सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
शेरगढ़ शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गुमानसिंहपुरा ग्राम में स्थित बीलो की बेरी के पास एक बोलेरो ने सड़क पर चल रही एक महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिला के पति पुरखसिंह ने बोलेरो चालक के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने चालक नरेंद्रसिंह राजपूत गिरफ्तार कर लिया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
विद्यालय से गैस सिलेंडर पार
धुंधाड़ा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चुरा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गीगाराम सुथार ने बताया कि बुधवार रात को अज्ञात चोर विद्यालय की चार दीवारी फांदकर अंदर घुसे। वे विद्यालय के रसोईघर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें से गैस सिलेंडर चुराकर ले गए। प्रधानाध्यापक गीगाराम सुथार ने चोरी की रिपोर्ट गुरुवार को लूणी थाने में दर्ज करवाई।
थ्रेसर की चपेट में आया अधेड़
लूणी (आंचलिक)लूणी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम धांधियां के कुणो की ढाणी निवासी भगाराम (40) की थ्रेसर की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगाराम निंबली गांव में अपने थ्रेसर से फसल निकाल रहा था। इसी दौरान थ्रेसर की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिये मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिपाल का नवोदय में चयन
पीपाड़ शहर चिरढाणी स्थित जम्भेश्वर बाल उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्र महिपाल मेघवाल का जवाहर नवोदय स्कूल तिलवासनी में चयन हुआ है। स्कूल के व्यवस्थापक राजूराम विश्नोई, जयनारायण, भंवरलाल सिरोही, मुल्तानाराम ने छात्र को बधाई दी।
दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं
बालेसर जैसलमेर रोड पर तोलेसर गांव की सरहद में बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने देशी कट्टा दिखाकर शराब से भरी हुई पिकअप लूट ली। पुलिस ने बुधवार रात व गुरुवार को दिनभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। थानाधिकारी रामचंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जैतारण सिणला गांव निवासी चंदनसिंह की ढांढणिया में शराब की दुकान है। वह श्रीगंगानगर शुगर मिल गोदाम से शराब भरकर आ रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे बंबोर से आगे तोलेसर गांव की सरहद में मोटरसाइकिल पर सवार तीन जने आए और देशी कट्टा दिखाकर नरपत व चंदनसिंह को नीचे उतारा व जीप लेकर भाग गए।
स्काउट का प्रशिक्षण शिविर आज से
ओसियां स्काउट व गाइड संघ ओसियां की ओर से द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर शुक्रवार से शुरू होगा। यह रविवार तक चलेगा। शिविर मंगलाराम उच्च प्राथमिक स्कूल किरमसरिया में आयोजित होगा। स्थानीय शाखा के सचिव शकुंतला पांडेय ने बताया कि बालचरों को पूर्ण गणवेश में आना होगा।
विकास समिति की बैठक आज
धुंधाड़ा कस्बे के राउमावि (छात्र) के विद्यालय विकास समिति एवं भामाशाहों की बैठक शुक्रवार को होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे होने वाली विद्यालय विकास समिति एवं भामाशाहों की संयुक्त बैठक में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में विद्यालय के नए भवन में आवश्यक सुविधाओं को जुटाने एवं विद्यालय विकास को लेकर चर्चा की जाएगी।
अफीम व अफीम का दूध बरामद
मार्बल की दुकान पर दबिश देकर की कार्रवाई,आरोपी फरार
बालेसर कस्बे में स्थित एक मार्बल की दुकान से 240 ग्राम अफीम व अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी रामचंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की इत्तिला पर बालेसर कस्बे में स्थित जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे 114 पर जंभेश्वर मार्बल्स पर दबिश दी गई। इस दौरान छुपाकर रखा गया 17 तोला अफीम व 50 ग्राम अफीम का दूध मिला। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान दुकान का संचालक अपने साथी के साथ भाग निकला। पुलिस ने दुकान के संचालक अशोक कुमार पुत्र बुधाराम विश्नोई निवासी केतू कलां और प्रतापसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत निवासी बालेसर दुर्गावता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब बरामद दो युवक गिरफ्तार
मथानिया मथानिया पुलिस ने बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से अवैध शराब बरामद की। शाम को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। मथानिया के थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मथानिया पुलिस ने बुधवार रात माणकलाव-रामपुरा सड़क पर नाकाबंदी की। इसी दौरान रात को मोटरसाइकिल पर दो युवकों से अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में हरेंद्रसिंह तथा बाबूराम को 96 देशी पव्वे, 24 बीयर की बोतलें तथा 48 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए।
शेरगढ़ शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गुमानसिंहपुरा ग्राम में स्थित बीलो की बेरी के पास एक बोलेरो ने सड़क पर चल रही एक महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिला के पति पुरखसिंह ने बोलेरो चालक के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने चालक नरेंद्रसिंह राजपूत गिरफ्तार कर लिया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
विद्यालय से गैस सिलेंडर पार
धुंधाड़ा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चुरा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गीगाराम सुथार ने बताया कि बुधवार रात को अज्ञात चोर विद्यालय की चार दीवारी फांदकर अंदर घुसे। वे विद्यालय के रसोईघर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें से गैस सिलेंडर चुराकर ले गए। प्रधानाध्यापक गीगाराम सुथार ने चोरी की रिपोर्ट गुरुवार को लूणी थाने में दर्ज करवाई।
थ्रेसर की चपेट में आया अधेड़
लूणी (आंचलिक)लूणी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम धांधियां के कुणो की ढाणी निवासी भगाराम (40) की थ्रेसर की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगाराम निंबली गांव में अपने थ्रेसर से फसल निकाल रहा था। इसी दौरान थ्रेसर की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिये मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महिपाल का नवोदय में चयन
पीपाड़ शहर चिरढाणी स्थित जम्भेश्वर बाल उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्र महिपाल मेघवाल का जवाहर नवोदय स्कूल तिलवासनी में चयन हुआ है। स्कूल के व्यवस्थापक राजूराम विश्नोई, जयनारायण, भंवरलाल सिरोही, मुल्तानाराम ने छात्र को बधाई दी।
दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं
बालेसर जैसलमेर रोड पर तोलेसर गांव की सरहद में बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने देशी कट्टा दिखाकर शराब से भरी हुई पिकअप लूट ली। पुलिस ने बुधवार रात व गुरुवार को दिनभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। थानाधिकारी रामचंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जैतारण सिणला गांव निवासी चंदनसिंह की ढांढणिया में शराब की दुकान है। वह श्रीगंगानगर शुगर मिल गोदाम से शराब भरकर आ रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे बंबोर से आगे तोलेसर गांव की सरहद में मोटरसाइकिल पर सवार तीन जने आए और देशी कट्टा दिखाकर नरपत व चंदनसिंह को नीचे उतारा व जीप लेकर भाग गए।
स्काउट का प्रशिक्षण शिविर आज से
ओसियां स्काउट व गाइड संघ ओसियां की ओर से द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर शुक्रवार से शुरू होगा। यह रविवार तक चलेगा। शिविर मंगलाराम उच्च प्राथमिक स्कूल किरमसरिया में आयोजित होगा। स्थानीय शाखा के सचिव शकुंतला पांडेय ने बताया कि बालचरों को पूर्ण गणवेश में आना होगा।
विकास समिति की बैठक आज
धुंधाड़ा कस्बे के राउमावि (छात्र) के विद्यालय विकास समिति एवं भामाशाहों की बैठक शुक्रवार को होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे होने वाली विद्यालय विकास समिति एवं भामाशाहों की संयुक्त बैठक में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में विद्यालय के नए भवन में आवश्यक सुविधाओं को जुटाने एवं विद्यालय विकास को लेकर चर्चा की जाएगी।
अफीम व अफीम का दूध बरामद
मार्बल की दुकान पर दबिश देकर की कार्रवाई,आरोपी फरार
बालेसर कस्बे में स्थित एक मार्बल की दुकान से 240 ग्राम अफीम व अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थानाधिकारी रामचंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की इत्तिला पर बालेसर कस्बे में स्थित जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे 114 पर जंभेश्वर मार्बल्स पर दबिश दी गई। इस दौरान छुपाकर रखा गया 17 तोला अफीम व 50 ग्राम अफीम का दूध मिला। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान दुकान का संचालक अपने साथी के साथ भाग निकला। पुलिस ने दुकान के संचालक अशोक कुमार पुत्र बुधाराम विश्नोई निवासी केतू कलां और प्रतापसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत निवासी बालेसर दुर्गावता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अवैध शराब बरामद दो युवक गिरफ्तार
मथानिया मथानिया पुलिस ने बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से अवैध शराब बरामद की। शाम को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। मथानिया के थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मथानिया पुलिस ने बुधवार रात माणकलाव-रामपुरा सड़क पर नाकाबंदी की। इसी दौरान रात को मोटरसाइकिल पर दो युवकों से अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में हरेंद्रसिंह तथा बाबूराम को 96 देशी पव्वे, 24 बीयर की बोतलें तथा 48 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए।