गुरुवार, 10 नवंबर 2011

भंवरी की सेक्स सीडी आई सामने

भंवरी की सेक्स सीडी आई सामने

जयपुर। 1 सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी की सेक्स सीडी सामने आ गई है। सीबीआई के पास सीडी नहीं है लेकिन एक चैनल ने अपने पास सीडी होने का दावा किया है। चैनल ने इस सीडी का प्रसारण भी कर दिया है। चैनल के मुताबिक सीडी से महिपाल मदेरणा और भंवरी देवी के अंतरंग संबंधों का पता चलता है।

चैनल का दावा है कि मदेरणा के आलावा कई अन्य नेताओं के भी भंवरी से संबंध थे। सीडी के प्रसारण से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। सीडी जारी होने से अब भंवरी मामले का खुलासा होने में जांच एजेंसी को कामयाबी मिल सकती है। भंवरी देवी एक मामूली नर्स थी लेकिन राजनेताओं से संपर्क के चलते उसने काफी पैसा बना लिया था।

उल्लेखनीय है कि मामले में सीबीआई और पुलिस जांच के दौरान भंवरी के नाम लाखों रूपए की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। जोधपुर में आलीशान मकान, अजमेर में भूखंड और कई वाहनों की मालकीन हैं। यह भी ज्ञात हो कि भंवरी की एक बेटी प्रदेश की राजधानी जयपुर एक बड़े स्कूल में पढ़ रही है। कहा जा रहा है कि भंवरी की इस संपत्ति और खर्चो के पीछे राजनेताओं के साथ उसके अनैतिक संबंध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें