शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

100 रुपए रिश्वत लेने पर 3 पुलिस कर्मी गिरफ्तार

अम्बाला. जीटी रोड पर गश्त कर रहे पीसीआर तीन के इंचार्ज सहित पूरे स्टाफ को रिश्वत लेते हुए एसपी शशांक आनंद ने मध्य रात्रि खुद पकड़ा।

जीटी रोड पर ट्राली चालक से पीसीआर में ड्यूटी दे रहे एएसआई व चालक सहित दो हैड कांस्टेबल के कारनामे को देख खुद एसपी दंग रह गए जिसके बाद उन्होंने पड़ाव थाना पुलिस को तीनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

कार्रवाई करते हुए पड़ाव पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में तीनों मुलाजिमों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को दिल्ली में बम धमाके के बाद अम्बाला में भी अलर्ट किया गया था और मध्य रात्रि एसपी खुद पुलिस जवानों की मुस्तैदी का जायजा सिविल ड्रेस पहनकर सड़कों पर ले रहे थे।

इस दौरान जब एसपी जीटी रोड पर स्थित जीआरपी एसपी आफिस के निकट से गुजरे तो पीसीआर नंबर तीन सड़क किनारे एक ट्राली को रोके हुए खड़ी थी।

एसपी ने खुद उतरकर पीसीआर स्टाफ से बात की, लेकिन इतने में ट्राली चालक मुज्जफरनगर निवासी मांगेराम ने बताया कि तीनों जवान उससे सौ रुपए रिश्वत ट्राली आगे ले जाने के लिए ले रहे थे।

ट्राली में गुड था जोकि मांगेराम पंजाब ले जा रहा था। उस समय पीसीआर तीन पर इंचार्ज एएसआई निर्मल जीत सिंह, हैड कांस्टेबल सुभाष और ड्राइवर हैड कांस्टेबल राजपाल ड्यूटी दे रहे थे। पूछताछ के बाद एसपी आनंद ने पड़ाव पुलिस को मौके पर बुलाकर तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

पड़ाव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीसीआर तीन पर तैनात तीनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी बलजिंद्र सिंह ने बताया कि रात को एसपी शशांक आनंद ने चेकिंग के दौरान पैसे लेने का यह मामला पकड़ा था। तीनों मुलाजिमों के खिलाफ केस दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

भ्रष्ट अफसरों/कर्मियों पर रहेगी नजर

एसपी शशांक आनंद ने कहा कि काम के बदले लोगों से पैसे मांगने वाले अफसर व कर्मियों पर पूरी नजर रखी जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस सिलसिले में जनता को जागरूक करने के लिए एसपी आनंद ने कहा कि रिश्वत मांगने वाले की शिकायत लोग उनके मोबाइल नंबर या आफिस में भी कर सकते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत निपटान के दौरान घूस मांगने वाले अफसर या फिर कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें