जोधपुर। भंवरी प्रकरण में शनिवार को सीबीआई के पास जाने से पहले पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा ने मीडिया से बात की और साफ साफ लफ्जों में कहा कि मैं भंवरी को नहीं जानती और न ही हमारा उससे कोई संबंध है। जब उनसे कहा गया कि उनके पास महिपाल की तो सीडी भंवरी के साथ आ चुकी है तो उनका कहना था कि सीडी फैब्रिकेटेड है। (सीडी से छेड़छाड़ हुई है। )
सीबीआई ने की पूछताछ
इस प्रकरण में शनिवार को भी सीबीआई ने पूछताछ की। सुबह साढ़े दस बजे विधायक मलखान सिंह सर्किट हाउस पहुंचे और सीबीआई के सामने पेश हुए। इधर, सवा वारह बजे लीला मदेरणा पहुंची और उनसे लगभग 1 बजे सीबीआई ने पूछताछ शुरू की। आज महिपाल मदेरणा सीबीआई के पास नहीं पहुंचे, बताया जा रहा है कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वो पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।
सीबीआई भंवरी कांड की साजिश का खुलासा करने के करीब पहुंच गई लगती है। सीबीआई के हाथ दो और वीडियो सीडी लगी है। इसमें भंवरी के साथ और कौन है, इस पर सीबीआई हालांकि चुप है। इससे पहले सीबीआई को बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा और भंवरी की एक सीडी मिली थी। सीबीआई ने तीनों वीडियो सीडी और इससे बहले बरामद ऑडियो क्लिप जांच के लिए सीएफएसएल नई दिल्ली भिजवाई है।
सूत्रों के अनुसार, गुरूवार को जो सीडी एक चैनल पर दिखाई और सीबीआई के पास जो सीडी है, वे करीब छह माह पहले असली सीडी से कॉपी कर बनाई गई थी। हालांकि सीडी की एफएसएल जांच के बाद सही समय का पता चलेगा। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई यह मान कर चल रही है कि भंवरी देवी का कत्ल हो चुका है। इस कत्ल में महिपाल मदेरणा या मलखान सिंह का हाथ हो सकता है। ऐसे में इनमें से एक की गिरफ्तारी संभव है।
पूछताछ के दौरान भिड़े मदेरणा-मलखान
सीबीआई ने मदेरणा और महिपाल को शुक्रवार को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की। चर्चा है कि लालसागर स्थित सीबीआई ऑफिस में मदेरणा और मलखान से पूछताछ के दौरान दोनों में काफी तकरार भी हुई। शायद सीबीआई यही चाहती थी, ताकि सच सामने आए। सूत्रों के अनुसार मदेरणा और मलखान दोनों नजरें नीचे किए हुए जवाब देते रहे। दोपहर बाद सर्किट हाउस में लीला व इंद्रा के साथ एसआई पाना चौधरी और सोहनलाल के परिजनों से भी पूछताछ की गई। इंद्रा, पाना और सोहनलाल की पुत्रवधू का क्रॉस इंटेरोगेशन कराया गया।
सूत्रों के अनुसार पाना ने भंवरी और मदेरणा के संबंधों की जानकारी सीबीआई को दी, जो भंवरी ने उन्हें एसपी ऑफिस में बताई थी। इस बीच सीबीआई और स्थानीय पुलिस ने सहीराम की तलाश में छापे मारे। उसके रिश्तेदारों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। ऐसी अटकलें हैं कि मदेरणा की पत्नी लीला मदेरणा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। सीडी सार्वजनिक होने पर गुस्सा जताते हुए भंवरी देवी के भाई कैलाश नटराज ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री व महिपाल की लड़ाई से हमें बदनामी भुगतनी पड़ रही है। उसने दावा किया कि सीएम को सीडी के बारे में पहले से पता था। इस कथित सीडी को कोर्ट को सौंपना चाहिए था।
सहीराम के खिलाफ मामजा दर्ज
सीबीआई को भंवरी देवी मामले में एक चौथे शख्स सहीराम की भी तलाश है जो मदेरणा और मलखान सिंह दोनों का करीबी है। फिलहाल वह फरार चल रहा है।सीबीआई को सुनील गुर्जर की भी तलाश है जिस पर सीडी बनाने का आरोप है। पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के खिलाफ शुक्रवार को फलोदी थाने में उसके साले उदाणियों की ढाणी सांवरीज निवासी हेतराम ने धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज करवाया है।
साले ने रिपोर्ट मे बताया कि सहीराम मोबाइल सिम दिलाने का कहकर उसके परिचय पत्र की फोटो कॉपी व फोटो ले गया। इन दस्तावेजों से मोबाइल की सिम खरीदी। भंवरी प्रकरण में जिस मोबाइल का जिक्र हो रहा है, वह यही सिम है और प्रकरण उजागर होने के बाद से ही बंद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें