बुधवार, 9 नवंबर 2011

अच्छे काम करने वालों को मिलता है जनता का स्नेह : वसुंधरा राजे

अच्छे काम करने वालों को मिलता है जनता का स्नेह : वसुंधरा राजे


जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़े लोग, स्वागत के दौरान कई लोगों की जेबें कटीं


बिलाड़ा  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का मंगलवार को जयपुर से जोधपुर आते समय बिलाड़ा कस्बे सहित पूरे क्षेत्र में दर्जनों जगह पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अच्छे काम करने वालों को ही जनता का अपार स्नेह मिलता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का हमें अपार जन समर्थन मिल रहा है। राजे ने लोगों द्वारा किए गए स्वागत का आभार जताते हुए कहा कि म्है आपरौ भरोसो नीं तोड़ंूला। लोगों ने जगह-जगह पर राजे का जोरदार स्वागत किया। भाजपा समर्थकों ने राजे को फूल मालाओं से लाद दिया। दोपहर बाद 3.30 बजे खारिया मीठापुर पहुंचने पर वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया। यहां पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने राजे के यहां पहुंचने पर फूल मालाओं से लाद दिया। राजे यहां पर स्थित विधायक अर्जुनलाल गर्ग के आवास पर कुछ समय के लिए रूकी। जहां पर राजे का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामनाराण डूडी, भाजपा नेता कंवराराम विश्नोई, पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल, कैलाशदान चारण, तरूण सीरवी, सहित कई लोग मौजूद थे। बिलाड़ा कस्बे में छींपा समाज भवन, बस स्टैंड, कापरड़ा बस स्टैंड पर भी स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें