बुधवार, 9 नवंबर 2011

रेहाना, इंद्रा व लाखाराम से फिर की सीबीआई ने पूछताछ!


जोधपुर.सीबीआई ने मंगलवार को लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की बहन इंद्रा को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया, मगर उसकी तबीयत खराब होने के कारण थोड़ी देर में भेज दिया। बताया जाता है कि इंद्रा ने सीबीआई को कुछ फोटो सौंपे हैं। इंद्रा से सीबीआई ने पांचवीं बार पूछताछ की है।

इससे पहले शहाबुद्दीन की साथी शिक्षिका रेहाना को दुबारा बुलाया गया। उससे पूरे दिन तक पूछताछ हुई है। सीबीआई को संदेह है कि फरारी के दौरान शहाबुद्दीन ने भंवरी अपहरण की महत्वपूर्ण जानकारी उसे दी थी।

भंवरी से संपर्क में रहे निलंबित एसआई लाखाराम को सौदेबाजी में मध्यस्थता करने के संदेह में पूछताछ करने के लिए बुलाया गया। इस बीच शहाबुद्दीन के लिए जयराम के नाम से सिम कार्ड लाने वाले युनुस और एयरटेल एजेंसी के संचालक सुनील आचार्य को भी पीपाड़ से पूछताछ के लिए दुबारा बुलाया गया और सिम से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की गई।

सहीराम के रिश्तेदारों से पूछताछ

सहीराम पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित करने के बाद भी सीबीआई को कोई कामयाबी नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस की मदद से फलौदी तहसील में लगातार दबिश दी जा रही है। सीबीआई सोमवार रात को फलौदी से सहीराम के दो सालों को लेकर आई थी, उनसे मंगलवार को पूरे दिन पूछताछ हुई।

वहीं दिन में एयरफोर्स एरिया में रहने वाले सहीराम के भाई मनोहर राम से भी पूछताछ की गई। उधर दूसरे आरोपी सोहनलाल के रिश्तेदार को भी तिलवासनी से बुला कर पूछताछ की गई।


एसआई पाना से पूछा भंवरी की शिकायत के बारे में

सीबीआई ने एसआई पाना चौधरी से भी मंगलवार को काफी देर तक पूछताछ की। भंवरी कुछ महीनों पहले लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस गई थी।

तत्कालीन एसपी उस वक्त मौजूद नहीं थे, इसलिए एएसपी ने उसकी फरियाद सुनने के लिए एसआई पाना चौधरी को बुलाया था। बाद में इंद्रा विश्नोई भंवरी को एसपी ऑफिस से अपने साथ ले गई थी। सीबीआई ने इसी संबंध में पाना चौधरी से पूछताछ की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें