शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

असम के विधायकों ने स्वर्णनगरी को निहारा


असम के विधायकों ने स्वर्णनगरी को निहारा

जैसलमेर असम के विधायकों ने गुरुवार को सोनार दुर्ग, सम के मखमली धोरों को निहारने के साथ साथ भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का जायजा भी लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों असम विधायकों की एक कमेटी पश्चिमी राजस्थान के सीमा क्षेत्रों के अवलोकन के लिए आई हुई है। जोधपुर व बीकानेर के दौरे के बाद कमेटी के सदस्यों ने जैसलमेर का दौरा किया। असम विधानसभा के उपाध्यक्ष भीमानंदा तांती के नेतृत्व में विधायक हतीज बशीर अहमद, राजू साहू, कमलसिंह नार्जरी, उत्पल दता, प्रशांता कुगम, विधानसभा संयुक्त सचिव ए.एन. डेका और शोध अधिकारी जी.एस. मील बुधवार की रात्रि को जैसलमेर पहुंचे। गुरुवार सुबह कमेटी के सदस्यों ने सीमावर्ती धनाना क्षेत्र का दौरा किया जहां बीएसएफ के क्रियाकलापों को नजदीक से देखने के साथ साथ समस्याओं से भी रूबरू हुए। दोपहर बाद असम के विधायक सोनार दुर्ग की अद्भुत कला को देखने पहुंचे। जहां उन्होंने नक्काशीदार महल व पत्थर पर की गई बारीक कारीगरी को करीब से निहारा। शाम के समय असम के विधायकों ने सम के मखमली धोरों पर कैमल सफारी का भी लुत्फ उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें