बाड़मेर क्लीन अभियान का आगाज
शहर के युवा उमड़े नवाचार के लिए
युवाओं के जज्बे को सलाम ...वीणा प्रधान
बाड़मेर। बाड़मेर सामुदायिक सफाई अभियान युवा समिति द्वारा रविवार प्रातः सो आठ बजे बाड़मेर क्लीन अभियान का आगाज जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक संतोश चालके, अति. जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखंड अधिकारी सी आर देवासी, तहसीलदार चंद्रभानसिंह भाटी द्वारा किया। युवा समिति द्वारा आयोजित बाड़मेर क्लीन अभियान के युवाओं का जबरदस्त उत्साह था। तनसिंह सर्किल पर सर्व प्रथम जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने झाडू़ निकाल क्लीन बाड़मेर का आगाज किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि बाड़मेर भाहर के सौन्दर्यकरण को लेकर युवाओं के जज्बे को सलाम है। उन्होने कहा कि बाड़मेर भाहर को साफ सुथरा रखने तथा आम जन में सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देय से युवाओं द्वारा किया गया नवाचार प्रेरणादायी है। आम जनता का जो जुड़ाव क्लीन बाड़मेर मे दिख रहा है। उसको मै तहे दिल से स्वागत करती हूं। उन्होने युवा वर्ग को भाबासी देते हुए कहा कि भविश्य में जिला प्रासन युवाओं के साथ पूर्ण योजना बनाकर क्लीन बाड़मेर के तहत कार्यक्रम चलाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने कहा कि युवाओं का नया रूप देख दिल खुस हो गया। भाहर के सौन्दर्यकरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी से आम जन जागरूक अवय होगा। उन्होने कहा कि अंतराश्ट्रीय स्तर पर बाड़मेर अपनी पहचान बना चूका है ऐसे में युवाओं की पहल अनुकरणीय है। चालके ने कहा कि बाड़मेर में यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने में युवा वर्ग का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने कहा कि युवा वर्ग ने नवाचार करते हुए पहला कार्यक्रम क्लीन बाड़मेर आरंभ किया है। इस कार्यक्रम में कई कमियां रह सकती है। मगर जिस तरह से आम जन तथा युवा वर्ग का सहयोग मिला वह अप्रत्याित है। उन्होने कहा कि आगामी कार्यक्रम पूरी योजना के साथ कराए जाने का प्रयास होगा। कार्यक्रम प्रभारी रिड़मलसिंह दांता ने कहा कि युवाओं की पहल पर आरंभ किए क्लीन बाड़मेर कार्यक्रम में जिला प्रासन, पुलिस प्रासन तथा नगर पालिका ने सकारात्मक सहयोग देकर युवाओं का उत्साह बरकरार रखा। जिसके लिए सभी का आभार। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष चैनसिंह भाटी, युवा समिति के रघुवीरसिंह तामलोर, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोाी, इन्द्र प्रका पुरोहित, विजय कुमार, अनिल सुखानी, रहमान जायडु, सुरेन्द्रसिंह दहिया, भवेन्द्र जाखड़, मुरलीधर वासु, प्रका सर्राफ, प्रका जोाी सहित पालिका पाशर्द सुरतान सिंह रेडाणा, भांकरसिंह, बाबुसिंह, दीपक परमार, प्रतिपक्ष नेता सुरो मोदी भी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान के साथ पुलिस अधीक्षक संतोश चालके, एडीएम अरूण पुरोहित, एसडीएम सी आर देवासी, तहसीलदार चंद्रभानसिंह भाटी ने तनसिंह सर्किल तथा विवेकानंद सर्किल पर झाडू लगाकर आम जन क्लीन बाड़मेर के प्रति जागरूकता का संदो दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें