सामूहिक सफाई अभियान युवा समिति बाड़मेर
क्लीन बाड़मेर अभियान से आमजन जुड़े डॉ. वीणा प्रधान
बाड़मेर जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रविवार को बाड़मेर के युवाओं द्वारा तनसिंह सर्किल से आरम्भ होने वाली सामूहिक सफाई अभियान का क्लीन बाड़मेर नामकरण करते हुए बाड़मेर की जनता से इस अभियान से सीधे जुड़ने की अपील की हैं। जिला कलक्टर कार्यालय में सामूहिक सफाई अभियान युवा समिति के साथ आयोजित बैठक में डॉ. वीणा प्रधान ने कहा कि बाड़मेर को स्वच्छ रखने के लिए युवाओं द्वारा चलाए जाने वाले सामुहिक सफाई अभियान अनुकरणीय पहल है। उन्होने कहा कि जिला प्रासन पूरी तरह से इस अभियान को समर्थन करते हुए इस अभियान के साथ खड़ा है। उन्होने कहा कि क्लीन बाड़मेर अभियान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके बाड़मेर शहर के लिए अहम है। उन्होने बाड़मेर की जनता से अपील की है कि बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने के लिए आम जनता का जागरूक होना जरूरी हैं। बाड़मेर आम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। ऐसे में बाड़मेर आने वाले प्रत्येक पर्यटक तथा आमजन को लगना चाहिए कि बाड़मेर शहर अपनी ख्याति के अनुरूप सुन्दर है। बाड़मेर की सुन्दरता आमजन के सहयोग से संभव है। उन्होने बाड़मेर की जनता से अपील की है कि क्लीन अभियान में अधिक से अधिक बाड़मेरवासी जुड़े। बैठक में रविवार को आयोजित होने वाली अभियान क्लीन बाड़मेर को सफल बनाने के लिए विचारविमार किया गया। जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने क्लीन बाड़मेर अभियान को नवाचार बताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में समिति के कार्यक्रम संयोजक चन्दनसिंह भाटी, प्रभारी रिड़मलसिंह दांता, विजय कुमार, रघुवीरसिंह तामलोर, रहमान जायडू, भवेन्द्र जाखड़, अनिल सुखाणी, भाखरसिंह गोरसिया, दुर्जनसिंह गुडीसर, कबुल खान ने भी विचारविमार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें