क्लीन बाड़मेर से चमकेगा शहर
क्लीन बाड़मेर अभियान को सफल बनाने में जुटे युवा
बाड़मेर। बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए बाड़मेर के युवा द्वारा रविवार को प्रातः आठ बजे आयोजित होने वाले सामूहिक सफाई अभियान क्लीन बाड़मेर को सफल बनाने में युवा शक्ति पूरी तरह जुट गई हैं। जिला कलक्टर वीणा प्रधान द्वारा क्लीन बाड़मेर अभियान को पूरा सहयोग देने के बाद युवा वर्ग दुगुने उत्साह के साथ अभियान को सफल बनाने में जुटे है। कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान के सुझाव पर अभियान का नामकरण क्लीन बाड़मेर किया गया है। क्लीन बाड़मेर अभियान में युवाओं द्वारा तनसिंह सर्किल, सरदारपुरा, रॉयकॉलोनी, कलक्टर निवास रोड़ तिलक बस स्टेण्ड रोड़, किसान छात्रावास तथा अहिसा सर्किल तक झाडू निकल सफाई करने के साथ नॉ पार्किग जॉन में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने, सड़के के किनारे खड़े वाहनों को पार्किग व्यवस्था सुनिचत करने तथा अतिक्रमण हटाने का महत्वपूर्ण कार्य जिला प्रासन तथा नगरपालिका के सहयोग से किया जाएगा। कार्यक्रम प्रभारी रिड़मलसिह दांता ने बताया कि जिला प्रासन, नगर पालिका, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, सी.सी.डी.यू. बाड़मेर, सहित दर्जनों स्वंयसेवी संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। उन्होने बताया कि समिति द्वारा आयोजित होने वाले क्लीन बाड़मेर अभियान में जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक संतोष चालके, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार नगरपालिका भी अपना सहयोग देंगें। कार्यक्रम के सहसंयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि क्लीन बाड़मेर अभियान को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए आमजन को जागरूक होना जरूरी हैं अभियान में जुड़े युवा वर्ग भवेन्द्र जाखड़, विजय कुमार, अनिल सुखाणी, उर्मिला जैन, इन्द्रप्रका पुरोहित, प्रका जोाी, भाखरसिंह गोरडिया, सांगसिंह लुणू, कबुल रहमान जायडू, सुरतानसिंह रेडाणा, सुरेन्द्रसिंह दईया, दीपक परमार, दिलावर शेख, सहित कार्यकर्ता अभियान को सफल बनाने में जुटे है। क्लीन बाड़मेर के तहत बाड़मेर की युवा शक्ति तनसिंह सर्किल से अहिसा सर्किल तक सफाई में जुटेगें।
समिति ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, स्वंयसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, समस्त पार्षदों, समाजसेवीयों तथा समस्त मीडिया कर्मियों से अपील की है कि क्लीन बाड़मेर अभियान को सहयोग देकर बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए युवाओं द्वारा किये जा रहे नवाचार को सफल बनावें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें