जोधपुर.भंवरी मामले में पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ ने मंगलवार को लूणी विधायक मलखान सिंह की बहन इंद्रा के आरोपों को झूठ बताया है। इंद्रा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि भंवरी से जाखड़ सीडी लेना चाहते थे, लेकिन सौदा नहीं बैठा।
जाखड़ ने कहा कि न तो उन्होंने सीडी देखी है और न ही इस पर कभी चर्चा की। वे भंवरी को नहीं जानते। पिछले साल जुलाई में वह दिल्ली में गैस एजेंसी मांगने आई थी। जब उसने मुझसे कहा था कि वह राजस्थान हाउस में मलखान सिंह के कमरे में ठहरी है और इंद्रा भी साथ है, तब मैंने डिजायर लिखी थी।
जब सांसद को बताया गया कि इंद्रा ने फिर आरोप लगाया है कि भंवरी, सर्किट हाउस में जाखड़ से दो-तीन बार मिली थी और इसके गवाह भी उसके पास हैं, तो सांसद ने कहा- इंद्रा को गवाही करानी है तो सीबीआई के सामने कराए। इस बारे में विधायक मलखान सिंह ने बात करने से इनकार कर दिया।
महिपाल मौन :
उधर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भी इन दिनों जोधपुर में ही हैं, लेकिन उन्होंने भी इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया।
जाखड़ ने कहा कि न तो उन्होंने सीडी देखी है और न ही इस पर कभी चर्चा की। वे भंवरी को नहीं जानते। पिछले साल जुलाई में वह दिल्ली में गैस एजेंसी मांगने आई थी। जब उसने मुझसे कहा था कि वह राजस्थान हाउस में मलखान सिंह के कमरे में ठहरी है और इंद्रा भी साथ है, तब मैंने डिजायर लिखी थी।
जब सांसद को बताया गया कि इंद्रा ने फिर आरोप लगाया है कि भंवरी, सर्किट हाउस में जाखड़ से दो-तीन बार मिली थी और इसके गवाह भी उसके पास हैं, तो सांसद ने कहा- इंद्रा को गवाही करानी है तो सीबीआई के सामने कराए। इस बारे में विधायक मलखान सिंह ने बात करने से इनकार कर दिया।
महिपाल मौन :
उधर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा भी इन दिनों जोधपुर में ही हैं, लेकिन उन्होंने भी इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें