद्र  जाखड  मोटियार परिषद् के नगर पाटवी रमेश सिंह इन्दा अनिल सुखानी भाखर सिंह गोरडिया ,सुलतान सिंह रेडाना ,खेतेश कोचरा ,महेश शर्मा ,मुकेश भील ,फिरोज खान ,रहमान जायादु .कबूल खान प्रियंका मालू ,रचना गोस्वामी ,नेपाल सिंह तिब्नियार ,प्रवक्ता दीप सिंह रंधा ,सहित कार्य समिति के समस्त सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे .  

3 लाख महीने की कमाई वाली कॉलगर्ल के साथ रंगरेलियां मना रहे थे इंजीनियर साहब



नागपुर.धरमपेठ स्थित होटल लाहोरी डिलक्स बार में शनिवार की रात एक उद्यमी व मायल अभियंता को हाइप्रोफाइल कॉलगर्ल के साथ पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने दो महिला समेत पाच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।




आरोपियों में उद्यमी मुकेश रविशंकर झा (33) रायपुर, मायल का अभियंता विजय हरीदास पाटील (33) मनसर, होटल का कर्मचारी रमाशंकर गोपाल मिश्रा (55), महेश सेवकराम पवार (23) दवलामेटी निवासी का समावेश है। जबकि होटल मालिक मनोज जयनारायण शर्मा थे। तलाश जारी है। शनिवार की रात पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि धरमपेठ स्थित लाहोरी डिलक्स बार में देह-व्यवसाय कराया जाता है। इस आधार पर रात करीब 1.30 बजे के दौरान पुलिस ने होटल को घेर लिया व छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया।





इस दौरान होटल के चौथे माले पर अलग-अलग कमरों में उद्यमी मुकेश व अभियंता विजय पुलिस के हाथ लगे। कमरे में आपत्तिजनक सामग्री व शराब की बोतलें भी मिली है, लेकिन लड़कियां वहां पर नहीं थी। जब पुलिस ने उन दोनों को लड़कियों के बारे में पूछा तो वे उलटा पुलिस से ही सवाल-जवाब करने लगे कि किन लड़कियों की बात की जा रही है।





छत पर टंकी के पीछे छुपी थीं लड़कियां





कार्रवाई की भनक लगते ही मुकेश व विजय के कमरे में मौजूद लड़कियां छत पर टंकी के पीछे जा छुपी थीं। खबर पक्की होने से पुलिस ने पूरे होटल की तलाशी ली। इस दौरान छत पर टंकी के पीछे छुपी दोनों लड़कियां नीता व रेखा (दोनों परिवर्तित नाम) पुलिस के हाथ लगी। नीता मध्यप्रदेश की है।





जबकि रेखा दार्जिलिंग की। गत पांच वर्ष से वह मुंबई में रह रही थीं। इसके बाद पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। शनिवार को लड़कियों को अदालत में पेश कर नारी सुधारगृह में भेजा गया है, जबकि अन्य आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड में लिया गया है।





रेट 3 लाख, भरती है हवाई उड़ान





दोनों हाईप्रोफाइल कॉल गर्ल महेश पवार के संपर्क में थी। उसके बुलावे पर वह शहर में आती थीं। बताया जा रहा है कि रेखा प्रति महीना 3 लाख रुपए लेती है। वह विमान से आवागमन करती है। इसके पहले भी वह यहां पर कई बार आयी है, लेकिन उसने अपना पता नागपुर के वैशालीनगर का बताया था।





जबकि वैशाली नगर से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसी प्रकार नीता भी मध्यप्रदेश की है। लेकिन उसने भी अपना पता गंगा जमुना का बताया था। दोनों हाइप्रोफाइल कॉलगर्ल में से एक का सौदा 20 हजार रुपए में जबकि दूसरी का 30 हजार रुपए में किया गया था। जबकि पुलिस इसे हजार, पंद्रह सौ रुपए बता रही है।





पहले भी चर्चित रहा होटल





जब डॉन्स शुरू थे। उस वक्त भी यह होटल चर्चा में रहा है। कहा जाता है कि यहां पर डांसिंग फ्लोर से लेकर सब कुछ चलता था। इस कार्रवाई से इसकी पुष्टि भी होती है। बताया जा रहा है कि इस सब की जानकारी के बावजूद पुलिस कार्रवाई करने से बच रही थी। जोन क्र. 4 के पुलिस आयुक्त निशीथ मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

घर का रसोईया करता था शादीशुदा महिला से सेक्स, हो गया केस



रायपुर/कवर्धा।नर्सिग कालेज में रसोईया का काम करने वाले भोला यादव पर उसके ही सहकर्मी महिला ने बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली में आरोपी भोला के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 506 एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।



शुक्रवार को युवती ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट लिखाई लेकिन यह मामला आज भी संदेहास्पद है कि युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया था अथवा दबाव बनाकर। पुलिस रिपोर्ट में इस मामले की कोई बयान दर्ज नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के लिए जब नर्सिग कालेज पहुंचे तब आरोपी फरार था एवं कालेज स्टाप भी नदारद थे। प्राचार्य रायपुर में थी जिसके कारण पूरा मामला खुलने में समय लगेगा। इस मामले में शुक्रवार तक तरह-तरह के बयान सामने आ रहे थे।


आरोपी एवं पीड़ित दोनों ही शादीशुदा है। नर्सिग कालेज में हुई इस घटना ने पूरे जिले को शर्मशार कर दिया है। कालेज में केवल महिलाएं ही रहती है जहां उनकी सुरक्षा पर अब सवालिया निशान खड़े हो गए है। जांच अधिकारी शिव मंगल सिंह ने बताया कि आरोपी फरार है। पूरा मामला खुलने में समय लगेगा। युवती ने कारणों को अब तक स्पष्ट नहीं किया है। आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।





प्रेम प्रसंग का मामला


पूरा मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आरोपी भोला एवं पीड़ित युवती एक साथ काम करती थी जिससे दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। इसी बीच दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। जिसकी खबर प्रबंधन को लगने पर दोनों को नौकरी से निकालने की बातें भी सामने आई है लेकिन इस मामले में प्रबंधन की भी भूमिका होने का आरोप लग रहा है। जब तक आरोपी एवं कालेज की प्राचार्य का बयान नहीं हो जाता तब तक राज से पर्दा नहीं उठ पाएगा।




'जुल्फिकार भुट्टो की तरह राजनीतिक हत्या के शिकार हो रहे हैं मेरे पिता'

जोधपुर. पूर्व मंत्री मदेरणा को रिमांड पर भेजे जाने के बाद उनकी बेटी दिव्या ने शनिवार को अपने घर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पिता की राजनीतिक हत्या करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है। राजनीति के इस महाभारत में वे अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह तोड़ेंगे, इस बात का पूरा विश्वास है मुझे।
सियासत के खेल में यह पहली बार नहीं हुआ है, सदियों से चलता आया है। जिस तरह जुल्फिकार अली भुट्टो की राजनीतिक हत्या के बाद उनकी बेटी बेनजीर ने अवाम के लिए संघर्ष किया, मैं भी हर परिस्थिति में संघर्ष करूंगी। हम आएंगे और दोगुनी ताकत से आएंगे। यह षड्यंत्र सिर्फ मेरे पिता ही नहीं, पूरे किसान समाज के खिलाफ है।

दिव्या ने पिता को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाते हुए किसान वर्ग से सहयोग की अपील की। दिव्या के संबोधन के बाद सभी ने साथ देने का संकल्प लेते हुए काफी देर नारेबाजी की।

जब मीडिया ने कुछ सवाल किए तो दिव्या ने कहा कि वक्त आने पर हर सवाल का जवाब देंगे। इससे पहले दिव्या कुछ समर्थकों के साथ दो बजे ही न्यायालय में पहुंच गईं तथा मदेरणा को ले जाने तक वहां उपस्थित रहीं।

पिता से गले लग रो पड़ीं

महिपाल मदेरणा शुक्रवार रात से सर्किट हाउस में सीबीआई की हिरासत में थे। शनिवार सुबह दिव्या पिता की दवा और नाश्ता लेकर वहां पहुंचीं और उनसे लिपटकर रो पड़ीं, मदेरणा भी खुद को रोक नहीं पाए। फिर दिव्या थोड़ी देर नीचे बैठी रहीं, बाद में घर चली गई। उधर, लूणी विधायक मलखानसिंह का बेटा महेंद्र भी अपने चाचा परसराम के लिए खाना लेकर आया।

प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों की साडिय़ों का किया प्रदर्शन



प्रतियोगिता में छात्राओं ने विभिन्न प्रदेशों की साडिय़ों का किया प्रदर्शन


मीनाक्षी बनी प्रज्ञा अध्यक्ष


संस्कृति का झलका अनूठा संगम


पीजी कॉलेज की छात्रा परिषद ‘प्रज्ञा’ में मीनाक्षी को अध्यक्ष, चेतना सुथार उपाध्यक्ष, विजया भारती सोनी सचिव एवं दुर्गा सह सचिव मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में छात्रा परिषद को शपथ दिलाई गई।



पीजी कॉलेज के ‘प्रज्ञा’ शपथ ग्रहण व उद्घाटन समारोह में छात्राओं ने दिखाया उत्साह

सिरोही.

पीजी कॉलेज में शनिवार को ‘प्रज्ञा’ के उद्घाटन व शपथ ग्रहण समारोह में साड़ी परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं की ओर से किए गए विभिन्न प्रदेशों की साडिय़ों के प्रदर्शन ने देश की अनूठी संस्कृति को साकार कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष जयश्री राठौड़ व विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता थरेजा रही। वहीं अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुशीला रील ने की। साड़ी परिधान प्रतियोगिता में कॉलेज की 12 छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक छात्रा ने भिन्न-भिन्न प्रदेश की साड़ी पहनीं। इसमें राजस्थानी, गुजराती, बंगाली, मराठी व पंजाबी साडिय़ों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। हर छात्रा के मंच से गुजरने के दौरान अन्य छात्राओं ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। गुजराती साड़ी का प्रदर्शन छात्रा ने जहां डांडिया खेलने की अदा के साथ किया, वहीं राजस्थानी साड़ी का प्रदर्शन घूमर नृत्य के साथ हुआ। कॉलेज में पहली बार हुई साड़ी प्रतियोगिता को लेकर छात्राओं में गजब का उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना नरूका ने प्राप्त किया, जबकि नीरू प्रजापत दूसरे स्थान पर रही। इसी क्रम में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में काजल व नम्रता वैष्णव तथा केश सज्जा में आशा व भावना नरूका ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

महिलाओं के लिए बेहतर अवसर

नगरपालिका अध्यक्ष जयश्री राठौड़ ने कहा कि आधुनिक युग महिला सशक्तीकरण का युग है और महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए बेहतर अवसर है। चाहे वह राजनीति हो या शिक्षा, चिकित्सा हो या उद्योग। महिलाओं ने अपने हुनर के बूते उच्च पदों पर काबिज होकर यह जता दिया है नारी अबला नहीं, सबला है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित होकर समाज को एक नई दिशा देने का आह्वान किया। डॉ. सुनीता थरेजा ने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता के शिखर को आसानी से छूने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों में भी बालिकाओं की भागीदारी पर बल दिया।

बासंती हवा सी होती हैं बेटियां...

मंच संचालन किसी भी कार्यक्रम की रीढ़ की होती है। प्रज्ञा कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी व्याख्याता डॉ. संध्या दुबे ने किया। समाज में बालिकाओं की प्रासंगिकता को उन्होंने कुछ इन पंक्तियों में बया किया ‘बासंती हवा सी होती है बेटियां, मरुस्थल के मेघ में बारिश बन सकती है बेटियां, वन उपवन में फूल सी खिलती हैं बेटियां, चिडिय़ां सी चहकती और फुर्र से उड़ जाती हैं बेटियां’। मंच के माध्यम से उन्होंने छात्राओं हर प्रस्तुति पर हौसला अफजाई की। इससे पहले प्रज्ञा समन्वयक डॉ. उषा चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में डॉ. हेमलता, डॉ. अनिता जैन, डॉ. शारदा भंडारी एवं डॉ. शची सिंह का सहयोग रहा।

सिरोही. पीजी कॉलेज में आयोजित साड़ी प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राएं एवं कार्यक्रम को संबोधित करती पालिकाध्यक्ष।

मातमी धुन के साथ निकला अलम बरदार का जुलूस



मातमी धुन के साथ निकला अलम बरदार का जुलूस





मंडार कस्बे में शनिवार की शाम हजरत अब्बास अलम बरदार की याद में कस्बे में जुलूस निकाला गया। जुलूस कस्बे के इमामबाड़े से मातमी धुन के साथ रवाना होकर हुसैनी चौक पहुंचा, जहां मुस्लिम युवकों ने हैरतअंगेज अखाड़े का आयोजन किया। वहां से बोहरावास, महावीर स्टोर, हनुमान मंदिर के पास होकर मुख्य मार्गों से होता हुआ पुन: इमामबाड़ा पहुंचा। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित मुस्लिम समाज के लोगों ने हुसैन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

अकीदतमंदों ने लोगों को पिलाई शरबत : अलमबरदार के जुलूस को लेकर कस्बे में कई मुस्लिम परिवार की ओर से शरबत बनाकर लोगों को पिलाया गया। कस्बे में सातवीं मोहर्रम को लेकर कई घरों में लोगों ने इबादत कर हुसैन की याद को ताजा किया।

जगह-जगह हुआ अखाड़े का आयोजन : जुलूस के दौरान कस्बे के कई स्थान पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने अखाड़े का आयोजन किया। इस दौरान युवाओं ने जंजीर, तलवार, बड़ी सुइयों से हैरतअंगेज करतब भी दिखाए।
जुलूस में पुलिस प्रशासन की और से माकूल बंदोबस्त किया गया था और शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस कस्बे में होता हुआ इमामबाड़ा पहुंचा।

हक की राह में हुए कुर्बान

मोहर्रम को लेकर आयोजित मजलिस में मौलाना ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने अपने पूरे परिवार को खुदा की राह में कुर्बान कर दिया, लेकिन आखिरी वक्त तक इस्लाम व नमाज का दामन नहीं छोड़ा। इसलिए आज पूरा देश हुसैन की याद में मोहर्रम मनाता है। प्रत्येक मोमीन को हुसैन की शहादत को इस तरह से मनाना चाहिए कि अपना दिल पाक साफ हो जाए।


रात में मेहंदी का जुलूस

मोहर्रम को लेकर शनिवार रात को हजरत इमाम हुसैन व उनके परिवार की याद में कस्बे के मुस्लिम समाज के घरों से मन्नत की मेहंदी को मातमी धुन के साथ इमामबाड़ा लाया गया। रात 9 बजे के बाद हर गली-मोहल्लों से हुसैन के नारो की गूंज व मातमी धुन के साथ मेहंदी को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा कर इमामबाड़ा तक लेकर पहुंचे, जहां पर लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की बारगाह में दुआएं मांगी। इस बार मुस्लिम समाज के साथ अन्य धर्म के लोगों ने भी मन्नत की मेहंदी को चढ़ाया। इस बार कस्बे में 100 से ज्यादा मेहंदी ढोल ताशों के साथ जुलूस के रूप में इमामबाड़े तक लाई गई।

जालोर न्यूज़ इनबॉक्स ... सार समाचार




दो जीपों की भिडं़त में महिला की मौत

सांचौर . निकटवर्ती फालना गांव के पास दो जीपों की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे सांचौर की तरफ आ रही सवारी से भरी जीप और सामने से आ रही एक अन्य जीप की टक्कर हो गई। जिससे उसमें सवार चंदना पत्नी कांतिलाल निवासी पांथावाड़ा की इलाज के दौरान नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौत हो गई। वहीं महेन्द्र पुत्र चेलाराम, रतनसिंह पुत्र राजूसिंह, संजय पुत्र कांतिलाल, कमलेश पुत्र कांतिलाल और कांतिलाल पुत्र चमनाराम घायल हो गए। जिन्हें नगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

42 कार्टन शराब बरामद

जालोर/हाड़ेचा. बिना लाइसेंस व परमिट के जीप में शराब भरकर परिवहन करते हुए पाए जाने पर सरवाना पुलिस ने शराब बरामद कर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी घेवर सिंह ने शैतानसिंह पुत्र विशन सिंह राजपूत निवासी छाता थाना बाखासर (बाड़मेर) द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट के जीप से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 42 कार्टन जब्त कर वाहन को जब्त किया है। जबकि आरोपी मौके से फरार है।

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

जालोर . शहर के कौशल्स विक्टोरिया स्कूल में आईडीबीआई फेडरल ब्राइट स्पार्कस कॉन्टेस्ट के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5वीं तक और द्वितीय वर्ग में कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह, निदेशक कौशल मिश्रा, अल्मा कॉलेज के निदेशक विकास मिश्रा, विद्यालय के सचिव सुबोध शंकर मिश्रा, विनोद सिन्हा व राजकुमार तिवारी समेत कई जने मौजूद थे।

शिविर का समापन

जालोर . निकटवर्ती सोमता गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन कार्य शिविर का समापन सरपंच मीठालाल पुरोहित की मौजूदगी में समापन हुआ। संस्था प्रधान पुखराज चौहान ने बताया कि शिविर में सामुदायिक सेवा कार्य, कास्टिक सोडा साबुन बनाने की विधि, सर्वेक्षण कार्य, चार्ट निर्माण व खेलों का आयोजन किया गया।

शिविर का शुभारंभ

ïïचितलवाना . निकटवर्ती नोडल क्षेत्र डूंगरी में तीन दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता शिविर का शुभारंभ शनिवार को चितलवाना बीईईओ पांचाराम विश्नोई के मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य महेशकुमार जाणी की अध्यक्षता में हुआ। नोडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी ने बताया की डूंगरी नोडल क्षेत्र के सदस्यों को प्रशिक्षण, एसएमसी का गठन, मिड डे मिल, अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर आठ एसएमसी क्षेत्र के 60 सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर भीयांराम लोल, सोना राम जांगु, झाला राम भादू, खीयाराम, झाला राम जाणी, भाना राम जाणी समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

सायला . आलासन गांव में बाबा रामदेव मंदिर में पुखराज पुरोहित की अध्यक्षता व मूलाराम गहलोत के विशिष्ट आतिथ्य में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके हिन्दू युवा संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने हिन्दू समाज के प्रति जागरूकता का प्रचार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पुरोहित ने हिन्दू समाज में भाईचारा एवं सद्भावना लाने की अपील की। कार्यक्रम में नारायण सुथार, चंपालाल सैन, भोलाराम प्रजापत, मांगीलाल सोनी, कृष्ण दान, रामसिंह चारण ने सदस्यता ग्रहण की।

कार्यशाला का समापन

करड़ा . कोड़का के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नोडल क्षेत्र कोड़का के सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सरपंच ओखा राम देवासी की अध्यक्षता व एसएमसी अध्यक्ष लादुराम मांजु के मुख्य आतिथ्य व नारणाराम मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षक ओखा राम देवासी व हरि गिरी सेवाडिय़ा ने उपस्थित अध्यक्ष, सदस्यों व सचिवों को प्रबंधन समिति के गठन, कार्य व अधिकार क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन के उपाय बताए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी भागीरथराम विश्नोई, अध्यक्ष भारमल ढाका, कांतिलाल, सुखराम, रूगनाथ, खीयाराम, जसीदेवी, संतीदेवी, मागी देवी, मीरादेवी, पूनी देवी, भागीरथराम, रूपा राम, रूगनाथाराम, चेतन विश्नोई, मनीराम व चुन्नीलाल समेत काफी संख्या में सदस्य व शाला प्रधान उपस्थित थे।

बाड़मेर .....न्यूज़ इनबॉक्स .....क्राइम डायरी




बारातियों से भरी मिनी बस पलटी, 20 घायल


उत्तरलाई-कवास के बीच मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, खारा राठौड़ान से बायतु जा रही थी बारात


बाड़मेर शनिवार रात करीब सवा आठ बजे बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर उत्तरलाई व कवास के बीच बारातियों से भरी एक मिनी बस पलटने से चालक सहित उसमें सवार 20जने घायल हो गए।

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस में ईएमटी दिलीप खोरवाल, पायलट कंवराराम व निजी वाहनों से घायलों को बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इस हादसे में दो बच्चों सहित 12जनों को ज्यादा चोटें आई, जबकि अन्य के मामूली चोटें लगीं। पुलिस के अनुसार खारा राठौड़ान निवासी राण सिंह के पुत्र की बारात बायतु जोगराजसिंह के घर जा रही थी।

उत्तरलाई-कवास के बीच सड़क पर अचानक आई मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बाराती खारा राठौड़ान निवासी दानसिंह (12), नींब सिंह, फतेहसिंह, श्यामसिंह, रेवंतसिंह, चंदनसिंह, थानसिंह, उम्मेदसिंह, भाखर सिंह, छुगसिंह (9),चंदनसिंह, व डूंगरसिंह के अधिक चोटें आई। वहीं राण सिंह, गणपतसिंह, ओमसिंह, नारायणसिंह, कमल सिंह, आदूराम आदि के मामूली चोटें आई। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने देर रात मौके से वाहन हटवाया और जांच शुरू की।


हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोपेड बरामद

बाड़मेर. चाचा की दिन-दहाड़े हत्या करने वाले आरोपी भतीजे की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोपेड वाहन बरामद कर लिए। आरोपी को रविवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार चाय की थड़ी चलाने वाले सुरेशकुमार सोनी निवासी पनघट रोड की हत्या करने के आरोपी उसके भतीजे मुकेश कुमार की निशानदेही पर शनिवार को चाकू व मोपेड बरामद किए गए। मुकेश हत्या करने के बाद मोपेड पर भागा था। इसके बाद उसने बाड़मेर-चौहटन रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजरने वाले कच्चे रास्ते के किनारे रेलवे पटरियों की तरफ चाकू फैंक दिया था। शनिवार को पुलिस दल ने बताए गए स्थान से चाकू बरामद कर लिया।


करंट की चपेट में आने से एक की मौत

बालोतरा. कल्याणपुर थाने में करंट की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मिश्री (18)पुत्री थानाराम देवासी निवासी रणिया देशीपुरा जैसे ही अपने घर से निकली, ऊपर से गुजर रही थ्री फेस लाइन की बिजली का तार टूटकर उस पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लड़की को बचाने के चक्कर में उसकी मां भी करंट की चपेट में आ गई। जिसको उपचार के लिए कल्याणपुर स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। सूचना मिलने पर तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी मिश्रीमल माली व डिस्कॉम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।




अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, छह घायल


बाड़मेर जिले में शनिवार को अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई व छह घायल घायल हो गए।

कुड़ला सरहद में रविवार सवेरे करीब 9 बजे एक ट्रेलर व जीप की टक्कर में जीप में सवार तीन जने घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। वहीं इस दुर्घटना की चपेट में सड़क पर जा रही बछड़ी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार कुड़ला सरहद में ट्रेलर नं. आरजे 15-0577 व बोलेरो जीप नं. आरजे 04 जीए 1385 आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में जीप में सवार किशना राम पुत्र राणाराम जाट निवासी गिड़ा, उकेखां पुत्र गुलाखा निवासी महाबार पीथल व दिलावर खां पुत्र आदम खां निवासी महाबार पीथल घायल हो गए। तीनों को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां से उकेखां को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।

राखी. राखी-मोतीसरा सड़क मार्ग पर हुए हादसे में भंवरलाल (27) पुत्र मिश्राराम निवासी मोकलसर व घेवरराम (35) पुत्र जगराम निवासी मोकलसर मोटर साइकिल नं आरजे 16-5ए 1779 पर सवार होकर मोकलसर से सियाली जा रहे थे। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक नं आर जे 19- 1जी 0968 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। उसी समय मार्ग से गुजर रहा धन्ना राम पुत्र मांगीलाल निवासी मोकलसर भी चपेट में आने से घायल हो गया जिसे मोकलसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से मोटरसाइकिल पर सवार घायल घेवर राम को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सिणधरी. सड़ा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने साधु को टक्कर मार दी। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक साधु सड़ा गांव के पास मेगा हाइवे पर साइकिल से जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को सीएचसी सिणधरी स्थित मोर्चरी ले आई। जहां उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शव लावारिश होने पर अभी मोर्चरी में रखा गया है।

बालोतरा . जसोल से बालोतरा आ रहे टेम्पो व ट्रैक्टर की जसोल फांटे के पास हुई भिड़ंत में टेम्पो में सवार 2 महिलाएं घायल हो गई। टेम्पो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में चंद्रा पुत्री मांगीलाल माली निवासी बालोतरा व रेशा पत्नी बुद्धाराम निवासी समदड़ी रोड बालोतरा घायल हो गई। दोनों महिलाओं को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।





जीमण’ खर्च नरेगा में डाला तो खैर नहीं



जीमण’ खर्च नरेगा में डाला तो खैर नहीं




बाड़मेर अब भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों के उद्घाटन-लोकार्पण व रख-रखाव पर होने वाला खर्च नरेगा मद में डाला तो खैर नहीं। इसको लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त ईजीएस तन्मय कुमार ने प्रदेश की सभी पंचायतों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए हैं। शासन सचिव ने राज्यभर के जिला कार्यक्रम समन्वयकों व जिला कलेक्टरों को भेजे पत्र में निर्देश दिए कि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों के उद्घाटन-लोकार्पण, सुरक्षा, रख-रखाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था पर होने वाला व्यय संबंधित पंचायत समिति या ग्राम पंचायत द्वारा निजी आय अथवा अन्य स्त्रोत से वहन किया जाएगा। क्यों जारी करना पड़ा ऐसा निर्देश: राज्यभर में हर ग्राम पंचायत पर बनने वाले भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के उद्घाटन-लोकार्पण के दौरान बड़े आयोजन करने व भोज करने की ग्राम पंचायतों में होड़ सी लगी है। कई ग्राम पंचायतें अपने केंद्र के लोकार्पण के दौरान बड़े नेताओं को बुलाने व उद्घाटन-लोकार्पण के दौरान शाही खर्च करने से नहीं चूकती। इसके बाद होता यह है कि सारा खर्च नरेगा में चढ़ा दिया जाता है। सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए बिना उपयोगी खर्चों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए निर्देश, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्रों के उद्घाटन-लोकार्पण व रख-रखाव पर होने वाले खर्च पंचायत समिति या ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी।

...ओर खुशी-खुशी बिटिया हुई विदा


...ओर खुशी-खुशी बिटिया हुई विदा

एसपी के निर्देश पर सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहा पुलिस दल, पुलिस दल ने कन्या को दिया ‘शगुन’, लड़की के पिता ने जताया आभार

बाड़मेर

बिटिया की शादी से तीन दिन पहले दहशतजदा माणकसिंह आज खुशी से झूमते नजर आए। कल तक बेरौनक नजर आ रहा शादी का घर रंगीन रोशनी से नहाया हुआ था। शामियाने लग गए, हलवाई व्यंजन बनाने में जुट गए और शाम को ढोल-थाली पर थिरकते बाराती भी दूल्हे के साथ पहुंचे गए। रात दो बजे फेरे संपन्न हुए, तो दुल्हन के माता-पिता, दादी व भाईयों की खुशी से आंखें छलछला आई। फेरे होने तक सदर थाने के हैड कांस्टेबल गोपालसिंह के नेतृत्व में पांच सिपाहियों की टीम सुरक्षा के लिए मुस्तैद रही। माणकसिंह ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए नम आंखों से बोले, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुहैया नहीं कराते तो आज वे अपनी बिटिया को हंसी खुशी विदा नहीं कर पाते। पुलिस प्रशासन ने कन्या को विदाई का शगुन भी दिया।

क्या था मामला: दानजी की हौदी निवासी माणकसिंह पुत्र ईश्वरसिंह रावणा राजपूत ने अपनी बेटी का रिश्ता कुड़ला निवासी पन्ने सिंह पुत्र विशन सिंह के साथ तय किया। इधर कोटड़ा निवासी सुंदरसिंह पुत्र कस्तुरसिंह मंडप से लड़की उठाकर ले जाने की धमकियां दे रहा था क्योंकि पहले उनकी बेटी की सगाई सुंदरसिंह के साथ कर रखी थी, जो रिश्ता तोड़ दिया था। विवाह में विघ्न नहीं पड़े इसलिए दहशतजदा माणकसिंह ने एसपी संतोष चालके से सुरक्षा की गुहार की। । एसपी चालके ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे पूरे धूमधाम से शादी करें, सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होगी। इसके बाद एसपी ने माणकसिंह के घर पुलिस जाब्ता तैनात करवा दिया। हैड कांस्टेबल गोपालसिंह राठौड़ ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन को ससुराल तक पहुंचाने वे साथ जाएंगे और बाद में भी यदि किसी ने परेशान किया तो कानूनन कार्रवाई करेंगे।