गुरुवार, 10 नवंबर 2011

भंवरी से थे संबंध,गायब होने में हाथ नहीं!

भंवरी से थे संबंध,गायब होने में हाथ नहीं!

जोधपुर। 1 सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा बुरी तरह घिर गए हैं। एक निजी चैनल के मुताबिक मदेरणा ने भंवरी देवी से संबंधों को स्वीकार कर लिए हैं। सीबीआई की पूछताछ के दौरान मदेरणा ने स्वीकार किया कि भंवरी देवी से उनके संबंध थे। हालांकि मदेरणा ने यह भी कहा कि भंवरी के गायब होने के मामले में उनका हाथ नहीं है।

सीबीआई ने मदेरणा से लालसागर स्थित दफ्तर में पूछताछ की। मदरेणा से जांच एजेंसी की टीम ने उन सभी तथ्यों की पुष्टि करने की कोशिश की जो तथ्य मामले की अब तक की तहकीकात में सामने आए हैं। समझा जाता है कि मदरेणा से एक विधायक की बहन से मिली जानकारी के बारे में भी सवाल किए गए। मदेरणा से पूछताछ की काफी समय से चर्चा चल रही थी। सीबीआई को पता चला है कि लापता नर्स भवरी विभिन्न कार्यो के सिलसिले में जोधपुर से जयपुर एवं दिल्ली तक का दौरा करती थी और निरंतर कांग्रेस के नेताओं से मिलती जुलती रहती थी।

मामले में नाम आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदेरणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक मदेरणा के बाद सीबीआई विधायक मलखान सिंह से भी पूछाताछ कर सकती है। भंवरी देवी के पति अमरचंद ने मदेरणा के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट के आदेश के बाद मदेरणा का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। मदेरणा पर अपहरण सहित कई आरोप हैं। सीबीआई को जोधपुर हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करनी है।

भंवरी की सेक्स सीडी आई सामने






भंवरी की सेक्स सीडी आई सामने
जयपुर। 1 सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी की सेक्स सीडी सामने आ गई है। सीबीआई के पास सीडी नहीं है लेकिन एक चैनल ने अपने पास सीडी होने का दावा किया है। चैनल ने इस सीडी का प्रसारण भी कर दिया है। चैनल के मुताबिक सीडी से महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी के अंतरंग संबंधों का पता चलता है।

शहर के सौन्दर्यकररण के लिये युवाओं की अनुठी पहल


सामूहिक सफाई अभियान रविवार को 

शहर के सौन्दर्यकररण के लिये युवाओं की अनुठी पहल 

तनसिंह सर्किल  से अहिंसा सर्किल तक युवा करेगे सफाई 


बाड़मेंर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने तथा आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के युवा अनुठी पहल करते हुए रविवार को बाड़मेर में सामुहिक सफाई अभियान के तहत तनसिंह सर्किल से अहिसा सर्किल तक सफाई करेगें। इस नवाचार में बाड़मेर के सैकड़ों युवा भाग लेगें। कार्यक्रम के संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर शहर में सफाई व्यवस्था लम्बे समय से चरमराई है। ऐसे में बाड़मेर शहर का सौन्दर्य समाप्त हो गया है। नगरपालिका के सीमित संसाधनों से पूरे शहर की सफाई संभव नही है ऐसे में शहरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से युवाओं के समूह द्वारा सामूहिक सफाई अभियान कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम के समिति के रिड़मलसिंह दांता ने बताया कि बाड़मेर शहर आम जन का है सफाई के प्रति आम लोगों के जागरूक हुए बिना शहर का सौन्दर्यकरण बरकरार नही है। सामूहिक सफाई अभियान के तहत पहला कार्यक्रम तनसिंह सर्किल से अहिसा सर्किल तक रखा है। जिसमें शहर के युवा तनसिंह सर्किल, सरदारपुरा, रायकालोनी, कलेक्टर निवास मार्ग, विवेकानन्द सर्किल, अस्पताल रोड़, किसान छात्रावास रोड़, तथा अहिसा सर्किल तक झाडू निकाल सफाई करेगें। रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सड़क के दोनो और अतिक्रमणों को भी हटाने की अपील जनहित में युवा वर्ग करेगा। इस कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अहम बैठक का आयोजन सेवा सदन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए भी आमजन को जागरूक कर सहयोग किया जाएगा। गुरूवार को कार्यक्रम के प्रारम्भिक रूप के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें कबुल खां, रहमान जायडू, अनिल सुखाणी, सुरेन्द्रसिंह दहिया, भाखरसिंह गोरडिया, विजय कुमार, सागसिंह लूणू, सुरतानसिंह रेडाणा, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, प्रकाश जोशी, कृष्णसिंह रानीगांव, भवेन्द्र जाखड़, जगदीश जीनगर,, दुर्गादास राठौड़, अभिषेक जाजू, सुखराम जैन, खेतेश कोचरा, कल्याणसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई। 

फ्रेंडशिप क्‍लब के जाल में फंसने से पहले जरूर पढ़े



अगर आपकी लाइफ बोरिंग है। किसी पार्टनर की तलाश है तो ज्‍वाइन करें फ्रेंडशिप क्‍लब। ऐसे विज्ञापन आपको इंटरनेट और अखबार में देखने को मिलते होंगे। अगर आपको भी ऐसे फ्रेंडशिप क्‍लब आकर्षित करते हैं तो एक बार इस क्‍लब की सच्‍चाई को जानने की जरूरत है क्‍योंकि महानगरों में इस क्‍लब के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है।

मुंबई पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस क्लब के जरिए रोज लोगों को कम के कम 5 लाख का चूना लगाया जा रहा था। फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर लड़कियों से दोस्ती कराना और करोड़पति घरानों के औरतों के साथ दोस्ती कर उन औरतों को sexual satisfied कराना, ये है मुंबई में पकडे़ गये फ्रेंडशिप क्लब का मूल मंत्र।

इस क्लब की सदस्यता मात्र 3 हजार से शुरू होकर 10 हजार तक की है लेकिन अगर एक बार आप इसके सदस्य बन गये तो समझिए आपकी लाखों की गाढ़ी कमाई ये फ्रेंडशिप क्लब लूट लेगा। कुछ लोग ट्रॉयल के चक्कर में इस क्लब के झांसे में आ जाते और कुछ रकम जमा कर देते, जबकि कुछ लोग हर तरह की मस्ती के लालच में इस दलदल में फंसते जाते।

जब फोन करने वाले शख्स का मन फोन पर लगातार लंबी-लंबी बातचीत से भर जाता तो ये फिर वादे के मुताबिक और सेवाओं की मांग करते। इसके बाद फोन करने वालों को किसी मॉल या बड़े होटल में आने को कहा जाता। तय वक्त पर पहुंचने वाला ग्राहक क्लब के सदस्य का मौके पर इंतजार करता। लेकिन उनका ये इंतजार कभी खत्म नहीं होता। तब उन्‍हें पता चलता है कि वे ठगे गए हैं।

जैसलमेर सीमा पर बीएसएफ की फील्ड फायरिंग रेंज बनकर तैयार

पाकिस्तान से सटी जैसलमेर सीमा पर बीएसएफ की फील्ड फायरिंग रेंज बनकर तैयार हो गई हैं। अगले सप्ताह इस रेंज में फायरिंग का ट्रायल शुरू हो जाएगा।

रेंज की विधिवत शुरुआत होने के बाद मोर्टार, राकेट लॉन्चर, ग्रेनेड व राइफल सहित तमाम हथियारों से निशाने दागने का ट्रायल शुरू होगा। बीएसएफ के नए डीजी इस फायरिंग रेंज का उद्घाटन करेंगे। जैसलमेर के शाहगढ़ बल्ज इलाके में बीएसएफ की फील्ड फायरिंग रेंज की तारबंदी पूरी हो गई हैं।

मोर्टार, राकेट, लॉन्चर, ग्रेनेड व राइफल आदि के लिए ट्रैक तैयार हो गए हैं। बीएसएफ जैसलमेर के डीआईजी डॉ.बीआर मेघवाल ने मंगलवार को रेंज का अवलोकन किया। ट्रैक पर अगले सप्ताह बीएसएफ के जवान ट्रायल शुरू कर देंगे ।

बॉर्डर पर पहली और सबसे अत्याधुनिक रेंज :

डॉ.मेघवाल ने बताया कि फायरिंग रेंज बनकर तैयार हो गई हैं। यह पाकिस्तान से सटी सीमा पर सबसे बड़ी व अत्याधुनिक फील्ड फायरिंग रेंज होंगी। अब तक बीएसएफ को सेना की फायरिंग रेंज में अभ्यास करना पड़ता था। इस रेंज पर दो करोड़ रुपए खर्च हुए।

राहुल गांधी को दिया ‘सुदर्शन शक्ति’ में आने का न्यौता!

जोधपुर.भारतीय सेना ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को युद्धाभ्यास ‘सुदर्शन शक्ति’ देखने के लिए न्यौता भेजा है। उधर, पाक बॉर्डर पर भारतीय सेना का दिन और रात में चलने वाले युद्धाभ्यास की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
सेना के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी युद्धाभ्यास देखने आएंगे। इनकी यात्रा को लेकर औपचारिकता तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ‘सुदर्शन शक्ति’ में रक्षा मंत्री, सेनाध्यक्ष व वायु सेनाध्यक्ष का आना तय है। इनके साथ ही सेना ने भाजपा नेता वरुण गांधी व राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को भी युद्धाभ्यास देखने के लिए आमंत्रित किया है।

रात व दिन में देखा अभ्यास :

दक्षिण कमान के कमांडिंग ऑफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने 21 स्ट्राइक कोर के मुखिया संजीव के साथ ‘सुदर्शन शक्ति’ का ट्रायल रात व दिन में देखा।

स्वामी प्रतापपुरी तारातरा मठ के उत्तराधिकारी

स्वामी प्रतापपुरी तारातरा मठ के उत्तराधिकारी

बाड़मेर। राज्य गोसेवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष स्वामी प्रतापपुरी महाराज को तारातरा मठ का उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। उनके गुरू महंत मोहनपुरी महाराज ने साधु संतों की उपस्थिति यह निर्णय किया।

तारातरा मठ में साधु संतों व आस-पास के गांवों के मौजिज लोगों की बैठक हुई, जिसमें चौहटन स्थित डूंगरपुरी मठ के महंत जगदीशपुरी, परेऊ मठ के महंत ओंकार भारती, भिंयाड़ मठ के महंत नारायणपुरी, गंगागिरीजी का मठ के महंत खुशालगिरी, जगरामपुरी, गिरधारपुरी, सेजपुरी, रतनसिंह बाखासर, तनसिंह चौहान, राणसिंह तारातरा, पूर्व सरपंच खीमाराम देवासी, उगमसिंह राणीगांव, पदमसिंह राणीगांव, शंकरलाल जैन, जयसिंह तारातरा, आईदानसिंह, मालाराम, देवीसिंह राजपुरोहित, जेठाराम चौधरी सहित कई जने शामिल हुए। गौरतलब है कि स्वामी प्रतापपुरी हरियाणा के झझर गुुरूकुल से संस्कृत में शास्त्री की उपाधि प्राप्त है।

भंवरी प्रकरणः महिपाल मदेरणा से सीबीआई की पूछताछ

जोधपुर। भंवरी देवी अपहरण प्रकरण में बुधवार को पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जोधपुर स्थित सीबीआई के लालसागर कार्यालय में पेश हुए। जहां सीबीआई के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। पूर्व में सीबीआई ने मदेरणा को जयपुर कार्यालय में बुलाया था। लेकिन मदेरणा ने उन्हें जोधपुर होने की सूचना दी थी। इसके बाद उन्हें जोधपुर कार्यालय बुलाया गया है। खास बात यह रही कि सीबीआई ने पूर्व मंत्री से पड़ताल की जानकारी मीडिया से छुपाने के लिए उन्हें सर्किट हाउस स्थित कैंप कार्यालय नहीं बुलाया। बल्कि लालसागर स्थित कार्यालय पर बुलाया।

उल्लेखनीय है कि सत्तर दिन से लापता हुई एएनएम भंवरी के मामले की जांच सीबीआई दी गई है। लेकिन सीबीआई भी करीब बीस दिन की पड़ताल के बाद खाली हाथ ही है। वह लगातार लूणी विधायक मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई, आरोपी शहाबुद्दीन की महिला मित्र रेहाना सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है। दूसरे आरोपी सहीराम विश्नोई की तलाश में ग्रामीण क्षेत्रों में दबिश भी दे रही है।

भंवरी मामले में सहीराम को फलौदी व बाप में तलाश रही है सीबीआई
भंवरी अपहरण की साजिश रचने वाले पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई को सीबीआई और जिला पुलिस फलौदी व बाप क्षेत्र की ढाणियां में तलाश रही है, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा है। उधर, सर्किट हाउस में उसके रिश्तेदारों और शहाबुद्दीन के बेटों से पूछताछ की गई।

सीबीआई की एक और टीम बुधवार सुबह जोधपुर पहुंची। दो अन्य टीमें फलौदी व बाप क्षेत्र में पहले से डेरा डाले हुए हैं। दोनों टीमें बाप पंचायत समिति के केलनसर निवासी सहीराम विश्नोई की तलाश कर रही है। सहीराम के पकड़ में आने पर ही दूसरी गैंग और भंवरी का भी खुलासा हो सकेगा। इस बीच दिन में शहाबुद्दीन के बेटों को सर्किट हाउस बुलाया गया और पूछताछ की गई।

भंवरी की सेक्स सीडी आई सामने

भंवरी की सेक्स सीडी आई सामने

जयपुर। 1 सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी की सेक्स सीडी सामने आ गई है। सीबीआई के पास सीडी नहीं है लेकिन एक चैनल ने अपने पास सीडी होने का दावा किया है। चैनल ने इस सीडी का प्रसारण भी कर दिया है। चैनल के मुताबिक सीडी से महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी के अंतरंग संबंधों का पता चलता है।

चैनल का दावा है कि मदेरणा के आलावा कई अन्य नेताओं के भी भंवरी से संबंध थे। सीडी के प्रसारण से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। सीडी जारी होने से अब भंवरी मामले का खुलासा होने में जांच एजेंसी को कामयाबी मिल सकती है। भंवरी देवी एक मामूली नर्स थी लेकिन राजनेताओं से संपर्क के चलते उसने काफी पैसा बना लिया था।

उल्लेखनीय है कि मामले में सीबीआई और पुलिस जांच के दौरान भंवरी के नाम लाखों रूपए की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। जोधपुर में आलीशान मकान, अजमेर में भूखंड और कई वाहनों की मालकीन हैं। यह भी ज्ञात हो कि भंवरी की एक बेटी प्रदेश की राजधानी जयपुर एक बड़े स्कूल में पढ़ रही है। कहा जा रहा है कि भंवरी की इस संपत्ति और खर्चो के पीछे राजनेताओं के साथ उसके अनैतिक संबंध हैं।

बुधवार, 9 नवंबर 2011

आडवाणी की रैली में छाया भंवरी मामला

आडवाणी की रैली में छाया भंवरी मामला

जोधपुर। जोधपुर के गांधी मैदान में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की रैली में भंवरी देवी का मामला छाया रहा। भंवरी मामले के बहाने प्रदेश भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी भंवरी मामले के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा और इस मामले को लेकर उनसे इस्तीफा मांगा।

वसुंधरा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भंवरी मामले में एक कैबिनेट मंत्री का नाम आने पर गहलोत ने उन्हें मंत्रिण्डल से बर्खास्त कर दिया था लेकिन अब खुद उनका नाम इस मामले में आया है तो क्या वह इस्तीफा देंगे। वसुंधरा ने कहा कि उन्हें पता है कि गहलोत इस्तीफा नहीं देंगे।

वसुंधरा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी मुख्यमंत्री गहलोत को घेरा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे लेकिन किसी भी मामले में उनके खिलाफ सबूत नहीं मिले। वसुंधरा ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए गहलोत ने माथुर आयोग गठित किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आयोग के गठन को ही गलत ठहरा दिया। जलमहल मामले में भी कोर्ट ने उनको क्लीन चिट दे दी। वसुंधरा ने कहा कि गहलोत सरकार को अपने गिरेबां में झाकना चाहिए क्योंकि उनका पूरा मंत्रिण्डल भ्रष्टाचार में लिप्त है।

जसवंत और वसुंधरा की दूरिया मिटी
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जनचेतना यात्रा बुधवार को जोधपुर पहुंची। आडवाणी दिल्ली से बुधवार सुबह 10 बजे जोधपुर पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। आडवाणी सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह के फॉर्म हाउस गए। वहां उनकी भाजपा नेताओं से मुलाकात हुई। एक निजी चैनल के मुताबिक वसंुधरा राजे वहां नहीं थी।

चैनल के मुताबिक पार्टी के अन्य नेताओं ने वसुंधरा राजे को फॉर्म हाउस पर आने के लिए मनाया। इसके बाद वसुंधरा जसवंत सिंह के फॉर्म हाउस पहुंची। गौरतलब है कि जब वसुंधरा राजे सत्ता में थी तब जसवंत सिंह ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसको लेकर जसवंत सिंह और वसंुधरा राजे के बीच मनमुटाव पैदा हो गया था।

आडवाणी की जयपुर में यात्रा 10 नवम्बर को आएगी और 12 को हरियाणा चली जाएगी। आडवाणी राज्य में 8 बड़ी सभाओं और रास्ते में पड़ने वाले छोटे शहर-कस्बों में स्वागत सभाओं को सम्बोधित करेंगे। वे 4 दिन की यात्रा के दौरान 770 किमी दूरी तय करेंगे।

मृतकों की संख्या बढ़कर तीन

मृतकों की संख्या बढ़कर तीन
समदड़ी। कस्बे के लूनी नदी की रपट पर सोमवार शाम घटित हादसे में गंभीर घायल हुए एक युवक ने देर रात उपचार के दौरान जोधपुर में दम तोड़ दिया। इस घटना में तीन युवकों की हुई मृत्यु पर कस्बे में शोक की लहर छा गई। हादसे में घायल एक अन्य गंभीर युवक का उपचार जोधपुर चिकित्सालय में चल रहा है।

सोमवार शाम लूनी नदी की रपट पर किनारे खड़ी पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्रोली से मोटर साईकिल टकराने की घटना में दो जनों ने उपचार के दौरान समदड़ी चिकित्सालय में ही दम तोड़ दिया था, वहीं दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल दो जनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था, जिसमें से राजू निवासी फूलण ने सोमवार रात 11 बजे जोधपुर चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। फूलण निवासी भागीरथ का जोधपुर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

चारों युवक सहपाठी थे
हादसे मे जान गंवाने वाले तीन युवक व एक अन्य घायल चारों ही सहपाठी थे। ये सभी कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी थे। इनमें से तीन एक निजी विद्यालय तो एक अन्य सरकारी विद्यालय में पढ़ता था। एक ही कक्षा में अध्ययनरत चारों सहपाठियों में से तीन की हादसे में मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य सहपाठी का उपचार चल रहा है।

शोक की लहर
सड़क हादसे में तीन युवकों की मृत्यु के बाद कस्बे सहित क्षेत्र के आस पास गांवों में शोक की लहर छा गई। शारदा उच्च विद्यालय में इस दिन आयोजित शोक सभा में प्रधानाचार्य अंबाशंकर सोनी व छात्रों ने विद्यालय के दिवंगत छात्र राजू, रफीक व मुकेश को श्रद्धांजलि दी। छात्र भागीरथ के शीघ्र स्वस्थ होेने की कामना की।

कैसा है घर आपका-------

कैसा है घर आपका---------

घर की बनावट, उसकी दिशा, घर के सामान, पेड-पौधे बताते हैं कि घर किस ग्रह के प्रभाव में है। आमतौर पर देखा जाता है कि घर की दिशा क्‍या है और उसे संबंधित ग्रह के हवाले कर दिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। पूर्व मुखी घर में भी राहू की समानताएं हो सकती हैं और पश्चिम मुखी घर में बुध की। इससे पहले की घर पर ग्रहों के विशद प्रभाव की चर्चा करूं मैं सरसरी तौर पर बता देना चाहता हूं कि पारंपरिक पध्‍दति में दिशा और ग्रह का क्‍या संबंध है।

सूर्य का घर:

आमतौर पर पूर्व की दिशा में जिन घरों का मुंह होता है उन्‍हें सूर्य से प्रभावित घर कहते हैं। इनमें परिवार का मुखिया पुरुष होता है यानि पितृ सत्‍तात्‍मक परिवार इसमें निवास करता है। पुरुषों की संख्‍या अधिक होती है और महिलाएं कष्‍ट पाती हैं। घर के वर्किंग मैम्‍बर्स का संबंध राजकीय सेवाओं से होता है चाहे नौकरी के तौर पर हो या ठेकेदारी से।

बुध का घर:

इन घरों का मुंह उत्‍तर दिशा में होता है। इनमें कंसल्‍टेंट रहते हैं लेकिन चिकित्‍सक नहीं। उत्‍तर दिशा का संबंध क्रिएटिविटी से जोडा गया है। ऐसे में आर्कीटेक्‍ट, कैरियर काउंसलर, इंटीरियर डेकोरेटर, बैंकिंग सेवाओं से जुडे और मध्‍यस्‍थ की भूमिका निभाने वाले लोगों का स्‍थान बताया गया है। इन घरों में बच्‍चे अच्‍छी संख्‍या में होते हैं और धमाचौकडी मचाते रहते हैं।


शनि का घर:


इन घरों का मुंह पश्चिम दिशा में होता है। नौकरी पेशा लोगों के रहने की जगह। दिन में किसी सरकारी या निजी प्रतिष्‍ठान में बंधुआ मजदूर की तरह काम करके आने के बाद लोग इस घर में आराम, आमोद-प्रमोद करते हैं और सुख-दुख की बातें होती हैं। ये लोग खुद निर्णय लेने वाले लोग नहीं होते। जैसे जिन्‍दगी इन्‍हें धक्‍का देती है ये उसी रास्‍ते पर निकल पडते हैं। किसी एक की समस्‍या पूरे परिवार के लिए मिशन बन जाती है। एक समस्‍या निपटाने के बाद दूसरी समस्‍या निपटाने की तैयारी शुरू हो जाती है।

मंगल का घर:

इन घरों का मुंह दक्षिण दिशा में होता है। इसमें चिकित्‍सक और लौंडे मजे करते हैं और आम आदमी दुख पाता है। आमतौर पर हॉस्‍टल या अस्‍पताल का मुंह दक्षिण में शुभ होता है। सबसे सफल हॉस्‍टल भी दक्षिण दिशा में ही हो सकता है। इन घरों से कोई प्‍यार नहीं करता। न मकान मालिक और न ही रहवासे। लौंडे दिनभर के थके मांदे आते हैं और उल्‍टी-सीधी हरकतें करने के बाद सो जाते हैं। अगले दिन बिना किसी देख-रेख के इसे छोड जाते हैं। चिकित्‍सक सुबह और शाम के समय पूजा पाठ की बजाय लोगों के दुख दर्द सुनता है और पैसा बनाता है। घर का ध्‍यान नौकर या नौकरानी रखते हैं।

इन चार प्रमुख दिशाओं के आधार पर घरों को शुभ या अशुभ बताया जाता है। हालांकि इसके अलावा गुरू, चंद्रमा, राहू और शुक्र की भी दिशाएं होती है लेकिन मोटे तौर पर उन्‍हें नजर अंदाज कर दिया जाता है---

गुरू की दिशा – उत्‍तर पूर्व
शुक्र की दिशा– दक्षिण पूर्व
चंद्रमा की दिशा– उत्‍तर पश्चिम
राहू की दिशा– दक्षिण पश्चिम

घर और घर का वातावरण----

घर के वातावरण और आस-पास के वातावरण के आधार पर घर पर ग्रह के प्रभाव की- ---

1. गुरू का घर:--

इस घर में एयर सर्कुलेशन बेहतरीन होगा। यानि चारों ओर से भले ही खुला न हो लेकिन हवा का असर हर कमरे और कोठरी में देखने को मिलेगा। इस घर का दरवाजा प्राय: उत्‍तर पूर्व में होता है। या फिर किनारे में होगा लेकिन बीच में नहीं होता। घर के आस-पास धार्मिक स्‍थान होता है। पीपल का पेड भी हो सकता है।

2. सूर्य का घर: ---

इस घर में प्राकृतिक रोशनी के उत्‍तम साधन होते हैं। घर के हर कोने में सूर्य की रोशनी पहुंचती है। चाहे अंडरग्राउंड ही क्‍यों न हो। घर के मुख्‍य द्वार का संबंध पूर्व दिशा से होता है और मकान के दाहिने हाथ की ओर पानी निकासी की व्‍यवस्‍था होती है। एक बात और ऐसे मकान में डिप्रेशन का मरीज अधिक दिन नहीं रह सकता। अगर रहेगा तो जल्‍दी ही ठीक भी हो जाएगा। इसमें ऊर्जा का प्रवाह जबरदस्‍त होता है। इसे संभाल लेने की क्षमता मुखिया में होती है इसी कारण आमतौर पर इस परिवार का मुखिया मैनेजमेंट या प्रशासन में होता है। निर्णय लेने वाले लोगों की ऐशगाह।

3. चंद्र का मकान:--

इस मकान में पानी की पूर्ति पूरी रहती है। कई बार तो घर के भीतर ही बोरिंग कर पानी की व्‍यवस्‍था की गई होती है। अन्‍यथा घर से थोडी ही दूरी पर पानी का बडा स्रोत अवश्‍य होता है। इस मकान में बडे परिवार रहते हैं। घर की महिलाओं के लिए मुखिया की आज्ञा अंतिम आदेश होती है। अधिकांशत: ऐसे मकान का मुंह उत्‍तर पश्चिम होता है और मुखिया के बैठने की जगह भी उत्‍तर पश्चिम होती है। ये लोग मिल जुलकर काम करने वाले लोग होते हैं। आमतौर पर इस घर में शांति रहती है लेकिन छोटी-मोटी घटना भी इन लोगों को अन्‍दर तक झकझोर देती है।

4. शुक्र का मकान: ----

बनावट आलीशान वरना कच्‍ची जमीन के बीच बना हुआ आशियाना। दक्षिण पूर्व में इसका मुंह होने से मंगल और सूर्य की विशेषताएं लेकर शुक्र यहां आमोद करता है। यहां रहने वाले लोग नाजुक स्‍वभाव के और तरक्‍की पसंद होते हैं। इन घरों को कभी दक्षिण में गिन लिया जाता है तो कभी पूर्व में। लेकिन शुक्र का अपना रोल होता है। वह या तो मकान को हद तक खूबसूरत बना देता है या फिर कच्‍ची मिट्टी के बीच बना शांत स्‍थान। दोनों की मामलों में घर के भीतर का वातावरण खुशनुमा रहता है। इस घर में लाल रंग का अधिक उपयोग होता है। महिलाएं तेजी से तरक्‍की करती हैं और पतियों पर राज करती हैं।

5. मंगल का मकान: ---

ऐसे मकान चिकित्‍सकों के लिए होते हैं। यह आग रखने का स्‍थान है। इसके उपचार के लिए दक्षिण की दीवार पर मंदिर बनाकर आग जलाए रखने से घर की कलह में कुछ हद तक कमी आती है। किस्‍मत वाले लोगों को ऐसा घर बनाने के बाद भी इसमें रहने का अवसर नहीं मिल पाता है। अत: यह किराए पर अधिक रहता है।

6. बुध का मकान:----

इस घर का मुंह प्राय: उत्‍तर दिशा में ही होगा लेकिन इसकी विशेषता होगी हर कोने का खुला होना। यानि मालिक अपना घर जमीन के बीचों-बीच बनाने की कोशिश करता है। घर में कच्‍ची जमीन होती है और न भी हो तो पेड पौधों के लिए गुंजाइश रखी जाती है। चाहे गमले में ही क्‍यों न हो। हरी पत्तियों के बीच बैठा इंसान लगातार सोचता है। भले ही आगे बढने की न सोचे पर अपने और दूसरों को जीवन को बेहतर बनाने के बारे में विचार करता रहता है। क्रिएटिव माइंड और कंसल्‍टेंसी इसकी फितरत है।
-
7. शनि का मकान:------

घर का बडा दरवाजा पश्चिम दिशा में होगा। घर के भीतर घुसते ही दांयी ओर बनी कोटडी में रोशनी कम होगी। इस कोटडी को जब भी नीम अंधेरे में रखा जाएगा मकान मालिक का दिन अच्‍छा जाएगा। मकान में पत्‍थर गडा होता है। पुराना सा दिखाई देता है। बनाने के कुछ ही दिनों के भीतर ऐसा दिखाई देने लगता है जैसे सालों पहले बनाया हो और अब इसे रंग रोगन की जरूरत है। कितना ही संवार लो सुंदरता आ नहीं पाती। ताजगी का एकांतिक अभाव रहता है। इस घर में बडा गर्डर या खम्‍भे की गुंजाइश हमेशा होती है जो इसे हल्‍की भव्‍यता प्रदान करती है।

8. राहू का मकान: ---

राहू का काम ही गुमनामी का है। आप समझ सकते हैं कि घर के भीतर जाते ही ऐसा महसूस होगा कि जो कुछ दिखाई दे रहा है इससे इतर कुछ और इस मकान में है। भले ही सीधा-सादा मकान ही क्‍यो न हो। मुख्‍य द्वार में प्रवेश करने के बाद दाहिनी ओर गुमनाम गड्ढा होने की संभावना होती है। प्रवेश द्वार के नीचे से घर का गंदा पानी बहता हुआ बाहर निकलता है। सामने का घर या तो खाली होगा या उस मकान के मालिक के कोई संतान नहीं होगी। मकान की दीवारें वही रहती हैं और छत बदलती रहती है। मकान के बिल्‍कुल पास धुंआ छोडने वाली भट्टी होती है या गंदा पानी जमा करने का गड्ढा। कॉमन सेप्टिक टैंक भी हो सकता है जिसमें इलाके के कई घरों का गंदा पानी एकत्र होता हो।

9. के‍तू का मकान: ----

ऐसा घर जिसकी दीवारें दो गलियों से लगी हों। यानि कोने का मकान और तीन तरफ से खुला। इस घर में हवा आती है लेकिन कहां से पता नहीं लगता। साथ का एक मकान या तो गिरा हुआ होगा या‍ फिर बर्बाद हुआ होगा। साथ के मकान में कुत्‍तों के टट्टी जाने का स्‍थान होगा। केतू के मकान में नर संतान तीन या तीन से कम होती है। इससे अधिक नहीं हो पाती।

अच्छे काम करने वालों को मिलता है जनता का स्नेह : वसुंधरा राजे

अच्छे काम करने वालों को मिलता है जनता का स्नेह : वसुंधरा राजे


जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़े लोग, स्वागत के दौरान कई लोगों की जेबें कटीं


बिलाड़ा  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मंगलवार को जयपुर से जोधपुर आते समय बिलाड़ा कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में दर्जनों जगह पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अच्छे काम करने वालों को ही जनता का अपार स्नेह मिलता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का हमें अपार जन समर्थन मिल रहा है। राजे ने लोगों द्वारा किए गए स्वागत का आभार जताते हुए कहा कि म्है आपरौ भरोसो नीं तोड़ंूला। लोगों ने जगह-जगह पर राजे का जोरदार स्वागत किया। भाजपा समर्थकों ने राजे को फूल मालाओं से लाद दिया। दोपहर बाद 3.30 बजे खारिया मीठापुर पहुंचने पर वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया। यहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने राजे के यहां पहुंचने पर फूल मालाओं से लाद दिया। राजे यहां पर स्थित विधायक अर्जुनलाल गर्ग के आवास पर कुछ समय के लिए रूकी। जहां पर राजे का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामनाराण डूडी, भाजपा नेता कंवराराम विश्नोई, पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल, कैलाशदान चारण, तरूण सीरवी, सहित कई लोग मौजूद थे। बिलाड़ा कस्बे में छींपा समाज भवन, बस स्टैंड, कापरड़ा बस स्टैंड पर भी स्वागत किया गया।

अपहरण के बाद आरोपी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

अपहरण के बाद आरोपी ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

आबूरोड  दादा को नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग पोती का अपहरण कर ले जाने वाले युवक को मंगलवार को रेलवे पुलिस के दल ने मेहसाणा से दस्तयाब किया। राजकीय रेलवे पुलिस थाने में गत 16 अक्टूबर को पुलिस थाना पोसीना गुजरात ने एक एफआईआर भेजी, जिस पर राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया। मामले में रिपोर्टकर्ता आशाराम पुत्र ओदाजी परमार निवासी बैठीफली पोसीना ने बताया कि उसका बड़ा पुत्र इंदु किसी मामले में साबरमती जेल में सजा काट रहा है। 16 अक्टूबर को उसके साथ सजा काट रहे केसाभाई पुत्र मणाजी ठाकुर मेहसाणा उनके गांव आया और कहा कि उसके लड़के की जमानत वह करवा देगा, लेकिन घर से कोई दो आदमी उसके साथ चलें। इसके बाद आशा भाई अपनी पोती के साथ आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचकर खाना खाया। इसके बाद आरोपी केसाभाई ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर आशा भाई को पीला दी, जिससे वह बेहोश हो गया व आरोपी उसकी पोती को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। इसमें थानाधिकारी शंभुसिंह, कांस्टेबल सुगनलाल मेवाड़ा, देवाराम व कमलकिशोर की टीम ने मुलजिम द्वारा उपयोग में लाए जा रहे मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को मेहसाणा के शमी गांव से नाबालिग लड़की के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार करने पर आरोपी ने अपना नाम रहीम भाई पुत्र अहमद भाई बताया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना सही नाम बताया। लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सरकार हर मोर्चे पर विफल : राजे

सरकार हर मोर्चे पर विफल : राजे

स्वागतत्नपूर्व मुख्यमंत्री का जगह-जगह हुआ स्वागत

जैतारण पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। कानून व्यवस्था चरमरा रही है। भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुंच गया है। विकास के नाम पर करोड़ों रुपए के घोटाले हो रहे हैं। वहीं, काश्तकारों को पानी, बिजली व खाद के लिए आंदोलन करने पड़ रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी हित में काम करने को कहा, ताकि आगामी चुनावों में राज्य में भाजपा सरकार काबिज हो सके।

प्रतिपक्ष नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राजे राष्ट्रीय भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना रथ यात्रा को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में जैतारण में ही नहीं पूरे राज्य में विकास की गंगा बही। भाजपा का राज आया तो विकास होगा और महंगाई पर अंकुश लगेगा और जनता का राज कायम होगा।

इससे पूर्व राजे का जैतारण बाइपास पर स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जैतारण एडवोकेट संतोष वैष्णव, पूर्व नगरीय विकास मंत्री सुरेंद्र गोयल, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट रूस्तम भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैणाराम गेहलोत के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री का 51 किलो की फूलों की माला एवं चुंदड़ी ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री ओमप्रकाश पहाडिय़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंदराम अडाणिया, ब्लाक उपाध्यक्ष ओम दाधीच, पार्षद गोपाल गुर्जर, सुरेश सोनी, अश्विन दाधीच, रामचंद्र गौड़, महेश पंचारिया, पार्षद कंचन माली, मैना दाधीच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमीन पठान का भी जैतारण आगमन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष भैणाराम गहलोत व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

जागरूक हो महिलाएं

महिलाओं को देखा तो पूर्व मुख्यमंत्री राजे अपने आपको रोक नहीं पाई और उनके बीच पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने को कहा। राजे को महिलाओं ने चुंदड़ी भी ओढ़ाई। कार्यकर्ताओं से राजे आत्मियता से मिली और आडवाणी की जनचेतना यात्रा में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।