बुधवार, 9 नवंबर 2011

मृतकों की संख्या बढ़कर तीन

मृतकों की संख्या बढ़कर तीन
समदड़ी। कस्बे के लूनी नदी की रपट पर सोमवार शाम घटित हादसे में गंभीर घायल हुए एक युवक ने देर रात उपचार के दौरान जोधपुर में दम तोड़ दिया। इस घटना में तीन युवकों की हुई मृत्यु पर कस्बे में शोक की लहर छा गई। हादसे में घायल एक अन्य गंभीर युवक का उपचार जोधपुर चिकित्सालय में चल रहा है।

सोमवार शाम लूनी नदी की रपट पर किनारे खड़ी पत्थरों से भरी ट्रेक्टर ट्रोली से मोटर साईकिल टकराने की घटना में दो जनों ने उपचार के दौरान समदड़ी चिकित्सालय में ही दम तोड़ दिया था, वहीं दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल दो जनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया था, जिसमें से राजू निवासी फूलण ने सोमवार रात 11 बजे जोधपुर चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। फूलण निवासी भागीरथ का जोधपुर चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

चारों युवक सहपाठी थे
हादसे मे जान गंवाने वाले तीन युवक व एक अन्य घायल चारों ही सहपाठी थे। ये सभी कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी थे। इनमें से तीन एक निजी विद्यालय तो एक अन्य सरकारी विद्यालय में पढ़ता था। एक ही कक्षा में अध्ययनरत चारों सहपाठियों में से तीन की हादसे में मृत्यु हो गई, जबकि एक अन्य सहपाठी का उपचार चल रहा है।

शोक की लहर
सड़क हादसे में तीन युवकों की मृत्यु के बाद कस्बे सहित क्षेत्र के आस पास गांवों में शोक की लहर छा गई। शारदा उच्च विद्यालय में इस दिन आयोजित शोक सभा में प्रधानाचार्य अंबाशंकर सोनी व छात्रों ने विद्यालय के दिवंगत छात्र राजू, रफीक व मुकेश को श्रद्धांजलि दी। छात्र भागीरथ के शीघ्र स्वस्थ होेने की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें