शुक्रवार, 9 सितंबर 2011

गुजरात में गैरकानूनी रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की तलाश

वडोदरा। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के दरवाजे के पास आतंकवादियों द्वारा किए गए ब्लास्ट में में 11 लोगों की मौत हुई है। इस बॉम्ब ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकवादी संस्था हूजी ने ली है। आतंकवादी हूजी का संचालन पड़ोसी देश बांग्लादेश से होता है। इसी मद्देनजर अब सुरक्षा एजेसियां भारत में गैर काूननी रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की तलाश कर रही हैं।

यह कार्रवाई गुजरात में भी व्यापाक रूप से चल रही है। उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों की हिट लिस्ट में गुजरात भी है। इसी मद्देनजर गुजरात पुलिस भी अभियान के तहत सघन खोजबीन में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार हूजी द्वारा भारत में गैर कानूनी रूप से रह रहे बांग्लादेशियों का उपयोग आतंकी प्रवृत्तियों के लिए करने की पूरी संभावना है। इससे भी गंभीर बात यह है कि आंकड़ें बताते हैं देश में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तादाद चौंकाने वाली है।

दूसरी ओर अहमदाबाद और मुंबई जैसे शहरों में श्रेणीबद्ध बॉम्ब ब्लास्ट कर चुका आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन और हूजी के रिश्ते काफी अच्छे हैं। इसलिए ये दोनों आतंकी ग्रुप मिलकर बांग्लादेशियों का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें