गुरुवार, 10 नवंबर 2011

राहुल गांधी को दिया ‘सुदर्शन शक्ति’ में आने का न्यौता!

जोधपुर.भारतीय सेना ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को युद्धाभ्यास ‘सुदर्शन शक्ति’ देखने के लिए न्यौता भेजा है। उधर, पाक बॉर्डर पर भारतीय सेना का दिन और रात में चलने वाले युद्धाभ्यास की तैयारियां पूरी हो गई हैं।
सेना के सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी युद्धाभ्यास देखने आएंगे। इनकी यात्रा को लेकर औपचारिकता तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ‘सुदर्शन शक्ति’ में रक्षा मंत्री, सेनाध्यक्ष व वायु सेनाध्यक्ष का आना तय है। इनके साथ ही सेना ने भाजपा नेता वरुण गांधी व राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी को भी युद्धाभ्यास देखने के लिए आमंत्रित किया है।

रात व दिन में देखा अभ्यास :

दक्षिण कमान के कमांडिंग ऑफिसर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने 21 स्ट्राइक कोर के मुखिया संजीव के साथ ‘सुदर्शन शक्ति’ का ट्रायल रात व दिन में देखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें