अगर आपकी लाइफ बोरिंग है। किसी पार्टनर की तलाश है तो ज्वाइन करें फ्रेंडशिप क्लब। ऐसे विज्ञापन आपको इंटरनेट और अखबार में देखने को मिलते होंगे। अगर आपको भी ऐसे फ्रेंडशिप क्लब आकर्षित करते हैं तो एक बार इस क्लब की सच्चाई को जानने की जरूरत है क्योंकि महानगरों में इस क्लब के नाम पर लाखों की ठगी की जा रही है।
मुंबई पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस क्लब के जरिए रोज लोगों को कम के कम 5 लाख का चूना लगाया जा रहा था। फ्रेंडशिप क्लब के नाम पर लड़कियों से दोस्ती कराना और करोड़पति घरानों के औरतों के साथ दोस्ती कर उन औरतों को sexual satisfied कराना, ये है मुंबई में पकडे़ गये फ्रेंडशिप क्लब का मूल मंत्र।
इस क्लब की सदस्यता मात्र 3 हजार से शुरू होकर 10 हजार तक की है लेकिन अगर एक बार आप इसके सदस्य बन गये तो समझिए आपकी लाखों की गाढ़ी कमाई ये फ्रेंडशिप क्लब लूट लेगा। कुछ लोग ट्रॉयल के चक्कर में इस क्लब के झांसे में आ जाते और कुछ रकम जमा कर देते, जबकि कुछ लोग हर तरह की मस्ती के लालच में इस दलदल में फंसते जाते।
जब फोन करने वाले शख्स का मन फोन पर लगातार लंबी-लंबी बातचीत से भर जाता तो ये फिर वादे के मुताबिक और सेवाओं की मांग करते। इसके बाद फोन करने वालों को किसी मॉल या बड़े होटल में आने को कहा जाता। तय वक्त पर पहुंचने वाला ग्राहक क्लब के सदस्य का मौके पर इंतजार करता। लेकिन उनका ये इंतजार कभी खत्म नहीं होता। तब उन्हें पता चलता है कि वे ठगे गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें