जयपुर। गोल्ड सुख प्रकरण में एक आईपीएस अघिकारी की पत्नी का नाम भी सामने आया है। जिसने गोल्ड सुख कंपनी में बतौर टीम लीडर के रूप में काम किया था और उसने छह हजार सदस्य जोड़े थे। पड़ताल में उसके नाम का खुलासा होने के बाद अब आईपीएस खासे दबाव में बताए जा रहे हैं। इधर, दो आरपीएस समेत तीन पुलिस अघिकारियों को एपीओ करने के बाद अब पुलिस पर अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करना भी चुनौती बन गया है।
इसके लिए पुलिस की विशेष्ा टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन अब तक उनको कोई खास सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस महानिदेशक हरीशचन्द मीना ने फिर दोहराया कि गोल्ड सुख प्रकरण में दोष्ाी चाहे पुलिस अघिकारी हो या फिर कोई अन्य, किसी को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नए थानाघिकारी ने संभाला रिकार्ड
गोल्ड सुख प्रकरण में एपीओ हुए विधायकपुरी थानाघिकारी चन्द पुरोहित के स्थान पर आए कार्यवाहक राजेन्द्र दिवाकर ने शनिवार को अब तक हुई जांच का रिकार्ड खंगाला। दिवाकर ने गोल्ड सुख प्रकरण से जुड़ी फाइलों व दस्तावेज की भी जानकारी ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें