शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

घूस लेते पकड़ा गया बिचौलिया, थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारी

घूस लेते पकड़ा गया बिचौलिया, थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारी

अलवर1.20 लाख रु. की रिश्वत लेते बिचौलिये के गिरफ्तार होने के बाद टपूकड़ा थाना प्रभारी मन्नू सिंह ने गुरुवार रात खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले एसीबी को बिचौलिया अजय सिंह ने बताया था कि उसने यह राशि एक कार छुड़वाने की एवज में मन्नू सिंह के लिए ली थी।

एसीबी के एएसपी विश्नाराम बिश्नोई ने बताया कि छोटी कारौली गांव निवासी विशंभर दयाल ने शिकायत की थी कि 28 अक्टूबर को टपूकड़ा पुलिस उसकी अल्टो कार को उठा ले गई थी और खुशखेड़ा पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था। उसने पुलिसकर्मियों से संपर्क किया तो उसे बताया गया कि इस कार से बड़ा अपराध हुआ है, इस कारण उसे जब्त किया गया है। इस पुलिस चौकी के सामने स्थित योग्यता मेडिकल स्टोर के मालिक बूढ़ी बावल निवासी अजय सिंह ने विशंभर दयाल से कहा कि वह कार छुड़वा देगा और मामला भी रफा-दफा करा देगा, लेकिन थाना प्रभारी मन्नू सिंह को 1.20 लाख रुपए देने होंगे।

अजय के अनुसार उसने विशंभर को थाना प्रभारी से मिलवाया भी था। मामला सही पाए जाने पर गुरुवार को एसीबी टीम ने ट्रैप की रणनीति बनाई और विशंभर दयाल को रुपए देकर अजयसिंह के मेडिकल स्टोर पर भेजा। उसने रकम लेकर रख ली। इस बीच उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के निरीक्षक महेंद्र मीणा ने बताया कि कार को जब्त करने की थाने में कहीं एंट्री नहीं थी और इस संबंध में कोई संदेश भी वायरलैस पर भी जारी नहीं हुआ था। बाद में एसीबी का दल अजय को टपूकड़ा थाने ले गया, लेकिन वहां मन्नू सिंह नहीं मिले। वे एसपी के बुलावे पर भिवाड़ी में थे। एसीबी की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद वे देर रात तक भिवाड़ी में ही रुके रहे। रात करीब सवा नौ बजे उन्होंने भिवाड़ी सदर थाने के क्वार्टर में सिर में गोली मार ली।

रेवाड़ी अस्पताल में देर रात उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया था। सब इंस्पेक्टर मन्नू सिंह को तीन अक्टूबर को ही टपूकड़ा थाने का प्रभारी लगाया गया था। इससे पहले मन्नू सिंह तिजारा थाने में द्वितीय अधिकारी के पद पर तैनात थे।

क्या कहते हैं एसपी

भिवाड़ी थाना क्षेत्र में कहरानी के पास बुधवार रात हरियाणा पुलिस के जवानों ने डंपर चालक हिदायत खान को गोली मार दी थी। टपूकड़ा थाना सहित आसपास के कई थाना प्रभारियों को भिवाड़ी बुलाया गया था। शाम पांच बजे तक ज्यादातर थाना प्रभारियों को भेज दिया। एसीबी की कार्रवाई के कारण मन्नू सिंह टपूकड़ा थाने नहीं गया और भिवाड़ी सदर थाने में रुक गया था। बाद में मन्नू सिंह ने सर्विस रिवाल्वर से सिर में गोली मार ली।

महेश गोयल, एसपी अलवर

श्री तेमड़े राय मन्दिर......जैसलमेर

श्री तेमड़े राय मन्दिर :


यह स्थान जैसलमेर शहर से २५ की. मी. दक्षिण की तरफ़ बना हुवा हें! इस स्थान को दूसरा हिंगलाज स्थान के नाम से जाना जाता हें ! इस पर्वत पर तेमड़ा नामक विशालकाय हुण जाति का असुर रहता था ! जिसको मातेश्वरी ने उक्त पर्वत की गुफा मे गाढ दिया था उसके ऊपर एक भयंकर पत्थर रख दिया था जो आज भी वहा मोजूद हें ! यहाँ मातेश्वरी ने काफी समय निवास किया ! मैया का परिवार कुछ समय इस माड़ प्रदेश मे रहा फ़िर वापिस कच्छ प्रान्त अपने वतन को चले गए ! मातेश्वरी ने सन ९९९ को सातों बहनों सहित हिंगलाज धाम को गमन किया ! तब तत्कालीन शाशक श्री देवराज ने इस पर्वत पर मन्दिर बनाया ! यहाँ मेलार्थी आने लगे ! मैया के प्रति भक्तो की आस्था मे बढोतरी हो गई ! वर्त्तमान मे हजारो आदमी पैदल व अपने साधनों से प्रति वर्ष मैया के आलोलिक रूप का दर्शन करते हें ! मैया सब की पुकार सुनती हें अभी कुछ सालो पहले किसी ने चार भुजा धरी शेरो वाली मैया की मूर्ति स्थापित कर दी मैया की प्रत्येक मूर्ति सात रूपों मे हें ! मैया सबकी रक्षा करे !!!!

शुक्रवार-नवमी का संयोग..यह चमत्कारी देवी मंत्र करेगा हर इच्छा पूरी



देवी दुर्गा को परमेश्वरी यानी परब्रह्म का शक्ति स्वरूप माना जाता है। इस शक्ति का अस्तित्व सृष्टि के हर अंश में माना गया है। इसलिए व्यावहारिक जीवन में सत्य और पवित्र भाव व उद्देश्य के साथ किसी भी रूप में शक्ति संपन्न बनने की कामना, कर्म या विचार शक्ति उपासना के समान ही मानी गई है।

सांसारिक दृष्टि से तो तन, मन और धन से संपन्नता ही सबलता का पैमाना माना जाता है। लेकिन शास्त्रों में देवी उपासना दैहिक, दैविक व भौतिक दु:खों का अंत करने वाली मानी गई है। देवी उपासना से ऐसी कामनासिद्धि और संताप के नाश के लिये दुर्गा सप्तशती के चमत्कारी श्लोक व मंत्रों का पाठ अचूक माना गया है।

खासतौर पर शुक्रवार और नवमी तिथि पर देवी उपासना की घड़ी में कामना विशेष पूरी करने के लिये यहां बताए जा रहे विशेष मंत्र का स्मरण मंगलकारी होता है-

- शुक्रवार की शाम स्नान के बाद देवी मंदिर या घर के देवालय में ही देवी प्रतिमा की लाल वस्त्र पहन, लाल आसन पर बैठ, लाल पूजा सामग्रियां जिनमें लाल चंदन, लाल फूल, लाल वस्त्र, लाल अक्षत व फल शामिल हो, देवी को अर्पित करें।

- देवी को शहद मिलाकर दूध का भोग लगाएं और स्फटिक की माला से कम से 108 बार इस मंत्र का स्मरण कर अंत में देवी आरती करें -

ते सम्मता जनपदेषु धनानि तेषां तेषां

यशांसि न च सीदति धर्मवर्ग:।

धन्यास्त एव निभृतात्मजभृत्यदारा येषां

सदाभ्युदयदा भवती प्रसन्ना।।

इसमें देवी महिमा है कि कल्याणकारी मां दुर्गा जिस पर प्रसन्न होती वह सम्मानित, यशस्वी व वैभवशाली जीवन को प्राप्त करते हैं। साथ ही धर्म और पथभ्रष्ट न होकर स्वस्थ्य जीवन के साथ स्त्री, संतान व सेवक का सुख भी प्राप्त कर धन्य हो जाते हैं।

गुरुवार, 3 नवंबर 2011

आधी रात बाद पेट्रोल 1.82 रूपए महंगा

आधी रात बाद पेट्रोल 1.82 रूपए महंगा

नई दिल्ली। आखिरकार इंडियन ऑयल कंपनी ने गुरूवार को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऎलान कर दिया। कंपनी ने पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 1.82 रूपए का इजाफा किया है। बढ़ी दरें गुरूवार रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी। मंगलवार को ही इस तरह के संकेत मिलने लगे थे कि पेट्रोल की कीमतों में तेल कंपनिया बढ़ोतरी कर सकती है। सबसे पहले इंडियन ऑयल कंपनी ने दाम बढ़ाने की पहल की, माना जा रहा है कि अन्य तेल कंपनियां भी जल्द ही पेट्रोल की दरों में इजाफा कर सकती है। बीते एक साल में नौवी बार पेट्रोल के दाम बढ़े हैं। बढ़ी कीमतों से पेट्रोल दिल्ली में 68.86 रूपए प्रति लीटर, जयपुर में 72.92, भोपाल में 73.70, कोलकाता में 73.10 रूपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक तेल विक्रेता कम्पनी ने कच्चे तेल की कीमत अधिक होने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रूपए की कीमत गिरने के कारण पेट्रोल की कीमत बढ़ाने पर विचार करने की बात कही थी।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के वित्त निदेशक बी. मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि अभी हमें प्रति लीटर पेट्रोल पर 1.50 रूपए का नुकसान हो रहा है। इसकी भरपाई के लिए पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 1.82 रूपए बढ़ाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विषय पर दूसरी तेल कम्पनियों से बातचीत चल रही है।

उनके मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 108 रूपए प्रति बैरल के आस पास चल रही है, जबकि रूपए की कीमत तीन माह पहले 46.50 रूपये प्रति डॉलर से घटकर 49 रूपये प्रति डॉलर पर आ गई है। इसके कारण आयात पर खर्च बढ़ गया है।

एचपीसीएल को मंगलवार को 3,364 करोड़ रूपए का शुद्ध नुकसान हुआ। देश में आयात किए जाने वाले कच्चे तेल की कीमत 1-16 अक्टूबर को 103.63 डॉलर प्रति बैरल चल रही थी, जो अब बढ़कर 108.73 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।

उधर, बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी मंत्री ने माना कि पिछले दिनों पेट्रोल की कीमत पांच रूपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद और वृद्धि उचित नहीं है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें नियंत्रित पेट्रोलियम उत्पादों पर जल्द ही एक बैठक की उम्मीद है।

रेड्डी ने कहा कि मैंने मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह की एक बैठक करने के लिए कहा है। यह बैठक संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के पहले होगी। मंत्रियों के इस समूह की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी करते हैं। बैठक संसद के शीतकालीन सत्र से पहले होगी। संसद का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू हो रहा है।

मंत्री ने कहा कि तेल विक्रेता कम्पनियों की पूंजी का मूल्यांकन अधिक बढ़ा-चढ़ाकर नहीं किया जाना चाहिए। इस कारोबारी साल में बाजार दर से कम कीमत पर पेट्रोलियम उत्पाद बेचने के कारण उनका नुकसान 1,30,000 करोड़ रूपए तक पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि तेल कम्पनियों को जल्दी ही विदेशी बैंकों से तो दूर भारतीय बैंकों से भी ऋण मिलना कठिन हो जाएगा।

भूपेन हजारिका की हालत गंभीर

भूपेन हजारिका की हालत गंभीर

मुंबई जानेमाने गायक भूपेन हजारिका की हालत गंभीर है। वे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं और इस समय डायलिसिस पर हैं। निमोनिया होने के बाद 23 अक्टूबर को हजारिका की हालत बिगड़ गई थी। उनकी एक मामूली सर्जरी करनी पड़ी। अस्पताल के मीडिया प्रभारी जयंत नारायण साहा ने बताया कि हजारिका को संक्रमण है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि हजारिका कोमा में नहीं हैं। दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण से नवाजे जा चुके 86 वर्षीय हजारिका का 29 जून से अस्पताल में उपचार चल रहा है। हजारिका देश के ऐसे विलक्षण कलाकार हैं जो अपने गीत खुद लिखते हैं, संगीतबद्ध करते हैं और गाते हैं।

चेतावनी : वीभत्स तस्वीरें...इस प्रेमी जोड़े ने पार की क्रूरता की हद



अमेरिका में पीटर्सबर्ग से 28 मील दूरी पर स्थित वाशिंगटन काउंटी में रहने वाली ऐलिजाबेथ हेरिक और उसके ब्वायफ्रेंड जोसहुआ वाशबर्न ने पहले तो अपने 32 वर्षीय बीमार घोड़े की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उन्होंने जो किया वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है।

हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक जब इस जोड़े ने घोड़े की हत्या कर दी, उसके बाद 21 वर्षीय एलिजाबेथ ने अपने कपड़े उतारे और घोड़े की खाल में घुसकर उसने तस्वीरें खिंचवाई।

युवती ने इन तस्वीरों को इंटरनेट पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर किया, जिसके बाद से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। मामला इतना बढ़ गया है कि अब दोनों पर पशुओं के प्रति क्रूरता के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

घोड़े की शरीर में घुसकर खिंचवाई गई तस्वीरों में कुछ इतनी वीभत्स हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। इन तस्वीरों में यह जोड़ा घोड़े के हृदय के साथ तस्वीरें खिंचवा रहा है।

बच्चों से यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 अरेस्ट

बच्चों से यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 अरेस्ट

मियामी। एक स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम देते हुए फ्लोरिडो के ऑरलैंडो शहर से बच्चों के साथ यौन सम्बंध बनाने के शौकीन 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी इंटरनेट के जरिए नाबालिगों से सम्पर्क किया करते थे।

ऑरेंज काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से बताया गया कि ऑपरेशन स्पाईडर वेब के तहत इंटरनेट के जरिए नाबालिगों के साथ यौन सम्बंध बनाने के शौकीन लोगों के लिए एक घोषणा की गई। बच्चों के साथ निजी स्थानों पर यौन सम्बंध बनाने और ऎसी गतिविधियों में रूचि रखने वाले लोगों से घरों में मिलने की पेशकश की गई, जहां गुप्त अधिकारी (अंडरकवर एजेंट) पहले से ही मौजूद थे, जिन्होंने खुद को बच्चों के माता-पिता बताया।

गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पादरी, डिजनी वल्र्ड का एक कर्मचारी, एक डॉक्टर और एक संघीय सुधार अधिकारी भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया की गिरफ्त में आए सभी आरोपियों ने इंटरनेट के जरिए गुप्त अधिकारियों से सम्पर्क किया था और वे सभी नाबालिगों के साथ यौन सम्बंध बनाने के उद्देश्य से ऑरलैंडों स्थित एक घर में पहुंचे थे।

जिस वक्त संदिग्ध घर के दरवाजे पर पहुंचे तो उनकी मुलाकात गुप्त अधिकारी से हुई और घर में प्रवेश करते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने कहा कि हम एक स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि हम इस तरह की चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 19 से 67 साल के बीच है। ये आरोपी अक्सर नाबालिगों से जुड़ी वेबसाइट्स देखते थे। गिरफ्तार किए गए कुल 50 आरोपियों में से 17 फ्लोरिडा के रहने वाले हैं और शेष अमेरिका के दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे थे। अधिकतर गिरफ्तार आरोपियों को जमानत के बाद रिहा कर दिया गया है।

बोरवेल में गिरा तीन वर्षीय बच्चा

बोरवेल में गिरा तीन वर्षीय बच्चा

दौसा। दौसा के रायलापुरा क्षेत्र में एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया। 3 वर्षीय प्रदीप गुरूवार सुबह करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था, जिसे अभी तक बाहर नहीं निकाला गया है। बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए युद्ध स्तर पर बचाव कार्य जारी है।

प्रयास है कि बालक के फंसे होने के स्थान पर बड़ा होल बनाकर उसे सुरक्षित निकाला जा सके। शाम छह बजे तक करीब 32 फीट खुदाई हो चुकी थी। रेतीली मिट्टी होने से खुदाई में मुश्किलें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे गहराई बढ़ रही है। मिट्टी खोदने में समय लगने लगा हैं। खुदाई का काम युद्ध स्तर पर करने के लिए जयपुर से बड़ी मशीने मंगाई गई हैं।

बच्चा बोरवेल के बीच में अटका है। सीसीटीवी कैमरे से बच्चे की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नली के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। लालसोट प्रशासन मौके पर मौजूद है। लालसोट एडीएम और एएसपी के निर्देश में राहत और बचाव कार्य चल रहा है।

सेना द्वारा कैमल सफारी


सेना द्वारा कैमल सफारी 

जोधपुर  आज बनाड़ से एक कैमल सफारी दल को मेजर जनरल एस. के. रैना, जी.ओ.सी. जोधपुर सब एरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दल का संचालन आर्मी ऑडनेन्स कोर की ॔॔ नाइट्र्ो नाइनटिन मिशन एनेब्लर्स ’’ द्वारा किया जा रहा है। इस कैमल सफारी टीम के 16 सदस्यों में दो अधिकारी, चार जूनियर कमीशन अधिकारी तथा दस अन्य रैंक शामिल हैं, जो सात दिनों में लगभग 200 कि.मी. की दूरी तय करेंगे। 



टीम बनाड़ से रवाना होकर कास्थी, भोपालग़, डांवरा एवं ओसियाँ होते हुए अंत में तिंवरी पहुँचेगी और वहाँ से वापस बनाड़ लौटेगी। इस दौरान दल के सदस्य स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर सांस्कृतिक मिलन के कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस साहसिक यात्रा का उद्देश्य सैनिकों को क्षेत्रीय नागरिकों के सांस्कृतिक व प्राकृतिक जीवन जैसे उनके क्षेत्रीय पहनावा, रीतिरिवाज़ आदि के बारे में जानकारी देना है। इस कैम्प का उद्देश्य सफारी टीम का क्षेत्रीय नागरिकों के साथ घुलनेमिलने का अवसर प्रदान करना है। टीम 9 नवम्बर को बनाड़ लौटेगी, जहाँ एक फ्लैगिंगइन समारोह का आयोजन कर टीम को सम्मानित किया जाएगा। 

बालोतरा के पेट्रोल पम्प पर लगी आग

बालोतरा के पेट्रोल पम्प पर लगी आग

 बाड़मेर जिले के उप खंड मुख्यालय बालोतरा के मुख्य बाज़ार स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम अचानक आग लग जाने से हडकंप मच गया .आबादी क्षेत्र होने के कारन एक बारगी लोगो में आगजनी का भय व्याप्त हो गया .बालोतरा कसबे में डाक बंगले के सामने आबादी क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पम्प पर आज शाम पांच बजे पेट्रोल का टेंकर खाली हो रहा था इस दौरान अचानक टेंकर में आग लग गयी आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया आबादी क्षेत्र होने के कारण आग पर तत्काल काबू पाने के लिए पांच फायर ब्रिगेड बुलाई इसके बावजूद आग कम नहीं हो रही थी तब आसपास के इलाके को खाली करवाया गया .जनता के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हें आग की लपते इतनी भयंकर थी की आसपास के लोग एक बारगी सकते में आ गए ,बाद में क्रेन मँगा कर जलते हुए टेंकर को आबादी क्षेत्र से दूर ले जाया गया .हालाँकि इस दुर्घटना में जन हनी नहीं हुई अलबता पेट्रोल पम्प जल कर राख हो गया .एक बड़ा हादसा होते होते रह गया 

घर घर जगेगी अलख राजस्थानी भाषा की



म्हारी जुबान रो तालों खोलों अभियान के तहत 

घर घर जगेगी अलख राजस्थानी भाषा की 

मोटियार परिषद की टीमें गठित 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संषर्ष समिति बाड़मेर के तत्वाधान में राजस्थानी मोतीयार परिषद बाड़मेर शहर में घर घर से राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिये पोस्टकार्ड भिजवाए जाएगें। इसके लिए मोटियार परिषद की तीन टीमें गठित की गई है। 
समिति के महासचिव विजय कुमार ने बताया कि सघर्ष समिति बाड़मेर में जन जागरण अभियान का आगाज कर आम आदमी को इस अभियान से जोड़ेगे। जिसके तहत प्रत्येक घर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसद को राजस्थानी भाषा को मान्यता देने के लिए पोस्टकाड भेज आग्रह किया जाएगा। 

जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता ने बताया कि नवगठित राजस्थानी मोटियार परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की तीन टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घर से चार चार पोस्टकार्ड लिखा कर भिजवाऐ जाएगें। संयोजक चन्दनसिंह भाटी ने बताया कि म्हारी जुबान रो तालों खोलो अभियान के तहत चलाए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान को ओर गति दी जा रही है। आमजन अपनी मायड़ भाषा की अस्मिता से जुड़े कार्यक्रम से सीधे जुड़े रहे है। उन्होने बताया कि राजस्थानी भाषा शिक्षक चिन्तन परिषद के गठन का कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इस अभियान में अभिभाषक तथा महिला मोर्चा के गठन की तैयारी पूर्ण कर ली है। राजस्थानी मोटियार परिषद के पाटवी रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कि बाड़मेर शहर के प्रत्येक वार्ड में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर प्रत्येक घर से चार चार पोस्टकार्ड भिजवाएं जाएगें। इसके लिये मोटियार परिषद के कार्यकर्ताओं की टीमों का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्र के बाद ग्रामीण अचलों से भी पोस्टकार्ड भिजवाए जाएगें। इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दलपतसिंह परमार, दीपक माली, अमृत जैन, एडवोकट कैलाशसिंह कोटड़िया, एडवोकेट खुमानसिंह सो़ा, एडवोकेट भगवानसिह रोहिली, एडवोकेट मलार खां, एडवोकेट सुनील के मेराजा व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन


पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन 

जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई, ने बताया कि : पुलिस एवं जनता के बीच समन्वय बनाने एवं आगामी ईद एवं गुरूनानक जयंती के पर्व को देखते हुवे, जिले में साम्प्रादायिक सद्भावना बनाये रखने हेतु आज दिनांक 0411-2011 को मन पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड तथा सीएलजी के सदस्यों, गॉवों के जनप्रतिनिधी, गणमान्य एवं प्रतिशिष्ट नागरिक उपस्थित हुए। उक्त मीटिंग में आमजन की मौखिक समस्याऐ सुनकर उनका निराकरण किया। आगामी त्यौहार ईद व गुरूनानक जयंती को मध्यनजर रखते हुए, साम्प्रदायिक सदभावना एवं सौहार्दपूर्ण भाईचारा बनाये रखने तथा गॉवों में होने वाले छोटेमोटे विवादो, झगडो को मिल बैठकर एवं भाईचारे से निपटाने की समझाईश की गई तथा सभी से अपील की गई कि वह प्रशासन एवं पुलिस विभाग के कार्यो में सहयोग करे।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे चिकित्सा विभाग


भाड़खा में अनुपस्थित मिले चिकित्सक को नोटिस 

शिव व चौहटन ब्लॉक में ली एएनएम व अन्य कर्मियों की बैठक 

बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने बुधवार को कई स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान भाड़खा पीएचसी के चिकित्सक डॉ. नरेंद्रसिंह लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए, जिस पर सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने नोटिस देकर स्पष्टिकरण मांगा है। वहीं भाड़खा में सफाई व्यवस्था भी खराब पाई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने सभी कर्मियों को व्यवस्था सुधारन के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित सफाई कर्मी को भी नोटिस दिया। 
जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन नियमित रूप से विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं तथा इस दौरान जो भी लापरवाही या खामियां पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्रवाई कर रहे हैं। इसी के तहत बुधवार को वे भाड़खा पहुंचे। यहां डॉ. नरेंद्रसिंह 15 अक्टूबर 2011 से अनुपस्थित चल रहे थे, जिस कारण उनसे स्पष्टिकरण मांगा गया है। बुधवार को ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हुसैन शिव तथा चौहटन ब्लॉक में आयोजित मासिक बैठक में शामिल हुए तथा नर्सिंग कर्मियों व चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना को विशोष रूप से सफल बनाने के लिए सभी कर्मियों को प्रेरित किया। इसके अलावा बैठक में टीकाकरण, टीबी, परिवार कल्याण, आशा, आईईसी सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई। 


एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक कल 
बाडमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य भवन में प्रातः सा़े दस बजे एचआईवी/एड्स पर मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस गहलोत संबंधित कर्मियों को विशोष दिशानिर्देश प्रदान करेंगे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई के अनुसार इस बैठक में आईसीटीसी, पीपीटीसीटी, एआरटी, ब्लड बैंक, एसटीआई क्लीनिक के परामशर्दाता शामिल होंगे। बैठक में एचआईवी व एड्स पर चर्चा की जाएगी। 

सफाई रखेंगे तो रहेंगे बीमारियों से दूरः श्रीमाली


सफाई रखेंगे तो रहेंगे बीमारियों से दूरः श्रीमाली 



मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वच्छता अभियान के समापन समारोह के दौरान हुए कई आयोजन, आमजन से अधिकाधिक सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने की अपील। 
बाड़मेर, 03 नवंबर। साफ सफाई रखकर हम कई बीमारियों को रोक सकते है। आमजन की भागीदारी से स्वच्छता अभियान के सरकारी प्रयास से सफल हो पाएंगे। स्वच्छता अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बीपीएल आवास एवं इंदिरा आवास के लाभार्थियों को नि:शुल्क शौचालय निर्माण से लाभांवित किया जा रहा है। यह बात बाड़मेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने धोरीमन्ना पंचायत समिति की मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित स्वच्छता अभियान के समापन समारोह में कही। 
इस दौरान श्रीमाली ने कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। पानी छानकर पीने के साथ घरेलू काम काज के दौरान महिलाओं को साफसफाई का ध्यान रखना चाहिए। स्कूली बच्चों को भी स्वच्छता अभियान में महती भूमिका निभाते हुए अपने परिजनों एवं अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूकता लाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन एवं जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। स्वच्छता अभियान में जहां नि:शुल्क शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना में अपना खेत अपना काम के जरिए कई भूमि सुधार संबंधित कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि सीमित परिवार रखकर ही हम अपनी भावी पी के भविष्य को सुरक्षित रख सकते है। 
धोरीमन्ना प्रधान श्रीमती पन्नीदेवी ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ आमजन इसका फायदा उठाएं। सरकार प्रत्येक तबके एवं आमजन के विकास के लिए तत्पर है। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरदास खींची ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर हम शरीर को निरोगी रख सकते है। उन्होंने ग्रामीणों को नश्ो से दूर रहने के साथ बालकबालिकाओं को अधिकाधिक अध्ययन करवाने को कहा। धोरीमन्ना पंचायत समिति के विकास अधिकारी संजय अमरावत ने ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता की अनदेखी की वजह से हम कई बड़ी बीमारियों को आमंत्रित कर देते है। अगर आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक रहे तो उनकी कई बड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी मोटाराम, सहायक अभियंता तेजाराम चौधरी,संदीप जैन, अतिरिक्त ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दुर्गाराम सोनी, देवीसिंह चौधरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, प्रधानाध्यापक नारायणराम चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। समारोह के दौरान पन्नाधाय योजना से लाभांवित बालिकाओं को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रधान ने राशि वितरित की। इसके अलावा 267 बालकबालिकाओं को जन सहयोग से एकत्रित राशि से खरीदी गई स्कूल ड्रेस के कपड़े वितरित किए गए। यह राशि भामाशाह पूर्व सरपंच हरखाराम, पंचायत समिति सदस्य खातून, जलालदूदीन एवं नबाव खान की ओर से दी गई थी। समापन समारोह में जिला स्वच्छता समन्वयक देवीसिंह चौधरी ने स्वच्छता के बारे में प्रायोगिक रूप से जानकारी दी। इस दौरान स्वच्छता संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने वालों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्वरूप पंवार एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर स्वच्छता संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन डा.लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया। 







लेखा नियमों की जानकारी दी 
बाड़मेर, 03 नवंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाड़मेर जिले की पंचायत समिति में नियोजित लेखा सहायकों का दो दिवसीय प्रिक्षण जिला परिषद सभागार में भाुरू हुआ। 
लेखा सहायकों के दो दिवसीय आधारभूत प्रिक्षण के तहत परियोजना अधिकारी लेखा सांवरमल, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल छाजेड़, जुगलकिोर मूंदड़ा, कनिष्ठ लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया ने लेखा नियमों की जानकारी दी। इस दौरान नरेगा कार्यों के स्वीकृति, श्रम भुगतान एवं रजिस्टर संधारण, सामग्री भुगतान, डीपीसी से श्रम सामग्री के लिए राि डिमांड, एमपीआर, ग्राम पंचायत को जारी राि के विरूद्ध यूपीयूसी तैयार करने, सीए आडिट, प्रासनिक व्यय, अकुाल श्रम, कुाल श्रम, सामग्री व्यय, एमआईएस फीडिंग, निविदा प्रकि्रया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

कनाडा की संसद में गूंजी राजस्थानी



जयपुर। राजस्थानी भाषा और संस्कृति की तारीफें अब भारतीय उप महाद्वीप की सरहदों को लांघकर कनाडा की संसद तक पहुंच गई हैं। कनाडा के सांसद डब्ल्यू ली जोन ने मंगलवार को सदन को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति महान है। इसके संरक्षण और संवर्धन की कोशिशें इस महाद्वीप में भी की जानी चाहिए।

उन्होंने सदन में बताया कि राजस्थानी भाषा, संस्कृति, सभ्यता और परम्परा के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए कई भारतीय कनाडा में अच्छे काम कर रहे हैं। उन्होंने अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के कामकाज की भी तारीफ की। लीजोन ने गत दिनों राना की ओर से आयोजित दीपावली समारोह में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
माइनिंग इंजीनियर ली जोन पिछले साल ही कनाडाई संसद के सदस्य बने थे। वे कनाडा के सभी वर्गों के हितों की चिंता करते हैं और खासकर भारतीय समुदाय के वे काफी करीब माने जाते हैं। उन्होंने राजस्थानी समुदाय को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कई स्तरों पर काम किया है। उनका कहना है कि राजस्थानी भाषा सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं को अब कनाडा में भी समुचित सम्मान मिलना चाहिए। भारतीय भाषाओं विशेषकर राजस्थानी का काफी सांस्कृतिक वैभव है।