शनिवार, 10 सितंबर 2011

शहीद पूनमसिंह हमारे लिए गर्व और गौरव है अमर शहीद पूनमसिंह भाटी के 46वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

शहीद पूनमसिंह हमारे लिए गर्व और गौरव है

अमर शहीद पूनमसिंह भाटी के 46वें बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित


जैसलमेर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए 9 सितम्बर 1965 को भारत पाक सीमा पर स्थित भुटोवाला चौकी पर पाक आक्रमणकारियों का सामना करते हुए मातृभूमि पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीद पूनम सिंह भाटी के 46 वें बलिदान दिवस पर शुक्रवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम मे आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर नगरवासियों ने अपने शूरवीर सपूत को श्रद्धासहित स्मरण किया। अमर शहीद पूनम सिंह स्मृति स्थान जैसलमेर के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी , पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक तंवर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक भी अच्छी संख्या में उपस्थित थे। विधायक भाटी ने इस अवसर पर कहा की शहीद पूनम सिंह ने सीमाओं की रक्षा करते हुए जिस अदम्य साहस का परिचय दिया है वह पुलिस विभाग ही नही अपितु पूरे जिलेवासियों के लिए गर्व एवं गौरव का विषय है। उन्होंने कहा की सीमावर्ती जिला होने के कारण वर्तमान आंतकवाद के वातावरण में प्रत्येक जिलेवासी की जिम्मेदारी बढ़ जाती है । उन्होंने कहा की हमें देश की अखंडता एवं एकता बनाए रखने के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए तथा अपने आस पास की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। विधायक भाटी ने शहीद पूनम सिंह के नाम से नगर में आवासीय कॉलोनी की स्थापना करने की आवश्यकता प्रतिपादित की ।पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने अद्भूत शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग कर सीमान्त जिले को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत को चिरस्मणीय बनाने के लिए वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढिय़ों को इस सम्बन्ध में प्रेरणा मिल सके।

नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व विधायक किसन सिंह भाटी एवं सांग सिंह भाटी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खां, रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंदन सिंह के साथ ही संस्थान के सचिव शैतान सिंह पूनमनगर ने भी इस अवसर पर शहीद की शहादत के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस बैंड की धुनों के मध्य विधायक छोटू सिंह भाटी ने शहीद की प्रतिमा के समक्ष दीप पजवलित किया एवं पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने प्रतिमा के समक्ष पुष्पचक्र अर्पित किए एवं प्रतिमा के मस्तक पर अक्षत तिलक लगाकर श्रदासुमन अर्पित किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें