जोधपुर। एएनएम भंवरी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को सीबीआई दिल्ली ले गई है। सीबीआई अब दिल्ली में मदेरणा से पूछताछ करेगी। जोधपुर की अदालत ने शनिवार को मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई के भाई परसराम को 9 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद मदेरणा और परसराम को गिरफ्तार किया गया था। लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने अपने भाई की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई के अधिकारी को धमकाया था। इसको लेकर सीबीआई अधिकारी ने मामला दर्ज कराया था। महिपाल की बेटी ने शनिवार को कहा था कि उनके पिता की राजनीतिक हत्या की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें