भेदभाव के मुद्दे पर उलझे पार्षद
बालोतरा शुक्रवार को नगरपालिका के सभागार में दोपहर 3 बजे चेयरमैन महेश बी चौहान की अध्यक्षता में साधारण बैठक का आयोजन किया गया। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में पक्ष व विपक्ष दोनों के पार्षदों ने पालिका की ओर से विकास कार्यों में बरते जा रहे भेदभाव पर जमकर विरोध जताया।
विकास कार्यों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान पार्षदों नैनाराम सुंदेशा व रावताराम माली ने गत बैठक का प्रतिवेदन पढऩे से पूर्व ही विरोध जताना प्रारंभ कर दिया। विकास कार्यों में पालिका की ओर से विकास कार्यों में किए जा रहे भेदभाव को लेकर ये पार्षद बैठक प्रारंभ होते ही अध्यक्ष की कुर्सी के सामने धरना देकर बैठ गए। अध्यक्ष चौहान की ओर से इन्हें आश्वासन देने के बाद ये पार्षद थोड़ा शांत हुए। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ताराचंद चौहान की ओर से गत बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन में विकास समिति की ओर से विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर भाजपा के पार्षद व उपाध्यक्ष रामलाल पुरोहित, दुर्गा देवी सोनी, नैनाराम सुंदेशा, आशा अग्रवाल, रावताराम माली, प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री ने अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के समक्ष विरोध जताया। इस दौरान पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। अन्य पार्षदों के बीच-बचाव व समझाइश करने पर मामला थोड़ा शांत हुआ। बैठक के दौरान वार्ड सं 3 व 4 को आचार्य तुलसी नगर घोषित करने के प्रस्ताव पर वार्ड सं 3 की पार्षद कमला खातून व वार्ड सं 4 की पार्षद आशा अग्रवाल ने अध्यक्ष चौहान को वार्डवासियों का हस्ताक्षरयुक्त विरोध पत्र सौंपा। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में अधिकांश समय तक विकास कार्यों में भेदभाव बरतने का ही मुद्दा छाया रहा। बैठक के अंत में सभी पार्षदों की ओर से सहवृत्त मनोनीत सदस्य शंकरलाल सलुंदिया का स्वागत किया गया।
बालोतरा शुक्रवार को नगरपालिका के सभागार में दोपहर 3 बजे चेयरमैन महेश बी चौहान की अध्यक्षता में साधारण बैठक का आयोजन किया गया। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में पक्ष व विपक्ष दोनों के पार्षदों ने पालिका की ओर से विकास कार्यों में बरते जा रहे भेदभाव पर जमकर विरोध जताया।
विकास कार्यों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान पार्षदों नैनाराम सुंदेशा व रावताराम माली ने गत बैठक का प्रतिवेदन पढऩे से पूर्व ही विरोध जताना प्रारंभ कर दिया। विकास कार्यों में पालिका की ओर से विकास कार्यों में किए जा रहे भेदभाव को लेकर ये पार्षद बैठक प्रारंभ होते ही अध्यक्ष की कुर्सी के सामने धरना देकर बैठ गए। अध्यक्ष चौहान की ओर से इन्हें आश्वासन देने के बाद ये पार्षद थोड़ा शांत हुए। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ताराचंद चौहान की ओर से गत बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रतिवेदन में विकास समिति की ओर से विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर भाजपा के पार्षद व उपाध्यक्ष रामलाल पुरोहित, दुर्गा देवी सोनी, नैनाराम सुंदेशा, आशा अग्रवाल, रावताराम माली, प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री ने अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के समक्ष विरोध जताया। इस दौरान पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई। अन्य पार्षदों के बीच-बचाव व समझाइश करने पर मामला थोड़ा शांत हुआ। बैठक के दौरान वार्ड सं 3 व 4 को आचार्य तुलसी नगर घोषित करने के प्रस्ताव पर वार्ड सं 3 की पार्षद कमला खातून व वार्ड सं 4 की पार्षद आशा अग्रवाल ने अध्यक्ष चौहान को वार्डवासियों का हस्ताक्षरयुक्त विरोध पत्र सौंपा। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में अधिकांश समय तक विकास कार्यों में भेदभाव बरतने का ही मुद्दा छाया रहा। बैठक के अंत में सभी पार्षदों की ओर से सहवृत्त मनोनीत सदस्य शंकरलाल सलुंदिया का स्वागत किया गया।