मंगलवार, 8 नवंबर 2011

दलित को पहनाई जूतों की माला

दलित को पहनाई जूतों की माला

फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले में चार दिन पहले एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी दलित युवक को दंड देने के लिए किशोरी के परिवार वालों ने कानून को अपने हाथ में लेकर खुद ही न्याय करने का दुस्साहस किया। इन लोगों ने आरोपी को जूतों की माला पहनाने के साथ ही गोबर भी चटवाया।

सोमवार को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय के निकट प्रेमी युगल के मिलने के बाद किशोरी के परिजनों ने युवक को पकड़कर पीटा और फिर जूतों की माला पहनाई। इतना ही नहीं उसे जमीन पर पड़ा गोबर भी चटवाया। इसके बाद पुलिस किशोरी व युवक को थाने ले आई। जानकारी के मुताबिक भरतपुर गांव के नत्थूलाल की पुत्री चार दिन पहले लापता हो गई थी। इसकी सूचना थाने में दी गई थी।

सोमवार दोपहर किशोरी के घर वालों को सूचना मिली कि गांव का युवक रजनीश कठेरिया ही लड़की को ले गया तथा आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद के क्षतिग्रस्त भवन में इस समय छिपा है। लड़की के परिजनों ने रजनीश को पकड़ लिया। पुत्री सहित उसे गांव लाए। पीटने के बाद रजनीश के गले में जूते की माला डालकर पूरे गांव में घुमाकर गोबर चटवाया। किशोरी के पिता ने रजनीश कठेरिया के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें