रविवार, 13 नवंबर 2011

सफाई के लिए उमड़ा बाड़मेर,बदली तस्वीर


सफाई के लिए उमड़ा बाड़मेर,बदली तस्वीर 

बाड़मेर। सामूहिक सफाई अभियान क्लीन बाड़मेर ने रविवार को बाड़मेर की तस्वीर बदल दी। सैकड़ों युवाओं के साथ अधिकारियों ने िरकत कर इस अभियान को नई दि प्रदान की। वहीं बदहाल सफाई व्यवस्था से जूझ रहे बाड़मेर के बािंदों को क्लीन बाड़मेर से नई उम्मीद जगी है। 


जिला मुख्यालय स्थित तनसिंह सर्किल पर सुबह सात बजे से सामूहिक सफाई अभियान को लेकर आमजन एकत्रित होने भाुरू हो गए थे। जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान, एसपी संतोष चालके के साथ अन्य प्रासनिक अधिकारियों की टीम ने सैकड़ों युवाओं के साथ कुछ समय बाद भाहर की गलियों की तस्वीर बदल दी। युवाओं के साथ प्रासनिक अधिकारियों ने झाडू निकालकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि आमजन को भाहर स्वच्छ रखने के लिए सबको पहल करनी होगी। इस पहल का स्वागत करते हुए कई लोगों ने इस अभियान से निरंतर जुड़े रहने के साथ भाहर को साफसुधरा रखने का संकल्प लिया। आमजन ने समयसमय पर ऐसे अभियानों के आयोजन की जरूरत जताई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और भाहर को साफ सुधरा रखने का संकल्प लेना होगा। 
गलियों की बदली तस्वीरः अब तक कचरे,प्लास्टिक एवं गदंगी से अटी रहने वाली भाहर की गलियां सामूहिक सपफाई अभियान की बदौलत साफसुधरी नजर आई। प्रासनिक अधिकारियों के साथ युवाओं ने जगहजगह फैले कचरे को उठाया। वहीं नगरपालिका अमला युवाओं के साथ सफाई अभियान में भागीदारी निभाते हुए मुश्तैद नजर आया। नगरपालिका के कार्मिक टेक्टर,जेसीबी एवं अन्य संसाधनों के जरिए सफाई में जुटे रहे। 
अधिकारियों की टीम ने दिया पूरा साथः जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान,एसपी संतोष चालके, एडीएम अरूण पुरोहित,एसडीएम सी.एल.देवासी, तहसीलदार चन्द्रभानसिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने सफाई अभियान में पूरा साथ दिया। उन्होंने युवाओं के साथ तनसिंह सर्किल से विवेकानंद सर्किल तक पूरे समय अभियान में सहयोग दिया। युवा वर्ग ने तनसिंह सर्किल राय कॉलोनी, कलेक्टर निवास मार्ग, विवेकानंद सर्किल, अस्पताल रोड़, सब्जी मंडी, किसान छत्रावास तथा अहिंसा सर्किल पर झाडू लगा भाहर की गतियों को चमकाने का पूरा प्रयास किया बाड़मेर क्लीन बाड़मेर अभियान के प्रति युवा वर्ग की टीम मुको भील, दिनो पालसिंह लखा, रमो चौधरी, महेन्द्रसिंह गोरड़िया, जय कुमार भाटी, जितेन्द्र जाटव, भोमसिंह उण्डखा, स्वरूप सोलंकी, पृथ्वीसिंह परिहार, राणसिंह आगोर, मनोहरसिंह, गणपतसिंह, भवानीसिंह कानोड़, कानसिंह उण्डखा के नेतृत्व में भाहर की गलियों की तस्वीर बदल दी। 
जनता की जिम्मेदारीः जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि युवाओं की अनुठी पहल है। भाहर हमारा है हमें अपने भाहर के प्रति अपना कतर्व्य निभाना होगा। अपने भाहर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी पालिका के साथ साथ आम जनता उठावें ताकि अन्य किसी ओर की तरफ देखना ना पड़ें। प्रासन की पुरी टीम ने क्लीन बाड़मेर में भाग लेकर युवाओं के इस प्रयास को पुरा समर्थन दिया। भविश्य में भी प्रासन युवाओं के साथ रहेगा। 
पुलिस भी आम नागरीकः पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने कहा कि पुलिस भी आम जनता है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपने भाहर को साफ सुथरा रखें हर काम का सरकारीकरण नहीं होना चाहिए। सरकार के साथ आम जनता की भी जिम्मेदारी है। दलित प्रासन पूरी तरह युवा टीम के साथ है भविश्य में भी हम अपना योगदान देते रहेंगे। 
जनप्रतिनिधियों की उदासीनताः जनता ने जिस काम के लिए जन प्रतिनिधियों को चुना वे उस काम से मुंह मोड़ते नजर आए क्लीन बाड़मेर अभियान में जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों की कमी खल रही थी। आम जनता क्लीन बाड़मेर में जन प्रतिनिधियों के नहीं आने से खासे नाराज नजर आ रहे थे। नगर पालिका अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक यहां होते हुए भी इस कार्यक्रम में नहीं पहूंचने से लोगों में खासी नाराजगी थी। 
अगला पड़ाव : सामुहिक सफाई अभियान युवा समिति आगामी दिनों में प्रत्येक वार्ड में क्लीन बाड़मेर अभियान को आरंभ करेगी। 


इसके लिए समिति कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों की पूर्ण योजना कनाई जाएगी तथा सेक्टर वार युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। अभियान में प्रभारी रिड़मलसिंह दांता, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोाी, इन्द्र प्रका पुरोहित, रघुवीरिंसह तामलोर, भोमसिंह बलाई, विक्रमसिंह चूली, विजय कुमार, अनिल सुखानी, रहमान जायडु, सुरेन्द्रसिंह दहिया, भवेन्द्र जाखड़, मुरलीधर वासु, प्रका सर्राफ, प्रका जोाी सहित पालिका पाशर्द सुरतान सिंह रेडाणा, भांकरसिंह, बाबुसिंह, दीपक परमार, प्रतिपक्ष नेता सुरो मोदी, महो दादाणी, सीसीडीयु प्रभारी आोकसिंह राजपुरोहित, मनरेगा आईईसी प्रभारी मदन बारूपाल, कबुल खान, पहाड़सिंह तिवनियार, मानसिंह दुधोड़ा ने भी युवाओं के साथ मिलकर झाडु निकाल कर आम जनता को क्लीन बाड़मेर कास संदो दिया। 

युवाओं के जज्बे को सलाम ...वीणा प्रधान


बाड़मेर क्लीन अभियान का आगाज 


शहर के युवा उमड़े नवाचार के लिए 

युवाओं के जज्बे को सलाम ...वीणा प्रधान 

बाड़मेर। बाड़मेर सामुदायिक सफाई अभियान युवा समिति द्वारा रविवार प्रातः सो आठ बजे बाड़मेर क्लीन अभियान का आगाज जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक संतोश चालके, अति. जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखंड अधिकारी सी आर देवासी, तहसीलदार चंद्रभानसिंह भाटी द्वारा किया। युवा समिति द्वारा आयोजित बाड़मेर क्लीन अभियान के युवाओं का जबरदस्त उत्साह था। तनसिंह सर्किल पर सर्व प्रथम जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने झाडू़ निकाल क्लीन बाड़मेर का आगाज किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि बाड़मेर भाहर के सौन्दर्यकरण को लेकर युवाओं के जज्बे को सलाम है। उन्होने कहा कि बाड़मेर भाहर को साफ सुथरा रखने तथा आम जन में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देय से युवाओं द्वारा किया गया नवाचार प्रेरणादायी है। आम जनता का जो जुड़ाव क्लीन बाड़मेर मे दिख रहा है। उसको मै तहे दिल से स्वागत करती हूं। उन्होने युवा वर्ग को भाबासी देते हुए कहा कि भविश्य में जिला प्रासन युवाओं के साथ पूर्ण योजना बनाकर क्लीन बाड़मेर के तहत कार्यक्रम चलाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने कहा कि युवाओं का नया रूप देख दिल खुस हो गया। भाहर के सौन्दर्यकरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी से आम जन जागरूक अवय होगा। उन्होने कहा कि अंतराश्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर अपनी पहचान बना चूका है ऐसे में युवाओं की पहल अनुकरणीय है। चालके ने कहा कि बाड़मेर में यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने में युवा वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि युवा वर्ग ने नवाचार करते हुए पहला कार्यक्रम क्लीन बाड़मेर आरंभ किया है। इस कार्यक्रम में कई कमियां रह सकती है। मगर जिस तरह से आम जन तथा युवा वर्ग का सहयोग मिला वह अप्रत्याित है। उन्होने कहा कि आगामी कार्यक्रम पूरी योजना के साथ कराए जाने का प्रयास होगा। कार्यक्रम प्रभारी रिड़मलसिंह दांता ने कहा कि युवाओं की पहल पर आरंभ किए क्लीन बाड़मेर कार्यक्रम में जिला प्रासन, पुलिस प्रासन तथा नगर पालिका ने सकारात्मक सहयोग देकर युवाओं का उत्साह बरकरार रखा। जिसके लिए सभी का आभार। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, युवा समिति के रघुवीरसिंह तामलोर, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोाी, इन्द्र प्रका पुरोहित, विजय कुमार, अनिल सुखानी, रहमान जायडु, सुरेन्द्रसिंह दहिया, भवेन्द्र जाखड़, मुरलीधर वासु, प्रका सर्राफ, प्रका जोाी सहित पालिका पाशर्द सुरतान सिंह रेडाणा, भांकरसिंह, बाबुसिंह, दीपक परमार, प्रतिपक्ष नेता सुरो मोदी भी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के साथ पुलिस अधीक्षक संतोश चालके, एडीएम अरूण पुरोहित, एसडीएम सी आर देवासी, तहसीलदार चंद्रभानसिंह भाटी ने तनसिंह सर्किल तथा विवेकानंद सर्किल पर झाडू लगाकर आम जन क्लीन बाड़मेर के प्रति जागरूकता का संदो दिया। 







शनिवार, 12 नवंबर 2011

करोडपति चोर नेताजी सीसी टीवी में केद

करोडपति चोर नेताजी सीसी टीवी में केद 
आपने चोर और चोरी की घटनाए खूब सुनी और देखी होगी लेकिन करोडपति चोर के बारे में शायद कभी नहीं देखा होगा और नहीं सुन होगा ! राजस्थान के बाड़मेर इलाके के सिवाना कसबे में एक ऐसा ही चोर धरा गया हैं ! सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस चोर को पहचाना गया ! भाजपा के स्थानीय नेता के साथ साथ यह व्यक्ति करोड़ो की सम्पति का मालिक हैं ! इस करोडपति चोर ने स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर से तीन किलो सोना चोरी किया था !
.यह जनाब कोई विख्यात और आदतन चोर नहीं हैं , जनाब भाजपा के स्थानीय नेता और वार्ड पच भी हैं और यहाँ की कृषि मंडी के बड़े व्यापारी भी !इस व्यक्ति ने स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर से तीन किलो सोना चोरी किया था ! दरअसल स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर का यह चोर भी उपयोगकर्ता था और जब यह लोकर उपयोग करने के लिए बैंक पहुंच तब उसके लोकर कर ठीक पास वाला लोकर खुला पड़ा था इस ने इधर उधर देखा और पास का लोकर खोल कर उसमे रखा करीब तीन किलो सोना अपने बेग में भरा और रवाना हो गया ! ना तो बैंक के अधिकारिओ को अपने सम्मानीय ग्राहक पर शक हुआ और ना ही कुछ दिन तक इसका पता चला ! लेकिन जब लोकर के मालिक ने अपना लोकर संभाला तो उसके होश फाख्ता हो गए ! उसके बाद शुरू हुआ पुलिस की कार्यवाही का दौर शुरू सात दिन के करीब पचास घंटो के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगालने शुरू किए और कई दिन की मशक्कत के बाद पुलिस का शक हरीश जैन नामक एक शख्स पर जा टिका और पुलिस ने उसके पन्द्रह मिनट तक लोकर में रहने और जाते वक़्त उसके हाथ में पोटली होने का मामला जांचा और उसके साथ पूछताछ शुरू की तो सख्ती बरतने पर वह टूट गया और उसने सारा राज उगला ! सिवाना थानाधिकारी राजवीर जाखड के अनुसार इस मामले में काफी पेचीदगिया थी जो सीसीटीवी फुटेज से सुलझ पाई ! जब वह आया तो खाली हाथ था लेकिन जब गया तो एक बैग लेकर गया इस बात को लेर प्लोइस को उस पर सक हो गया है पुलिस के अनुसार यह शक्स इस कस्बे का वाड पच स्थानीय नेता है जिसका खुद का मकान और भी बहुत सम्पति है
राजवीर जाखड . एस एच ओ सिवानाके अनुसार इस पुत्र मामले में बैंक और पुलिस प्रशासन को इस आरोपी पर शक नहीं हुआ क्यूंकि यह जनप्रतिनिधि हैं और सिवाना का भाजपा नेता होने के साथ साथ वार्ड पांच भी हैं ! दूसरा यह काफी अमीर हैं इस व्यक्ति की करीब पच्चीस दुकाने एक रेस्ट हाउस और अन्य कई सम्पतियो का मकिल है लेकिन उसके बाद जब सी सी टी वी फुटेज ने राज खोला तो सभी आश्चर्यचकित रह गए बैंक के मनेजर एस एल वर्मा के अनुसार 3 किलो लोकर में सोना रखा हुआ था जोके लोकर से गायब हो गया फिर पुलिस ने सी सी टीवी के फूटेज के आधार पर जाच कि तो नेताजी पकडे गए इसका लोकर 251 लोकर के पास है इसलिए इसने देखा की लोकर खुला पड़ा है उसमे सोना है तो इसने लोकर से सोना निकला कर चला गया इस शक्स मंडी में बहुत बाद वय्पारी है और रसूख दार खानदान से तालुक रखता है
इस चोरी की घटना के घटित होने और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज से पर्दाफाश होने के बाद हर कोई इलाके में इस मामले की चर्चा करता नज़र आया ! नेताजी ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि इस तरह जेल कि हवाखानी पड़ेगी अब नेताजी को कोर्ट ने 14 के जेल भेज दिया है

शहर में सफाई अभियान को कई संगठनों का समर्थन

शहर में सफाई अभियान को कई संगठनों का समर्थन

युवाओं के सौंदर्य करण अभियान को लेकर आमजन में उत्साह


बाड़मे  शहर के सौंदर्य करण को लेकर आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से युवा अनूठी पहल करेंगे। सामूहिक सफाई अभियान के तहत रविवार को शहर के युवा तनसिंह सर्किल से अहिंसा चौराहा तक सफाई करेंगे। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि अभियान को लेकर सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया कि अभियान को सेवा संस्थान, ग्रुप फोर पीपुल्स, रुचि संस्था, शिल्पी संस्था, कृष्णा संस्था, संकल्प संस्था, विकास संस्था, जनहित युवा संगठन, गेहूं रोड विकास संस्थान सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है। कार्यक्रम समिति के रिड़मल सिंह दांता ने बताया युवाओं की पहल पर आयोजित होने वाले इस अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है। अभियान के तहत पहले चरण में युवा तनसिंह सर्किल, सरदारपुरा, राय कॉलोनी, कलेक्टर निवास मार्ग, विवेकानंद सर्किल, अस्पताल रोड, किसान छात्रावास रोड एवं अहिंसा सर्किल तक झाडू निकाल सफाई करेंगे। कार्यक्रम में मायड़ भाषा की मान्यता के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कबुल खां, रहमान जायडू, अनिल सुखाणी, सुरेंद्र सिंह दहिया, भाखर सिंह गोरडिया, विजय कुमार, साग सिंह, सुरतान सिंह, इंद्रप्रकाश पुरोहित सहित कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

पत्नी के हत्यारे कांस्टेबल को उम्र कैद

पत्नी के हत्यारे कांस्टेबल को उम्र कैद


बाड़मेर   करीब डेढ़ साल पहले बाड़मेर पुलिस लाइन में पत्नी के सिर पर गैस सिलेंडर से वार कर हत्या करने के आरोपी को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक बाड़मेर गणेशीराम ने शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

मामला गत वर्ष 19 मई 2010 की रात्रि करीब एक बजे का है। हत्यारे पुलिस कांस्टेबल राणाराम पुत्र अचला राम दायमा (ढोली) के कांस्टेबल पुत्र जसवंत राज ने तत्कालीन कोतवाली थानाधिकारी बुधाराम को लिखित रिपोर्ट दी कि वह पुलिस लाइन के क्वाटर नं. ए-12 में सो रहा था। नीचे स्थित उसके नाम अलॉट क्वाटर नं. ए-7 में उसके पिता राणाराम व माता जेठी देवी सो रहे थे। रात्रि में चिल्लाने की आवाजें आई तो वह भागता हुआ नीचे आया। पड़ोसियों के साथ दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा उसकी मां जेठी देवी खून से सनी हुई रसोई के पास बिस्तर पर पड़ी है। उसका भेजा (सिर) बाहर निकला था, पास ही खून से सना गैस सिलेंडर पड़ा था और उसके पिता खड़े थे।
पूछने पर उन्होंने बताया कि पत्नी के सिर पर गैस सिलेंडर से वार कर उन्होंने ही मारा है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के बाद न्यायालय में चालान पेश किया। मामले में राज्य सरकार की ओर से लोक अभियोजक महेंद्र पिथाणी ने पैरवी की। वहीं आरोपी की ओर से अधिवक्ता कन्हैयालाल जैन व राजेश विश्नोई ने पैरवी की। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक बाड़मेर गणेशीराम ने आरोपी को भादंसं की धारा 302 के तहत दोषी मानते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई। साथ ही दो हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया। जुर्माना अदा नहीं करने पर छह माह के अतिरिक्त कारावास के आदेश दिए।

हम हैं लक्की डैडी,हमारे घर आई 11-11 की बेबी


हम हैं लक्की डैडी,हमारे घर आई 11-11 की बेबी


शुभ संयोग पर जन्मे 14 बच्चे

दुर्लभ अंकीय संयोग 11.11.11 को अद्भुत संयोग और ज्योतिषियों की ओर से शुभ बताए जाने के बाद शुक्रवार को शहर के राजकीय अस्पताल में शुभ संयोग पर 14 बच्चों ने जन्म लिया। गुरूवार रात बारह बजे के बाद गायनी वार्ड में भर्ती प्रसूताओं की धड़कने बढऩे लगी। गुरुवार रात 2 बजकर 10 मिनट पर बेटी को जन्म देने वाली हड़वेचा की उगम कंवर को जब बच्ची होने की सूचना दी तो वह काफी खुश हुई वहीं उसके पति ने गर्व से कहा हम हैं लक्की डैडी। वहीं बीएसएफ के जवान की पत्नी शोभा ने सुबह साढ़े चार बजे पुत्री को जन्म दिया तो अस्पताल में सभी लोगों ने इस बात की बधाई दी कि आज सभी डिलीवरी नॉर्मल हुई। डॉक्टरों के अनुसार नॉर्मल डिलीवरी से शुक्रवार को जन्मे बच्चों के माता-पिता बेहद खुश व रोमांचित नजर आए। उनका कहना है कि हमारे बच्चे वास्तव में खुशनसीब है कि वे अद्भुत संयोग के दिन पैदा हुए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल बंबानिया का मानना है कि कहीं न कहीं ग्रह नक्षत्र का प्रभाव बच्चों पर होता ही है,और आज के दिन इस अनूठे संयोग में हुई डिलीवरी मुझे भी याद रहेगी।
11.11.11 को मां बनी सभी माताएं आज के दिन बच्चों को जन्म देकर अपने आप को इस अदभुत संयोग का हिस्सा मान रही थी।

बाजार में रही रौनक:

दुर्लभ अंकीय संयोग के कारण शुक्रवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। दिनभर बाजार में लोगों की आवाजाही रही। सुबह ठीक ग्यारह बजकर ग्यारह मिनट और ग्यारह सैकंड पर लोगों ने खास खरीदारी की। इसके साथ-साथ शुक्रवार को गहनों, बर्तनों, प्रोपर्टी, वाहनों और निवेश में भी लोगों ने खास दिलचस्पी दिखाई।




ये होगी लक्की बेबी



माता गांव बच्चा समय
उगम कंवर हड़वेचा लड़की 2.10 एएम

शोभा 78 बीएसएफ लड़की 4.30 एएम

कमला भाडखा लड़का 5.05 एएम

कमला जसाई लड़की 5.15 एएम

लता फतेहगढ़ लड़की 6.00 एएम

भीखी हुडों की ढाणी लड़की 6.30 एएम

चंपा लीलसर लड़की 7.20 एएम
संतोष बायतु लड़की 7.50 एएम

गीता धनोड़ा लड़का 8.32 एएम

चंद्रा बाड़मेर लड़का 10.30 एएम

जेनब तामलियार लड़की 2.00 पीएम

दल्लू चौखला लड़का 4.02 पीएम

सीता जूनापतरासर लड़का 4.59 पीएम

अंबू तारातरा लड़का 5.40 पीएम

पुलिस ने दलित लडकी को किया निर्वस्त्र

पुलिस ने दलित लडकी को किया निर्वस्त्र

भोपाल। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने शनिवार को आरोप लगाया कि बैतूल जिले के ग्राम लोहारी में पुलिसकर्मियों ने एक दलित बालिका को निर्वस्त्र करने के साथ उसकी मां के जेवरात लूट लिए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष माणक अग्रवाल ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बैतुल जिले के ग्राम लोहारी में करीब 15 दिन पहले 14 वर्षीय दलित बालिका के साथ अभद्र व्यवहार कर उसे थाने में निवस्त्र कर दिया और उसकी मां के जेवरात लूट लिए थे। इस घटना की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज नही की। इस अवसर पर मौजूद पीडित बालिका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी अपने भाईयों के साथ गत 26 अक्टूबर को जंगल में लकडिया बीनने गई थी। इस दौरान होमगार्ड के एक जवान ने बालिका के साथ अभद्र व्यवहार किया। बालिका की मां जब इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने गई तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की। अगले दिन पुलिसकर्मियों ने इस दलित परिवार के घर पर पहुंचकर इस बालिका. उसकी मां और अन्य परिजनों को थाने ले गई। बालिका ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने थाने में उसे निर्वस्त्र कर दिया और उसकी मां के जेवरात छीन लिए। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नही करने के कारण यह दलित परिवार आज राजधानी पहुंचने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आया।

वैन से टकराई बाइक, दो अन्य घायल

वैन से टकराई बाइक, दो अन्य घायल


जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व एकेडमिक काउंसिल सदस्य व सीनेट के सदस्य अरविंद सिंह राठौड़ का शुक्रवार रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। छात्रनेता अरविंद सिंह किसी कार्य से आरटीओ ऑफिस के पास गए थे, वापस लौटते समय मिलिट्री हॉस्पिटल के पास उनकी बाइक एक वैन से टकरा गई। अरविंद सिंह के पीछे बाइक पर जेएनवीयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष विवेक गौड़ व छात्रनेता तरुण शर्मा भी बैठे थे। उन्हें भी काफी चोट आई है।
एक्सीडेंट के बाद वैन का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़कर भाग गया।



दुर्घटना के बाद तरुण शर्मा ने छात्रनेता राव रिडमल बाबल को फोन कर मौके पर बुलाया। अरविंद सिंह की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं विवेक गौड़ व तरुण शर्मा भी काफी घायल हुए। उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अरविंद सिंह पूर्व में वाणिज्य संकाय के उपाध्यक्ष रहे तथा वर्ष 2004 में वे छात्रसंघ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। वर्ष 2010 में भी उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया था।

सेंट्रल जेल में कैदी ने किया सुसाइड

सेंट्रल जेल में कैदी ने किया सुसाइड
जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में शनिवार सुबह एक कैदी की लाश बैरक में लटकी मिली। शव लटकने के बारे में अन्य कैदियों ने जेल प्रशासन को सूचना दी। जेल प्रशासन मौके पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला कैदी विजय मीणा दहेज के मामले में बंद था। उसे अन्य कैदियों के साथ बैरक नंबर चार में बंद किया गया था। वह कुछ दिनों से वह तनाव में चल रहा था। आज सवेरे उसकी लाश बैरक में ही बने शौचालय के पास लटकी मिली। जेल प्रशासन ने मेडिकल टीम को भी मौके पर बुलाया। हालांकि जेल प्रशासन ने कैदी के बारे में पुष्टि नहीं की है।

मैं भंवरी को नहीं जानतीः लीला मदेरणा



जोधपुर। भंवरी प्रकरण में शनिवार को सीबीआई के पास जाने से पहले पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने मीडिया से बात की और साफ साफ लफ्जों में कहा कि मैं भंवरी को नहीं जानती और न ही हमारा उससे कोई संबंध है। जब उनसे कहा गया कि उनके पास महिपाल की तो सीडी भंवरी के साथ आ चुकी है तो उनका कहना था कि सीडी फैब्रिकेटेड है। (सीडी से छेड़छाड़ हुई है। )



सीबीआई ने की पूछताछ

इस प्रकरण में शनिवार को भी सीबीआई ने पूछताछ की। सुबह साढ़े दस बजे विधायक मलखान सिंह सर्किट हाउस पहुंचे और सीबीआई के सामने पेश हुए। इधर, सवा वारह बजे लीला मदेरणा पहुंची और उनसे लगभग 1 बजे सीबीआई ने पूछताछ शुरू की। आज महिपाल मदेरणा सीबीआई के पास नहीं पहुंचे, बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वो पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।



सीबीआई भंवरी कांड की साजिश का खुलासा करने के करीब पहुंच गई लगती है। सीबीआई के हाथ दो और वीडियो सीडी लगी है। इसमें भंवरी के साथ और कौन है, इस पर सीबीआई हालांकि चुप है। इससे पहले सीबीआई को बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी की एक सीडी मिली थी। सीबीआई ने तीनों वीडियो सीडी और इससे बहले बरामद ऑडियो क्लिप जांच के लिए सीएफएसएल नई दिल्ली भिजवाई है।



सूत्रों के अनुसार, गुरूवार को जो सीडी एक चैनल पर दिखाई और सीबीआई के पास जो सीडी है, वे करीब छह माह पहले असली सीडी से कॉपी कर बनाई गई थी। हालांकि सीडी की एफएसएल जांच के बाद सही समय का पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई यह मान कर चल रही है कि भंवरी देवी का कत्‍ल हो चुका है। इस कत्‍ल में महिपाल मदेरणा या मलखान सिंह का हाथ हो सकता है। ऐसे में इनमें से एक की गिरफ्तारी संभव है।



पूछताछ के दौरान भिड़े मदेरणा-मलखान



सीबीआई ने मदेरणा और महिपाल को शुक्रवार को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की। चर्चा है कि लालसागर स्थित सीबीआई ऑफिस में मदेरणा और मलखान से पूछताछ के दौरान दोनों में काफी तकरार भी हुई। शायद सीबीआई यही चाहती थी, ताकि सच सामने आए। सूत्रों के अनुसार मदेरणा और मलखान दोनों नजरें नीचे किए हुए जवाब देते रहे। दोपहर बाद सर्किट हाउस में लीला व इंद्रा के साथ एसआई पाना चौधरी और सोहनलाल के परिजनों से भी पूछताछ की गई। इंद्रा, पाना और सोहनलाल की पुत्रवधू का क्रॉस इंटेरोगेशन कराया गया।

सूत्रों के अनुसार पाना ने भंवरी और मदेरणा के संबंधों की जानकारी सीबीआई को दी, जो भंवरी ने उन्हें एसपी ऑफिस में बताई थी। इस बीच सीबीआई और स्थानीय पुलिस ने सहीराम की तलाश में छापे मारे। उसके रिश्तेदारों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। ऐसी अटकलें हैं कि मदेरणा की पत्‍नी लीला मदेरणा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। सीडी सार्वजनिक होने पर गुस्सा जताते हुए भंवरी देवी के भाई कैलाश नटराज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री व महिपाल की लड़ाई से हमें बदनामी भुगतनी पड़ रही है। उसने दावा किया कि सीएम को सीडी के बारे में पहले से पता था। इस कथित सीडी को कोर्ट को सौंपना चाहिए था।

सहीराम के खिलाफ मामजा दर्ज

सीबीआई को भंवरी देवी मामले में एक चौथे शख्स सहीराम की भी तलाश है जो मदेरणा और मलखान सिंह दोनों का करीबी है। फिलहाल वह फरार चल रहा है।सीबीआई को सुनील गुर्जर की भी तलाश है जिस पर सीडी बनाने का आरोप है। पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को फलोदी थाने में उसके साले उदाणियों की ढाणी सांवरीज निवासी हेतराम ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज करवाया है।

साले ने रिपोर्ट मे बताया कि सहीराम मोबाइल सिम दिलाने का कहकर उसके परिचय पत्र की फोटो कॉपी व फोटो ले गया। इन दस्तावेजों से मोबाइल की सिम खरीदी। भंवरी प्रकरण में जिस मोबाइल का जिक्र हो रहा है, वह यही सिम है और प्रकरण उजागर होने के बाद से ही बंद है।

वन मंत्री रामलाल जाट का इस्तीफा!

वन मंत्री रामलाल जाट का इस्तीफा!

जयपुर/उदयपुर। राजस्थान के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री रामलाल जाट ने सौंपा इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने खुद पर लग रहे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वे हर तरह की जांच कराने को तैयार हूं। जाट ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। हालाकि सीएम हाउस से फिलहाल मंत्री के इस्तीफा सौंपने की पुष्टि नहीं की गई है।

ज्ञातव्य है कि उन पर भीलवाड़ा जिले की पारसदेवी की मौत के राज को दबाने की कोशिश करने जैसे कई आरोप लग रहे थे। सरकार पारसदेवी की मौत के कारण जानने के लिए जांच बिठा चुकी है। 27 सितम्बर को मौत के बाद पारसदेवी के शव का भीलवाड़ा शहर से गुलाबपुरा और फिर देर रात भीलवाड़ा लाकर आधी रात के बाद पोस्टमार्टम कराने के दबाव ने जिले से राज्यमंत्री रामलाल जाट की गतिविधियों की पोल खोलकर रख दी है।

पारसदेवी की मौत और उस पर सरकार के रवैये से खफा उसके पिता रामेश्वरलाल जाट इस घटनाक्रम में मंत्री रामलाल जाट के चरित्र पर दबंगता से अंगुली उठा रहे हैं पर सरकार अपने दागी मंत्री को बचाने में लगी है। सरकार के जिम्मेदार अफसरों को मुट्ठी में कर चुके मंत्री की गतिविधियों पर पर्दा डालने का प्रयास चलता रहता है।

इसका जीता जागता नमूना है पारसदेवी की मौत। इसके कारणों का खुलासा प्रशासन, चिकित्सक और सरकार तथा खुद मंत्री और मृतका के पति रतनलाल जाट नहीं कर रहे हैं। जबकि इंसाफ मांग रहे पारस के पिता रामेश्वर को मंत्री के प्रभाव के चलते अलग-थलग कर दिया गया है।

भंवरी सेक्स सीडी: मदेरणा की पत्‍नी ने दी कांग्रेस को धमकी, सामने आई दो और सीडी



जोधपुर. भंवरी अपहरण कांड में फंसे पूर्व मंत्री महिपाल महिपाल की पत्‍नी लीला मदेरणा ने कांग्रेस को धमकी दी है कि यदि उनके पति के साथ न्‍याय नहीं हुआ तो कांग्रेस को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। पत्रकारों से बातचीत में लीला ने कहा, ‘महिपाल मदेरणा का इतना लंबा राजनीतिक कॅरियर है तो उनका कोई न कोई तो दुश्मन होगा ही। सीबीआई की जांच में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।’ लीला ने इससे पहले कहा था कि किसी तरह की सीडी बरामद होने से या किसी से रिश्‍ते रखना अपराध नहीं है।
सीबीआई ने की पूछताछ
इस प्रकरण में शनिवार को भी सीबीआई ने पूछताछ की। सुबह साढ़े दस बजे विधायक मलखान सिंह सर्किट हाउस पहुंचे और सीबीआई के सामने पेश हुए। इधर, सवा बारह बजे लीला मदेरणा पहुंची और उनसे लगभग 1 बजे सीबीआई ने पूछताछ शुरू की। आज महिपाल मदेरणा सीबीआई के पास नहीं पहुंचे, बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वो पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।
शाम सात बजे के करीब सीबीआई की पूछताछ समाप्त हुई।


सीबीआई भंवरी कांड की साजिश का खुलासा करने के करीब पहुंच गई लगती है। सीबीआई के हाथ दो और वीडियो सीडी लगी है। इसमें भंवरी के साथ और कौन है, इस पर सीबीआई हालांकि चुप है। इससे पहले सीबीआई को बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी की एक सीडी मिली थी। सीबीआई ने तीनों वीडियो सीडी और इससे बहले बरामद ऑडियो क्लिप जांच के लिए सीएफएसएल नई दिल्ली भिजवाई है।

जांच एजेंसी लूणी से विधायक मलखान सिंह विश्नोई से भी आज पूछताछ करेगी। मलखान सिंह भी सीबीआई के सवालों के जवाब देने सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। इस बीच भंवरी कांड की अश्‍लील सीडी दिखाने वाले न्‍यूज चैनलों पर गाज गिरने की भी आशंका है।


सूत्रों के अनुसार, गुरूवार को जो सीडी एक चैनल पर दिखाई और सीबीआई के पास जो सीडी है, वे करीब छह माह पहले असली सीडी से कॉपी कर बनाई गई थी। हालांकि सीडी की एफएसएल जांच के बाद सही समय का पता चलेगा।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई यह मान कर चल रही है कि भंवरी देवी का कत्‍ल हो चुका है। इस कत्‍ल में महिपाल मदेरणा या मलखान सिंह का हाथ हो सकता है। ऐसे में इनमें से एक की गिरफ्तारी संभव है।

पूछताछ के दौरान भिड़े मदेरणा-मलखान

सीबीआई ने मदेरणा और महिपाल को शुक्रवार को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की। चर्चा है कि लालसागर स्थित सीबीआई ऑफिस में मदेरणा और मलखान से पूछताछ के दौरान दोनों में काफी तकरार भी हुई। शायद सीबीआई यही चाहती थी, ताकि सच सामने आए। सूत्रों के अनुसार मदेरणा और मलखान दोनों नजरें नीचे किए हुए जवाब देते रहे। दोपहर बाद सर्किट हाउस में लीला व इंद्रा के साथ एसआई पाना चौधरी और सोहनलाल के परिजनों से भी पूछताछ की गई।

इंद्रा, पाना और सोहनलाल की पुत्रवधू का क्रॉस इंटेरोगेशन कराया गया। सूत्रों के अनुसार पाना ने भंवरी और मदेरणा के संबंधों की जानकारी सीबीआई को दी, जो भंवरी ने उन्हें एसपी ऑफिस में बताई थी। इस बीच सीबीआई और स्थानीय पुलिस ने सहीराम की तलाश में छापे मारे। उसके रिश्तेदारों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। ऐसी अटकलें हैं कि मदेरणा की पत्‍नी लीला मदेरणा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

सीडी सार्वजनिक होने पर गुस्सा जताते हुए भंवरी देवी के भाई कैलाश नटराज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री व महिपाल की लड़ाई से हमें बदनामी भुगतनी पड़ रही है। उसने दावा किया कि सीएम को सीडी के बारे में पहले से पता था। इस कथित सीडी को कोर्ट को सौंपना चाहिए था।


सहीराम के खिलाफ मामजा दर्ज

सीबीआई को भंवरी देवी मामले में एक चौथे शख्स सहीराम की भी तलाश है जो मदेरणा और मलखान सिंह दोनों का करीबी है। फिलहाल वह फरार चल रहा है।सीबीआई को सुनील गुर्जर की भी तलाश है जिस पर सीडी बनाने का आरोप है।

पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को फलोदी थाने में उसके साले उदाणियों की ढाणी सांवरीज निवासी हेतराम ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज करवाया है। साले ने रिपोर्ट मे बताया कि सहीराम मोबाइल सिम दिलाने का कहकर उसके परिचय पत्र की फोटो कॉपी व फोटो ले गया। इन दस्तावेजों से मोबाइल की सिम खरीदी। भंवरी प्रकरण में जिस मोबाइल का जिक्र हो रहा है, वह यही सिम है और प्रकरण उजागर होने के बाद से ही बंद है।


भाजपा नेता वरुण गांधी ने भंवरी देवी मामले पर ट्विट किया है। वरुण ने कहा है, ‘भंवरी देवी कोई संत नहीं थी लेकिन हत्‍या तो हत्‍या होती है। महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह को काफी पहले ही गिरफ्तार कर लेना चाहिए था।’

क्लीन बाड़मेर से चमकेगा शहर


क्लीन बाड़मेर से चमकेगा शहर 

क्लीन बाड़मेर अभियान को सफल बनाने में जुटे युवा 

बाड़मेर। बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए बाड़मेर के युवा द्वारा रविवार को प्रातः आठ बजे आयोजित होने वाले सामूहिक सफाई अभियान क्लीन बाड़मेर को सफल बनाने में युवा शक्ति पूरी तरह जुट गई हैं। जिला कलक्टर वीणा प्रधान द्वारा क्लीन बाड़मेर अभियान को पूरा सहयोग देने के बाद युवा वर्ग दुगुने उत्साह के साथ अभियान को सफल बनाने में जुटे है। कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान के सुझाव पर अभियान का नामकरण क्लीन बाड़मेर किया गया है। क्लीन बाड़मेर अभियान में युवाओं द्वारा तनसिंह सर्किल, सरदारपुरा, रॉयकॉलोनी, कलक्टर निवास रोड़ तिलक बस स्टेण्ड रोड़, किसान छात्रावास तथा अहिसा सर्किल तक झाडू निकल सफाई करने के साथ नॉ पार्किग जॉन में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने, सड़के के किनारे खड़े वाहनों को पार्किग व्यवस्था सुनिचत करने तथा अतिक्रमण हटाने का महत्वपूर्ण कार्य जिला प्रासन तथा नगरपालिका के सहयोग से किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी रिड़मलसिह दांता ने बताया कि जिला प्रासन, नगर पालिका, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, सी.सी.डी.यू. बाड़मेर, सहित दर्जनों स्वंयसेवी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। उन्होने बताया कि समिति द्वारा आयोजित होने वाले क्लीन बाड़मेर अभियान में जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक संतोष चालके, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार नगरपालिका भी अपना सहयोग देंगें। कार्यक्रम के सहसंयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि क्लीन बाड़मेर अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए आमजन को जागरूक होना जरूरी हैं अभियान में जुड़े युवा वर्ग भवेन्द्र जाखड़, विजय कुमार, अनिल सुखाणी, उर्मिला जैन, इन्द्रप्रका पुरोहित, प्रका जोाी, भाखरसिंह गोरडिया, सांगसिंह लुणू, कबुल रहमान जायडू, सुरतानसिंह रेडाणा, सुरेन्द्रसिंह दईया, दीपक परमार, दिलावर शेख, सहित कार्यकर्ता अभियान को सफल बनाने में जुटे है। क्लीन बाड़मेर के तहत बाड़मेर की युवा शक्ति तनसिंह सर्किल से अहिसा सर्किल तक सफाई में जुटेगें। 
समिति ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, स्वंयसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, समस्त पार्षदों, समाजसेवीयों तथा समस्त मीडिया कर्मियों से अपील की है कि क्लीन बाड़मेर अभियान को सहयोग देकर बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए युवाओं द्वारा किये जा रहे नवाचार को सफल बनावें। 

क्लीन बाड़मेर अभियान से आमजन जुड़े डॉ. वीणा प्रधान


सामूहिक सफाई अभियान युवा समिति बाड़मेर 

क्लीन बाड़मेर अभियान से आमजन जुड़े डॉ. वीणा प्रधान 

बाड़मेर जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रविवार को बाड़मेर के युवाओं द्वारा तनसिंह सर्किल से आरम्भ होने वाली सामूहिक सफाई अभियान का क्लीन बाड़मेर नामकरण करते हुए बाड़मेर की जनता से इस अभियान से सीधे जुड़ने की अपील की हैं। जिला कलक्टर कार्यालय में सामूहिक सफाई अभियान युवा समिति के साथ आयोजित बैठक में डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि बाड़मेर को स्वच्छ रखने के लिए युवाओं द्वारा चलाए जाने वाले सामुहिक सफाई अभियान अनुकरणीय पहल है। उन्होने कहा कि जिला प्रासन पूरी तरह से इस अभियान को समर्थन करते हुए इस अभियान के साथ खड़ा है। उन्होने कहा कि क्लीन बाड़मेर अभियान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके बाड़मेर शहर के लिए अहम है। उन्होने बाड़मेर की जनता से अपील की है कि बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए आम जनता का जागरूक होना जरूरी हैं। बाड़मेर आम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। ऐसे में बाड़मेर आने वाले प्रत्येक पर्यटक तथा आमजन को लगना चाहिए कि बाड़मेर शहर अपनी ख्याति के अनुरूप सुन्दर है। बाड़मेर की सुन्दरता आमजन के सहयोग से संभव है। उन्होने बाड़मेर की जनता से अपील की है कि क्लीन अभियान में अधिक से अधिक बाड़मेरवासी जुड़े। बैठक में रविवार को आयोजित होने वाली अभियान क्लीन बाड़मेर को सफल बनाने के लिए विचारविमार किया गया। जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने क्लीन बाड़मेर अभियान को नवाचार बताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में समिति के कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी, प्रभारी रिड़मलसिंह दांता, विजय कुमार, रघुवीरसिंह तामलोर, रहमान जायडू, भवेन्द्र जाखड़, अनिल सुखाणी, भाखरसिंह गोरसिया, दुर्जनसिंह गुडीसर, कबुल खान ने भी विचारविमार किया। 






शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

बाडमेर ...आज की ताजा खबर....11 नवम्बर। पुलिस


वृद्ध ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की 

सिवाना थाना क्षेत्र के मिठौड़ा गांव में एक वृद्ध ने पेड़ से फंदा लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि मिठौड़ा गांव निवासी रामकिशन पुत्र वागाराम विश्नोई ने मामला दर्ज करवाया कि वह घरेलू कार्य से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसके पिता वागाराम पुत्र धूड़ाराम ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

सर्पदंश से एक की मौत

समदड़ी खेत में काम करते हुए एक व्यक्ति की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बालाराम पुत्र मानाराम जाति माली निवासी काकराला रोड समदड़ी देवलियारी स्थित अपने खेत में कृषि संबंधी कार्य करने के दौरान सांप ने काट लिया। बालाराम को उपचार के लिए समदड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


पीहर में विवाहिता ने की आत्महत्या


बाड़मेर लीलसर निवासी विवाहिता ने पीहर में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। चौहटन पुलिस के अनुसार लीलसर निवासी लक्ष्मीदेवी का विवाह डेढ़ साल पहले नेतराड़ निवासी मोहनराम जाट से हुआ था। किसी बात को लेकर बुधवार रात अपने पीहर में कुएं में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया।