शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

जोधपुर जंतुआलय के एकमात्र नर टाइगर की मौत

जोधपुर। पिछले दस दिनों से खाना-पीना छोड़ चुके जोधपुर जंतुआलय के एकमात्र नर टाइगर रुद्र ने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। वह दस दिनों से गंभीर बीमार चल रहा था और चार सितंबर के बाद तो रुद्र ने खाना-पीना बिल्कुल छोड़ दिया था। सात सितंबर को उसके ब्लड की जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजा गया था। एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद थी लेकिन इससे पहले ही गुरुवार देर रात रुद्र ने अंतिम सांस ले ली।


जंतुआलय प्रशासन गुरुवार को दिन भर डॉक्टरों की टीम के साथ उसके उपचार में जुटा रहा है लेकिन उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। गुरुवार को ही विभागीय अधिकारियों ने पंजाब व मध्यप्रदेश से डॉक्टरों की स्पेशल टीम को बुलाने का निर्णय लिया था। लेकिन शुक्रवार सुबह जब जंतुआलय के कर्मचारी आए तो रुद्र को पिंजरे में मृत देखा। इसके बाद अधिकारी भी आए। बाद में कायलाना की पहाडिय़ां स्थित माचिया बायोलॉजीकल पार्क में दाह संस्कार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें