रविवार, 4 दिसंबर 2011

बाड़मेर .....न्यूज़ इनबॉक्स .....क्राइम डायरी




बारातियों से भरी मिनी बस पलटी, 20 घायल


उत्तरलाई-कवास के बीच मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, खारा राठौड़ान से बायतु जा रही थी बारात


बाड़मेर शनिवार रात करीब सवा आठ बजे बाड़मेर-जोधपुर राजमार्ग पर उत्तरलाई व कवास के बीच बारातियों से भरी एक मिनी बस पलटने से चालक सहित उसमें सवार 20जने घायल हो गए।

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस में ईएमटी दिलीप खोरवाल, पायलट कंवराराम व निजी वाहनों से घायलों को बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय लाया गया। इस हादसे में दो बच्चों सहित 12जनों को ज्यादा चोटें आई, जबकि अन्य के मामूली चोटें लगीं। पुलिस के अनुसार खारा राठौड़ान निवासी राण सिंह के पुत्र की बारात बायतु जोगराजसिंह के घर जा रही थी।

उत्तरलाई-कवास के बीच सड़क पर अचानक आई मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में बाराती खारा राठौड़ान निवासी दानसिंह (12), नींब सिंह, फतेहसिंह, श्यामसिंह, रेवंतसिंह, चंदनसिंह, थानसिंह, उम्मेदसिंह, भाखर सिंह, छुगसिंह (9),चंदनसिंह, व डूंगरसिंह के अधिक चोटें आई। वहीं राण सिंह, गणपतसिंह, ओमसिंह, नारायणसिंह, कमल सिंह, आदूराम आदि के मामूली चोटें आई। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस ने देर रात मौके से वाहन हटवाया और जांच शुरू की।


हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोपेड बरामद

बाड़मेर. चाचा की दिन-दहाड़े हत्या करने वाले आरोपी भतीजे की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोपेड वाहन बरामद कर लिए। आरोपी को रविवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार चाय की थड़ी चलाने वाले सुरेशकुमार सोनी निवासी पनघट रोड की हत्या करने के आरोपी उसके भतीजे मुकेश कुमार की निशानदेही पर शनिवार को चाकू व मोपेड बरामद किए गए। मुकेश हत्या करने के बाद मोपेड पर भागा था। इसके बाद उसने बाड़मेर-चौहटन रेलवे क्रॉसिंग के पास से गुजरने वाले कच्चे रास्ते के किनारे रेलवे पटरियों की तरफ चाकू फैंक दिया था। शनिवार को पुलिस दल ने बताए गए स्थान से चाकू बरामद कर लिया।


करंट की चपेट में आने से एक की मौत

बालोतरा. कल्याणपुर थाने में करंट की चपेट में आने से एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मिश्री (18)पुत्री थानाराम देवासी निवासी रणिया देशीपुरा जैसे ही अपने घर से निकली, ऊपर से गुजर रही थ्री फेस लाइन की बिजली का तार टूटकर उस पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लड़की को बचाने के चक्कर में उसकी मां भी करंट की चपेट में आ गई। जिसको उपचार के लिए कल्याणपुर स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। सूचना मिलने पर तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी मिश्रीमल माली व डिस्कॉम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।




अलग-अलग हादसों में तीन की मौत, छह घायल


बाड़मेर जिले में शनिवार को अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई व छह घायल घायल हो गए।

कुड़ला सरहद में रविवार सवेरे करीब 9 बजे एक ट्रेलर व जीप की टक्कर में जीप में सवार तीन जने घायल हो गए। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। वहीं इस दुर्घटना की चपेट में सड़क पर जा रही बछड़ी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार कुड़ला सरहद में ट्रेलर नं. आरजे 15-0577 व बोलेरो जीप नं. आरजे 04 जीए 1385 आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में जीप में सवार किशना राम पुत्र राणाराम जाट निवासी गिड़ा, उकेखां पुत्र गुलाखा निवासी महाबार पीथल व दिलावर खां पुत्र आदम खां निवासी महाबार पीथल घायल हो गए। तीनों को राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां से उकेखां को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।

राखी. राखी-मोतीसरा सड़क मार्ग पर हुए हादसे में भंवरलाल (27) पुत्र मिश्राराम निवासी मोकलसर व घेवरराम (35) पुत्र जगराम निवासी मोकलसर मोटर साइकिल नं आरजे 16-5ए 1779 पर सवार होकर मोकलसर से सियाली जा रहे थे। इस बीच सामने से आ रहे ट्रक नं आर जे 19- 1जी 0968 ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई। उसी समय मार्ग से गुजर रहा धन्ना राम पुत्र मांगीलाल निवासी मोकलसर भी चपेट में आने से घायल हो गया जिसे मोकलसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से मोटरसाइकिल पर सवार घायल घेवर राम को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सिणधरी. सड़ा गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने साधु को टक्कर मार दी। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक साधु सड़ा गांव के पास मेगा हाइवे पर साइकिल से जा रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को सीएचसी सिणधरी स्थित मोर्चरी ले आई। जहां उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शव लावारिश होने पर अभी मोर्चरी में रखा गया है।

बालोतरा . जसोल से बालोतरा आ रहे टेम्पो व ट्रैक्टर की जसोल फांटे के पास हुई भिड़ंत में टेम्पो में सवार 2 महिलाएं घायल हो गई। टेम्पो व ट्रैक्टर की भिड़ंत में चंद्रा पुत्री मांगीलाल माली निवासी बालोतरा व रेशा पत्नी बुद्धाराम निवासी समदड़ी रोड बालोतरा घायल हो गई। दोनों महिलाओं को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें