बुधवार, 9 नवंबर 2011

माता के दरबार में लगी भक्तों की कतार

माता के दरबार में लगी भक्तों की कतार


जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में त्रयोदशी पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

जसोल  माता राणी भटियाणी मंदिर जसोल में मंगलवार को त्रयोदशी पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। दूर दराज क्षेत्रों से आए भक्तों ने मां के दरबार में धोक लगाकर पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की रेलमपेल लगी रही।

कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर कस्बे में स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में मंगलवार को दर्शन-पूजन करने के लिए आस-पास के क्षेत्रों से कई श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ यहां पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां के समक्ष शीश झुका कुमकुम, प्रसाद व चुनड़ी चढ़ाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। मेले में बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, मोकलसर, सराणा, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, शिव, जालोर, सांचौर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, अहमदाबाद, यूपी व एमपी से भी श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ यहां पहुंचे। मंदिर परिसर में दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही रहने से कस्बे में दिन भर मेले सा माहौल बना रहा।

मंदिर परिसर में अलसुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। बालोतरा सहित आस-पास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माजीसा के भजन गाते व जयकारे लगाते हुए पैदल जत्थों के रूप में मंदिर परिसर में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में मंगला आरती में भाग लेकर विधि विधान से दर्शन-पूजन कर प्रसाद चढ़ा क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस मौके पर माजीसा की प्रतिमा का नववस्त्राभूषणों व फूलमालाओं से आकर्षक शृंगार किया गया। दिन चढऩे के साथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला भी बढ़ता गया। दोपहर तक मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। घंटों तक धूप की परवाह किए बगैर लाइन में खड़े रहकर श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का इंतजार कर मां के दर्शन किए।

नवविवाहित युगल भी पहुंचे : मंदिर परिसर में मां के दर्शनार्थ आए नवविवाहित जोड़ों ने मंदिर की परिक्रमा लगाकर अपने सुखमय जीवन की कामना की। वहीं बच्चों के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर अभिभावकों ने उनके झड़ूले उतरवाए। संतान प्राप्ति की कामना लेकर आए नि:संतान दंपतियों ने बायोसा की खेजड़ी के तांती बांधी। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित बायोसा, सवाईसिंहजी व लालसिंहजी के मंदिरों में भी दर्शन व पूजा-अर्चना की।

पैदल संघ पहुंचा मां के दरबार

बालोतरा त्न महामंदिर जोधपुर से जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर के दर्शनार्थ सातवीं बार पैदल यात्रा संघ भोपाजी सीताराम परिहार के नेतृत्व में मंगलवार को जसोल पहुंचा। संघ के सदस्यों ने मां की पूजा-अर्चना कर देश में अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। संघ संचालक यशोदा देवी परिहार ने बताया कि 2 नवंबर को महामंदिर जोधपुर से माता राणी भटियाणी की पूजा-अर्चना कर गाजे-बाजे के साथ 71 पद यात्रियों का संघ मां के दर्शनार्थ रवाना हुआ था। संघ बोरानाडा, धवा रामदेव मंदिर, चारलाई खेमा बाबा मंदिर व कुड़ी शिव मंदिर में विश्राम करते हुए सोमवार रात्रि में पचपदरा रोड स्थित रणुजा तीर्थ पहुंचा। रणुजा तीर्थ पर भजन संध्या के साथ मेहंदी की रात का आयोजन किया गया। मंगलवार प्रात: रणुजा तीर्थ पर महाआरती के बाद गाजे-बाजे के साथ पैदल जत्था बालोतरा के मुख्य मार्गों से होता हुआ जसोल पहुंचा जहां संघ के सदस्यों की ओर से माता राणी भटियाणी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की गई। पैदल यात्रा संघ के दौरान माता राणी भटियाणी की प्रतिमा व सजा-धजा रथ शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। मां के भक्ति गीतों की धुनों पर संघ के सदस्य नाचते-गाते हुए चल रहे थे। संघ के सदस्यों की ओर से मंगलवार रात्रि में मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जयदेव परिहार, बंशीलाल माली, मूलचंद, बबलू, डूंगरसिंह, माधुराम भाटी, रामकिशन खींवसर, श्रवण महाराज, सुरेंद्र बोराणा, शांतिलाल माली, खेतसिंह, यशवंतसिंह तंवर सहित कई संघ सदस्य उपस्थित थे।

रेहाना, इंद्रा व लाखाराम से फिर की सीबीआई ने पूछताछ!


जोधपुर.सीबीआई ने मंगलवार को लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की बहन इंद्रा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया, मगर उसकी तबीयत खराब होने के कारण थोड़ी देर में भेज दिया। बताया जाता है कि इंद्रा ने सीबीआई को कुछ फोटो सौंपे हैं। इंद्रा से सीबीआई ने पांचवीं बार पूछताछ की है।

इससे पहले शहाबुद्दीन की साथी शिक्षिका रेहाना को दुबारा बुलाया गया। उससे पूरे दिन तक पूछताछ हुई है। सीबीआई को संदेह है कि फरारी के दौरान शहाबुद्दीन ने भंवरी अपहरण की महत्वपूर्ण जानकारी उसे दी थी।

भंवरी से संपर्क में रहे निलंबित एसआई लाखाराम को सौदेबाजी में मध्यस्थता करने के संदेह में पूछताछ करने के लिए बुलाया गया। इस बीच शहाबुद्दीन के लिए जयराम के नाम से सिम कार्ड लाने वाले युनुस और एयरटेल एजेंसी के संचालक सुनील आचार्य को भी पीपाड़ से पूछताछ के लिए दुबारा बुलाया गया और सिम से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की गई।

सहीराम के रिश्तेदारों से पूछताछ

सहीराम पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित करने के बाद भी सीबीआई को कोई कामयाबी नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस की मदद से फलौदी तहसील में लगातार दबिश दी जा रही है। सीबीआई सोमवार रात को फलौदी से सहीराम के दो सालों को लेकर आई थी, उनसे मंगलवार को पूरे दिन पूछताछ हुई।

वहीं दिन में एयरफोर्स एरिया में रहने वाले सहीराम के भाई मनोहर राम से भी पूछताछ की गई। उधर दूसरे आरोपी सोहनलाल के रिश्तेदार को भी तिलवासनी से बुला कर पूछताछ की गई।


एसआई पाना से पूछा भंवरी की शिकायत के बारे में

सीबीआई ने एसआई पाना चौधरी से भी मंगलवार को काफी देर तक पूछताछ की। भंवरी कुछ महीनों पहले लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस गई थी।

तत्कालीन एसपी उस वक्त मौजूद नहीं थे, इसलिए एएसपी ने उसकी फरियाद सुनने के लिए एसआई पाना चौधरी को बुलाया था। बाद में इंद्रा विश्नोई भंवरी को एसपी ऑफिस से अपने साथ ले गई थी। सीबीआई ने इसी संबंध में पाना चौधरी से पूछताछ की है।

और गहराया भंवर, तो विशनाराम गैंग के हवाले हुई थी भंवरी!

जोधपुर.सूत्रों के अनुसार सीबीआई को शक है कि बिलाड़ा से अपहृत एएनएम भंवरी देवी को सोहनलाल व शहाबुद्दीन ने उम्मेद नगर के पास लोहावट थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई की गैंग को सौंप दिया था। करीब एक माह से छानबीन कर रही सीबीआई की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से अपहरण के आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के साथ विशनाराम की गिरफ्तारी के लिए फलौदी क्षेत्र के गांवों में दबिश दे रही है।
यह भी जानकारी मिली है कि मोस्ट वांटेड विशनाराम ने सहीराम के ठिकानों पर शरण ली थी और भंवरी के अपहरण से दो दिन पहले ही सहीराम उससे मिला था। विशनाराम की गैंग पर शक इसलिए है कि भंवरी को ले जाने वाली गैंग ने सोहनलाल व शहाबुद्दीन से संपर्क करने के लिए राह चलते लोगों के मोबाइल फोन इस्तेमाल किए थे।

विशनाराम भी दूसरे के फोन ही इस्तेमाल करता है। विशनाराम हजारों बीघा जमीन के फर्जी बेचान का आरोपी है। सहीराम का भाई बाबूराम इसी गैंग का सदस्य है। बाबूराम जेल में है।


मुख्यमंत्री की भूमिका की भी जांच हो : वसुंधरा

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के स्वागत के लिए मंगलवार को जोधपुर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि भंवरी मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।





किसी काम का श्री गणेश करना हो तो जानिए बुधवार के मुहुर्त...



जब भी कोई नया या शुभ या मांगलिक कार्य प्रारंभ किया जाए तो उसकी सफलता के भगवान से प्रार्थना करना चाहिए। इसके साथ ही ध्यान रखें कि कार्य का शुभारंभ शुभ चौघडिय़े में ही हो। रोज के कार्यों के लिए जरूरी है चौघडिय़ा देखकर शुभारंभ किया जाए या यात्रा के लिए निकला जाए।
ज्योतिष के अनुसार बताए गए उत्तम चौघडिय़े से हमारे कार्य के पूर्ण होने की संभावनाएं काफी अधिक बढ़ जाती हैं।
जानिए बुधवार को कब-कब है अच्छे चौघडिय़े और कब-कब हैं बुरे चौघडिय़े...
प्रात: 6 बजे से 7.30 तक लाभ
प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक अमृत
प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक काल
प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक शुभ
दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक रोग
दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक उद्वेग
दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक चर
शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक लाभ
शाम 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग
शाम 7.30 बजे से 9 बजे तक शुभ
रात 9 बजे से 10.30 बजे तक अमृत
रात 10.30 बजे से 12 बजे तक चर
रात 12 बजे से 1.30 बजे तक रोग
रात 1.30 बजे से 3 बजे तक काल
रात 3 बजे से 4.30 बजे तक लाभ
रात 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग
जानिए, कौन से श्रेष्ठ चौघडिय़े और कौन से हैं अशुभ चौघडिय़े...
उत्तम चौघडिय़े- अमृत, शुभ, लाभ और चर हैं।
अशुभ चौघडिय़े- उद्वेग, रोग तथा काल हैं।
उत्तम चौघडिय़े में ही कार्य का प्रारंभ करना चाहिए जबकि अशुभ चौघडिय़े में नया कार्य प्रारंभ करने से बचना चाहिए।

राजस्थान हाउस में मलखान के कमरे में ठहरी थी भंवरी!

जोधपुर.भंवरी मामले में पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मंगलवार को लूणी विधायक मलखान सिंह की बहन इंद्रा के आरोपों को झूठ बताया है। इंद्रा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि भंवरी से जाखड़ सीडी लेना चाहते थे, लेकिन सौदा नहीं बैठा।

जाखड़ ने कहा कि न तो उन्होंने सीडी देखी है और न ही इस पर कभी चर्चा की। वे भंवरी को नहीं जानते। पिछले साल जुलाई में वह दिल्ली में गैस एजेंसी मांगने आई थी। जब उसने मुझसे कहा था कि वह राजस्थान हाउस में मलखान सिंह के कमरे में ठहरी है और इंद्रा भी साथ है, तब मैंने डिजायर लिखी थी।


जब सांसद को बताया गया कि इंद्रा ने फिर आरोप लगाया है कि भंवरी, सर्किट हाउस में जाखड़ से दो-तीन बार मिली थी और इसके गवाह भी उसके पास हैं, तो सांसद ने कहा- इंद्रा को गवाही करानी है तो सीबीआई के सामने कराए। इस बारे में विधायक मलखान सिंह ने बात करने से इनकार कर दिया।

महिपाल मौन :

उधर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भी इन दिनों जोधपुर में ही हैं, लेकिन उन्होंने भी इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया।

प्रकाशक चाहिए....मेरी पुस्तक बाड़मेर ....विकास का सफ़र पार्ट २ का लेखन कार्य पूर्ण


प्रकाशक चाहिए जो इस महत्वपूर्ण पुस्तक का वृहद स्तर पर प्रकाशन कर सके साथ ही मरुधरा के लोक गीत संगीत के पहरुए मान्गानियारो के जीवन आधारित पुस्तक का काम भी पूरा हो चुका हें ...


प्रिय युवा साथियों .मेरे सम्मानित आदरणीय साथियों मेरी पुस्तक  बाड़मेर ....विकास का सफ़र पार्ट २ का लेखन कार्य पूर्ण हो चूका हें ...इस खास पुस्तक में बाड़मेर जिले के इतिहास ,परंपरा ,लोक कला संस्कृति ,रहन सहन ,रीती रिवाज़ ,पहनावा ,मेले ,तीज त्यौहार ,मंदिर ,सरहद....विकास को लेकर ज्ञानवर्धक आलेख हें बाड़मेर की सम्पूर्ण तथ्यात्मक जानकारिय हें ...मेरी दूसरी पुस्तक ब्रांड अम्बेसेडर ऑफ़ थार डेज़र्ट....दी  मंगनियार ..अगले माह तक पूर्ण हो जाएगी ..दी मंगनियार का अंग्रेजी संस्करण की तयारी चल रही हें ...राजस्थान की लोक कला संस्कृति के व्यापक प्रसार प्रचार के लिए आप दोस्तों खास कर प्रवासी राजस्थानी बंधुओ से निवेदन हें की ...इसमे विज्ञापन दिलावे क्योकि इससे जो राशि प्राप्त होगी वो बाड़मेर के रुखमा बाई  मांड अनुसन्धान केंद्र के निर्माण एवं विकास पर खर्च की जायेगी ..आपके सहयोग से थर रेगिस्तान की मांड कला को बचने का प्रयास किया जायेगा 

मंगलवार, 8 नवंबर 2011

Hemant Kumar::Tum Pukar Lo



tum pukaar lo, tumhaaraa intzaar hain
khwaab chun rahee hain raat bekaraar hain

honth pe liye huye, dil ki baat hum
jaagte rahenge aur, kitnee raat hum
mukhtasar si baat hai, tum se pyaar hain
tumhaaraa intzaar hain.. ..

Yaad Kiya Dil Ne Kaha Ho Tum

खेतसिंह राठौड़ को सांस की तकलीफ,एमडीएम में भर्ती

डॉक्टरों ने कहा राठौड़ की तबियत में लगातार हो रहा है सुधार


जोधपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व मंत्री खेतसिंह राठौड़ को सांस की तकलीफ होने से एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खेतसिंह राठौड़ लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे हैं। राठौड़ को कल अचानक सांस की तकलीफ हो गई थी। इसके बाद उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एमडीएम अस्पताल के डाक्टर अरविंद माथुर ने बताया कि राठौड़ की तबियत में लगातार सुधार हो रहा है।

दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ अभ्यास की तैयारी की समीक्षा


दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ अभ्यास की तैयारी की समीक्षा 

लेफि्टनेन्ट जनरल ए. के. सिंह, ए.वी.एस.एम., एस.एम., वी.एस.एम., ए.डी.सी., दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ की तैयारी को देखने के लिए विभिन्न फारमेशनों और यूनिटों के प्रिशक्षण क्षेत्रों का दौरा किया। दक्षिणी सेना के स्ट्रइक कोर और पिवट कोर की प्रभावकारी कार्यवाही का परीक्षण वर्तमान में चल रही दक्षिण राजस्थान अभ्यास के दौरान किया जायेगा और कुछ नये तथ्यों को प्रमाणित किया जायेगा जो कि सेना द्वारा परिवर्तनीय अध्ययन से प्राप्त हुए हैं। पिवट कोर के रण कौशल अभ्यास अभी शुरू हो चुके हैं और साथ ही स्ट्रइक कोर के रणकौशल उसके पीछेपीछे आरंभ हो जायेंगे। 

ले. जन. संजीव लांगड, जी. ओ. सी. स्ट्रइक कोर ने आर्मी कमाण्डर, दक्षिणी कमाण्ड को युद्ध प्रिशक्षण की तरक्की से अवगत कराया और आर्मी कमाण्डर को दिनरात के रणकौशल के तरीकों को भी दिखाया। 

9 साल से है पति के लौटने का इंतजार

9 साल से है पति के लौटने का इंतजार

शिमला। असम में वर्ष 2002 में हुए एक मिग-21 हादसे के पीडित स्क्वार्डन लीडर टी. जे. ए खान की पत्नी फराह खान को आज भी उनके सुरक्षित लौटने की उम्मीद है वहीं उनकी तालाशी के लिए लम्बे समय तक अभियान चलाने के बाद वायु सेना इस मामले में लगभग हार मान चुकी है।

खान ने कहा कि अभी भी मेरे मन में आशा है कि वह लौट आएंगे। मुझे पक्का विश्वास है कि मेरे पति और उनके सह चालक सुरक्षित हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 विमान के चालक के बारे में कुछ पता नहीं मिलने से उनके परिवार वाले एक तरफ जहां निराश हैं वहीं दूसरी ओर फराह खान पति का अवशेष देखना नहीं चाहती।

फराह ने बताया कि मैं अभी भी किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही हूं। मैं उनका अवशेष नहीं पाना चाहती क्योंकि वह मेरे लिए और अधिक कष्टदायक होगा।

दो बच्चों की मां फराह ने कहा कि उनके साथ सह-चालक फ्लाइंग आफिसर दीपक दहिया भी थे, जो एक अभ्यास उड़ान पर थे। वह विमान असम और भूटान की सीमा से सटे तेजपुर के घने जंगलों में लापता हो गया था।

इस हादसे के बाद हालांकि दोनों की खोज के लिए गहन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उनका तथा विमान के मलबे का कुछ सुराग नहीं मिला। कई सप्ताह तक तलाशी अभियान चलाने के बाद वायु सेना के पूर्वोत्तय वायु कमांड ने भी उम्मीदें छोड़ दी हैं।

इसी तरह लाहौल घाटी में 18 अक्टूबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए मिग-29 विमान के मलबे की तलाश में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। फराह अब अपने बच्चों के साथ उत्तराखण्ड के नैनीताल में रह रही हैं। वहां से भी वह तलाशी अभियान के बारे में जानकारी हासिल करती रहती हैं।

उल्लेखनीय है कि 40 वर्षीय फराह खान के पति को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था। वह कहती हैं कि यह कैसे सम्भव हो सकता है कि कई बार तलाशी अभियान चलाने के बावजूद विमान के मलबे का भी पता नहीं लग पाया। हमें तलाशी अभियानों के बारे में ज्यादा सूचित नहीं किया गया। हमें सिर्फ इतना बताया गया था कि मूसलाधार बारिश की वजह से मलबे की खोज नहीं हो पाई है।

युवक का अधजला शव मिला, हत्या की आशंका

जोधपुर. पाली रोड झालामंड स्थित मीरा कॉलोनी में मंगलवार सुबह ११.३० बजे एक युवक का अधजली अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को जलाने के बाद किसी ने उसे कपड़े पहना दिए। इससे युवक हत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस ने शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटना की सूचना के बाद बासनी थानाधिकारी मुमताज खान व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की हालत देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शायद युवक को तेजाब से जलाया गया है और इसके बाद उसे कपड़े पहनाकर हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है।

फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं होने से यह भी पता नहीं चल पाया है कि युवक कौन और कहां का रहने वाला है। पुलिस घटना स्थल के आसपास रहने वाले तीन-चार लोगों से पूछताछ कर शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि सुबह ११.३० बजे सूचना मिली थी कि झालामंड से गुड़ा विश्नोइयान रोड पर स्थित मीरा कॉलोनी के एक सूने प्लॉट में एक बॉडी पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस बॉडी को देखकर हैरत में पड़ गई। युवक की मृत्यु जलने से हुई बताई जा रही है लेकिन शव जला होने के बावजूद कपड़े सही सलामन होने से पुलिस को हत्या की आशंका है।

दलित को पहनाई जूतों की माला

दलित को पहनाई जूतों की माला

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले में चार दिन पहले एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी दलित युवक को दंड देने के लिए किशोरी के परिवार वालों ने कानून को अपने हाथ में लेकर खुद ही न्याय करने का दुस्साहस किया। इन लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाने के साथ ही गोबर भी चटवाया।

सोमवार को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निकट प्रेमी युगल के मिलने के बाद किशोरी के परिजनों ने युवक को पकड़कर पीटा और फिर जूतों की माला पहनाई। इतना ही नहीं उसे जमीन पर पड़ा गोबर भी चटवाया। इसके बाद पुलिस किशोरी व युवक को थाने ले आई। जानकारी के मुताबिक भरतपुर गांव के नत्थूलाल की पुत्री चार दिन पहले लापता हो गई थी। इसकी सूचना थाने में दी गई थी।

सोमवार दोपहर किशोरी के घर वालों को सूचना मिली कि गांव का युवक रजनीश कठेरिया ही लड़की को ले गया तथा आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद के क्षतिग्रस्त भवन में इस समय छिपा है। लड़की के परिजनों ने रजनीश को पकड़ लिया। पुत्री सहित उसे गांव लाए। पीटने के बाद रजनीश के गले में जूते की माला डालकर पूरे गांव में घुमाकर गोबर चटवाया। किशोरी के पिता ने रजनीश कठेरिया के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।

राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम की व्यापक तैयारी के निर्देश

राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी

अधिनियम की व्यापक तैयारी के निर्देश


बाडमेर 8 नवम्बर। माननीय मुख्यमंत्री की आम जनता को एक संवेदनशील, उतरदायी, जवाबदेह, पारदर्शी और भ्रष्टचार मुक्त शासन उपलब्ध कराने की घोषणा के सम्बन्ध में प्रदेश में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम 2011 को 14 नवम्बर से प्रभावशील कर रही है। इससे न केवल आमजन को सेवाओं की उपलब्धी सुनिश्चित हो सकेगी अपितु सेवाओं की प्राप्ति में होने वाले भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। जिला कलक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लोकसेवा गारन्टी अधिनियम की 14 नवम्बर से पूर्व सम्पूर्ण प्रारंभिक तैयारी पूर्ण कर लें।

जिला कलक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि यह एक ऐसा अधिनियम हैं कि जो राजस्थान की जनता को निर्धारित समय सीमा में सेवाऍं प्रदान की गारन्टी प्रदान करेगा एवं आमजन की सक्रीय भागीदारी के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी समयबद्ध सेवाऍं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगें।

ये विभाग होंगे भामिल

उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में इसके तहत आम जनता से जुड़े पन्द्रह विभाग जैसे ऊर्जा, पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, यातायात, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, राजस्व, स्थानीय निकाय ,नगरीय विकास, आवासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, वित्त, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सार्वजनिक निर्माण, जल संसाधन एवं जिला प्रशासन को सम्मिलित किया गया है। इस अधिनियम के तहत 15 विभागों की 108 सेवाऍं शामिल की गई है, जिन्हें इस कानून के आधार पर निर्धारित समय सीमा में नागरिकों को उपलब्ध कराने की प्रभावी व्यवस्था की गई है।

नहीं तो जुर्माना

अधिनियम के तहत किसी विभाग का कोई अधिकारी /कर्मचारी घोषित सेवाओं को निर्धारित समय सीमा में प्रदान नहीं करता हैं तो 500 रुपए से लेकर अधिकतम 5000 रुपए तक के आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया गया है। यह जुर्माना राशि पदाभिहित अधिकारी के वेतन से वसूल की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के तहत प्रथम अपील अधिकारी को 30 दिवस में निस्तारण तथा द्वितीय अपील अधिकारी को 60 दिन में निस्तारण की समय सीमा तय की गई है।

विस्तार से अध्य्यन कर लें

जिला कलक्टर डॉ. प्रधान मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित लोकसेवा गारन्टी अधिनियम की जिले में लागू करने की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में आयोजित जिलाधिकारियों की कार्याला को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस गारन्टी अधिनियम के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जो अधिसूचना जारी की गई है, उसका विस्तार से अध्य्यन करलें एवं सेवाओं के सम्बन्ध में जो समयबद्धता निश्चित की गई है उसकी पालना सुनिश्चित करें।


गंम्भीरता से करें प्रारंभिक तैयारी

डॉ. प्रधान ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे अधिनियम के संबंध में प्रदत्त की जाने वाली सेवाओं के संबंध में अपने कार्यालयों में बोर्ड तैयार कर 14 नवम्बर से पूर्व लगाने की व्यवस्था कर दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस अधिनियम के संबंध में गंम्भीरता के साथ अभी से ही प्रारंम्भिक तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे गंम्भीरता के साथ लागू करने जा रही है इसलिए इस कार्य में कोई भी अधिकारी लापरवाही नहीं बरते।

पदाभिहित अधिकारी करें नियुक्त

उन्होंने कहा कि अधिसूचित की जाने वाली सेवाऍं, समय सीमा एवं सेवा के लिए उत्तरदायी पदाभिहित अधिकारियों की नियुक्ति भी जारी कर दें। इसके साथ ही प्रथम एवं द्वितीय अपील अधिकारी द्वारा जो कार्य किए जाने हैं उसकी भी पालना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग में एक नोडल अधिकारी का मनोनयन कर उसकी सूचना भी प्रशासन सुधार विभाग को भिजवा दें।

कार्य समयबद्धता का रखें ध्यान

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकसेवा गारन्टी अघिनियम के संबंध में अधिकारियों को समयबद्धता के संबंध में जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसी अनुरुप कार्य करें ताकि आमजन को इस अधिनियम की पालना से लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अब जनता की सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते एवं निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर जवाबदेही एवं उत्तरदायी शासन का परिचय दें।

अधिनियम के प्रावधानों की दी जानकारी

अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित ने लोकसेवा गारन्टी अधिनियम के विभिन्न विभागों के लिए लागू किए गए सेवाओं के प्रावघानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कौनकौन से कितने समय में किए जाने है उसके बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 14 नवम्बर से लागू होने वाले इस अधिनियम के संबंध में अलग से पंजिका का संधारण करेगें एवं जो भी पत्रावलियाँ प्राप्त होनी है उसके संबंध में रजिस्टर खोल कर उसका इन्द्राज करें। उन्होंने प्राप्त आवेदनपत्रों के संबंध में पावती रसीद भी छपवाने के निर्देश दिए।

जिला स्तर पर होगा सम्मेलन

पुरोहित ने बताया कि जिले में 14 नवम्बर को इस अधिनियम को लागू करने के संबंध में जिला स्तर पर भगवान महावीर टाउन हॉल में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी भी उपस्थित रहेगें। उन्होंने बताया कि अधिनियम के संबंध में त्रिस्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन भी रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि समय पर कार्य नहीं किए जाने पर इस अधिनियम के तहत व्यक्तिगत जुर्माना भी वसूला जाएगा।

जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कार्यशाला आज

लोक सेवाओं के प्रदान करने की गारन्टी अधिनियम 2011 के संबंध में जिला स्तर पर माननीय सांसद, विधायकों , जिला प्रमुख , जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला बुधवार दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल मे रखी गई है।

जिला कलक्टर ने जिले के जनप्रतिनिधियों मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया हैं कि वे गारन्टी अधिनियम की इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाऍं एवं जिला प्रशासन को इसके सफल संचालन के लिए सारगर्भित सुझाव प्रेषित करें।


सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम मूलभूत संसाधनों के विस्तार को 67 लाख के कार्य मंजूर 



बाडमेर, 8 नवम्बर। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत विकास अधिकारी पंचायत समिति िव से प्राप्त सक्षम तकनीकी स्वीकृति के आधार पर सिणसठ लाख तेतीस हजार के चार कार्यो की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राणासर ग्राम पंचायत में एएनएम आवास, लेबर रूम मय चार दिवारी निर्माण गफन तलाई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देताणी के अपूर्ण कार्य को पूर्ण करने, जैसिन्धर ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसिन्धर गांव में आवासीय भवन निर्माण तथा खलीफे की बावडी ग्राम पंचायत में प्राथमिक विद्यालय साहमीर का पार की चार दिवारी निर्माण कार्य हेतु कुल सिणसठ लाख तेतीस हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।

डॉ. प्रधान ने बताया कि इसके अलावा धोरीमना पंचायत समिति क्षेत्र में बिसारणिया ग्राम पंचायत अन्तर्गत राप्रावि विरडों का तला में दो कक्षा कक्ष निर्माण, गंगासरा ग्राम पंचायत अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र जोरापुरा का भवन निर्माण, आंगनवाडी केन्द्र खिचडों की ाणी विश्णु नगर का भवन निर्माण व आंगनवाडी केन्द पाबूदानपुरा का भवन निर्माण हेतु कुल इक्कीस लाख अठावन हजार छः सौ रूपये की वितीय स्वीकृति एवं प्रथम कित की राि हस्तान्तरण की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।

0-

सर्व िक्षा अभियान की मासिक बैठक 15 को

बाडमेर, 8 नवम्बर। सर्व िक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 15 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रेम प्रका व्यास ने सर्व िक्षा अभियान के तहत संचालित गतिविधियों के कम्पोनेंटस प्रभारियों एवं खण्ड सन्दर्भ प्रभारियों को संबंधित प्रभार के लक्ष्य, अर्जित उपलब्धि तथा आगामी माह की कार्ययोजना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

पीड़ित ए एन एम् के बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयां दर्ज ..

पीड़ित ए एन एम् के बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयां दर्ज ..

.अस्पताल संचालक पर योंन  शोषण ,बलात्कार ,अश्लील सी डी बनाकर ब्लेक मेल के आरोप कलामबध कराये 

बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए एन एम् कांड की पीडिता ए एन एम् के आज दोपहर बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्स बंद कमरे मेर १६१ धरा के तहत बयां दर्ज कराये. मंगलवार को दोपहर बाद लम्बे से घूंघट में पीड़ित ए एन एम् मुंसिफ कोर्ट में आई जन्हा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलदेव राम बेनीवाल के समक्स धरा १६१ के तहत बंद कमरे में अपने ब्यान दर्ज कराये .ए एन एम् को देखने सारा शहर टूट पडा ,जबरदस्त भीड़ के बीच पीडिता ने न्यायलय में प्रवेश किया ,पीडिता ने अपने बयां में दोहराया की वह जीवन ज्योत अस्पताल में ए एन एम् का कम करती थी ,अस्पताल का संचालक प्रकाश दरजी की उस पर बुरी नियत थी उसने नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया लम्बे समय तक वह उसका योंन शाशन करता रहा उसने बताया की आरोपी ने उसे ब्लेक मेल करते हुए उसकी अश्लील सी डी भी बनाई .साथ ही आरोपी ने उस पर उसके दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए भी दबाव बनाया ,पीडिता ने प्राथमिकी में दर्ज अपने आरोपों की पुष्टि करते हुए आरोपी प्रकाश दरजी को मुख्य आरोपी बताया .,मजिस्ट्रेट ने पीडिता के बयां बंद कमरे में लेकर कलमबद किये .