शुक्रवार, 30 सितंबर 2011

मुंबई में बम धमाके करने की धमकी

मुंबई में बम धमाके करने की धमकी

जैसलमेर। इंडियन मुजाहिदीन आतंकी संगठन के आतंकी संगठन के आतंककारियों ने राजस्थान के जैसलमेर से लगती पाकिस्तान की सीमा से घुसकर मुंबई में फिर बम धमाके करने की धमकी दी है।

इंडियन मुजाहीदीन का धमकी भरा यह पत्र गुरूवार को डाक से जैसलमेर कलेक्टर को प्राप्त हुआ है इस धमकी के बाद पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है। सुरक्षा बलों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद स्वामी ने धमकी भरे पत्र के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें इंडियन मुजाहीदीन का एक पत्र मिला है जिसमें जैसलमेर से लगती पाक सीमा से घुसकर मुंबई में बम धमाके करने की बात लिखी है।

उन्होंने बताया कि इस धमकी के बाद उन्होंने खुफिया एजेंसियों पुलिस एवं सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ को एलर्ट कर दिया है वैसे उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि ये पत्र किसी की शरारत भी हो सकती है लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उधर, एक अन्य खुफिया सूत्र ने बताया कि यह पत्र इंडियन मुजाहीदीन के किसी आतंकी शाहनवाज हुसैन ने उत्तर प्रदेश से लिखा है जिसमें कहा गया है कि जैसलमेर सेक्टर से लगती पाकिस्तान की सीमा से इंडियन मुजाहीदीन के आतंककारियों का एक समूह प्रवेश कर मुंबई जायेगा जहां 8-10 स्थानों पर बम के धमाके करेगा।

आईएएस, आईपीएस अधिकारी एवं मुख्यालय उनके निशाने पर रहेंगे। इससे पूर्व भी चार वर्ष पहले जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर को भी बम से उड़ाने की धमकी का एक संदेश पाकिस्तान से आया था। गत वर्ष भी इसी तरह का एक धमकी भरा पत्र जिला कलेक्टर के पास पहुंचा था। बीएसएफ के उच्चाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडियन मुजाहीदीन की धमकी को काफी गंभीरता से लिया गया है।

पूरे सीमा को सील कर हाई एलर्ट घोषित कर दिया है सुरक्षा बलों को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एक अन्य खुफिया सूत्र ने बताया कि जैसलमेर की सीमा के सामने पाकिस्तान के रहिमियार खान क्षेत्र के भानू का बाजार में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक भर्ती सेंटर खोला है यहां आतंककारियों की भर्ती की जा रही है। इसी भर्ती सेंटर को अफजल आमीर नाम का आतंकी चला रहा है। यहां से आतंककारियों के जत्थों को कोटली क्षेत्र में आतंकी ट्रेनिंग के लिए भिजवाया जा रहा है।

एक वेश्‍या की डायरी



इन दिनों चीन की एक वेश्‍या लोगों के आकर्षण केंद्र बनी हुई है। इस हाई प्रोफाइल वेश्या के बारे में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि वह दरअसल एक पुरुष है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उसकी 'एक वेश्या की डायरी' काफी लोकप्रिय थी। 'रूक्सीओआन' फर्जी नाम से जनवरी से डायरी लिख रही वेश्या का नाम लिन है। वह 31 वर्ष की है।

उसने अपनी डायरी में तरह तरह की कहानियां बनाकर लोगों के सामने पेश कीं और थोड़े ही समय में लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

इस खुलासे के बाद चाइना डॉट कॉम ने उसके अकाउंट को डिलीट कर दिया है। साइट ने इस वेश्या के बारे में अफवाहें फैलाने वाले 6 और लोगों के अकाउंटों पर भी दो हफ्तों के लिए रोक लगा दी है।

मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा



जयपुर। राजस्थान मुस्लिम फोरम की ओर से शुक्रवार को मोती डूंगरी रोड पर गोपालगढ़ में हुई पुलिस फायरिंग के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद थे। उन्होंने इस मामले के जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

फोरम से संयोजक कारी मोइनुद्दीन ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार नकारा हो चुकी है। वे सरकार से गोपालगढ़ में फायरिंग का आदेश देने वाले अफसरों को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। वहां के पूरे थाने को सस्पेंड किया जाए। अगर सरकार उनकी यह मांग नहीं मानती है तो मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दौरान जमाअते इस्लामी हिंद के केंद्रीय सचिव मो. सलीम इंजीनियर ने कहा कि सरकार का रवैया ठीक नहीं है। अफसरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। गोपालगढ़ घटना में मारे गए लोगों के लिए अंत में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे 30 सितम्बर



अनुपस्थिति पर कारण बताओं नोटिस, गम्भीरता की हिदायत 

बाडमेर, 30 सितम्बर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में दर्ज प्रकरणों को कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गम्भीरता से लेने के निर्दो दिए है। उन्होने संबंधित विभागों की लापरवाही को गम्भीर मानते हुए अनुपस्थिति पर धोरीमना के विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
इस अवसर पर पुरोहित ने बताया कि सतर्कता समिति जिला स्तर पर सबसे बडी समिति है तथा इसमें दर्ज प्रकरणों की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गम्भीरता से की जानी चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ व्यक्तिः उपस्थित होना जरूरी है। उन्होने समिति में दर्ज प्रकरणों में संबंधित विभागों की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी दिनों में त्यौहारों तथा पर्वो के मद्दे नजर कानून व्यवस्था सुनिचत करने के लिए चौकसी बरतने के निर्दो दिए। साथ ही वर्तमान में नवरात्रा के दौरान चल रहे गरबा महोत्सव के दौरान जिले में सभी स्थानों पर सांयकाल के दौरान पुलिस की नियमित गत करने तथा इन स्थलों पर असामाजिक तत्वों की रोकथाम सुनिचत करने को कहा। बैठक के दौरान समिति के समक्ष प्रस्तुत 16 प्रकरणों मे से चार प्रकरणों का निस्तारण किया गया। बैठक में जन अभाव अभियोग निराकरण के इन्टरनेट के द्वारा सुगम योजना के विस्तृत समीक्षा की गई तथा विभागवार प्रकरणों पर चर्चा कर भाीध्र निपटारे को कहा गया। 
सतर्कता समिति की बैठक में जिले के कपूरडी गांव में बोथिया जागीर में सरकारी पडत भूमि को गलत तरमीम करवा कर ओ.एन.जी.एस.एल. से करीब तेंतीस लाख रूपये का मुआवजा दिलाने के प्रकरण में मुआवजा राि की वसूली भाुरू करने के निर्दो दिए गए। रामबाबू सैनी की फर्जी दस्तावेज बनाने की िकायत पर महिलाओं के मामले में पिता की जाति के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनने पर कार्यवाहक जिला कलेक्टर ने मामले के निस्तारण के निर्दो दिए। गुडामालानी में गलत पट्टे जारी होने के मामले में रीविजन फाईल करने की हिदायत दी गई। वहीं कामिर्यल भूखण्ड के गलत पट्टे के मामले में जांच अधिकारी को दोनों पक्षों को नोटिस देकर उनसे रिकार्ड हासिल कर जांच की हिदायत दी गई। इसी प्रकार थार ग्रामीण तथा स्टेट बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत करने पर दो मामलों का निस्तारण किया गया। व्यक्तिगत टांका निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग के मामले में जांच रिपोर्ट नहीं आने तथा विकास अधिकारी द्वारा अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए गये। टांका निर्माण के एक अन्य प्रकरण में िकायत कर्ता विरधाराम का टांका पूर्ण हो जाने पर प्रकरण का निस्तारण किया गया। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा बकाया प्रकरणों को जांच नहीं होने तक लम्बित रखने के निर्दो दिए गए। इससे पूर्व समिति के समक्ष स्थायी बिन्दुओं पर चर्चा की गई। 
बैठक में उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी तथा भूमि अवाप्ति अधिकारी महेन्द्रसिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
-2-
प्रभारी मंत्री चौधरी 
आज बाडमेर आएगे 
बाडमेर, 30 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर भानिवार रात्रि बाडमेर पहुंचेगे। 
कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि प्रभारी मंत्री चौधरी भानिवार एक अक्टूबर को सायं पांच बजे कार द्वारा जैतारण से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। वे 2 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे राजकीय चिकित्सालय बाडमेर तथा दोपहर 2.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बायतु में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना का भाुभारम्भ करेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। चौधरी 3 अक्टूबर को बाडमेर से प्रातः 11.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर एक बजे रामसर पहुंचेगे। जहां वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर में आयोजित मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना के भाुभारम्भ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सायं 7.00 बजे चौहटन पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। चौधरी 4 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा वितरण योजना का भाुभारम्भ करेंगे। वे इसी दिन दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बालोतरा में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद बालोतरा से सायं 6.00 जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगे। 
0-
महाविद्यालयों में नोडल अधिकारी 
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण 
का विोश अभियान आज से 
बाडमेर, 30 सितम्बर। जिले में अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2012 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विोश पुनरीक्षण अभियान भानिवार से प्रारम्भ होगा। 
कार्यवाहक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विोश संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकान एक अक्टूबर को किया जाएगा। 23 नवम्बर तक दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संबंधित भाग, अनुभाग का ग्राम सभा/नगरीय क्षेत्रों में वार्ड सभा एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर प्रविश्टियों को सत्यापित करने का कार्य 8 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। 9, 16 एवं 23 अक्टूबर को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ विोश अभियान की तिथियों में दावे एवं आपतियां प्राप्त की जाएगी तथा 1 दिसम्बर तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। एक दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरक की तैयारी एवं मुद्रण के पचात 5 जनवरी, 2012 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकान किया जाएगा। 
पुरोहित ने बताया कि विोश अभियान के लिए जिले के महाविद्यालयों में सन्दर्भ तारीख को 18 वशर पूर्ण करने वाले नवीनतम विद्यार्थी मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में भामिल करने के लिए प्रत्येक कॉलेज में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जोकि कालेज में ही सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर युवा मतदाताओं को मताधिकार प्रदान करेगा। इसी तरह इस विोश अभियान के लिए लोगों में जागरूकता लाने के लिए राजनैतिक दलों का भी सकि्रय सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी के अलावा बूथ लेवल एजेन्ट भी नियुक्त किया जाएगा जोकि राजनैतिक दलों का कार्यकर्ता होगा। उन्होने जिले के सभी मतदाताओं से विोश पुनरीक्षण अभियान में सकि्रय भागीदारी निभाने को कहा है। 
0- 

पाक रेंजर्स के जवाब का इंतजार


बाड़मेर से सटी पाकिस्तान सीमा पर गु़रुवार रात तारबंदी पार करने का प्रयास करते दो पाक घुसपैठियों के इरादों को बीएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया।यह घुस पेठिये एक ऊंट पर सवार थे गोलीबारी में एक गोली ऊंट को भी लगी . भारतीय सीमा में घुसे घुसपैठियों को ललकारने पर भी तारबंदी कूदने के प्रयास करने पर उन्हें फायरिंग कर मार गिराया। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे है। पाक रेंजर के साथ फ्लैग मीटिंग की गई,मगर उन्‍होंने घुसपैठिए के सीमा पार से आने की बात नहीं स्वीकारी है और शव लेने के बारे में अभी कोई जवाब नहीं दिया है।

चौहटन तहसील के केलनोर गांव की कच्छवाहों की ढाणी में स्थित बीएसएफ सीमा चौकी आजाद पर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे दो युवक तारबंदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें तारबंदी के तरफ बढ़ते देख बीएसएफ की बटालियन 171 के जवानों ने ललकारा,लेकिन फिर भी वे तारबंदी पार करने का प्रयास करने लगे। इस पर जवानों ने फायरिंग कर उन दोनों को मार गिराया।

एक घुसपैठिए की उम्र करीब 50 और दूसरे की 35 साल है। सलवार कुत्ते पहने दोनों घुसपैठियों के पास मोबाइल फोन, टार्च, सिगरेट और कुछ दस्तावेज मिले है। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी माधोसिंह चौहान ने वहां पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। जीरो लाइन पर मिले पांवों के निशान के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें प्रोटेस्ट नोट देकर घुसपैठ का विरोध जताया। इस पर पाक रेंजर्स ने इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के बाद जवाब देने को कहा, मगर 18 घंटे गुजरने के बाद भी अभी तक पाक रेंजर्स ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी घटनास्थल पर पाक रेंजर्स के जवाब का इंतजार कर रहे है।

फ्लॉप राजस्थान सरकार बना रही है ब्यूरोक्रेसी को निशाना : गडकरी



जयपुर। भाजपा की नेशनल एक्जीक्यूटिव की मीटिंग में शुक्रवार को दिल्ली में राजस्थान की सरकार पर जमकर निशाने साधे गए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान को मरणासन्न हालात में धकेल दिया है। अशोक गहलोत की सरकार राजनीतिक रूप से बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। वह अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए प्रशासन और कानून और व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं। गडकरी ने कहा कि गहलोत सरकार के ऐसे कदमों से उन्हीं अफसरों को मनोबल तोड़ा जा रहा है, जो लोगों में भरोसा जगाने का काम कर सकते हैं।
गडकरी ने कहा कि राजस्थान में हालात दिनोंदिन बदहाल और बेकाबू होते जा रहे हैं। हम मांग करते हैं कि प्रदेश में हालात को सामान्य बनाने के लिए सरकार तत्काल समुचित कदम उठाए। लोगों का पलायन रुके और पलायन कर चुके लोग वापस लौट सकें। इन हालात को हर कीमत पर सामान्य बनाने की जरूरत है। गडकरी ने कहा कि राजस्थान के गृह मंत्री शांति धारीवाल के गैरजिम्मेदाराना बयानों ने इस आग में घी का काम किया है। वे आहत और दु:खी लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं।
अरुण चतुर्वेदी ने भी बताए राजस्थान के हालात



राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने भी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हालात बताए। उनका कहना था कि राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। कानून और व्यवस्था बदहाल है। खुद मुख्यमंत्री ही ऐसे लोगों पर निशाना साध रहे हैं, जिन पर सरकार और प्रशासन चलाने का जिम्मा है। उनका कहना था कि प्रदेश में भाजपा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल ही के मंडी चुनावों में पार्टी को कामयाबी मिली है। पंचायती राज के उपचुनाव में कांग्रेस को तीन तो भाजपा को 7 सीटों पर सफलता हासिल हुई है। उन्होंने भंवरी देवी प्रकरण भी उठाया।
ये नेता हैं राजस्थान से



प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे, गुलाबचंद कटारिया, ओम माथुर, घनश्याम तिवाड़ी, किरण माहेश्वरी, सुमन शृंगी, सुनील भार्गव आदि लोग हैं।

भंवरी मामले में एक आरोपी बलदेव अरेस्ट

भंवरी मामले में एक आरोपी बलदेव अरेस्ट

जयपुर। राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण मामले में एक आरोपी बलदेव उर्फ बालिया को पुलिस ने जोधपुर के पास बिलाडा में अरेस्ट कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना बन रही है।

उधर, मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। राजस्थान पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि फरार शहाबुद्दीन की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार राज्य के एक मंत्री व विधायक की चर्चित सीडी से जुड़ी अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी के अपहरण के मुख्य सूत्रधार मैकेनिक शहाबुद्दीन पुत्र शेर खां व कुछ अन्य युवकों ने मिलकर अगवा किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका है कि अपहरण के बाद शहाबुद्दीन ने भंवरीदेवी को किसी गैंग के सुपुर्द कर दिया।

शहाबुद्दीन एएनएम के अपहरण का मुख्य सूत्रधार है, लेकिन उसने यह अपहरण क्यों व किसके कहने पर किया यह रहस्य बना हुआ है। उसकी व अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस ने शहाबुद्दीन के घर दबिश देकर सघन तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिले। आरोपी शहाबुद्दीन पर विभिन्न थानों में हत्या सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

गहलोत ने दिल्ली में सोनिया को दी गोपालगढ़ और भोपालगढ़ पर सफाई


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। श्रीमती गांधी के इलाज करवाकर स्वदेश लौटने के बाद गहलोत की यह उनसे पहली मुलाकात है। समझा जाता है कि गहलोत ने इस मुलाकात में श्रीमती गांधी को भरतपुर जिले के गोपालगढ़ की हिंसा और जोधपुर जिले के भंवरी देवी प्रकरण में जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा को लेकर अब तक कार्रवाई के बारे में बताया और सरकार का पक्ष रखा। दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान गृह मंत्री शांति धारीवाल के विवादास्पद बयानों को लेकर भी चर्चा हुई। गहलोत ने एआईसीसी में पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा से भी मुलाकात की।

गहलोत ने 10 जनपथ में करीब 20 मिनट बिताए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृह मंत्री शांति धारीवाल ने उन्हें अपने विवादास्पद बयान के बारे में सफाई दी है। इस सफाई में धारीवाल ने कहा कि जुबान फिसलने के कारण उन्होंने ऐसा कह दिया। यह वही विवादास्पद बयान था जिसमें धारीवाल ने कहा था कि पुलिस किसी गांव में जाए तो पिटकर नहीं आए। एक दो सिपाही भी हों और वे पिट जाएं तो ज्यादा सिपाहियों को लेकर वापस जाएं और लोगों को पीटकर आएं। इस कार्रवाई में दो-चार निर्दोष भी पिट जाएं तो कोई बात नहीं।


गहलोत ने कहा कि किसी घटना को रोकना तो संभव नहीं होता, लेकिन उसके बाद जो एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए, उनमें उनकी सरकार ने कभी कोई कमी नहीं रखी। गहलोत ने आगामी दो अक्टूबर से राज्य के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा वितरण योजना, जननी सुरक्षा योजना और अन्य विकास योजनाओं की भी जानकारी दी और कहा कि मुफ्त दवा योजना से राज्य के सभी वर्ग के लोगों को पूरा फायदा मिलेगा।


पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर राज्य भर में रहा प्रथम


पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर राज्य भर में रहा प्रथम 


जिला प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हुए सम्मानित 

बाड़मेर, 30 सितंबर। पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए बाड़मेर जिला परिषद को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में पंचायत राज मंत्री भरत सिंह द्घारा सम्मानित किया गया। पंचायत राज मंत्री द्घारा जिला प्रमुख श्रीमति मदन कौर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री छगन लाल श्रीमाली को सम्मानित किया गया॥ पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तातंरित गतिविधियों के प्रभावी कि्रयान्वयन करने एवं पंचायतीराज प्रणाली के सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय भूमिका निभाने की वजह से राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर बाड़मेर जिला परिषद को सम्मानित करने का निर्णय लिया। जयपुर स्थित भगतसिंह मेहता सभागार, हरीशचन्द्र माथुर, राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित हुए सम्मान समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली को आमंत्रित किया गया था।भारत सरकार द्वारा 29 विषयों के हस्तातंरण के संबंध में राज्यों में की गई कार्यवाही का मूल्यांकन करते हुए पंचायत सशक्तिकरण एवं प्रोत्साहन योजना का कि्रयान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्ष 201011 के तहत भारत सरकार द्वारा राजस्थान राज्य को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 150.00 लाख उपलब्ध करवाई गई है। इसके बाद राज्य स्तर पर उक्त राशि से इस दिशा में बेहतर कार्य करने वाले पंचायतीराज संस्थाओं को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि बाड़मेर जिला परिषद ने पंचायतीराज संस्थाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए है। जिसके लिए बाड़मेर जिले का चयन किया जाकर बाड़मेर जिले को 15 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र तथा ग्राम पंचायत नवोड़ा बेरा को 5 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलो के जिला परिषदों द्वारा किये गये कार्यों के मुल्यांकन एवं निर्धारित मानदण्ड पर बाड़मेर जिला श्रेष्ठ रहा, जिसके आधार पर बाड़मेर जिले को सम्मानित किया गया। जो हमारे लिए गौरव की बात हैं। चूंकि गत वर्ष बाड़मेर जिले को मनरेगा का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो चुका है, जिसके कारण हमारी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही जनता के प्रति ब़ गई थी। हमने तथा हमारी पूरी टीम ने जन हित को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास किया जिसमें हम सफल रहें। जिसके चलते हमे राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

.. 

गहलोत दिल्ली तलब,कैबिनेट में फेरबदल संभव

गहलोत दिल्ली तलब,कैबिनेट में फेरबदल संभव

जयपुर। केंद्र में सरकार का अंदरूनी संकट समाप्त होने के बाद अब प्रदेश में पिछले दिनों हुई उथल-पुथल पर आलाकमान की तीखी निगाह है। इस कड़ी में गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया गया है। गोपालगढ़ मामले के बाद सीएम की पार्टी आलाकमान से यह पहली मुलाकात होगी, जिसमें वे प्रदेश की राजनीतिक स्थिति की रिपोर्टü पेश करेंगे। राजनीतिक हलकों में यह कयास लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

जानकारी के अनुसार, गोपालगढ़ में हुई हिंसा और पुलिस की फायरिंग के बाद दस लोगों की मौत हुई है। समुदाय विशेष्ा के लोगों की इस तरह से मौत होने पर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से तीखी प्रतिक्रिया आ रही थी। केंद्र से आई टीम ने भी सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए रिपोर्ट आलाकमान को सौंपी थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए सीएम ने क्षेत्र के कलेक्टर और एसपी को एपीओ और फिर निलंबित कर दिया। साथ ही आईजी सुनील दत को भी हटा दिया। यहीं नहीं मामले में अधिकारियों की पैरवी करने वाले एसीएस होम पीके देव का भी विभाग बदल दिया। इन तमाम कवायद को आज आलाकमान के सामने पेश किए जाने की संभावना है।

फेरबदल के संकेत

दो बड़ी घटनाओ के बाद सीएम की इस मुलाकात को प्रदेश में बडे राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में भी देखा जा रहा है। दोनों मामलों में पार्टी समर्थक समुदाय के लोगों का नुकसान हुआ है। इस बात को मुद्दा बना कर आलाकमान को शिकायत की गई है। माना जा रहा है कि इसको देखते हुए प्रदेश में बडे फेरबदल हो सकते हैं। इसमें कई मंत्रियों के हटने और विभाग बदलने के साथ-साथ नए चेहरों को भी स्थान मिल सकता है। साथ ही पिछले काफी समय से रूकी राजनीतिक नियुक्तियों को भी आलाकमान हरी झंडी दे सकता है।

राजस्थान के एक और मंत्री पर चलेगा केस

राजस्थान के एक और मंत्री पर चलेगा केस

हिंडौन। अपह्रत एएनएम भंवरी देवी मामले में फंसे जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के बाद प्रदेश के एक और मंत्री मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं। हिंडौन की अदालत ने खनन मंत्री भरोसीलाल जाटव सहित 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। जाटव पर अवैध खनन का आरोप है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है। बोरून्दा निवासी अपह्वत एएनएम भंवरी देवी मामले में शनिवार को राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ हत्या, रेप और आपराधिक षड़यंत्र का केस दर्ज किया गया है।जोधपुर जिले के बिलाड़ा के सिविल न्यायालय ने भंवरीदेवी से दुष्कर्म, अपहरण तथा हत्या की धाराओं में जांच करने के आदेश दिए थे। बिलाड़ा थाने में पहले से दर्ज भंवरी के अपहरण के मामले के साथ यह परिवाद जोड़ा गया है।

एएनएम भंवरीदेवी के पति अमरचन्द की ओर से न्यायालय में पेश परिवाद पर सुनवाई के बाद न्यायाधीश संदीप शर्मा ने जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरना के खिलाफ मामला दर्ज करने का यह फैसला सुनाया था। उन्होंने पुलिस को परिवाद भेजकर अपहरण की प्राथमिकी 383/11 के साथ ही मदेरणा के खिलाफ भादंसं की धारा 302, 376, 365 व 120बी के तहत जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही समय-समय पर अनुसंधान की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के भी आदेश दिए गए।

भंवरी मामले में आरोपी की संपत्ति होगी जब्त

राजस्थान के बहुचर्चित भंवरीदेवी अपहरण मामले में मुख्य आरोपी शहाबुद्दीन को पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। गुरूवार को राजस्थान पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि फरार शहाबुद्दीन की संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार राज्य के एक मंत्री व विधायक की चर्चित सीडी से जुड़ी अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी के अपहरण के मुख्य सूत्रधार मैकेनिक शहाबुद्दीन पुत्र शेर खां व कुछ अन्य युवकों ने मिलकर अगवा किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आशंका है कि अपहरण के बाद शहाबुद्दीन ने भंवरीदेवी को किसी गैंग के सुपुर्द कर दिया।

शहाबुद्दीन एएनएम के अपहरण का मुख्य सूत्रधार है, लेकिन उसने यह अपहरण क्यों व किसके कहने पर किया यह रहस्य बना हुआ है। उसकी व अन्य युवकों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस ने शहाबुद्दीन के घर दबिश देकर सघन तलाशी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिले। आरोपी शहाबुद्दीन पर विभिन्न थानों में हत्या सहित करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

बाड़मेर में दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर


बाड़मेर में दो पाकिस्तानी घुसपैठिए ढेर 


बाड़मेर। पाकिस्तान से लगती भारतीय सीमा में घुसपैठ कर भारतीय सीमा में प्रवेस कर चुके  दो पाकिस्तानी नागरिकों को बीएसएफ ने मार गिराया। घटना बाड़मेर जिले के बीजराड़ा थाना क्षेत्र के पास की है। 


सीमा सुरक्षा बल के सूत्रानुसार कहारों की धनि सीमा चौकी की तरफ स्थित तार बंदी फान्द रात्री डेढ़ बजे दो पाकिस्तानी नागरिको द्वारा घुसपेठ कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर लिया पेट्रोलिंग कर रहे १७१ बटालियन के जवानों ने उन्हें ललकारते हुए रुकने का कहा मगर वे नहीं रुके इस बीच बल के जवानो ने फायरिंग कर दी ८ राउण्ड की फायरिंग में दोनों घुस पेठिये ढेर  हो गए .बल द्वारा उच्चा अधिकारियो  को सूचित करने पर बल के ड़ी आई जी सहित सभी अद्शिकारी मौके पर पंहुच गए उन्होंने बिजराद  थाने को सूचित किया दोनों मृतको का  पोस्ट मार्टम करा दिया बल के सूत्रों ने बताया की पाकिस्तानी रेंजरो को सूचित कर दिया हें एक बारगी उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया रेंजरो से वार्ता एवं संपर्क जारी हें .दोनों मृतको की शिनाख्त नहीं हो पाई .


चौहटन तहसील के केलनोर गांव की कच्छवाहों की ढाणी में स्थित बीएसएफ सीमा चौकी आजाद पर गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे दो युवक तारबंदी पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें तारबंदी के तरफ बढ़ते देख बीएसएफ की बटालियन 171 के जवानों ने ललकारा,लेकिन फिर भी वे तारबंदी पार करने का प्रयास करने लगे। इस पर जवानों ने फायरिंग कर उन दोनों को मार गिराया।


एक घुसपैठिए की उम्र करीब 50 और दूसरे की 35 साल है। सलवार कुत्ते पहने दोनों घुसपैठियों के पास मोबाइल फोन, टार्च, सिगरेट और कुछ दस्तावेज मिले है। सूचना मिलने पर बीएसएफ के डीआईजी माधोसिंह चौहान ने वहां पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया। जीरो लाइन पर मिले पांवों के निशान के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने पाक रेंजर्स को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया। बीएसएफ अधिकारियों ने उन्हें प्रोटेस्ट नोट देकर घुसपैठ का विरोध जताया। इस पर पाक रेंजर्स ने इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के बाद जवाब देने को कहा, मगर चार घंटे गुजरने के बाद भी अभी तक पाक रेंजर्स ने कोई जवाब नहीं दिया। अधिकारी घटनास्थल पर पाक रेंजर्स के जवाब का इंतजार कर रहे है।

गृह सचिव भी गए, नौ आईएएस बदले 46 आरएएस के तबादले

गृह सचिव भी गए, नौ आईएएस बदले

जयपुर। भरतपुर के गोपालगढ़ हिंसा में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के बाद गुरूवार को राज्य सरकार ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.देब को भी बदल दिया। इधर, गुरूवार देर रात 46 आरएएस अफसरों के तबादले भी किए गए।

बताया जाता है कि देब गोपालगढ़ प्रकरण में तत्कालीन कलक्टर व एसपी के निलम्बन के पक्ष में नहीं थे। दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नौ आईएएस अफसरों के तबादले किए। देब को गृह के बजाय नगरीय विकास विभाग भेजा है।

नगरीय विकास के प्रमुख सचिव जी.एस.संधु को अब गृह विभाग मेंं लगाया है। सूत्रों ने बताया कि देब ने बुधवार रात सीएम हाउस पर हुई बैठक के बाद भरतपुर के कलक्टर-एसपी को निलम्बन करने के प्रति असहमति जताते हुए तीन माह की छुट्टी पर जाने की तैयारी कर ली थी। मुख्य सचिव एस.अहमद को पता चला तो उन्होंने शीर्ष स्तर तक बात पहंुचाई।

गृह मंत्री शांति धारीवाल ने देव व मुख्यमंत्री से बात की। देव गुरूवार को सैन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक के बावजूद अवकाश पर रहे। गुरूवार को गृह मंत्री धारीवाल देव को मनाने उनके घर गए लेकिन देव अड़े रहे कि गृह विभाग में उनकी रूचि नहीं है। अलबत्ता धारीवाल ने उन्हें छुट्टी पर नहीं जाने के लिए राजी कर लिया। शाम को मुख्यमंत्री ने भी देव को बुलाकर बात की और रात को जारी सूची में उनका विभाग बदल दिया गया। देव नगरीय विकास विभाग व स्वायत्त शासन के एसीएस होने के साथ जयपुर मैट्रो के अध्यक्ष भी रहेंगे।

जैन को पुरस्कार, श्रीवास्तव पर चौंके
इसके अलावा ई-सुगम व सेवा गारंटी कानून लाने में उल्लेखनीय प्रयास का पुरस्कार देते हुए आर.पी.जैन को सामान्य प्रशासन व मंत्रिमंडलीय सचिवालय का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनके पास प्रशासनिक सुधार का दायित्व भी रहेगा। भ्रष्टाचार मामले में खुद जांच में फंसे रविशंकर श्रीवास्तव को विभागीय जांच आयुक्त पद पर लगाने से सरकार की सोच पर सवालिया निशान लगा है। पूर्व में उदयपुर के सम्भागीय आयुक्त पद पर तबादले के बाजवूद पदभार नहीं सम्भालने वाले भास्कर सावंत को शिक्षा सचिव बनाया है। वहीं आईएएस नवीन जैन आवास प्रकरण की गाज किरण सोनी गुप्ता पर गिरी है।


तबादला सूची


आईएएस नाम व नया पद
आशा सिंह अतिरिक्त मुख्य सचिव (देवस्थान), पी.के. देब अतिरिक्त मुख्य सचिव नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग, जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरशन अध्यक्ष, गुरदयाल सिंह संधु गृह, नागरिक सुरक्षा, गृह रक्षा व जेल विभाग का प्रमुख सचिव एवं पदेन मुख्य सतर्कता आयुक्त डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जैन सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, नागरिक उaयन, सम्पदा, स्टेट मोटर गैराज विभाग का प्रमुख सचिव एवं चीफ ऑफ प्रोटोकॉल (प्रशासनिक सुधार, जन अभाव अभियोग निराकरण, मुद्रण-लेखन सामग्री विभाग का कार्य भी देखेंगे), दामोदर शर्मा राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण अध्यक्ष, रविशंकर श्रीवास्तव विभागीय जांच आयुक्त, किरण सोनी गुप्ता राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण सदस्य,भास्कर आत्माराम सावन्त स्कूल शिक्षा सचिव,गायत्री ए. राठौड़ राजफैड प्रबन्ध निदेशक।

46 आरएएस के तबादले
सरकार ने 46 आरएएस के तबादले कर दिए। सूची में पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे चार अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है और तीन तहसीलदारों को आरएएस के रूप में पदोन्नत कर पोस्टिंग दी गई है। इनके अलावा उपसचिव उद्योग विभाग श्याम लाल गुर्जर को एपीओ कर दिया गया है।

इनमें शंकर लाल एसडीओ घाटोल, गुरूदयाल आर्य राजस्व उपसचिव, एम.एम.जोशी नियोजन निदेशक, मांगीलाल खींच सीईओ जिला परिषद बीकानेर,हनुमान सहाय मीणा अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, के.सी.अग्रवाल कृषि उपसचिव, ओमप्रकाश शर्मा वाणिज्यिक कर उपायुक्त जयपुर तृतीय,ओ.पी.गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त भूमि व भू अवाप्ति अधिकारी जेडीए,दीपक नंदी अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, प्रकाश चंद पवन सीईओ जिला परिषद कोटा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा रजिस्ट्रार बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय,सुरेन्द्र नाथ शर्मा अतिरिक्त निदेशक अल्पसंख्यक मामलात, हृदेश कुमार शर्मा निदेशक पुरातत्व व संग्रहालय, प्रेमचंद मावर सचिव यूआईटी श्रीगंगानगर, पवन कुमार जैनवाणिज्य कर उपायुक्त जयपुर द्वितीय, कल्पना अग्रवाल उपनिदेशक स्थानीय विभाग क्षेत्रीय कोटा, उगमदान रत्नू आयुक्त नगर पालिका भीलवाडा,अनिल कुमार जैन सीईओ जिला परिषद बारां, पोकरमल एडीएम कोटा शहर, संजय कुमार जैन प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी, ओमप्रकाश तृतीय उपपरियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़, बनवारी लाल भगत उप परियोजना अधिकारी टीएडी डूंगरपुर, लालचंद पारीक एसडीओ पीपलखूंट, रामगोपाल वर्मा आयुक्त नगरपालिका बारां, मोहनलाल वर्मा उप परियोजना अधिकारी टीएडी बासंवाड़ा, अशोक कुमार पुरूसवानी उप सचिव यूआईटी कोटा, लक्ष्मण सिंह शेखावत ओएसडी भू अवाप्ति रीको, मोहन सिंह राजपुरोहित एसडीओ मारवाड़ जंक्शन, निशु अग्निहोत्री आयुक्त नगर परिषद चूूरू, पुष्करराज शर्माएसडीओ कोटकासिम, नवीन यादव भू अवाप्ति अधिकारी यूआईटी अलवर, मोहनलाल जाट विकास अधिकारी लाडनूं, लोकेश कुमार गौतम सम्पदा अधिकारी नाथद्वारा मंदिर मण्डल, राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी -सहायक निदेशक सम्पदा जीएडी, देवाराम सुथार अतिरिक्त सीईओ और अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक जैसलमेर, रामचरण शर्मा एसडीओ बानसूर, पुष्पेन्द्र सिंहउपसचिव यूआईटी भिवाड़ी, श्ौलेन्द्र देवड़ाआयुक्त नगर परिषद पाली, नीलिमा तक्षक सहायक आयुक्त, पदेन सहायक सचिव सहायता विभाग, धनसिंह राठौड़ एसडीओ शेरगढ़, भगवत सिंह राठौड़ उपनिदेशक राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, उत्तम सिंह एसडीओ किशनगढ़बास, अलका विश्नोइ एसडीओ श्रीगंगानगर, निसार खान एसडीओ खाजूवाला, मुकेश कुमार कायथवाल एसडीओ भीनमाल, आलोक कुमार सैनी एसडीओ खंडार है।

कलेक्टर-एसपी के निलंबन का विरोध करने वाले देब का तबादला


कलेक्टर-एसपी के निलंबन का विरोध करने वाले देब का तबादला
जयपुर गोपालगढ़ फायरिंग मामले में भरतपुर के तत्कालीन कलेक्टर कृष्ण कुणाल और एसपी हिंगलाज दान को निलंबित करने के फैसले का गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. देब ने विरोध किया था। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में बुधवार देर रात जब तत्कालीन कलेक्टर-एसपी के निलंबन पर फैसला हो रहा था, तब देब ने साफ कह दिया था कि उनका कोई दोष नहीं है। बताया जाता है कि इसके बाद वे बैठक छोड़कर चले गए। यही नहीं उन्होंने गुरुवार को अवकाश भी ले लिया। जबकि सिविल मिलिट्री लाइजनिंग पर अहम बैठक थी। इसके बाद गुरुवार शाम देब का तबादला कर दिया गया। उनके साथ नौ और आईएस अफसर भी बदले गए हैं।हाल के वर्षों में यह पहला मौका है जब किसी घटना को लेकर कलेक्टर-एसपी को निलंबित किया गया हो। 

उधर चर्चा यह भी है कि निलंबन के फैसले को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में चुनौती भी दी जा सकती है। गृहमंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचिव एस अहमद ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।