दो जीपों की भिडं़त में महिला की मौत
सांचौर . निकटवर्ती फालना गांव के पास दो जीपों की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और पांच जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे सांचौर की तरफ आ रही सवारी से भरी जीप और सामने से आ रही एक अन्य जीप की टक्कर हो गई। जिससे उसमें सवार चंदना पत्नी कांतिलाल निवासी पांथावाड़ा की इलाज के दौरान नगर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौत हो गई। वहीं महेन्द्र पुत्र चेलाराम, रतनसिंह पुत्र राजूसिंह, संजय पुत्र कांतिलाल, कमलेश पुत्र कांतिलाल और कांतिलाल पुत्र चमनाराम घायल हो गए। जिन्हें नगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
42 कार्टन शराब बरामद
जालोर/हाड़ेचा. बिना लाइसेंस व परमिट के जीप में शराब भरकर परिवहन करते हुए पाए जाने पर सरवाना पुलिस ने शराब बरामद कर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी घेवर सिंह ने शैतानसिंह पुत्र विशन सिंह राजपूत निवासी छाता थाना बाखासर (बाड़मेर) द्वारा बिना लाइसेंस व परमिट के जीप से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 42 कार्टन जब्त कर वाहन को जब्त किया है। जबकि आरोपी मौके से फरार है।
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
जालोर . शहर के कौशल्स विक्टोरिया स्कूल में आईडीबीआई फेडरल ब्राइट स्पार्कस कॉन्टेस्ट के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। प्रथम वर्ग में कक्षा 1 से 5वीं तक और द्वितीय वर्ग में कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके प्रधानाचार्य देवेंद्रसिंह, निदेशक कौशल मिश्रा, अल्मा कॉलेज के निदेशक विकास मिश्रा, विद्यालय के सचिव सुबोध शंकर मिश्रा, विनोद सिन्हा व राजकुमार तिवारी समेत कई जने मौजूद थे।
शिविर का समापन
जालोर . निकटवर्ती सोमता गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादन कार्य शिविर का समापन सरपंच मीठालाल पुरोहित की मौजूदगी में समापन हुआ। संस्था प्रधान पुखराज चौहान ने बताया कि शिविर में सामुदायिक सेवा कार्य, कास्टिक सोडा साबुन बनाने की विधि, सर्वेक्षण कार्य, चार्ट निर्माण व खेलों का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ
ïïचितलवाना . निकटवर्ती नोडल क्षेत्र डूंगरी में तीन दिवसीय सामुदायिक गतिशीलता शिविर का शुभारंभ शनिवार को चितलवाना बीईईओ पांचाराम विश्नोई के मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य महेशकुमार जाणी की अध्यक्षता में हुआ। नोडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह चौधरी ने बताया की डूंगरी नोडल क्षेत्र के सदस्यों को प्रशिक्षण, एसएमसी का गठन, मिड डे मिल, अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर आठ एसएमसी क्षेत्र के 60 सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर भीयांराम लोल, सोना राम जांगु, झाला राम भादू, खीयाराम, झाला राम जाणी, भाना राम जाणी समेत काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे।
स्नेह मिलन समारोह का आयोजन
सायला . आलासन गांव में बाबा रामदेव मंदिर में पुखराज पुरोहित की अध्यक्षता व मूलाराम गहलोत के विशिष्ट आतिथ्य में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके हिन्दू युवा संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेश सोलंकी ने हिन्दू समाज के प्रति जागरूकता का प्रचार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष पुरोहित ने हिन्दू समाज में भाईचारा एवं सद्भावना लाने की अपील की। कार्यक्रम में नारायण सुथार, चंपालाल सैन, भोलाराम प्रजापत, मांगीलाल सोनी, कृष्ण दान, रामसिंह चारण ने सदस्यता ग्रहण की।
कार्यशाला का समापन
करड़ा . कोड़का के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में नोडल क्षेत्र कोड़का के सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्षों, सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सरपंच ओखा राम देवासी की अध्यक्षता व एसएमसी अध्यक्ष लादुराम मांजु के मुख्य आतिथ्य व नारणाराम मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षक ओखा राम देवासी व हरि गिरी सेवाडिय़ा ने उपस्थित अध्यक्ष, सदस्यों व सचिवों को प्रबंधन समिति के गठन, कार्य व अधिकार क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन के उपाय बताए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी भागीरथराम विश्नोई, अध्यक्ष भारमल ढाका, कांतिलाल, सुखराम, रूगनाथ, खीयाराम, जसीदेवी, संतीदेवी, मागी देवी, मीरादेवी, पूनी देवी, भागीरथराम, रूपा राम, रूगनाथाराम, चेतन विश्नोई, मनीराम व चुन्नीलाल समेत काफी संख्या में सदस्य व शाला प्रधान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें