करोडपति चोर नेताजी सीसी टीवी में केद आपने चोर और चोरी की घटनाए खूब सुनी और देखी होगी लेकिन करोडपति चोर के बारे में शायद कभी नहीं देखा होगा और नहीं सुन होगा ! राजस्थान के बाड़मेर इलाके के सिवाना कसबे में एक ऐसा ही चोर धरा गया हैं ! सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस चोर को पहचाना गया ! भाजपा के स्थानीय नेता के साथ साथ यह व्यक्ति करोड़ो की सम्पति का मालिक हैं ! इस करोडपति चोर ने स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर से तीन किलो सोना चोरी किया था !
.यह जनाब कोई विख्यात और आदतन चोर नहीं हैं , जनाब भाजपा के स्थानीय नेता और वार्ड पच भी हैं और यहाँ की कृषि मंडी के बड़े व्यापारी भी !इस व्यक्ति ने स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर से तीन किलो सोना चोरी किया था ! दरअसल स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर का यह चोर भी उपयोगकर्ता था और जब यह लोकर उपयोग करने के लिए बैंक पहुंच तब उसके लोकर कर ठीक पास वाला लोकर खुला पड़ा था इस ने इधर उधर देखा और पास का लोकर खोल कर उसमे रखा करीब तीन किलो सोना अपने बेग में भरा और रवाना हो गया ! ना तो बैंक के अधिकारिओ को अपने सम्मानीय ग्राहक पर शक हुआ और ना ही कुछ दिन तक इसका पता चला ! लेकिन जब लोकर के मालिक ने अपना लोकर संभाला तो उसके होश फाख्ता हो गए ! उसके बाद शुरू हुआ पुलिस की कार्यवाही का दौर शुरू सात दिन के करीब पचास घंटो के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगालने शुरू किए और कई दिन की मशक्कत के बाद पुलिस का शक हरीश जैन नामक एक शख्स पर जा टिका और पुलिस ने उसके पन्द्रह मिनट तक लोकर में रहने और जाते वक़्त उसके हाथ में पोटली होने का मामला जांचा और उसके साथ पूछताछ शुरू की तो सख्ती बरतने पर वह टूट गया और उसने सारा राज उगला ! सिवाना थानाधिकारी राजवीर जाखड के अनुसार इस मामले में काफी पेचीदगिया थी जो सीसीटीवी फुटेज से सुलझ पाई ! जब वह आया तो खाली हाथ था लेकिन जब गया तो एक बैग लेकर गया इस बात को लेर प्लोइस को उस पर सक हो गया है पुलिस के अनुसार यह शक्स इस कस्बे का वाड पच स्थानीय नेता है जिसका खुद का मकान और भी बहुत सम्पति है
राजवीर जाखड . एस एच ओ सिवानाके अनुसार इस पुत्र मामले में बैंक और पुलिस प्रशासन को इस आरोपी पर शक नहीं हुआ क्यूंकि यह जनप्रतिनिधि हैं और सिवाना का भाजपा नेता होने के साथ साथ वार्ड पांच भी हैं ! दूसरा यह काफी अमीर हैं इस व्यक्ति की करीब पच्चीस दुकाने एक रेस्ट हाउस और अन्य कई सम्पतियो का मकिल है लेकिन उसके बाद जब सी सी टी वी फुटेज ने राज खोला तो सभी आश्चर्यचकित रह गए बैंक के मनेजर एस एल वर्मा के अनुसार 3 किलो लोकर में सोना रखा हुआ था जोके लोकर से गायब हो गया फिर पुलिस ने सी सी टीवी के फूटेज के आधार पर जाच कि तो नेताजी पकडे गए इसका लोकर 251 लोकर के पास है इसलिए इसने देखा की लोकर खुला पड़ा है उसमे सोना है तो इसने लोकर से सोना निकला कर चला गया इस शक्स मंडी में बहुत बाद वय्पारी है और रसूख दार खानदान से तालुक रखता है
इस चोरी की घटना के घटित होने और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज से पर्दाफाश होने के बाद हर कोई इलाके में इस मामले की चर्चा करता नज़र आया ! नेताजी ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि इस तरह जेल कि हवाखानी पड़ेगी अब नेताजी को कोर्ट ने 14 के जेल भेज दिया है
.यह जनाब कोई विख्यात और आदतन चोर नहीं हैं , जनाब भाजपा के स्थानीय नेता और वार्ड पच भी हैं और यहाँ की कृषि मंडी के बड़े व्यापारी भी !इस व्यक्ति ने स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर से तीन किलो सोना चोरी किया था ! दरअसल स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर के लोकर का यह चोर भी उपयोगकर्ता था और जब यह लोकर उपयोग करने के लिए बैंक पहुंच तब उसके लोकर कर ठीक पास वाला लोकर खुला पड़ा था इस ने इधर उधर देखा और पास का लोकर खोल कर उसमे रखा करीब तीन किलो सोना अपने बेग में भरा और रवाना हो गया ! ना तो बैंक के अधिकारिओ को अपने सम्मानीय ग्राहक पर शक हुआ और ना ही कुछ दिन तक इसका पता चला ! लेकिन जब लोकर के मालिक ने अपना लोकर संभाला तो उसके होश फाख्ता हो गए ! उसके बाद शुरू हुआ पुलिस की कार्यवाही का दौर शुरू सात दिन के करीब पचास घंटो के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगालने शुरू किए और कई दिन की मशक्कत के बाद पुलिस का शक हरीश जैन नामक एक शख्स पर जा टिका और पुलिस ने उसके पन्द्रह मिनट तक लोकर में रहने और जाते वक़्त उसके हाथ में पोटली होने का मामला जांचा और उसके साथ पूछताछ शुरू की तो सख्ती बरतने पर वह टूट गया और उसने सारा राज उगला ! सिवाना थानाधिकारी राजवीर जाखड के अनुसार इस मामले में काफी पेचीदगिया थी जो सीसीटीवी फुटेज से सुलझ पाई ! जब वह आया तो खाली हाथ था लेकिन जब गया तो एक बैग लेकर गया इस बात को लेर प्लोइस को उस पर सक हो गया है पुलिस के अनुसार यह शक्स इस कस्बे का वाड पच स्थानीय नेता है जिसका खुद का मकान और भी बहुत सम्पति है
राजवीर जाखड . एस एच ओ सिवानाके अनुसार इस पुत्र मामले में बैंक और पुलिस प्रशासन को इस आरोपी पर शक नहीं हुआ क्यूंकि यह जनप्रतिनिधि हैं और सिवाना का भाजपा नेता होने के साथ साथ वार्ड पांच भी हैं ! दूसरा यह काफी अमीर हैं इस व्यक्ति की करीब पच्चीस दुकाने एक रेस्ट हाउस और अन्य कई सम्पतियो का मकिल है लेकिन उसके बाद जब सी सी टी वी फुटेज ने राज खोला तो सभी आश्चर्यचकित रह गए बैंक के मनेजर एस एल वर्मा के अनुसार 3 किलो लोकर में सोना रखा हुआ था जोके लोकर से गायब हो गया फिर पुलिस ने सी सी टीवी के फूटेज के आधार पर जाच कि तो नेताजी पकडे गए इसका लोकर 251 लोकर के पास है इसलिए इसने देखा की लोकर खुला पड़ा है उसमे सोना है तो इसने लोकर से सोना निकला कर चला गया इस शक्स मंडी में बहुत बाद वय्पारी है और रसूख दार खानदान से तालुक रखता है
इस चोरी की घटना के घटित होने और उसके बाद सीसीटीवी फुटेज से पर्दाफाश होने के बाद हर कोई इलाके में इस मामले की चर्चा करता नज़र आया ! नेताजी ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि इस तरह जेल कि हवाखानी पड़ेगी अब नेताजी को कोर्ट ने 14 के जेल भेज दिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें