जमीन हड़पने का मामला दर्ज
जालोर कूटरचित बेचान दस्तावेज से जमीन हड़पने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार फुलीदेवी पुत्री थाना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि भाविया पुत्र जामता समेत 2 जनों ने कूटरचित बेचान दस्तावेज तैयाकर उसकी मां का फर्जी अंगूठा लगाकर जमीन हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जालोर धोखाधड़ी करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बिशनसिंह पुत्र प्रागसिंह निवासी थलूंडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वासन निवासी बलवंतसिंह पुत्र धुकसिंह भोमिया राजपूत समेत चार जनों ने उससे धोखाधड़ी कर सगाई के समय चढ़ाए गए गहने हड़प लिए और जिस लड़की से सगाई हुई थी उसकी शादी अन्यत्र कर दी।
पिकअप-ट्रोले की टक्कर में एएसआई घायल
सांचौर नगर के माखुपुरा स्थित सच्च विहार के पास एक पुलिसकर्मी व एएसआई की मोटरसाइकिल की पिकअप ट्रोले से टक्कर हो जाने से चोटिल हो गए। पुलिस ने बताया कि एएसआई नरेंद्र अमरावत व कांस्टेबल हीराराम गोलासन के किसी आरोपी की तलाश कर सांचौर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 15 पर माखुपुरा के पास पिकअप ट्रोले ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनको चोंटे आई।
मारपीट के दो मुकदमे दर्ज
झाब मारपीट के मामला झाब पुलिस थाने में दर्ज हुए हंै। पुलिस के अनुसार देवड़ा निवासी राजूराम पूत्र कुंभा राम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैदाराम पुत्र समरथा राम कलबी व आईदान राम पुत्र समरथा राम कलबी ने उसके साथ मारपीट की।
इसी प्रकार करावड़ी निवासी रामलाल पुत्र खंगारा विश्नोई ने झाब थाने में मामला दर्ज करवाया है कि रामलाल पुत्र चिमाराम व उसके अन्य साथियों ने बाइक पर जाते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ढाबे से अफीम व डोडा-पोस्त बरामद
नेशनल हाइवे 14 पर सांडेराव में एक ढाबे पर दबिश देकर पुलिस ने अफीम व डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक भोपालसिंह राजपुरोहित व उसके साले विजयसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में ढाबे से दस-दस ग्राम मात्रा में अफीम की 66 पूडिय़ां जब्त की हैं, जबकि 8 पूडिय़ों में डोडा-पोस्त मिला है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटा रही है।
एएसपी श्यामसिंह चौधरी ने बताया कि सांडेराव में हाइवे पर बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र के देसलसर निवासी भोपालसिंह राजपुरोहित पुत्र अचल सिंह राजपुरोहित ने खाने-पीने का ढाबा लगा रखा है। उसका साला विजयसिंह राजपुरोहित पुत्र रतनसिंह निवासी पिलोवनी (सोमेसर) भी ढाबा चलाने में उसकी मदद करता है। गुरुवार की शाम को सांडेराव एसएचओ खलील अहमद की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस ढाबे की तलाशी ली। तलाशी में दस-दस ग्राम की 66 पूडिय़ां मिली, जिनमें 660 ग्राम अफीम बरामद हुआ। ढाबे पर अस्सी-अस्सी ग्राम वाली 8 पूडिय़ां मिली, जिनमें डोडा-पोस्त था। पुलिस ने आरोपी साला-बहनोई को गिरफ्तार कर लिया। अफीम व डोडा-पोस्त की पूडिय़ां दोनों आरोपी हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेचने की फिराक में थे। मादक पदार्थ आरोपी कहां से लाए, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
थ्रेसर मशीन में हाथ आने से युवक की मौत
पाली रोहट थाना क्षेत्र के निंबली पटेलान गांव में गुरुवार सुबह मूंग की फसल निकालते समय थ्रेसर मशीन में हाथ आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के लूणी थान क्षेत्र के धांधिया गांव का ओमाराम पटेल फसल निकालने के लिए ट्रैक्टर मय थ्रेसर मशीन लेकर निंबली पटेलान गांव में आया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे थ्रेसर मशीन में आने से निंबली पटेलान निवासी भगाराम पटेल का हाथ कट गया, जिसे घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर व थ्रेसर को बरामद कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जालोर कूटरचित बेचान दस्तावेज से जमीन हड़पने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार फुलीदेवी पुत्री थाना ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि भाविया पुत्र जामता समेत 2 जनों ने कूटरचित बेचान दस्तावेज तैयाकर उसकी मां का फर्जी अंगूठा लगाकर जमीन हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
जालोर धोखाधड़ी करने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बिशनसिंह पुत्र प्रागसिंह निवासी थलूंडा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वासन निवासी बलवंतसिंह पुत्र धुकसिंह भोमिया राजपूत समेत चार जनों ने उससे धोखाधड़ी कर सगाई के समय चढ़ाए गए गहने हड़प लिए और जिस लड़की से सगाई हुई थी उसकी शादी अन्यत्र कर दी।
पिकअप-ट्रोले की टक्कर में एएसआई घायल
सांचौर नगर के माखुपुरा स्थित सच्च विहार के पास एक पुलिसकर्मी व एएसआई की मोटरसाइकिल की पिकअप ट्रोले से टक्कर हो जाने से चोटिल हो गए। पुलिस ने बताया कि एएसआई नरेंद्र अमरावत व कांस्टेबल हीराराम गोलासन के किसी आरोपी की तलाश कर सांचौर लौट रहे थे। इस दौरान नेशनल हाइवे 15 पर माखुपुरा के पास पिकअप ट्रोले ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उनको चोंटे आई।
मारपीट के दो मुकदमे दर्ज
झाब मारपीट के मामला झाब पुलिस थाने में दर्ज हुए हंै। पुलिस के अनुसार देवड़ा निवासी राजूराम पूत्र कुंभा राम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैदाराम पुत्र समरथा राम कलबी व आईदान राम पुत्र समरथा राम कलबी ने उसके साथ मारपीट की।
इसी प्रकार करावड़ी निवासी रामलाल पुत्र खंगारा विश्नोई ने झाब थाने में मामला दर्ज करवाया है कि रामलाल पुत्र चिमाराम व उसके अन्य साथियों ने बाइक पर जाते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ढाबे से अफीम व डोडा-पोस्त बरामद
नेशनल हाइवे 14 पर सांडेराव में एक ढाबे पर दबिश देकर पुलिस ने अफीम व डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में ढाबा संचालक भोपालसिंह राजपुरोहित व उसके साले विजयसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में ढाबे से दस-दस ग्राम मात्रा में अफीम की 66 पूडिय़ां जब्त की हैं, जबकि 8 पूडिय़ों में डोडा-पोस्त मिला है। दोनों आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस संबंध में और जानकारी जुटा रही है।
एएसपी श्यामसिंह चौधरी ने बताया कि सांडेराव में हाइवे पर बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र के देसलसर निवासी भोपालसिंह राजपुरोहित पुत्र अचल सिंह राजपुरोहित ने खाने-पीने का ढाबा लगा रखा है। उसका साला विजयसिंह राजपुरोहित पुत्र रतनसिंह निवासी पिलोवनी (सोमेसर) भी ढाबा चलाने में उसकी मदद करता है। गुरुवार की शाम को सांडेराव एसएचओ खलील अहमद की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस ढाबे की तलाशी ली। तलाशी में दस-दस ग्राम की 66 पूडिय़ां मिली, जिनमें 660 ग्राम अफीम बरामद हुआ। ढाबे पर अस्सी-अस्सी ग्राम वाली 8 पूडिय़ां मिली, जिनमें डोडा-पोस्त था। पुलिस ने आरोपी साला-बहनोई को गिरफ्तार कर लिया। अफीम व डोडा-पोस्त की पूडिय़ां दोनों आरोपी हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेचने की फिराक में थे। मादक पदार्थ आरोपी कहां से लाए, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
थ्रेसर मशीन में हाथ आने से युवक की मौत
पाली रोहट थाना क्षेत्र के निंबली पटेलान गांव में गुरुवार सुबह मूंग की फसल निकालते समय थ्रेसर मशीन में हाथ आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के लूणी थान क्षेत्र के धांधिया गांव का ओमाराम पटेल फसल निकालने के लिए ट्रैक्टर मय थ्रेसर मशीन लेकर निंबली पटेलान गांव में आया हुआ था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे थ्रेसर मशीन में आने से निंबली पटेलान निवासी भगाराम पटेल का हाथ कट गया, जिसे घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर व थ्रेसर को बरामद कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें