शनिवार, 10 सितंबर 2011

आहत हुई श्रद्धालुओं की आस्था पत्थरबाजी की घटना से सारणेश्वर मेले में नहीं आए सैकड़ों श्रद्धालु, कई बीच राह से लौटे

आहत हुई श्रद्धालुओं की आस्था

पत्थरबाजी की घटना से सारणेश्वर मेले में नहीं आए सैकड़ों श्रद्धालु, कई बीच राह से लौटे

सिरोही सारणेश्वर मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को रेबारी समाज की ओर से मचाए गए हुड़दंग के कारण सैकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था आहत हुई।मामूली बात को लेकर युवकों के साथ मारपीट व डिप्टी की गाड़ी पर पत्थरबाजी की घटना के बाद मेले का माहौल बिगड़ गया। स्थिति संभालने के लिए आरएसी के साथ अतिरिक्त जाब्ता लगाना पड़ा। माहौल बिगडऩे से कई लोग मेले से लौट आए और अधिकतर शहरवासी मेले में नहीं पहुंचे।

सारणेश्वर मेले में दोपहर 2.30 बजे प्रसादी की बात को लेकर विवाद उपज गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में रेबारियों ने चार युवकों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक रूपाराम मेघवाल को उपचार के लिए अन्यत्र रेफर किया। मारपीट के बाद मेले में माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया।

शांति व्यवस्था को देखते हुए मेले में आरएसी, सशस्त्र पुलिस बल सहित भारी जाब्ता तैनात किया गया। उपखंड अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा भी मेले में पहुंचे और रेबारी समाज के पंचों से इस मामले में वार्ता की। दो दिवसीय सारणेश्वर मेले में पहला दिन केवल रेबारी समाज को समर्पित है, जबकि दूसरा दिन अन्य सभी समाजों के लिए है। दूसरे दिन श्रद्धालुओं की तादाद काफी ज्यादा होती है। ऐसे में दूसरे दिन मेले में हुई मारपीट की वारदात से सैकड़ों श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मेले में मारपीट की घटना होने की सूचना शहर में आग की तरह फैल गई। जैसे ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई मामले की जानकारी व मेले में हालात को लेकर जानकारी जुटा रहा था। उधर, घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

घायल को ऑटो में डालना पड़ा महंगा

हुड़दंग के दौरान हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने के लिए पुलिस ने वहां खड़े ऑटो में डाल दिया। इस पर हुड़दंगियों ने ऑटो पर भी धावा बोल दिया तथा ऑटो को तोडफ़ोड़ की। चालक के साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट हुई। ऑटो चालक जान बचाकर भाग गया। इस पर ऑटो चालकों ने मेले में सवारियों को ले जाने का बहिष्कार कर दिया तथा एसपी को इसकी शिकायत की। एसपी की ओर से ऑटो के हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन देने पर ऑटो चालकों ने पुन: अपनी सेवाएं बहाल की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें