शनिवार, 10 सितंबर 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे सांचौर में ५२ एमएम बारिश


सांचौर में ५२ एमएम बारिश

जालोर सहित जिलेभर में रिमझिम बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा, सर्वाधिक बारिश सांचौर में, इसके अलावा बागोड़ा में 14 और रानीवाड़ा में 17 एमएम बारिश दर्ज
जालोर बादलों का छाए रहने के साथ ही रिमझिम बारिश का दौर जिले के कई स्थानों पर शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। सूर्यदेव के दर्शन भी कभी कभार ही हुए। आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटों में जिले के सांचौर क्षेत्र में सर्वाधिक ५२ एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं जालोर में ०.४ एमएम, बागोड़ा में १४ एमएम व रानीवाड़ा में १७ एमएम बारिश दर्ज की गई। जिला मुख्यालय पर सवेरे से ही आसमान में बादल छाए रहे। आसमान में बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन भी कभी कभार ही हुए। वहीं पूरे दिन मौसम काफी ठंडा रहा।

सांचौर& क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जारी बारिश का दौर शुक्रवार को भी नहीं थमा। क्षेत्र में गुरुवार शाम 7 बजे बारिश शुरू हुई जो शुक्रवार दोपहर तक रुक-रुक कर जारी रही। लगातार हो रही बारिश से नगर के निचले इलाकों में पानी भर गया। ऐसे में नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सवेरे तक क्षेत्र में 52 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर, गुरुवार रात हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न सड़क मार्गों पर गहरे गड्ढे हो गए। सड़कों के क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालकों व यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के चार रास्ता से आगे थराद रोड पर सड़क के दोनों ओर बारिश का पानी जमा हो गया। इसके अलावा नगर के कई मोहल्लों व कच्ची बस्तियों मेें बरसाती पानी का भराव हो रखा है। जिससे राहगीर तो परेशान हो ही रहे हैं, साथ ही साथ मच्छरों की तादाद भी बढ़ गई है।

हाड़ेचा& कस्बे समेत आस-पास के इलाकों मेंं पिछले कई दिनों से जारी बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। कस्बे में गुरूवार दोपहर से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। क्षेत्र के काछेला, जानवी, गलीफा, केसुरी, सूंथड़ी, सुराचंद, बेडिय़ा, टांपी, दूठवा, सरवाना व बिछावाड़ी सहित नेहड़ क्षेत्र के कई गांवों में जमकर बादल बरसे। बारिश के बाद कस्बे के निचले इलाकों व कच्ची बस्तियों में पानी का भराव हो गया। जिससे राहगीरों व वाहनचालकों को परेशानी हो रही है। साथ ही जगह जगह पानी भर जाने से इन मच्छरों का प्रकोप भी फैल रहा है। इधर, पिछले कई दिनों से जारी बारिश से किसानों को फसलों में खराबे की चिंता खाए जा रही है। ऐसे में क्षेत्र के किसान मायूस नजर आ रहे हैं।

चितलवाना& कस्बे समेत आस पास के इलाकों में गुरुवार दोपहर को शुरू हुई बारिश पूरी रात रुक रुक कर जारी रही। रिमझिम बारिश का दौर शुक्रवार सवेरे 11 बजे थमा। इसके बाद बूंदाबांदी होती रही। इधर, गुरुवार दोपहर शुरू हुई बारिश देखते ही देखते तेज हो गई। पूरी रात रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक आ गई। बारिश की वजह से शुक्रवार दोपहर १२ बजे तक बाजार भी बंद रहा। दोपहर में ठंडी हवाओं का दौर चला।

बालवाड़ा& कस्बे समेत आसपास के गांवों में कुछ दिनों से जारी बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी व ठंडी बयार चली। वहीं पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही से मौसम सुहाना बना रहा। इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों के चेहरे भी फीके दिखाई दिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें