दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ अभ्यास की तैयारी की समीक्षा
लेफि्टनेन्ट जनरल ए. के. सिंह, ए.वी.एस.एम., एस.एम., वी.एस.एम., ए.डी.सी., दक्षिणी सेना कमाण्डर द्वारा ॔॔सुदशर्न शक्ति’’ की तैयारी को देखने के लिए विभिन्न फारमेशनों और यूनिटों के प्रिशक्षण क्षेत्रों का दौरा किया। दक्षिणी सेना के स्ट्रइक कोर और पिवट कोर की प्रभावकारी कार्यवाही का परीक्षण वर्तमान में चल रही दक्षिण राजस्थान अभ्यास के दौरान किया जायेगा और कुछ नये तथ्यों को प्रमाणित किया जायेगा जो कि सेना द्वारा परिवर्तनीय अध्ययन से प्राप्त हुए हैं। पिवट कोर के रण कौशल अभ्यास अभी शुरू हो चुके हैं और साथ ही स्ट्रइक कोर के रणकौशल उसके पीछेपीछे आरंभ हो जायेंगे।
ले. जन. संजीव लांगड, जी. ओ. सी. स्ट्रइक कोर ने आर्मी कमाण्डर, दक्षिणी कमाण्ड को युद्ध प्रिशक्षण की तरक्की से अवगत कराया और आर्मी कमाण्डर को दिनरात के रणकौशल के तरीकों को भी दिखाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें