शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

जोधपुर न्यूज़ इनबॉक्स .....जोधपुर ४ नवंबर, २०११ ..

सड़क दुर्घटना में महिला की मौत 

शेरगढ़ शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गुमानसिंहपुरा ग्राम में स्थित बीलो की बेरी के पास एक बोलेरो ने सड़क पर चल रही एक महिला को टक्कर मार दी। इससे महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिला के पति पुरखसिंह ने बोलेरो चालक के खिलाफ शेरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने चालक नरेंद्रसिंह राजपूत गिरफ्तार कर लिया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

विद्यालय से गैस सिलेंडर पार

धुंधाड़ा कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चुरा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक गीगाराम सुथार ने बताया कि बुधवार रात को अज्ञात चोर विद्यालय की चार दीवारी फांदकर अंदर घुसे। वे विद्यालय के रसोईघर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें से गैस सिलेंडर चुराकर ले गए। प्रधानाध्यापक गीगाराम सुथार ने चोरी की रिपोर्ट गुरुवार को लूणी थाने में दर्ज करवाई।

थ्रेसर की चपेट में आया अधेड़

लूणी (आंचलिक)लूणी ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम धांधियां के कुणो की ढाणी निवासी भगाराम (40) की थ्रेसर की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगाराम निंबली गांव में अपने थ्रेसर से फसल निकाल रहा था। इसी दौरान थ्रेसर की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिये मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

महिपाल का नवोदय में चयन

पीपाड़ शहर चिरढाणी स्थित जम्भेश्वर बाल उच्च प्राथमिक स्कूल के छात्र महिपाल मेघवाल का जवाहर नवोदय स्कूल तिलवासनी में चयन हुआ है। स्कूल के व्यवस्थापक राजूराम विश्नोई, जयनारायण, भंवरलाल सिरोही, मुल्तानाराम ने छात्र को बधाई दी।

दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं

बालेसर जैसलमेर रोड पर तोलेसर गांव की सरहद में बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने देशी कट्टा दिखाकर शराब से भरी हुई पिकअप लूट ली। पुलिस ने बुधवार रात व गुरुवार को दिनभर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। थानाधिकारी रामचंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जैतारण सिणला गांव निवासी चंदनसिंह की ढांढणिया में शराब की दुकान है। वह श्रीगंगानगर शुगर मिल गोदाम से शराब भरकर आ रहा था। शाम करीब साढ़े चार बजे बंबोर से आगे तोलेसर गांव की सरहद में मोटरसाइकिल पर सवार तीन जने आए और देशी कट्टा दिखाकर नरपत व चंदनसिंह को नीचे उतारा व जीप लेकर भाग गए।

स्काउट का प्रशिक्षण शिविर आज से

ओसियां स्काउट व गाइड संघ ओसियां की ओर से द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर शुक्रवार से शुरू होगा। यह रविवार तक चलेगा। शिविर मंगलाराम उच्च प्राथमिक स्कूल किरमसरिया में आयोजित होगा। स्थानीय शाखा के सचिव शकुंतला पांडेय ने बताया कि बालचरों को पूर्ण गणवेश में आना होगा।

विकास समिति की बैठक आज

धुंधाड़ा कस्बे के राउमावि (छात्र) के विद्यालय विकास समिति एवं भामाशाहों की बैठक शुक्रवार को होगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे होने वाली विद्यालय विकास समिति एवं भामाशाहों की संयुक्त बैठक में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, भामाशाहों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।



बैठक में विद्यालय के नए भवन में आवश्यक सुविधाओं को जुटाने एवं विद्यालय विकास को लेकर चर्चा की जाएगी।




अफीम व अफीम का दूध बरामद

मार्बल की दुकान पर दबिश देकर की कार्रवाई,आरोपी फरार
बालेसर कस्बे में स्थित एक मार्बल की दुकान से 240 ग्राम अफीम व अफीम का दूध बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

थानाधिकारी रामचंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की इत्तिला पर बालेसर कस्बे में स्थित जोधपुर जैसलमेर नेशनल हाईवे 114 पर जंभेश्वर मार्बल्स पर दबिश दी गई। इस दौरान छुपाकर रखा गया 17 तोला अफीम व 50 ग्राम अफीम का दूध मिला। इसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान दुकान का संचालक अपने साथी के साथ भाग निकला। पुलिस ने दुकान के संचालक अशोक कुमार पुत्र बुधाराम विश्नोई निवासी केतू कलां और प्रतापसिंह पुत्र शैतानसिंह राजपूत निवासी बालेसर दुर्गावता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अवैध शराब बरामद दो युवक गिरफ्तार

मथानिया मथानिया पुलिस ने बुधवार रात नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से अवैध शराब बरामद की। शाम को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया। मथानिया के थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मथानिया पुलिस ने बुधवार रात माणकलाव-रामपुरा सड़क पर नाकाबंदी की। इसी दौरान रात को मोटरसाइकिल पर दो युवकों से अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने इस मामले में हरेंद्रसिंह तथा बाबूराम को 96 देशी पव्वे, 24 बीयर की बोतलें तथा 48 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किए।

विवाहिता ने फांसी लगाई


एक साल पहले प्रेम विवाह किया था, मेडिकल बोर्ड गठन को लेकर पोस्टमार्टम में हुई देरी, परिजन हुए आक्रोशित
आबूरोड शहर के पारसीचाल क्षेत्र में गत रात्रि को एक विवाहिता ने फांसी के लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने सालभर पहले ही प्रेम विवाह किया था। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है।

पारसीचाल निवासी दीनानाथ पुत्र दुर्गा प्रसाद ब्राह्मण ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार शाम को उसकी बहू रिंकू उर्फ परी (22) पत्नी जितेन्द्र ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं युवती के पिता असारवा अहमदाबाद निवासी कांतिलाल पुत्र जीवाजी माली ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री रिंकू ने जितेन्द्र के साथ प्रेम विवाह किया था। जितेन्द्र व उसकी मां रिंकू के साथ मारपीट कर दहेज की मांग किया करते थे जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी को बहुत कम समय होने पर पुलिस ने उपखंड अधिकारी को भी सूचना दी।जिस पर उपखण्ड अधिकारी कुमारपाल गौतम ने मौके पर पहुंचे। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

गिरफ्तारी की मांग

पीहर पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया।उनका कहना था कि पुलिस जब तक नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक शव नहीं लिया जाएगा।

पोस्टमार्टम में देरी से परिजन हुए आक्रोशित

गुरुवार सुबह ही मृतका का शव मोर्चरी में रख दिया था।चिकित्सा विभाग को मेडिकल बोर्ड का गठन करने के निर्देश के बाद जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने माउंटआबू से डॉ. तनवीर, डॉ. दिनेश बैरवा व आबूरोड से डॉक्टर एम.एल. हिंडौनिया को बोर्ड मेम्बर नियुक्त किया। देलदर के चिकित्सक व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौतम मुरारका भी मोर्चरी पहुंच गए। मृतका के परिजनों ने बोर्ड में एक भी महिला चिकित्सक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तब उपखण्ड अधिकारी ने तत्काल एक महिला चिकित्सक को बोर्ड में शामिल करने के निर्देश दिए। आबूरोड अस्पताल से डॉ. कुसुम अग्रवाल को बुलाया गया। दोपहर 12 बजे तक बोर्ड का गठन नहीं हो पाया।बाद में डॉ. कुसुम अग्रवाल, डॉ. एम. एल. हिंडौनिया, डॉ. दिनेश बैरवा की उपस्थिति में मृतका का पोस्टमार्टम किया गया।

जालोर पाली ...न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे शुक्रवार. ४ नवंबर, २०११

जमीन हड़पने का मामला दर्ज

जालोर कूटरचित बेचान दस्तावेज से जमीन हड़पने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार फुलीदेवी पुत्री थाना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि भाविया पुत्र जामता समेत 2 जनों ने कूटरचित बेचान दस्तावेज तैयाकर उसकी मां का फर्जी अंगूठा लगाकर जमीन हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जालोर धोखाधड़ी करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बिशनसिंह पुत्र प्रागसिंह निवासी थलूंडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वासन निवासी बलवंतसिंह पुत्र धुकसिंह भोमिया राजपूत समेत चार जनों ने उससे धोखाधड़ी कर सगाई के समय चढ़ाए गए गहने हड़प लिए और जिस लड़की से सगाई हुई थी उसकी शादी अन्यत्र कर दी।

पिकअप-ट्रोले की टक्कर में एएसआई घायल

सांचौर नगर के माखुपुरा स्थित सच्च विहार के पास एक पुलिसकर्मी व एएसआई की मोटरसाइकिल की पिकअप ट्रोले से टक्कर हो जाने से चोटिल हो गए। पुलिस ने बताया कि एएसआई नरेंद्र अमरावत व कांस्टेबल हीराराम गोलासन के किसी आरोपी की तलाश कर सांचौर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 15 पर माखुपुरा के पास पिकअप ट्रोले ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनको चोंटे आई।



मारपीट के दो मुकदमे दर्ज

झाब मारपीट के मामला झाब पुलिस थाने में दर्ज हुए हंै। पुलिस के अनुसार देवड़ा निवासी राजूराम पूत्र कुंभा राम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैदाराम पुत्र समरथा राम कलबी व आईदान राम पुत्र समरथा राम कलबी ने उसके साथ मारपीट की।

इसी प्रकार करावड़ी निवासी रामलाल पुत्र खंगारा विश्नोई ने झाब थाने में मामला दर्ज करवाया है कि रामलाल पुत्र चिमाराम व उसके अन्य साथियों ने बाइक पर जाते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


ढाबे से अफीम व डोडा-पोस्त बरामद

नेशनल हाइवे 14 पर सांडेराव में एक ढाबे पर दबिश देकर पुलिस ने अफीम व डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक भोपालसिंह राजपुरोहित व उसके साले विजयसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में ढाबे से दस-दस ग्राम मात्रा में अफीम की 66 पूडिय़ां जब्त की हैं, जबकि 8 पूडिय़ों में डोडा-पोस्त मिला है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटा रही है।

एएसपी श्यामसिंह चौधरी ने बताया कि सांडेराव में हाइवे पर बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र के देसलसर निवासी भोपालसिंह राजपुरोहित पुत्र अचल सिंह राजपुरोहित ने खाने-पीने का ढाबा लगा रखा है। उसका साला विजयसिंह राजपुरोहित पुत्र रतनसिंह निवासी पिलोवनी (सोमेसर) भी ढाबा चलाने में उसकी मदद करता है। गुरुवार की शाम को सांडेराव एसएचओ खलील अहमद की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस ढाबे की तलाशी ली। तलाशी में दस-दस ग्राम की 66 पूडिय़ां मिली, जिनमें 660 ग्राम अफीम बरामद हुआ। ढाबे पर अस्सी-अस्सी ग्राम वाली 8 पूडिय़ां मिली, जिनमें डोडा-पोस्त था। पुलिस ने आरोपी साला-बहनोई को गिरफ्तार कर लिया। अफीम व डोडा-पोस्त की पूडिय़ां दोनों आरोपी हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेचने की फिराक में थे। मादक पदार्थ आरोपी कहां से लाए, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।

थ्रेसर मशीन में हाथ आने से युवक की मौत

पाली  रोहट थाना क्षेत्र के निंबली पटेलान गांव में गुरुवार सुबह मूंग की फसल निकालते समय थ्रेसर मशीन में हाथ आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के लूणी थान क्षेत्र के धांधिया गांव का ओमाराम पटेल फसल निकालने के लिए ट्रैक्टर मय थ्रेसर मशीन लेकर निंबली पटेलान गांव में आया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे थ्रेसर मशीन में आने से निंबली पटेलान निवासी भगाराम पटेल का हाथ कट गया, जिसे घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर व थ्रेसर को बरामद कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



असम के विधायकों ने स्वर्णनगरी को निहारा


असम के विधायकों ने स्वर्णनगरी को निहारा

जैसलमेर असम के विधायकों ने गुरुवार को सोनार दुर्ग, सम के मखमली धोरों को निहारने के साथ साथ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों असम विधायकों की एक कमेटी पश्चिमी राजस्थान के सीमा क्षेत्रों के अवलोकन के लिए आई हुई है। जोधपुर व बीकानेर के दौरे के बाद कमेटी के सदस्यों ने जैसलमेर का दौरा किया। असम विधानसभा के उपाध्यक्ष भीमानंदा तांती के नेतृत्व में विधायक हतीज बशीर अहमद, राजू साहू, कमलसिंह नार्जरी, उत्पल दता, प्रशांता कुगम, विधानसभा संयुक्त सचिव ए.एन. डेका और शोध अधिकारी जी.एस. मील बुधवार की रात्रि को जैसलमेर पहुंचे। गुरुवार सुबह कमेटी के सदस्यों ने सीमावर्ती धनाना क्षेत्र का दौरा किया जहां बीएसएफ के क्रियाकलापों को नजदीक से देखने के साथ साथ समस्याओं से भी रूबरू हुए। दोपहर बाद असम के विधायक सोनार दुर्ग की अद्भुत कला को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने नक्काशीदार महल व पत्थर पर की गई बारीक कारीगरी को करीब से निहारा। शाम के समय असम के विधायकों ने सम के मखमली धोरों पर कैमल सफारी का भी लुत्फ उठाया।

बिना बारी के चला दिया एसएलडी में तीन दिन पानी


बिना बारी के चला दिया एसएलडी में तीन दिन पानी


गुस्साए किसानों ने किया 133 आरडी हेड पर कब्जा

रामगढ़  इंदिरा गांधी नहर परियोजना मोहनगढ़ के अधिशासी अभियंता ने रामगढ़ क्षेत्र के किसानों को गुमराह करते हुए मिली भगती से रामगढ़ की नहरों का पानी सुल्ताना वितरिका में बिना बारी के तीन दिन तक पानी चला दिया। इससे गुस्साए रामगढ़ क्षेत्र के करीब 200 किसान 133 आरडी हेड पर पहुंचे और हेड पर कब्जा कर लिया। जानकारी के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र की नहरों की बारीबंदी 31 अक्टूबर से शुरू होनी थी परन्तु मोहनगढ़ के अधिशासी अभियंता ने एसएलडी के रसूखदार किसानों से सांठ गांठ करके बिना बारीबंदी के पानी चला दिया जिससे रामगढ़ की नहरों की बारी पिट गई। किसानों ने नहरी अधिकारियों पर पानी वितरण में पक्षपात का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री, मुख्य अभियंता व कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में किसान लूणसिंह, सांईदाद खान, मनोज कुमार, दीपनगिरी, हुकमाराम, कालूराम गोदारा आदि ने बताया कि वर्तमान में सागरमल गोपा शाखा की बुर्जी 190 से लेकर अंतिम छोर की समस्त नहरों की बारी 31 अक्टूबर से प्रारम्भ होनी थी परन्तु इंगांनप वृत तृतीय के अधिकारियों ने मनमाना रवैया अपनाते हुए अपने क्षेत्र की नहरों में बिना वरीयता के पानी चला दिया। इसी प्रकार पूर्व में भी रामगढ़ क्षेत्र की बारी पिट चुकी है। इस संबंध में कस्बे के समाजसेवी किशनगिरी गोस्वामी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होनें पत्र में बताया कि द्वितीय चरण में मांग के अनुरूप पानी मिलने के बावजूद रामगढ़ की नहरों में पर्याप्त पानी नहीं चलाया जा रहा है। मोहनगढ़ के अधिकारियों की मिली भगती के चलते 700 क्यूसेक मांग के विरूद्ध कागजों में 400 क्यूसेक बताया जा रहा है जबकि मौके पर मात्र 200 क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है। इस संबंध में जब किसानों ने अधिशासी अभियंता से बात करनी चाही तो उन्होंने बात नहीं की। मजबूर होकर किसानों ने 133 आरडी हेड पर कब्जा कर लिया और मौके पर मौजूद नहरी अधिकारियों का घेराव किया। इस दौरान पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी भी वहां पहुंचे तथा किसानों के आंदोलन में शामिल हुए। किसानों के उग्र रवैये को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामगढ़ व मोहनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। शाम करीब 5 बजे अधिशासी अभियंता मोहनगढ़ के 133 आरडी पहुंचने पर किसानों ने लगातार रामगढ़ क्षेत्र के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने पर रोष प्रकट करते हुए घेराव किया तथा बारीबंदी का पर्याप्त पानी छोडऩे की मांग रखी। अधिशासी अभियंता जी.सी. मंगल ने कहा कि सुल्ताना वितरिका की बारीबंदी पिटने के कारण ही उसमें अतिरिक्त पानी चलाया गया था। 4 नवंबर से 133 आरडी से नीचे रामगढ़ क्षेत्र की समस्त नहरों में बारीबंदी का पर्याप्त पानी चलाया जाएगा। बारीबन्दी का पर्याप्त पानी चलाने का आश्वासन मिलने पर किसानों ने हेड पर से कब्जा हटाया।

कई गाडिय़ां पलटी और जमकर हुई फायरिंग


कई गाडिय़ां पलटी और जमकर हुई फायरिंग



जैसलमेर  दामोदरा गांव के आगे मुख्य सड़क से कुछ दूरी पर चल रही फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग के दौरान गुरुवार को भी कई एक्शन दृश्य फिल्माए गए। सूत्र बताते हैं कि जैसलमेर में 10 दिनों के शिड्यूल के दौरान फिल्म के प्रारंभिक सीन फिल्माए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह फिल्म जासूसी के आधार पर है और सैफ अली खान मुख्य किरदार के लिए एजेंट विनोद का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की अभिनेत्री करीना कपूर है। एक हसीना थी और जोनी गद्दार जैसी फिल्में बना चुके श्रीराम राघवन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। गुरुवार को फिल्माए गए दृश्यों के दौरान एजेंट विनोद की दुश्मनों के साथ भिड़ंत होती है। जिसके दौरान दामोदरा के पास खुले क्षेत्र में कई गाडिय़ां पलट जाती है और दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होती है। शूटिंग के दौरान सैफ के काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। दृश्य के दौरान वे दुश्मनों को चकमा देकर भागते हुए चोटिल भी हो जाते हैं। शूटिंग के दौरान अन्य कलाकारों के फौजी ड्रेस पहनी हुई थी।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से जैसलमेर में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस दौरान एक बार सैफ चार्टर विमान से मुम्बई भी लौटे थे। जानकारों के अनुसार पाटौदी में उन्हें नवाब की पदवी से नवाजा गया जहां 80 गांवों के लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाई थी। इस रस्म की अदायगी के बाद मंगलवार को सैफ वापिस जैसलमेर आ गए थे।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. शुक्रवार ४ नवंबर २०११


बहुचर्चित अश्लील क्लिप मामले का आरोपी रिमांड पर

बाड़मेर मातहत एएनएम के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील क्लिप बनाने के आरोपी प्रकाश दर्जी को गुरुवार को पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा। डीएसपी नाजिम अली ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रकाश उर्फ परसाराम दर्जी को सीजेएम कोर्ट में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा। इस पर मजिस्ट्रेट ने उसे 5नवंबर तक दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। रिमांड के दौरान पुलिस मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाने का प्रयास करेगी।


टांके में गिरने से विवाहिता की मौत

बालोतरा सिणधरी थानांतर्गत टांके में गिरने से एक महिला की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पदमाराम पुत्र केहराराम जाट निवासी नेहरों की ढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार शाम खेत से घर लौटने पर उसकी पत्नी शारदा घर पर नहीं मिली। ढूंढने पर उसका शव टांके में तैरता दिखाई दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों सुपुर्द किया। वहीं मामले की जांच उपतहसीलदार सिणधरी कर रहे हैं।

शादी का झांसा देकर रुपए हड़पने का मामला
बाड़मेर गिराब थाने में दो युवकों की शादी कराने का झांसा देकर रुपए हड़पने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार चेतरोड़ी निवासी अचलसिंह पुत्र बींजराजसिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया कि भवानीसिंह उर्फ भानुप्रतापसिंह पुत्र गुलाबसिंह मेड़तिया निवासी ट्रांसपोर्ट नगर नीम का टीबा (जयपुर) व धांसीसिंह पुत्री भंवरसिंह शेखावत निवासी राजनोत (जयपुर) ने उसके भाई व भतीज की अपनी भाणेजियों से शादी कराने का झांसा दिया। इन लोगों ने धोखे की नीयत से उनसे एक लाख साठ लाख रुपए हड़प लिए और शादी नहीं करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।




चौथे दिन भी पुलिस की नजर फुटेज पर

सिवाना  स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की सिवाना की मुख्य शाखा में बैंक लॉकर से जेवरात चोरी होने के मामले में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सिवाना पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर नजर गड़ाए बैठी है। इसके बावजूद भी पुलिस के हाथ अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग पाया है।

लॉकर संभालने पहुंच रहे हैं उपभोक्ता

बैंक में लॉकर से गहने चोरी होने की वारदात से पहले जहां हर रोज इक्का-दुक्का लोग ही लॉकर संभालने के लिए आते थे वहीं अब गहने चोरी होने की वारदात के बाद से लॉकर को संभालने के लिए प्रतिदिन दस से बारह उपभोक्ता आ रहे हैं।
बंद कैमरे शक के घेरे में

बैंक परिसर में सुराग को लेकर सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं लेकिन घटना वाले दिन ये कैमरे काफी देर तक बंद रहे। घटना के समय 5-8 मिनट तक लगातार कैमरे बंद रहे जो पुलिस के मन में शक की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

लॉकर रूम के बाहर लगे है कैमरे

जानकारी के अनुसार बैंक परिसर में लॉकर रूम के बाहर कैमरे लगे हैं। लॉकर रूम में जाते और बाहर आते व्यक्ति को इन कैमरों में आसानी से देखा जा सकता है।

दिनभर रहती है चर्चा

कस्बे में बैंक के लॉकर से माल पार होना कस्बे वासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। हरेक कस्बेवासी चोरी की वारदात का खुलासा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।


घूस लेते पकड़ा गया बिचौलिया, थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारी

घूस लेते पकड़ा गया बिचौलिया, थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारी

अलवर1.20 लाख रु. की रिश्वत लेते बिचौलिये के गिरफ्तार होने के बाद टपूकड़ा थाना प्रभारी मन्नू सिंह ने गुरुवार रात खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एसीबी को बिचौलिया अजय सिंह ने बताया था कि उसने यह राशि एक कार छुड़वाने की एवज में मन्नू सिंह के लिए ली थी।

एसीबी के एएसपी विश्नाराम बिश्नोई ने बताया कि छोटी कारौली गांव निवासी विशंभर दयाल ने शिकायत की थी कि 28 अक्टूबर को टपूकड़ा पुलिस उसकी अल्टो कार को उठा ले गई थी और खुशखेड़ा पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था। उसने पुलिसकर्मियों से संपर्क किया तो उसे बताया गया कि इस कार से बड़ा अपराध हुआ है, इस कारण उसे जब्त किया गया है। इस पुलिस चौकी के सामने स्थित योग्यता मेडिकल स्टोर के मालिक बूढ़ी बावल निवासी अजय सिंह ने विशंभर दयाल से कहा कि वह कार छुड़वा देगा और मामला भी रफा-दफा करा देगा, लेकिन थाना प्रभारी मन्नू सिंह को 1.20 लाख रुपए देने होंगे।

अजय के अनुसार उसने विशंभर को थाना प्रभारी से मिलवाया भी था। मामला सही पाए जाने पर गुरुवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की रणनीति बनाई और विशंभर दयाल को रुपए देकर अजयसिंह के मेडिकल स्टोर पर भेजा। उसने रकम लेकर रख ली। इस बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के निरीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि कार को जब्त करने की थाने में कहीं एंट्री नहीं थी और इस संबंध में कोई संदेश भी वायरलैस पर भी जारी नहीं हुआ था। बाद में एसीबी का दल अजय को टपूकड़ा थाने ले गया, लेकिन वहां मन्नू सिंह नहीं मिले। वे एसपी के बुलावे पर भिवाड़ी में थे। एसीबी की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद वे देर रात तक भिवाड़ी में ही रुके रहे। रात करीब सवा नौ बजे उन्होंने भिवाड़ी सदर थाने के क्वार्टर में सिर में गोली मार ली।

रेवाड़ी अस्पताल में देर रात उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सब इंस्पेक्टर मन्नू सिंह को तीन अक्टूबर को ही टपूकड़ा थाने का प्रभारी लगाया गया था। इससे पहले मन्नू सिंह तिजारा थाने में द्वितीय अधिकारी के पद पर तैनात थे।

क्या कहते हैं एसपी

भिवाड़ी थाना क्षेत्र में कहरानी के पास बुधवार रात हरियाणा पुलिस के जवानों ने डंपर चालक हिदायत खान को गोली मार दी थी। टपूकड़ा थाना सहित आसपास के कई थाना प्रभारियों को भिवाड़ी बुलाया गया था। शाम पांच बजे तक ज्यादातर थाना प्रभारियों को भेज दिया। एसीबी की कार्रवाई के कारण मन्नू सिंह टपूकड़ा थाने नहीं गया और भिवाड़ी सदर थाने में रुक गया था। बाद में मन्नू सिंह ने सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली।

महेश गोयल, एसपी अलवर

श्री तेमड़े राय मन्दिर......जैसलमेर

श्री तेमड़े राय मन्दिर :


यह स्थान जैसलमेर शहर से २५ की. मी. दक्षिण की तरफ़ बना हुवा हें! इस स्थान को दूसरा हिंगलाज स्थान के नाम से जाना जाता हें ! इस पर्वत पर तेमड़ा नामक विशालकाय हुण जाति का असुर रहता था ! जिसको मातेश्वरी ने उक्त पर्वत की गुफा मे गाढ दिया था उसके ऊपर एक भयंकर पत्थर रख दिया था जो आज भी वहा मोजूद हें ! यहाँ मातेश्वरी ने काफी समय निवास किया ! मैया का परिवार कुछ समय इस माड़ प्रदेश मे रहा फ़िर वापिस कच्छ प्रान्त अपने वतन को चले गए ! मातेश्वरी ने सन ९९९ को सातों बहनों सहित हिंगलाज धाम को गमन किया ! तब तत्कालीन शाशक श्री देवराज ने इस पर्वत पर मन्दिर बनाया ! यहाँ मेलार्थी आने लगे ! मैया के प्रति भक्तो की आस्था मे बढोतरी हो गई ! वर्त्तमान मे हजारो आदमी पैदल व अपने साधनों से प्रति वर्ष मैया के आलोलिक रूप का दर्शन करते हें ! मैया सब की पुकार सुनती हें अभी कुछ सालो पहले किसी ने चार भुजा धरी शेरो वाली मैया की मूर्ति स्थापित कर दी मैया की प्रत्येक मूर्ति सात रूपों मे हें ! मैया सबकी रक्षा करे !!!!

शुक्रवार-नवमी का संयोग..यह चमत्कारी देवी मंत्र करेगा हर इच्छा पूरी



देवी दुर्गा को परमेश्वरी यानी परब्रह्म का शक्ति स्वरूप माना जाता है। इस शक्ति का अस्तित्व सृष्टि के हर अंश में माना गया है। इसलिए व्यावहारिक जीवन में सत्य और पवित्र भाव व उद्देश्य के साथ किसी भी रूप में शक्ति संपन्न बनने की कामना, कर्म या विचार शक्ति उपासना के समान ही मानी गई है।

सांसारिक दृष्टि से तो तन, मन और धन से संपन्नता ही सबलता का पैमाना माना जाता है। लेकिन शास्त्रों में देवी उपासना दैहिक, दैविक व भौतिक दु:खों का अंत करने वाली मानी गई है। देवी उपासना से ऐसी कामनासिद्धि और संताप के नाश के लिये दुर्गा सप्तशती के चमत्कारी श्लोक व मंत्रों का पाठ अचूक माना गया है।

खासतौर पर शुक्रवार और नवमी तिथि पर देवी उपासना की घड़ी में कामना विशेष पूरी करने के लिये यहां बताए जा रहे विशेष मंत्र का स्मरण मंगलकारी होता है-

- शुक्रवार की शाम स्नान के बाद देवी मंदिर या घर के देवालय में ही देवी प्रतिमा की लाल वस्त्र पहन, लाल आसन पर बैठ, लाल पूजा सामग्रियां जिनमें लाल चंदन, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल अक्षत व फल शामिल हो, देवी को अर्पित करें।

- देवी को शहद मिलाकर दूध का भोग लगाएं और स्फटिक की माला से कम से 108 बार इस मंत्र का स्मरण कर अंत में देवी आरती करें -

ते सम्मता जनपदेषु धनानि तेषां तेषां

यशांसि न च सीदति धर्मवर्ग:।

धन्यास्त एव निभृतात्मजभृत्यदारा येषां

सदाभ्युदयदा भवती प्रसन्ना।।

इसमें देवी महिमा है कि कल्याणकारी मां दुर्गा जिस पर प्रसन्न होती वह सम्मानित, यशस्वी व वैभवशाली जीवन को प्राप्त करते हैं। साथ ही धर्म और पथभ्रष्ट न होकर स्वस्थ्य जीवन के साथ स्त्री, संतान व सेवक का सुख भी प्राप्त कर धन्य हो जाते हैं।

गुरुवार, 3 नवंबर 2011

आधी रात बाद पेट्रोल 1.82 रूपए महंगा

आधी रात बाद पेट्रोल 1.82 रूपए महंगा

नई दिल्ली। आखिरकार इंडियन ऑयल कंपनी ने गुरूवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऎलान कर दिया। कंपनी ने पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 1.82 रूपए का इजाफा किया है। बढ़ी दरें गुरूवार रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। मंगलवार को ही इस तरह के संकेत मिलने लगे थे कि पेट्रोल की कीमतों में तेल कंपनिया बढ़ोतरी कर सकती है। सबसे पहले इंडियन ऑयल कंपनी ने दाम बढ़ाने की पहल की, माना जा रहा है कि अन्य तेल कंपनियां भी जल्द ही पेट्रोल की दरों में इजाफा कर सकती है। बीते एक साल में नौवी बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। बढ़ी कीमतों से पेट्रोल दिल्ली में 68.86 रूपए प्रति लीटर, जयपुर में 72.92, भोपाल में 73.70, कोलकाता में 73.10 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक तेल विक्रेता कम्पनी ने कच्चे तेल की कीमत अधिक होने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूपए की कीमत गिरने के कारण पेट्रोल की कीमत बढ़ाने पर विचार करने की बात कही थी।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के वित्त निदेशक बी. मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि अभी हमें प्रति लीटर पेट्रोल पर 1.50 रूपए का नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 1.82 रूपए बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर दूसरी तेल कम्पनियों से बातचीत चल रही है।

उनके मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 रूपए प्रति बैरल के आस पास चल रही है, जबकि रूपए की कीमत तीन माह पहले 46.50 रूपये प्रति डॉलर से घटकर 49 रूपये प्रति डॉलर पर आ गई है। इसके कारण आयात पर खर्च बढ़ गया है।

एचपीसीएल को मंगलवार को 3,364 करोड़ रूपए का शुद्ध नुकसान हुआ। देश में आयात किए जाने वाले कच्चे तेल की कीमत 1-16 अक्टूबर को 103.63 डॉलर प्रति बैरल चल रही थी, जो अब बढ़कर 108.73 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

उधर, बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी मंत्री ने माना कि पिछले दिनों पेट्रोल की कीमत पांच रूपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद और वृद्धि उचित नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नियंत्रित पेट्रोलियम उत्पादों पर जल्द ही एक बैठक की उम्मीद है।

रेड्डी ने कहा कि मैंने मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की एक बैठक करने के लिए कहा है। यह बैठक संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले होगी। मंत्रियों के इस समूह की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी करते हैं। बैठक संसद के शीतकालीन सत्र से पहले होगी। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि तेल विक्रेता कम्पनियों की पूंजी का मूल्यांकन अधिक बढ़ा-चढ़ाकर नहीं किया जाना चाहिए। इस कारोबारी साल में बाजार दर से कम कीमत पर पेट्रोलियम उत्पाद बेचने के कारण उनका नुकसान 1,30,000 करोड़ रूपए तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि तेल कम्पनियों को जल्दी ही विदेशी बैंकों से तो दूर भारतीय बैंकों से भी ऋण मिलना कठिन हो जाएगा।

भूपेन हजारिका की हालत गंभीर

भूपेन हजारिका की हालत गंभीर

मुंबई जानेमाने गायक भूपेन हजारिका की हालत गंभीर है। वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं और इस समय डायलिसिस पर हैं। निमोनिया होने के बाद 23 अक्टूबर को हजारिका की हालत बिगड़ गई थी। उनकी एक मामूली सर्जरी करनी पड़ी। अस्पताल के मीडिया प्रभारी जयंत नारायण साहा ने बताया कि हजारिका को संक्रमण है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि हजारिका कोमा में नहीं हैं। दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण से नवाजे जा चुके 86 वर्षीय हजारिका का 29 जून से अस्पताल में उपचार चल रहा है। हजारिका देश के ऐसे विलक्षण कलाकार हैं जो अपने गीत खुद लिखते हैं, संगीतबद्ध करते हैं और गाते हैं।

चेतावनी : वीभत्स तस्वीरें...इस प्रेमी जोड़े ने पार की क्रूरता की हद



अमेरिका में पीटर्सबर्ग से 28 मील दूरी पर स्थित वाशिंगटन काउंटी में रहने वाली ऐलिजाबेथ हेरिक और उसके ब्वायफ्रेंड जोसहुआ वाशबर्न ने पहले तो अपने 32 वर्षीय बीमार घोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उन्होंने जो किया वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है।

हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक जब इस जोड़े ने घोड़े की हत्या कर दी, उसके बाद 21 वर्षीय एलिजाबेथ ने अपने कपड़े उतारे और घोड़े की खाल में घुसकर उसने तस्वीरें खिंचवाई।

युवती ने इन तस्वीरों को इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर किया, जिसके बाद से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। मामला इतना बढ़ गया है कि अब दोनों पर पशुओं के प्रति क्रूरता के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घोड़े की शरीर में घुसकर खिंचवाई गई तस्वीरों में कुछ इतनी वीभत्स हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इन तस्वीरों में यह जोड़ा घोड़े के हृदय के साथ तस्वीरें खिंचवा रहा है।

बच्चों से यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 अरेस्ट

बच्चों से यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 अरेस्ट

मियामी। एक स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देते हुए फ्लोरिडो के ऑरलैंडो शहर से बच्चों के साथ यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी इंटरनेट के जरिए नाबालिगों से सम्पर्क किया करते थे।

ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन स्पाईडर वेब के तहत इंटरनेट के जरिए नाबालिगों के साथ यौन सम्बंध बनाने के शौकीन लोगों के लिए एक घोषणा की गई। बच्चों के साथ निजी स्थानों पर यौन सम्बंध बनाने और ऎसी गतिविधियों में रूचि रखने वाले लोगों से घरों में मिलने की पेशकश की गई, जहां गुप्त अधिकारी (अंडरकवर एजेंट) पहले से ही मौजूद थे, जिन्होंने खुद को बच्चों के माता-पिता बताया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पादरी, डिजनी वल्र्ड का एक कर्मचारी, एक डॉक्टर और एक संघीय सुधार अधिकारी भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया की गिरफ्त में आए सभी आरोपियों ने इंटरनेट के जरिए गुप्त अधिकारियों से सम्पर्क किया था और वे सभी नाबालिगों के साथ यौन सम्बंध बनाने के उद्देश्य से ऑरलैंडों स्थित एक घर में पहुंचे थे।

जिस वक्त संदिग्ध घर के दरवाजे पर पहुंचे तो उनकी मुलाकात गुप्त अधिकारी से हुई और घर में प्रवेश करते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने कहा कि हम एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि हम इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 19 से 67 साल के बीच है। ये आरोपी अक्सर नाबालिगों से जुड़ी वेबसाइट्स देखते थे। गिरफ्तार किए गए कुल 50 आरोपियों में से 17 फ्लोरिडा के रहने वाले हैं और शेष अमेरिका के दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे थे। अधिकतर गिरफ्तार आरोपियों को जमानत के बाद रिहा कर दिया गया है।

बोरवेल में गिरा तीन वर्षीय बच्चा

बोरवेल में गिरा तीन वर्षीय बच्चा

दौसा। दौसा के रायलापुरा क्षेत्र में एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। 3 वर्षीय प्रदीप गुरूवार सुबह करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था, जिसे अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है। बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है।

प्रयास है कि बालक के फंसे होने के स्थान पर बड़ा होल बनाकर उसे सुरक्षित निकाला जा सके। शाम छह बजे तक करीब 32 फीट खुदाई हो चुकी थी। रेतीली मिट्टी होने से खुदाई में मुश्किलें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे गहराई बढ़ रही है। मिट्टी खोदने में समय लगने लगा हैं। खुदाई का काम युद्ध स्तर पर करने के लिए जयपुर से बड़ी मशीने मंगाई गई हैं।

बच्चा बोरवेल के बीच में अटका है। सीसीटीवी कैमरे से बच्चे की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नली के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। लालसोट प्रशासन मौके पर मौजूद है। लालसोट एडीएम और एएसपी के निर्देश में राहत और बचाव कार्य चल रहा है।