प्रभा चौधरी के राजस्थानी भाषा महिला शाखा की प्रदेश पाटवी नियुक्ति से संघर्स को बल मिलेगा ....
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति प्रदेश कार्यसमिति द्वारा पश्चिम राजस्थान की युवाओं की प्रेरक प्रभा चौधरी को महिला शाखा की प्रदेश पाटवी बनाये जाने का राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद् बाड़मेर कार्य समिति ने स्वागत किया तथा सेवा सदन में रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश समिति का आभार व्यक्त किया गया .सेवा सदन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की प्रभा चौधरी लम्बे समय से राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चलाये जा रहे आंदोलनों में सक्रीय भागीदारी निभाई हे उन्होंने कहा की महिला शाखा का दायित्व प्रभा चौधरी को सौंप कर समिति ने पश्चिमी राजस्थान में मान्यता को लेकर चलाये जा रहे अभियान को मात्र शक्ति का समर्थन एवं बल दिया हे ,इस अवसर पर जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने कहा की प्रभा चौधरी की नियुक्ति से आन्दोलन में महिला शक्ति की सक्रीय भागीदारी एवं सहयोग मिलेगा .वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा की प्रभा की नियुक्ति से छात्राए तथा महिला वर्ग आन्दोलन से जुड़ेंगे ,बाड़मेर तथा जैसलमेर जिले को प्रदेश की जिम्मेदारी मिलाने से युवा वर्ग उत्साहित हे.इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला जैन ने कहा की राजस्थानी भाषा के संघर्स में महिलाए पूरी शक्ति से भागी दारी निभाएगी .उन्होंने प्रभा की नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया .इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी सांग सिंह लुनु, प्रकाश जोशी,विजय कुमार , डॉ हरपाल सिंह राव मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर भवेंद्र जाखड मोटियार परिषद् के नगर पाटवी रमेश सिंह इन्दा अनिल सुखानी भाखर सिंह गोरडिया ,सुलतान सिंह रेडाना ,खेतेश कोचरा ,महेश शर्मा ,मुकेश भील ,फिरोज खान ,रहमान जायादु .कबूल खान प्रियंका मालू ,रचना गोस्वामी ,नेपाल सिंह तिब्नियार ,प्रवक्ता दीप सिंह रंधा ,सहित कार्य समिति के समस्त सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे .
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति प्रदेश कार्यसमिति द्वारा पश्चिम राजस्थान की युवाओं की प्रेरक प्रभा चौधरी को महिला शाखा की प्रदेश पाटवी बनाये जाने का राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्स समिति तथा राजस्थानी मोटियार परिषद् बाड़मेर कार्य समिति ने स्वागत किया तथा सेवा सदन में रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश समिति का आभार व्यक्त किया गया .सेवा सदन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की प्रभा चौधरी लम्बे समय से राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर चलाये जा रहे आंदोलनों में सक्रीय भागीदारी निभाई हे उन्होंने कहा की महिला शाखा का दायित्व प्रभा चौधरी को सौंप कर समिति ने पश्चिमी राजस्थान में मान्यता को लेकर चलाये जा रहे अभियान को मात्र शक्ति का समर्थन एवं बल दिया हे ,इस अवसर पर जिला पाटवी रिड़मल सिंह दांता ने कहा की प्रभा चौधरी की नियुक्ति से आन्दोलन में महिला शक्ति की सक्रीय भागीदारी एवं सहयोग मिलेगा .वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित ने कहा की प्रभा की नियुक्ति से छात्राए तथा महिला वर्ग आन्दोलन से जुड़ेंगे ,बाड़मेर तथा जैसलमेर जिले को प्रदेश की जिम्मेदारी मिलाने से युवा वर्ग उत्साहित हे.इस अवसर पर श्रीमती उर्मिला जैन ने कहा की राजस्थानी भाषा के संघर्स में महिलाए पूरी शक्ति से भागी दारी निभाएगी .उन्होंने प्रभा की नियुक्ति पर प्रदेश कार्यकारिणी का आभार जताया .इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी सांग सिंह लुनु, प्रकाश जोशी,विजय कुमार , डॉ हरपाल सिंह राव मोटियार परिषद् के जिला पाटवी रघुवीर सिंह तामलोर भवेंद्र जाखड मोटियार परिषद् के नगर पाटवी रमेश सिंह इन्दा अनिल सुखानी भाखर सिंह गोरडिया ,सुलतान सिंह रेडाना ,खेतेश कोचरा ,महेश शर्मा ,मुकेश भील ,फिरोज खान ,रहमान जायादु .कबूल खान प्रियंका मालू ,रचना गोस्वामी ,नेपाल सिंह तिब्नियार ,प्रवक्ता दीप सिंह रंधा ,सहित कार्य समिति के समस्त सदस्य तथा पदाधिकारी उपस्थित थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें