रविवार, 13 नवंबर 2011

सफाई के लिए उमड़ा बाड़मेर,बदली तस्वीर


सफाई के लिए उमड़ा बाड़मेर,बदली तस्वीर 

बाड़मेर। सामूहिक सफाई अभियान क्लीन बाड़मेर ने रविवार को बाड़मेर की तस्वीर बदल दी। सैकड़ों युवाओं के साथ अधिकारियों ने िरकत कर इस अभियान को नई दि प्रदान की। वहीं बदहाल सफाई व्यवस्था से जूझ रहे बाड़मेर के बािंदों को क्लीन बाड़मेर से नई उम्मीद जगी है। 


जिला मुख्यालय स्थित तनसिंह सर्किल पर सुबह सात बजे से सामूहिक सफाई अभियान को लेकर आमजन एकत्रित होने भाुरू हो गए थे। जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान, एसपी संतोष चालके के साथ अन्य प्रासनिक अधिकारियों की टीम ने सैकड़ों युवाओं के साथ कुछ समय बाद भाहर की गलियों की तस्वीर बदल दी। युवाओं के साथ प्रासनिक अधिकारियों ने झाडू निकालकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि आमजन को भाहर स्वच्छ रखने के लिए सबको पहल करनी होगी। इस पहल का स्वागत करते हुए कई लोगों ने इस अभियान से निरंतर जुड़े रहने के साथ भाहर को साफसुधरा रखने का संकल्प लिया। आमजन ने समयसमय पर ऐसे अभियानों के आयोजन की जरूरत जताई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और भाहर को साफ सुधरा रखने का संकल्प लेना होगा। 
गलियों की बदली तस्वीरः अब तक कचरे,प्लास्टिक एवं गदंगी से अटी रहने वाली भाहर की गलियां सामूहिक सपफाई अभियान की बदौलत साफसुधरी नजर आई। प्रासनिक अधिकारियों के साथ युवाओं ने जगहजगह फैले कचरे को उठाया। वहीं नगरपालिका अमला युवाओं के साथ सफाई अभियान में भागीदारी निभाते हुए मुश्तैद नजर आया। नगरपालिका के कार्मिक टेक्टर,जेसीबी एवं अन्य संसाधनों के जरिए सफाई में जुटे रहे। 
अधिकारियों की टीम ने दिया पूरा साथः जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान,एसपी संतोष चालके, एडीएम अरूण पुरोहित,एसडीएम सी.एल.देवासी, तहसीलदार चन्द्रभानसिंह के साथ अन्य अधिकारियों ने सफाई अभियान में पूरा साथ दिया। उन्होंने युवाओं के साथ तनसिंह सर्किल से विवेकानंद सर्किल तक पूरे समय अभियान में सहयोग दिया। युवा वर्ग ने तनसिंह सर्किल राय कॉलोनी, कलेक्टर निवास मार्ग, विवेकानंद सर्किल, अस्पताल रोड़, सब्जी मंडी, किसान छत्रावास तथा अहिंसा सर्किल पर झाडू लगा भाहर की गतियों को चमकाने का पूरा प्रयास किया बाड़मेर क्लीन बाड़मेर अभियान के प्रति युवा वर्ग की टीम मुको भील, दिनो पालसिंह लखा, रमो चौधरी, महेन्द्रसिंह गोरड़िया, जय कुमार भाटी, जितेन्द्र जाटव, भोमसिंह उण्डखा, स्वरूप सोलंकी, पृथ्वीसिंह परिहार, राणसिंह आगोर, मनोहरसिंह, गणपतसिंह, भवानीसिंह कानोड़, कानसिंह उण्डखा के नेतृत्व में भाहर की गलियों की तस्वीर बदल दी। 
जनता की जिम्मेदारीः जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि युवाओं की अनुठी पहल है। भाहर हमारा है हमें अपने भाहर के प्रति अपना कतर्व्य निभाना होगा। अपने भाहर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी पालिका के साथ साथ आम जनता उठावें ताकि अन्य किसी ओर की तरफ देखना ना पड़ें। प्रासन की पुरी टीम ने क्लीन बाड़मेर में भाग लेकर युवाओं के इस प्रयास को पुरा समर्थन दिया। भविश्य में भी प्रासन युवाओं के साथ रहेगा। 
पुलिस भी आम नागरीकः पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने कहा कि पुलिस भी आम जनता है। हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम अपने भाहर को साफ सुथरा रखें हर काम का सरकारीकरण नहीं होना चाहिए। सरकार के साथ आम जनता की भी जिम्मेदारी है। दलित प्रासन पूरी तरह युवा टीम के साथ है भविश्य में भी हम अपना योगदान देते रहेंगे। 
जनप्रतिनिधियों की उदासीनताः जनता ने जिस काम के लिए जन प्रतिनिधियों को चुना वे उस काम से मुंह मोड़ते नजर आए क्लीन बाड़मेर अभियान में जनता के चुने गए जनप्रतिनिधियों की कमी खल रही थी। आम जनता क्लीन बाड़मेर में जन प्रतिनिधियों के नहीं आने से खासे नाराज नजर आ रहे थे। नगर पालिका अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक यहां होते हुए भी इस कार्यक्रम में नहीं पहूंचने से लोगों में खासी नाराजगी थी। 
अगला पड़ाव : सामुहिक सफाई अभियान युवा समिति आगामी दिनों में प्रत्येक वार्ड में क्लीन बाड़मेर अभियान को आरंभ करेगी। 


इसके लिए समिति कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों की पूर्ण योजना कनाई जाएगी तथा सेक्टर वार युवाओं को नियुक्त किया जाएगा। अभियान में प्रभारी रिड़मलसिंह दांता, डॉ. लक्ष्मी नारायण जोाी, इन्द्र प्रका पुरोहित, रघुवीरिंसह तामलोर, भोमसिंह बलाई, विक्रमसिंह चूली, विजय कुमार, अनिल सुखानी, रहमान जायडु, सुरेन्द्रसिंह दहिया, भवेन्द्र जाखड़, मुरलीधर वासु, प्रका सर्राफ, प्रका जोाी सहित पालिका पाशर्द सुरतान सिंह रेडाणा, भांकरसिंह, बाबुसिंह, दीपक परमार, प्रतिपक्ष नेता सुरो मोदी, महो दादाणी, सीसीडीयु प्रभारी आोकसिंह राजपुरोहित, मनरेगा आईईसी प्रभारी मदन बारूपाल, कबुल खान, पहाड़सिंह तिवनियार, मानसिंह दुधोड़ा ने भी युवाओं के साथ मिलकर झाडु निकाल कर आम जनता को क्लीन बाड़मेर कास संदो दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें