भंवरी से थे संबंध,गायब होने में हाथ नहीं!
जोधपुर। 1 सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा बुरी तरह घिर गए हैं। एक निजी चैनल के मुताबिक मदेरणा ने भंवरी देवी से संबंधों को स्वीकार कर लिए हैं। सीबीआई की पूछताछ के दौरान मदेरणा ने स्वीकार किया कि भंवरी देवी से उनके संबंध थे। हालांकि मदेरणा ने यह भी कहा कि भंवरी के गायब होने के मामले में उनका हाथ नहीं है।
सीबीआई ने मदेरणा से लालसागर स्थित दफ्तर में पूछताछ की। मदरेणा से जांच एजेंसी की टीम ने उन सभी तथ्यों की पुष्टि करने की कोशिश की जो तथ्य मामले की अब तक की तहकीकात में सामने आए हैं। समझा जाता है कि मदरेणा से एक विधायक की बहन से मिली जानकारी के बारे में भी सवाल किए गए। मदेरणा से पूछताछ की काफी समय से चर्चा चल रही थी। सीबीआई को पता चला है कि लापता नर्स भवरी विभिन्न कार्यो के सिलसिले में जोधपुर से जयपुर एवं दिल्ली तक का दौरा करती थी और निरंतर कांग्रेस के नेताओं से मिलती जुलती रहती थी।
मामले में नाम आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदेरणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक मदेरणा के बाद सीबीआई विधायक मलखान सिंह से भी पूछाताछ कर सकती है। भंवरी देवी के पति अमरचंद ने मदेरणा के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट के आदेश के बाद मदेरणा का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। मदेरणा पर अपहरण सहित कई आरोप हैं। सीबीआई को जोधपुर हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करनी है।
जोधपुर। 1 सितंबर से लापता एएनएम भंवरी देवी मामले में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा बुरी तरह घिर गए हैं। एक निजी चैनल के मुताबिक मदेरणा ने भंवरी देवी से संबंधों को स्वीकार कर लिए हैं। सीबीआई की पूछताछ के दौरान मदेरणा ने स्वीकार किया कि भंवरी देवी से उनके संबंध थे। हालांकि मदेरणा ने यह भी कहा कि भंवरी के गायब होने के मामले में उनका हाथ नहीं है।
सीबीआई ने मदेरणा से लालसागर स्थित दफ्तर में पूछताछ की। मदरेणा से जांच एजेंसी की टीम ने उन सभी तथ्यों की पुष्टि करने की कोशिश की जो तथ्य मामले की अब तक की तहकीकात में सामने आए हैं। समझा जाता है कि मदरेणा से एक विधायक की बहन से मिली जानकारी के बारे में भी सवाल किए गए। मदेरणा से पूछताछ की काफी समय से चर्चा चल रही थी। सीबीआई को पता चला है कि लापता नर्स भवरी विभिन्न कार्यो के सिलसिले में जोधपुर से जयपुर एवं दिल्ली तक का दौरा करती थी और निरंतर कांग्रेस के नेताओं से मिलती जुलती रहती थी।
मामले में नाम आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदेरणा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक मदेरणा के बाद सीबीआई विधायक मलखान सिंह से भी पूछाताछ कर सकती है। भंवरी देवी के पति अमरचंद ने मदेरणा के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया। कोर्ट के आदेश के बाद मदेरणा का नाम एफआईआर में जोड़ा गया है। मदेरणा पर अपहरण सहित कई आरोप हैं। सीबीआई को जोधपुर हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें