पीड़ित ए एन एम् के बंद कमरे में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयां दर्ज ..
.अस्पताल संचालक पर योंन शोषण ,बलात्कार ,अश्लील सी डी बनाकर ब्लेक मेल के आरोप कलामबध कराये
बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए एन एम् कांड की पीडिता ए एन एम् के आज दोपहर बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्स बंद कमरे मेर १६१ धरा के तहत बयां दर्ज कराये. मंगलवार को दोपहर बाद लम्बे से घूंघट में पीड़ित ए एन एम् मुंसिफ कोर्ट में आई जन्हा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलदेव राम बेनीवाल के समक्स धरा १६१ के तहत बंद कमरे में अपने ब्यान दर्ज कराये .ए एन एम् को देखने सारा शहर टूट पडा ,जबरदस्त भीड़ के बीच पीडिता ने न्यायलय में प्रवेश किया ,पीडिता ने अपने बयां में दोहराया की वह जीवन ज्योत अस्पताल में ए एन एम् का कम करती थी ,अस्पताल का संचालक प्रकाश दरजी की उस पर बुरी नियत थी उसने नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया लम्बे समय तक वह उसका योंन शाशन करता रहा उसने बताया की आरोपी ने उसे ब्लेक मेल करते हुए उसकी अश्लील सी डी भी बनाई .साथ ही आरोपी ने उस पर उसके दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए भी दबाव बनाया ,पीडिता ने प्राथमिकी में दर्ज अपने आरोपों की पुष्टि करते हुए आरोपी प्रकाश दरजी को मुख्य आरोपी बताया .,मजिस्ट्रेट ने पीडिता के बयां बंद कमरे में लेकर कलमबद किये .
.अस्पताल संचालक पर योंन शोषण ,बलात्कार ,अश्लील सी डी बनाकर ब्लेक मेल के आरोप कलामबध कराये
बाड़मेर बाड़मेर के बहुचर्चित ए एन एम् कांड की पीडिता ए एन एम् के आज दोपहर बाद अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्स बंद कमरे मेर १६१ धरा के तहत बयां दर्ज कराये. मंगलवार को दोपहर बाद लम्बे से घूंघट में पीड़ित ए एन एम् मुंसिफ कोर्ट में आई जन्हा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलदेव राम बेनीवाल के समक्स धरा १६१ के तहत बंद कमरे में अपने ब्यान दर्ज कराये .ए एन एम् को देखने सारा शहर टूट पडा ,जबरदस्त भीड़ के बीच पीडिता ने न्यायलय में प्रवेश किया ,पीडिता ने अपने बयां में दोहराया की वह जीवन ज्योत अस्पताल में ए एन एम् का कम करती थी ,अस्पताल का संचालक प्रकाश दरजी की उस पर बुरी नियत थी उसने नौकरी से निकालने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया लम्बे समय तक वह उसका योंन शाशन करता रहा उसने बताया की आरोपी ने उसे ब्लेक मेल करते हुए उसकी अश्लील सी डी भी बनाई .साथ ही आरोपी ने उस पर उसके दोस्तों के साथ सेक्स करने के लिए भी दबाव बनाया ,पीडिता ने प्राथमिकी में दर्ज अपने आरोपों की पुष्टि करते हुए आरोपी प्रकाश दरजी को मुख्य आरोपी बताया .,मजिस्ट्रेट ने पीडिता के बयां बंद कमरे में लेकर कलमबद किये .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें