बुधवार, 9 नवंबर 2011

और गहराया भंवर, तो विशनाराम गैंग के हवाले हुई थी भंवरी!

जोधपुर.सूत्रों के अनुसार सीबीआई को शक है कि बिलाड़ा से अपहृत एएनएम भंवरी देवी को सोहनलाल व शहाबुद्दीन ने उम्मेद नगर के पास लोहावट थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई की गैंग को सौंप दिया था। करीब एक माह से छानबीन कर रही सीबीआई की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से अपहरण के आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई के साथ विशनाराम की गिरफ्तारी के लिए फलौदी क्षेत्र के गांवों में दबिश दे रही है।
यह भी जानकारी मिली है कि मोस्ट वांटेड विशनाराम ने सहीराम के ठिकानों पर शरण ली थी और भंवरी के अपहरण से दो दिन पहले ही सहीराम उससे मिला था। विशनाराम की गैंग पर शक इसलिए है कि भंवरी को ले जाने वाली गैंग ने सोहनलाल व शहाबुद्दीन से संपर्क करने के लिए राह चलते लोगों के मोबाइल फोन इस्तेमाल किए थे।

विशनाराम भी दूसरे के फोन ही इस्तेमाल करता है। विशनाराम हजारों बीघा जमीन के फर्जी बेचान का आरोपी है। सहीराम का भाई बाबूराम इसी गैंग का सदस्य है। बाबूराम जेल में है।


मुख्यमंत्री की भूमिका की भी जांच हो : वसुंधरा

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना यात्रा के स्वागत के लिए मंगलवार को जोधपुर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि भंवरी मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें