शनिवार, 12 नवंबर 2011

शहर में सफाई अभियान को कई संगठनों का समर्थन

शहर में सफाई अभियान को कई संगठनों का समर्थन

युवाओं के सौंदर्य करण अभियान को लेकर आमजन में उत्साह


बाड़मे  शहर के सौंदर्य करण को लेकर आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से युवा अनूठी पहल करेंगे। सामूहिक सफाई अभियान के तहत रविवार को शहर के युवा तनसिंह सर्किल से अहिंसा चौराहा तक सफाई करेंगे। कार्यक्रम संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि अभियान को लेकर सभी को जिम्मेवारी सौंपी गई है। रघुवीर सिंह तामलोर ने बताया कि अभियान को सेवा संस्थान, ग्रुप फोर पीपुल्स, रुचि संस्था, शिल्पी संस्था, कृष्णा संस्था, संकल्प संस्था, विकास संस्था, जनहित युवा संगठन, गेहूं रोड विकास संस्थान सहित कई संगठनों ने समर्थन दिया है। कार्यक्रम समिति के रिड़मल सिंह दांता ने बताया युवाओं की पहल पर आयोजित होने वाले इस अभियान को लेकर लोगों में उत्साह है। अभियान के तहत पहले चरण में युवा तनसिंह सर्किल, सरदारपुरा, राय कॉलोनी, कलेक्टर निवास मार्ग, विवेकानंद सर्किल, अस्पताल रोड, किसान छात्रावास रोड एवं अहिंसा सर्किल तक झाडू निकाल सफाई करेंगे। कार्यक्रम में मायड़ भाषा की मान्यता के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर कबुल खां, रहमान जायडू, अनिल सुखाणी, सुरेंद्र सिंह दहिया, भाखर सिंह गोरडिया, विजय कुमार, साग सिंह, सुरतान सिंह, इंद्रप्रकाश पुरोहित सहित कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें