प्रकाशक चाहिए जो इस महत्वपूर्ण पुस्तक का वृहद स्तर पर प्रकाशन कर सके साथ ही मरुधरा के लोक गीत संगीत के पहरुए मान्गानियारो के जीवन आधारित पुस्तक का काम भी पूरा हो चुका हें ...
प्रिय युवा साथियों .मेरे सम्मानित आदरणीय साथियों मेरी पुस्तक बाड़मेर ....विकास का सफ़र पार्ट २ का लेखन कार्य पूर्ण हो चूका हें ...इस खास पुस्तक में बाड़मेर जिले के इतिहास ,परंपरा ,लोक कला संस्कृति ,रहन सहन ,रीती रिवाज़ ,पहनावा ,मेले ,तीज त्यौहार ,मंदिर ,सरहद....विकास को लेकर ज्ञानवर्धक आलेख हें बाड़मेर की सम्पूर्ण तथ्यात्मक जानकारिय हें ...मेरी दूसरी पुस्तक ब्रांड अम्बेसेडर ऑफ़ थार डेज़र्ट....दी मंगनियार ..अगले माह तक पूर्ण हो जाएगी ..दी मंगनियार का अंग्रेजी संस्करण की तयारी चल रही हें ...राजस्थान की लोक कला संस्कृति के व्यापक प्रसार प्रचार के लिए आप दोस्तों खास कर प्रवासी राजस्थानी बंधुओ से निवेदन हें की ...इसमे विज्ञापन दिलावे क्योकि इससे जो राशि प्राप्त होगी वो बाड़मेर के रुखमा बाई मांड अनुसन्धान केंद्र के निर्माण एवं विकास पर खर्च की जायेगी ..आपके सहयोग से थर रेगिस्तान की मांड कला को बचने का प्रयास किया जायेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें