गुरुवार, 10 नवंबर 2011

शहर के सौन्दर्यकररण के लिये युवाओं की अनुठी पहल


सामूहिक सफाई अभियान रविवार को 

शहर के सौन्दर्यकररण के लिये युवाओं की अनुठी पहल 

तनसिंह सर्किल  से अहिंसा सर्किल तक युवा करेगे सफाई 


बाड़मेंर शहर के सौन्दर्यकरण को बरकरार रखने तथा आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के युवा अनुठी पहल करते हुए रविवार को बाड़मेर में सामुहिक सफाई अभियान के तहत तनसिंह सर्किल से अहिसा सर्किल तक सफाई करेगें। इस नवाचार में बाड़मेर के सैकड़ों युवा भाग लेगें। कार्यक्रम के संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि बाड़मेर शहर में सफाई व्यवस्था लम्बे समय से चरमराई है। ऐसे में बाड़मेर शहर का सौन्दर्य समाप्त हो गया है। नगरपालिका के सीमित संसाधनों से पूरे शहर की सफाई संभव नही है ऐसे में शहरवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से युवाओं के समूह द्वारा सामूहिक सफाई अभियान कार्यक्रम तय किया गया है। कार्यक्रम के समिति के रिड़मलसिंह दांता ने बताया कि बाड़मेर शहर आम जन का है सफाई के प्रति आम लोगों के जागरूक हुए बिना शहर का सौन्दर्यकरण बरकरार नही है। सामूहिक सफाई अभियान के तहत पहला कार्यक्रम तनसिंह सर्किल से अहिसा सर्किल तक रखा है। जिसमें शहर के युवा तनसिंह सर्किल, सरदारपुरा, रायकालोनी, कलेक्टर निवास मार्ग, विवेकानन्द सर्किल, अस्पताल रोड़, किसान छात्रावास रोड़, तथा अहिसा सर्किल तक झाडू निकाल सफाई करेगें। रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सड़क के दोनो और अतिक्रमणों को भी हटाने की अपील जनहित में युवा वर्ग करेगा। इस कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अहम बैठक का आयोजन सेवा सदन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए भी आमजन को जागरूक कर सहयोग किया जाएगा। गुरूवार को कार्यक्रम के प्रारम्भिक रूप के लिए बैठक का आयोजन किया जिसमें कबुल खां, रहमान जायडू, अनिल सुखाणी, सुरेन्द्रसिंह दहिया, भाखरसिंह गोरडिया, विजय कुमार, सागसिंह लूणू, सुरतानसिंह रेडाणा, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, प्रकाश जोशी, कृष्णसिंह रानीगांव, भवेन्द्र जाखड़, जगदीश जीनगर,, दुर्गादास राठौड़, अभिषेक जाजू, सुखराम जैन, खेतेश कोचरा, कल्याणसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें